Important customs and practices of Rajasthan Notes pdf in Hindi

Important customs and practices of Rajasthan Notes pdf in Hindi

Important customs and practices of Rajasthan Notes pdf in Hindi

Hello friends,

Rajasthan, located in the northwest region of India, is known for its rich cultural heritage and customs. Here are some notes on the customs and practices of Rajasthan:

Attire: The traditional attire of Rajasthan is colorful and vibrant. Men wear dhotis, kurta, and pagdis (turbans), while women wear ghagra choli, a long skirt and blouse, with a dupatta, a scarf draped over the head.

Folk Dances: Rajasthan is known for its folk dances, which are an important part of its culture. Some popular folk dances include Ghoomar, Kalbeliya, and Chari.

Cuisine: Rajasthani cuisine is known for its unique flavor and use of spices. Some popular dishes include Dal Bati Churma, Gatte ki Sabzi, and Laal Maas.

Festivals: Rajasthan celebrates a number of festivals throughout the year, including Diwali, Holi, and Teej. The most famous festival of Rajasthan is the Pushkar Camel Fair.

Art and Craft: Rajasthan is famous for its art and craft, including block printing, tie and dye, pottery, and puppetry. The famous handicrafts of Rajasthan are Bandhani, Jaipuri quilts, Blue Pottery, and Jewelry.

Wedding Rituals: Weddings in Rajasthan are grand and colorful affairs, with rituals and ceremonies that last for several days. Some of the popular wedding rituals include Mehendi, Haldi, and Sangeet.

Royalty: Rajasthan has a rich history of royalty and princely states, and many palaces and forts have been converted into heritage hotels. The Rajputs were the most famous rulers of Rajasthan.

Folk Music: Rajasthan is known for its folk music, which is accompanied by traditional instruments such as the dholak, sarangi, and ektara. Some famous folk singers of Rajasthan include Manganiyar and Langas.

Language: Rajasthani is the main language spoken in Rajasthan, although Hindi and English are also widely spoken.

Religion: Hinduism is the main religion in Rajasthan, although there are also significant Muslim and Jain communities in the state.

Download GK Notes 

राजस्थान की रीति रिवाज एवं प्रथाएं प्रश्न उत्तर

प्रश्न. राजस्थान में विवाह के उपरांत पत्नी के स्थाई तौर पर लड़के वाले अपने घर लाते हैं तो वह प्रथा क्या कहलाती है?

उत्तर- गोना

प्रश्न. किस जाति के बच्चों में जनेऊ डालने की प्रथा है?

उत्तर- ब्राह्मण

प्रश्न. हिंदुओं की सामाजिक एवं धार्मिक संस्कृति में कितने संस्कार संपन्न करवाए जाते हैं?

उत्तर- 16

प्रश्न. कौन सा रिवाज विवाह से संबंधित नहीं है?

उत्तर- नांगल

प्रश्न. आदिवासियों में कटकी वस्त्र पहना जाता है?

उत्तर- अविवाहित युवतियों द्वारा

प्रश्न. राजस्थान में पैरों की उंगलियों में पहने जाने वाला आभूषण है?

उत्तर- बिछिया

प्रश्न. विवाह से संबंधित प्रश्न है?

उत्तर- कांकन, डोरड़ा, तरावड़ी, बरीपारला

प्रश्न. राजस्थान में जलवा पूजन किया जाता है?

उत्तर- बच्चे के जन्म के कुछ दिन पश्चात

प्रश्न. राजस्थान में सागरी प्रथा क्या थी?

उत्तर- हाली प्रथा

प्रश्न. हाली प्रथा से क्या है?

उत्तर- खेतों व घरों पर काम करने वाले बंधुआ मजदूर से

प्रश्न. राज्य में सर्वप्रथम सती प्रथा पर रोक किस जिले द्वारा लगाई गई?

उत्तर- बूंदी

प्रश्न. शारदा एक्ट 1929 के द्वारा विवाह के लिए कन्या एवं युवक की न्यूनतम आयु कितनी तय की गई?

उत्तर- 14 से 18

प्रश्न. 1832 कानून बनाकर दास प्रथा को समाप्त करने वाला गवर्नर जनरल निम्न में से कौन था?

उत्तर- लॉर्ड विलियम बैंटिक

प्रश्न. राजस्थानी संस्कृति में अलंदी क्या है?

उत्तर- नववधू के साथ जाने वाली लड़की

प्रश्न. बड़हर का भोजन निम्न में से किस अवसर पर रखा जाता है?

उत्तर- विवाह

प्रश्न. कौन सा संस्कार मनुष्य जीवन का अंतिम संस्कार माना जाता है?

उत्तर- अंत्येष्टि

प्रश्न. मौसम क्या है?

उत्तर- राजस्थान में मृत्यु भोजन की प्रथा

प्रश्न. घर से संविधान तक अर्थी या बैकुंठी की दिशा परिवर्तन करते हैं, उसे क्या कहते हैं?

उत्तर- और बेटा आधेटा

प्रश्न. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के भोजन के लिए जो और आटे में छाछ मिलाकर बनाया जाने वाला भोजन कहलाता है?

उत्तर- रब

प्रश्न. जागीरदारों में पहले लोग अपनी शादी में दहेज के साथ में कुछ कुंवारी कन्या भी देते थे, इसे किस नाम से जाना जाता था?

उत्तर- डाबड़ी

प्रश्न. तोरण मारना किसका प्रतीक है?

उत्तर- विजय का

प्रश्न. स्त्री पुरुष को दांतो के रूप में रखने की परंपरा को क्या कहा जाता था?

उत्तर- गोला

प्रश्न. आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला मोरिया संस्कार का संबंध है?

उत्तर- विवाह

प्रश्न. राजदरबार में पंक्ति के तरीके से बैठने की विधि को कहा जाता है?

उत्तर- मिसल

प्रश्न. राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया?

उत्तर- कोटा

प्रश्न. सिरावन किसे कहते हैं?

उत्तर- ट्कृषकों का सुबह का भोजन

प्रश्न. बारात जाने के बाद पीछे से वर पक्ष के घर रात को महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला गीत कहलाता है?

उत्तर- टूटिया

प्रश्न. माननीय सोलह संस्कारों में से कितने संस्कार शिशु के जन्म से पूर्व किए जाते हैं?

उत्तर- 3

प्रश्न. ओका-नोका -बूढ़ा क्या है?

उत्तर- गोबर की आकृति हैं

प्रश्न. सागरी प्रथा का अर्थ क्या है?

उत्तर- बंधुआ मजदूर

प्रश्न. शिशु के पहले या तीसरे वर्ष में सिर के बाल पहली बार कटवाए जाते यह प्रथा क्या कहलाती है?

उत्तर- जडूला मुंडन चूड़ाकर्म

प्रश्न. कौन सा जन्म शिशु जन्म से पूर्व नहीं किया जाता है?

उत्तर- निष्क्रमण

प्रश्न. डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती है?

उत्तर- दिलवा मीणा

प्रश्न. बना लिया से क्या तात्पर्य है?

उत्तर- व्यवहारिक संबंधों में मध्यस्थता करने वाला

प्रश्न. किस समारोह में देवी या देवता के सामने छोटे बच्चे के बाल पहली बार काटे जाते हैं?

उत्तर- जडूला

राजस्थान की रीति रिवाज एवं प्रथाएं प्रश्न उत्तर

Q 1.आमंत्रित व्यक्ति के न आने पर उसके घर भेजा जाने वाला भोजन का थाल कहलाता है ?
( a ) कांमल
( b ) कांसौ / परोसौ
( c ) कांबी
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 2.सूर्य पूजा के दिन प्रसूता के लिए बनाया जाने वाला विभिन्न के सब्जियों का मिश्रण क्या कहलाता है ?
( a ) अबोटियौ
( b ) अंजाबिका
( c ) अचरियौ – बचरियौ
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( c )

Q 3.माथे पर जलपात्र के नीचे रखने की कपड़े या रस्सी की गोल चकरी को क्या कहते हैं ?
( a ) इंडाणी / इंडूणी
( b ) चूमळी
( c ) इंढोणी
( d ) उपरोक्त सभी

Ans:- ( d )

Q 4. ‘ गाड्लौ ‘ शब्द से तात्पर्य है
( a ) बनजारों की कुल देवी
( b ) रबी की फसल में पहली बार दिया गया पानी
( c ) पीसने के लिए हाथ की चक्की में एक बार में डाला गया अनाज
( d ) तीन पहियों का बच्चों का खिलौना जिससे वह चलना सीखता है ।

Ans:- ( d )

Q 5. वह पात्र जो वृक्ष आदि में पक्षियों के पानी पीने के लिए टांगा जाता है , उसे क्या कहते हैं ?
( a ) पाल
( b ) पाळसियौ
( c ) पारोलियौ
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 6. राजस्थान के ग्राम्य जीवन में अटकण – बटकण से क्या तात्पर्य है
( a ) एक लोकगीत
( b ) ओढ़ने का सूती वस्त्र
( c ) एक देशी खेल
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( c )

Q 7. किसी देवस्थान या देवालय के आसपास की गोचर भूमि , जहाँ लकड़ी काटना वर्जित होता है , क्या कहलाता है ?
( a ) ओरड़ी
( b ) औरौ
( c ) ओरण
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( c )

Q 8. कोराई से आशय है
( a ) ऊँट के चमड़े का कुप्पा
( b ) हाथियों का एक रोग
( c ) चित्रकारी या नक्काशी का कार्य
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( c )

Q 9. चूल्हे का आगे का वह भाग जहाँ राख एकत्रित होती है , क्या कहलाती है
( a ) आगड़ / रावौ / बेवणी
( b ) बंगड़
( c ) झालरा
( d ) कोई नहीं

Ans:-( a )

Q 10. चूड़ीदार पायजामे के स्थान पर पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहा जाता है ?
( a ) ब्रिस
( b ) तिलका
( c ) बुगतरी
( d ) कटकी

Ans:-( a )

Q 11. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है
( a ) कणगावलि – कटि प्रदेश का एक आभूषण
( b ) कणदोरौ – कमर का आभूषण
( c ) कढ़ावणी – दूध गर्म करने की हांडी
( d ) उपर्युक्त सभी

Ans:-( d )

Q 12. अड़कणी , अणत , ओगनियाँ एवं आंवळा आदि है
( a ) बैलगाड़ी के विभिन्न उपकरण
( b ) ग्रामीण समाज के विभिन्न त्यौहार
( c ) स्त्रियों के विभिन्न आभूषण
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( c )

Q 13. बेळचौ क्या है ?
( a ) ऊँट की नकेल में दोनों ओर बाँधी जाने वाली रस्सी
( b ) कुदाली
( c ) ( a ) व ( b ) दोनों
( d ) कोई नहीं

Ans:-( c )

Q 14. अनाज पीसने की पत्थर की चक्की कहलाती है
( a ) चक्की
( b ) षट्टी
( c ) गट्टी
( d ) उक्त सभी

Ans:- ( d )

Q 15. बरसात में ओढ़ने के काम आने वाला ऊन को जमाकर बनाया गया तीन कोने वाला एक मोटा वस्त्र क्या कहलाता है ?
( a ) घूची
( b ) घूघी
( c ) घूब
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

राजस्थान की रीति रिवाज एवं प्रथाएं प्रश्न उत्तर

Q 16. निम्नलिखित में से कौनसे वस्त्र स्त्रियों की ओढ़नी के रूप में प्रयुक्त होते हैं ?
( a ) धनक
( b ) लहरियो
( c ) लूगड़ी
( d ) उपर्युक्त सभी

Ans:-( d )

Q 17. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत हैं ?
( a ) कुठाली – स्वर्णकारों का औजार विशेष
( b ) कुड्डौ – साफ किए अन्न की खलिहान में पड़ी ढेरी
( c ) कुदाल – एक राजस्थानी लोकगीत
( d ) कोई नहीं

Ans:-( c )

Q 18. पशुओं द्वारा चराने के पश्चात् छोड़ा हुआ चारे का अवशिष्ट भाग क्या कहलाता है ?
( a ) उगाळा
( c ) उड़व
( b ) रासौ
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( a )

Q 19. कन्या के विवाह के दिन पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न होने तक रखा जाने वाला व्रत क्या कहलाता है ?
( a ) कदियौ
( b ) कन्यावळ
( c ) कणापीच
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 20. किसी को गुरु या इष्ट मानकर चढ़ाये जाने वाला प्रसाद क्या कहलाता है ?
( a ) सीपनी
( b ) सीरणी / सीणी
( c ) सीरदार
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 21.वह बहुमूल्य वस्त्र जिसमें जरी व कारचोब का काम किया जाता है
( a ) बानौ
( b ) सुजनी
( c ) दुकूल
( d ) दुमांभी

Ans:- ( c )

Q 22.पीर – औलियाओं की प्रशंसा में गाया जाने वाला गीत है ?
( a ) छैली
( b ) छैलकड़ी
( c ) जंकड़ी
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( c )

Q 23. विशेष अवसरों पर कन्या के पिता द्वारा कन्या व उसके पति परिवार को दिया जाने वाला वस्त्राभूषण आदि क्या कहलाता है ?
( a ) ओठीजट
( b ) ओडावणी
( c ) ओदण
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 24. ‘ बिनोटा ‘ राजस्थानी भाषा में किसे कहा जाता है ?
( a ) दुल्हन की पोशाक
( b ) विवाह के दिनों में प्रातःकाल में गाये जाने वाले मांगलिक गीत
( c ) दूल्हे – दुल्हन की विवाह की जूतियाँ
( d ) कोई नहीं

Ans:-( a )

Q 25. विवाह के दिनों में प्रातःकाल गाए जाने वाले मांगलिक गीतों को क्या कहते हैं ?
( a ) बिलींदी
( b ) बिहांणा
( c ) बिलियौ
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 26. राजस्थान में किसानों द्वारा खेतों में बनाए जाने वाले परम्परागत झोंपड़ीनुमा अवशीतन भंडार गृह क्या कहलाते हैं ?
( a ) किराड़िया
( b ) बीजूका
( c ) मांझा
( d ) कोई नहीं

Ans:-( a )

Q 27. जरीब है .
( a ) कृषि भूमि की माप करने की चेन
( b ) कायस्थों की एक वैवाहिक रस्म
( c ) एक मांगलिक लोकगीत
( d ) कोई नहीं

Ans:-( a )

Q 28. चांदणी है
( a ) एक प्रकार का अर्द्ध चन्द्राकार आभूषण
( b ) पर्दानशीन स्त्रियों के पर्दा करने का वस्त्र
( c ) पशुओं के दाग लगवाना
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

Q 29. पश्चिमी राजस्थान में खुशी अथवा गम के अवसरों पर निकटस्थ संबंधियों एवं मित्रों के मेल मिलाप हेतु किया जाने वाला आयोजन है

( a ) बधावा
( b ) रियाण
( c ) गाँव बारण रसोई
( d ) कोई नहीं

Ans:-( b )

Q 30. दिन का तीसरा पहर क्या कहलाता है ?
( a ) अड़
( b ) अंढौ
( c ) अबौं
( d ) कोई नहीं

Ans:- ( b )

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep