Rajasthan flora notes pdf in Hindi

Rajasthan flora notes pdf in Hindi

Rajasthan flora notes pdf in Hindi

Hello friends,

Rajasthan, located in the arid region of northwestern India, has a unique flora due to its extreme climatic conditions. Here are some notes on the flora of Rajasthan:

Thar Desert Vegetation: The Thar Desert covers a large part of Rajasthan, and the vegetation here is adapted to the hot and arid conditions. The plants found here include cacti, succulents, and thorny shrubs.

Aravalli Range: The Aravalli Range, which runs through Rajasthan, has a diverse flora due to its varying altitudes and climatic conditions. The vegetation here includes dry deciduous forests, thorn forests, and scrublands.

Medicinal Plants: Rajasthan is home to a number of medicinal plants that are used in Ayurveda and other traditional medicinal systems. Some examples include Aloe vera, Neem, and Ashwagandha.

Wildlife Habitat: The vegetation in Rajasthan is an important habitat for wildlife, including tigers, leopards, and various species of antelope. The forests in the Aravalli Range are particularly important for wildlife conservation.

Agriculture: Agriculture is an important activity in Rajasthan, and the state has a number of crops that are adapted to the arid conditions. Some examples include wheat, millets, and mustard.

Forest Reserves: Rajasthan has several forest reserves and wildlife sanctuaries that are home to a diverse range of flora and fauna. Some examples include Sariska National Park, Ranthambore National Park, and Keoladeo National Park.

Sacred Groves: Rajasthan has a number of sacred groves, which are patches of forest that are protected due to their religious significance. These groves are important for the conservation of rare and endangered plant species.

Horticulture: Horticulture is also an important activity in Rajasthan, with fruits like oranges, pomegranates, and guavas being grown in the state.

Conservation Efforts: The state government of Rajasthan has launched several conservation programs to protect the flora of the state. These include afforestation programs, soil conservation initiatives, and sustainable agriculture practices.

Endemic Species: Rajasthan has several endemic plant species, which are found nowhere else in the world. These include the Rajasthan cactus, the Jaipur thorn, and the Jaisalmeri khejri.

Download GK Notes 

राजस्थान की वनस्पति प्रश्न उत्तर

Q 1 निम्न में से कौन से जिलो का युग्म राजस्थान में ‘कत्था’ का मुख्य उत्पादक है?
उदयपुर व चित्तौड़गढ़ ✔
भरतपुर व अलवर
बांसवाड़ा व बारां
सीकर व हनुमानगढ़

Q 2 निम्नलिखित में से कौन सा “राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना का उद्देश्य नहीं है ?
वृक्षारोपण
जैव-विविधता संरक्षण
बाढ़ नियंत्रण ✔
जल संरक्षण

Q 3 सन 2011-12 में राजस्थान के निम्न जिलों में से किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र था ?
करोली✔
सिरोही
उदयपुर
प्रतापगढ़

Q 4 राजस्थान का वह जिला जहां उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते हैं वह है ?
बीकानेर
सिरोही ✔
नागौर
गंगानगर

Q 5 धामण करड़ एवं अंजन है ?
A)राजस्थान में भेड़ो की किस्में
B)गुजरात के अरंडी बीज की किस्मे

C)राजस्थान में घास की किस्में ✔
D)गवरी नृत्य के तीन नायक

Q 6 राष्ट्रीय वन अनुसंधान स्थान कहां स्तिथ है ?
मसूरी
नई दिल्ली
नागपुर
देहरादून ✔

Q 7 राजस्थान में शुष्क सागवान वन कहां पाए जाते हैं ?
पश्चिमी राजस्थान
आबू पर्वतीय क्षेत्र
डूंगरपुर बांसवाड़ा ✔
अलवर्व भरतपुर

Q 8 राजस्थान में वन मंडलो की संख्या कितनी है ?
8
10
12 ✔
16

Q 9 राजस्थान में प्रादेशिक मंडलों की संख्या कितनी है ?
12
20
28
38 ✔

Q 10 राजस्थान में जीव मंडलो की संख्या कितनी है ?
10
12
14
16 ✔

Q 11 भारत में केंद्रीय वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब की गई ?
1980
1981 ✔
1982
1983

Q 12 भारत में केंद्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
शिमला
लखनऊ ✔
कोलकाता
नागपुर

Que. 13 = वन महोत्सव कब मनाया जाता हैं ?
【a】9 जुलाई
【b】1 जुलाई ✔
【c】 5 जून
【d】1जून

Que.14 = सयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष _ को “अंतराष्ट्रीय वन वर्ष” घोषित किया गया ?
【a】2010
【b】2009
【c】 2011 ✔
【d】2015

Que.15 = वनस्पति के आधार पर राज. में वनों के प्रकार है ?
【a】3
【b】4
【c】 5 ✔
【d】6

Que.16 = राज. का वन क्षेत्र की दृष्टि से देश मे कोनसा स्थान है ?
【a】5
【b】7
【c】 9 ✔
【d】11

Que.17 = देश के कुल वन क्षेत्र का % राज. में है ?
【a】2.05
【b】3.08 ✔
【c】 3.50
【d】5.08

Que.18 = राज्य में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र है ?
【a】0.087 हेक्टयर
【b】.0654हेक्टयर
【c】 नोटा
【d】0.036 हेक्टयर ✔

Que.19 = आइसो पाम योजना का सम्बंध हैं। ?
【a】खेल
【b】कृषि ✔
【c】 वन
【d】सभी

Que.20 =राज. में सबसे कम क्षेत्रफल पर वन हैं ?
【a】रक्षित वन
【b】अवर्गीकृत वन ✔
【c】 आरक्षित वन
【d】सरक्षित वन

Que.21 = पान के खेत को कहते हैं ?
【a】बजेडा ✔
【b】हल
【c】 मनुअव
【d】सभी

Que.22 = किस के फल को “वागड़ का चीकू”कहा जाता हैं?
【a】तेंदू
【b】टिमरू
【c】 दोनो ✔
【d】इनमे से कोई नही

प्रश्न=23. राजस्थान में सर्वप्रथम पहली घटना कब हुई?
(अ) 1730
(ब) 1700
(स) 1604 ✔
(द) इनमें से कोई नहीं

व्याख्या:- राजस्थान में पहली बार घटना जोधपुर के राम साड़ी गांव में दो बिश्नोई महिलाओं कर्मा एवं गोरा ने खेजड़ी वृक्षों की रक्षा के लिए गांव की छोटे पर अपने प्राणों का सुरक्षा से बलिदान कर दिया और यह 1604 में हुई

प्रश्न=24. चिपको आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया था
(अ) कर्मा वाले गौरा
(ब) वूचो जी
(स) सुंदरलाल बहुगुणा ✔
(द) उपरोक्त सभी

व्याख्या:- सुंदरलाल बहुगुणा के नेतृत्व में चिपको आंदोलन चलाया गया जबकि खेजड़ली आंदोलन को चिपको आंदोलन की संज्ञा दी गई

प्रश्न=25. वन महोत्सव कब मनाया जाता है?
(अ) जुलाई के पहले सप्ताह में ✔
(ब) अक्टूबर के पहले सप्ताह में
(स) जून के पहले सप्ताह में
(द) फरवरी के चौथे सप्ताह में

व्याख्या:- वन महोत्सव जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जबकि वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के मध्य में जबकि विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च को तथा विश्व जैव विविधता दिवस 22 मई को मनाया जाता है

प्रश्न=26. निम्न में से किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय 1 वर्ष घोषित किया गया है
(अ) 2001
(ब) 2003 ✔
(स) 2009
(द) 2004

व्याख्या:- बस 2003 को अंतरराष्ट्रीय 1 वर्ष घोषित किया गया है यूएनओ के द्वारा

प्रश्न=27. राज्य के वन क्षेत्र में जो भी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं वे सरकार के हैं और उन पर किसी भी व्यक्ति का कोई अधिकार नहीं है यह कथन किसका है ?
(अ) लॉर्ड कैनिंग
(ब) लार्ड रिपन
(स) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(द) लॉर्ड डलहौजी ✔

व्याख्या:- भारत में सबसे पहले 18 से 55 ईसवी में लॉर्ड डलहौजी ने बनने की कोशिश करते हुए यह कथन दिया था

प्रश्न=28. सिंधी भाषा में खेजड़ी वृक्ष को क्या कहा जाता है?
(अ) जानटी
(ब) सीमलो
(स) छोकडो ✔
(द) समी

प्रश्न=29. निम्न में से घास का एक प्रकार है?
(अ) बॉस ✔
(ब) खेजड़ी
(स) सालर
(द) खैर

प्रश्न=30. राजस्थान में मैदानी क्षेत्र पर कितने प्रतिशत वन का होना अनिवार्य है ?
(अ) 20
(ब) 30
(स) 33 ✔
(द) 66

प्रश्न=31. राजस्थान में सर्वाधिक व सबसे कम बने बने वाले जिले का करम है
(अ) अजमेर जोधपुर
(ब) जयपुर बीकानेर
(स) उदयपुर चूरू ✔
(द) करौली धौलपुर

व्याख्या:-राजस्थान में सर्वाधिक में सबसे कम वाला उदयपुर में सबसे कम चूरू

प्रश्न=32. राजस्थान में वर्गीकृत बनो का प्रतिशत है
(अ) 6.29 ✔
(ब) 7.28
(स) 12
(द) 16

प्रश्न=33. आंवला नर्सरी निम्न में से किस जिले में है ?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) अजमेर ✔

प्रश्न=34. लकड़ी की कठपुतली किस जिले की प्रसिद्ध है?
(अ) जयपुर
(ब) अजमेर
(स) उदयपुर ✔
(द) बाड़मेर

प्रश्न=35. राजस्थान में रुख भायला कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?
(अ) 1986 ✔
(ब) 1987
(स) 1982
(द) 1983

राजस्थान की वनस्पति प्रश्न उत्तर

Q. 1 राज्य मे रामसर स्थल कितने हैं।
A 1
B 3
C 4
D. उक्त कोई नही✔

Q. 2 राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थलीय भाग मे वन किस रूप मे पाये जाते हैं।
अ मिश्रित पतझड़ वन
ब उष्ण कटिबंध सदारहित वन
स उष्ण कटिबंध वनो के रुप म्
द मरुद्भिद् के रूप मे ✔

Q. 3 राजस्थान मे सबसे कम क्षेत्र मे कौनसे वन फैले है
अ रक्षित वन
ब आरक्षित वन
स अवर्गीकृत वन✔
द धौंक वन

Q. 4 सर्वप्रथम “वन्य पक्षी सुरक्षा अधिनियम” कब बनाया गया ।
अ 1835 ई.
ब 1887 ई.✔
स 1910 ई.
द 1951 ई.

Q. 5 किस संविधान संशोधन द्वारा “वन्य जीव” विषय को राज्य सूची से हटा कर समवर्ती सूची मे डाल दिया गया ?
अ 26वें
ब 42वें✔
स 44वें
द 71वें

Q. 6 राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण हेतु “टाइगर प्रोजेक्ट” कब शुरू की गई ?
अ 1 जनवरी 1972
ब 1अप्रैल 1972
स 1अप्रैल 1973✔
द 15 अगस्त 1973

Q. 7 सत्याग्रह उद्यान कहाँ स्थित हैं।
अ भीनमाल { जालोर }
ब हल्दीघाटी
स चितौड़गढ
द आऊवा { पाली }✔

Q. 8 सुभाष उद्यान स्थित हैं।
अ भीनमाल { जालोर }✔
ब नाहरगढ
स सुंधा पर्वत
द सिवाना { बाड़मेर }

Q. 9 राज्य का वन क्षेत्र की वृद्धि के मामले मे देश मे कौनसा स्थान हैं।
अ पहला
ब दूसरा
स चौथा
द छठा✔

Q. 10 किस जिले के वन क्षेत्र मे सर्वाधिक वृद्धि हुई ।
अ उदयपुर
ब पाली
स जोधपुर
द जैसलमेर✔

Q. 11 वन रिपोर्ट – 2015 के अनुसार राज्य मे न्यूनतम वनावरण हैं-
1. जालोर
2. बाड़मेर
3. जोधपुर✔
4. जैसलमेर

Q. 12 नालसांडोल औषद्यीय उद्यान किस जिले मे स्थित है ?
1. झालावाड़
2. बीकानेर
3. उदयपुर✔
4. पाली

Q. 13 राजस्थान को कुल कितने वन खण्डो मे बांटा गया !
अ 10
ब 11
स 12
द 13✔

Q.14 “बूर” क्या है –
अ. पशुओ की एक बीमारी
ब एक प्रकार की सीपी
स मरूस्थल की सुगंधित घास✔
द बाड़मेर की प्रसिद्ध रेजी

Q.15 “जेट्रोफा करकस” किस पौधे का वैज्ञानिक नाम है –
अ. इजरायली बबूल
ब खेजड़ी
स रतनजोत✔
द होहोबा

Q 16राज्य का सबसे बड़ा “प्रोप – रूट” कहां स्थित है
अ राजगढ { चुरू }
ब. आहोर { जालोर }
स. झाड़ोल { उदयपुर }
द. मादड़ी { उदयपुर }✔

Q.17 वन क्षेत्र के निकट रहने वाले लोगों के विकास, उनकी वनों पर निर्भरता कम करने, रोजगार उपलब्ध करवाने, वन्य जीव वनों की रक्षा के लिए ‘वन धन योजना’ कहाँ पर लागू की गई थीं।
(A) रणथंबोर टाइगर रिजर्व
(B) राष्ट्रीय मरु उघान
(C) कुंभलगढ वन्यजीव अभ्यारण
(D) उपरोक्त सभी ✔

Q.18 पक्षियों की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा अभयारण्य कौन सा है
(A) सैंथल सागर दोसा ✔
(B) सुमंत सर को सर
(C) दर्रा वंयजीव अभ्यारण
(D) सीता माता अभयारंय

Q.19 वन विभाग राजस्थान सरकार के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2015 16 के अनुसार राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है जिसने से कितने हैक्टेर पर वन है
(A) 32856.35 हैक्टेयर
(B) 32678.35 हैक्टेयर
(C) 32828.35 हैक्टेयर ✔
(D) 328267.56 हैक्टेयर

Q.20 वन विभाग राजस्थान सरकार के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2015 16 के अनुसार राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफ़ल 342239 वर्गकिमी है तो बताइए राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वन होने चाहिए
(A) 11%
(B) 10.46%
(C) 9.59%✔
(D) 8.87%

Q.21 राजस्थान में वानस्पतिक विविधता की दृष्टि से राज्य का सबसे संपन्न वन क्षेत्र कौन सा माना जाता है
(A) उष्ण कटिबंधीय कांटेदार वन
(B) अर्द्ध उष्ण सदाबहार वन ✔
(C) शुष्क सागवान वन
(D) मिश्रित पतझड़ वन

Q.22 निम्नलिखित में से कथन कौन सा जो सत्य नहीं है
(A) धामन दुधारु पशुओं की मुख्य घास है
(B) सेवन घास वर्षा रितु में स्वत उग जाती है
(C) सेवन घास का सर्वाधिक उपयोग भेड़ों के चारे मैं होता है
(D) सभी कंथन सत्य नहीं हैं। ✔

Q.23 राजस्थान राज्य में तेदू पत्ता का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1974 में राजस्थान तेन्दू पत्ता अधिनियम के द्वारा पारित कर दिया गया बताईयें तेन्दू पत्ता अधिनियम कब पारित किया गया
(A) 1974 ✔
(B) 1975
(C) 1986
(D) 2009

Q.24 वन्य – प्राणी सप्ताह कब मनाया जाता है
(A) 1 से 7 अक्टूबर ✔
(B) 18 से 22 अप्रैल
(C) 1से 5 जून
(D) 12 से 16 सितंबर

Q.25 विश्व पर्यावरण दिवस 26 जून 2016 को जयपुर में होने वाले समारोह में उदयपुर के किस व्यक्ति को राज्य स्तरीय राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया
(A) सत्यनारायण जोशी
(B) दारा सिंह राणावत
(C) सूरत सिंह पुनिया
(D) गोपाल पोरवाल✔

Q.26 1952 की घोषित वन नीति के अनुसार देश में वन भूमि 33% , पर्वतीय भागों में कितनें प्रतिशत होनीं चाहिए जो मैदानों में 20 -25 %होनी चाहिए।
(A) 45 %
(B) 55 %
(C) 75 %
(D) 65 %✔

Q.27 1952 में मरुस्थल वनारोपण शोध केंद्र के रुप में स्थापित काजरी का नाम केंद्रीय मरु अनुसंधान संस्थान कब कर दिया गया
(A) 1953
(B) 1957 ✔
(C) 1956
(D) 2000

Q.28 संगठन जिसे वन विकास वंयजीव सुरक्षा की श्रेणी में वर्ष 2015 का अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार प्रदान किया गया है
(A) जलधारा विकास संस्थान भीलवाड़ा✔
(B) वन विकास संस्थान प्रतापगढ़
(C) वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति सूरतगढ़
(D) वन विकास संस्थान सिरोही

Q.29 निम्न में से किसे जंगल की आग कहा जाता है
(A) बोहिनिय वेरीगेटा
(B) जेकेरान्डा मैमोसाफ़ोलिया
(C) ब्यूटिया मोनोस्पर्मा ✔
(D) टेक्टोना ग्रांडिस

Q.30 कथन:- राजस्थान राज्य के कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल में वन भूमि 7.8 प्रतिशत है
कारण:- स्थानीय वनस्पति का संग्रह हेर्बेरियम कहलाता है
(A) कथन और कारण दोनों गलत है
(B) कथन और कारण धोना सही है✔
(C) कथन सही है कारण गलत है
(D) कथन गलत है कारण सही है

Q.31 खैर का वानस्पतिक नाम हैं।
(A) एनेसिया केपू
(B) अकेशिया – कटेचू ✔
(C) ब्यूटिया मोनोस्पेमा
(D) लसिथूरूस सिडीकुस

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep