Indira Gandhi canal project notes pdf in Hindi

Indira Gandhi canal project notes pdf in Hindi

Indira Gandhi canal project notes pdf in Hindi

Hello aspirants,

The Indira Gandhi Canal Project, also known as the Rajasthan Canal, is one of the largest irrigation projects in India. The project was started in 1958 and was completed in 1987. It is named after the late Prime Minister of India, Indira Gandhi, who played a key role in its implementation.

The Indira Gandhi Canal Project is located in the arid region of Rajasthan, and its main objective is to provide irrigation water to the dry and semi-arid regions of the state. The canal system consists of two main canals: the Rajasthan Canal and the Sirhind Feeder Canal. The Rajasthan Canal is the main canal, which originates at the Harike Barrage in Punjab and terminates at the Jawai Dam in Rajasthan.

Here are some key features of the Indira Gandhi Canal Project:

Canal Length: The Rajasthan Canal is around 650 km long, and the Sirhind Feeder Canal is around 167 km long.

Canal Capacity: The Rajasthan Canal has a capacity of 18,500 cubic feet per second (cusecs), while the Sirhind Feeder Canal has a capacity of 2,500 cusecs.

Command Area: The Indira Gandhi Canal Project covers a command area of around 16,000 square kilometers in Rajasthan, which includes parts of the districts of Barmer, Bikaner, Churu, Hanumangarh, Jaisalmer, Jodhpur, Nagaur, and Sikar.

Irrigation Potential: The Indira Gandhi Canal Project has the potential to irrigate around 1.8 million hectares of land in the command area, and has contributed significantly to the agricultural development of the region.

Hydroelectric Power Generation: The Jawai Dam, which is located at the end of the Rajasthan Canal, has a hydroelectric power plant with a capacity of 120 MW.

The Indira Gandhi Canal Project has played a significant role in the development of agriculture and the economy in the arid regions of Rajasthan. It has helped to increase the agricultural production, improve the living standards of the people, and promote the overall development of the region.

Download GK Notes 

Indira Gandhi canal project Question Answer

Q. इंदिरा गांधी नहर परियोजना द्वारा सिंचाई क्षमता का सृजन कितना है?
Answer: [A] 19.63 लाख हेक्टेयर

Q.1. इंदिरा गांधी नहर परियोजना (मूल नाम – राजस्थान नहर) की प्रथम लिफ्ट नहर कौनसी है ?

(a) वीर तेजाजी
(b) कँवरसेन
(c) गुरु जम्भेश्वर
(d) जयनारायण व्यास

Ans :-(b)

Q.2. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का शिलान्यास कब व किसने किया?

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू, 1958
(b) सरदार पटेल, 1958
(c) गोविन्द वल्लभ पंत, 1958
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-(c)

Q.3. वह जिला जहाँ इंदिरा गाँधी नहर का जल उपलब्ध नहीं हुआ है

(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) श्रीगंगानगर

Ans :-(c)

Q.4. इंदिरा गाँधी नहर की वीर तेजाजी जलोत्थान योजना (Lift Ca nal) से किस जिले को सिंचाई एवं पेयजल उपलब्ध होता है?

(a) गंगानगर
(b) नागौर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर

Ans :-(d)

Q.5. भरतपुर नहर का उद्गम हुआ है

(a) पश्चिमी यमुना नहर से
(b) सतलज-व्यास लिंक चैनल
(c) ओखला के पास यमुना नदी से
(d) कोई नहीं

Ans :-(a)

Q.6. गागरिन सिंचाई परियोजना कौनसी नदी पर निर्मित की गई है?
(a) आहू नदी
(b) ल्हासी नदी
(c) कालीसिंध नदी
(d) बैंथली नदी

Ans :-(a)

Q.7. निम्नलिखित में से किस सिंचाई परियोजना द्वारा राजस्थान में रावी-व्यास के अतिरिक्त जल का उपयोग किया जायेगा?

(a) जाखम परियोजना
(b) माही बजाज सागर परियोजना
(c) सिद्धमुख-नोहर परियोजना
(d) सोम-कागदर परियोजना

Ans :- (c)

Q.8. निम्न में से किस कार्यक्रम के तहत् राज्य में ग्रामीण विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छ एवं जीवाणु रहित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रकार के आर.ओ. प्लांट लगाए जाने की व्यवस्था की गई है?

(a) जल प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम
(b) स्वच्छ जल कार्यक्रम
(c) जलमणि कार्यक्रम
(d) जल रत्न कार्यक्रम

Ans :-(c)

Q.9. ‘अंधकार क्षेत्र’ किसे कहा जाता है?

(a) रेत के नीचे दबे खनिज पदार्थों को
(b) मिट्टी के क्षरण को
(6) 85% पानी का पुनर्भरण नहीं होने पर
(d) कोई नहीं

Ans :-(c)

Q.10. राजस्थान में जीवन धारा योजना का संबंध है

(a) गरीबों के लिए बीमा योजना
(b) सिंचाई के लिए कुओं का निर्माण
(c) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
(d) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना

Ans :-(b)

Q.11. भारतीय उद्योग महासंघ व राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रयास से वाटर इंस्टीट्यूट की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर

Ans :-(b)

Q.12. सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में सृजित सिंचाई क्षमता का अनुकूलतम उपयोग कर कृषि उत्पादकता व उत्पादन में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?

(a) 1970-71
(b) 1971-72
(c) 1972-73
(d) 1974-75

Ans :-(d)

Q.13. इन्दिरा गांधी नहर की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 269 किमी.
(b) 245 किमी.
(c) 649 किमी.
(d) 204 किमी.

Ans:-(c)

Q.14. देश के कुल सिंचित क्षेत्र का कितने प्रतिशत राजस्थान में है?
(a) 8%
(b) 7%
(c) 9.2%
(d) 10%

Ans :- (c)

Q.15. नेशनल एक्क्रीफायर मैपिंग एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम (NAQUIM) को कहाँ-कहाँ प्रारम्भ किया गया?

(a) नागपुर (महाराष्ट्र) व पटना (बिहार)
(b) तुमकुर (कर्नाटक) व कुड्डलूर (तमिलनाडु)
(c) दौसा व अजमेर (राजस्थान)
(d) उपरोक्त सभी

Ans :-(d)

Indira Gandhi canal project Question Answer

Q.16. ‘एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन परियोजना’ के अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार का वित्तीय भागीदारी अनुपात कितना है?

(a) 90:10
(b) 80:20
(c) 75:25
(d) 50:50

Ans :-(a)

Q.17. भाखड़ा नाँगल बांध का पानी निम्न में से किसे नहीं मिलता है ?

(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) दिल्ली

Ans :- (d)

Q.18. इंदिरा गाँधी नहर के योजनाकार, जिन्हें ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया, वह कौन है ?

(a) प्रमोद करण
(b) सीताराम
(c) कंवरसेन
(d) एम. वी. माथुर

Ans :-(c)

Q.19. माही नदी पर कड़ाना बांध निर्मित किया गया है?

(a) डूंगरपुर में
(b) उदयपुर में
(c) गुजरात में
(d) राजस्थान में

Ans :-(c)

Q.20. मारवाड़ का अमृत सरोवर कौनसा है ?
(a) राम सरोवर
(b) जवाई बाँध
(c) सेवर बाँध
(d) सेई बाँध

Ans :-(b)

Q.21. माही परियोजना की समस्त विद्युत प्राप्त होती है?

(a) केवल मध्यप्रदेश को
(c) केवल गुजरात को
(b) केवल राजस्थान को
(d) कोई नहीं

Ans :-(b)

Q.22. राजस्थान में इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से सर्वप्रथम जल प्रवाहित कब किया गया?

(a) 31 मार्च, 1958
(b) 1 जनवरी, 1987
(c) 11 अक्टूबर, 1961
(d) 2 अक्टूबर, 1962

Ans :-(c)

Q.23. कथन (A) : राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थली जिलों में आजकल भरपूर खाद्यान्न फसलें उत्पन्न होती है।

कारण (B) : इंदिरा गाँधी नहर से जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सिंचाई सुविधाए प्रदान कर दी है। सही विकल्प का चयन कीजिए –

(a) कथन सही और कारण भी सही है।
(b) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(c) कंथन सही है परन्तु कारण गलत है।
(d) कथन गलत है परन्तु कारण सही है।

Ans :-(a)

Q.24. भाखड़ा नांगल परियोजना कब आरंभ की गई है

(a) तृतीय योजना
(b) प्रथम योजना से पूर्व
(c) चतुर्थ योजना
(d) द्वितीय योजना

Ans :-(b)

Q.25. वर्तमान में देश के कुल उपलब्ध सतही जल संसाधनों का कितने प्रतिशत राजस्थान में है?

(a) 9.2%
(b) 8%
(c) 4%
(d) 1.16%

Ans :-(d)

Q.26.विलास सिंचाई परियोजना किस जिले की है?

(a) कोटा
(b) बूँदी
(c) झालावाड़
(d) बारां

Ans :-(d)

Q.27. जसवंतसागर, हेमावास बांध, जवाई बांध एवं सरदार समन्द बांध किस नदी बेसिन में आते हैं?

(a) माही
(b) लूनी
(c) जवाई
(d) बनास

Ans :-(b)

Q.28. सावन-भादों परियोजना का संबंध किस नदी से है?

(a) सूकड़ी
(b) आहू
(c) मेजा
(d) सोम

Ans :-(b)

Q.29.चम्बल परियोजना के किस बांध से केवल सिंचाई हेतु पानी दिया जाता है?

(a) गाँधीसागर
(b) कोटा बैराज
(c) जवाहर सागर
(d) राणाप्रताप सागर

Ans :-(b)

Q.30. चम्बल परियोजना से राज्य को कितने मेगावाट विद्युत प्राप्त होती है?
(a) 190 मेगावाट
(b) 220 मेगावाट
(c) 175 मेगावाट
(d) 193 मेगावाट

Ans :-(d)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep