Rajasthan Industries notes pdf in Hindi

Rajasthan Industries notes pdf in Hindi

Rajasthan Industries notes pdf in Hindi

Hello aspirants,

Rajasthan, located in the northwestern region of India, is known for its rich culture and heritage as well as its thriving industries. Here are some notes on the industries of Rajasthan:

Mineral Resources: Rajasthan is rich in mineral resources, with large deposits of zinc, lead, copper, and limestone. The state accounts for around 75% of the country’s lead and zinc production.

Textile Industry: The textile industry is one of the largest industries in Rajasthan, with Jaipur being a major center for textile manufacturing. The state is known for its colorful fabrics and traditional block printing techniques.

Handicrafts: Rajasthan is famous for its handicrafts, which include pottery, leatherwork, jewelry, and handwoven textiles. The state has several clusters of artisans who produce these handicrafts, such as the blue pottery of Jaipur and the bandhani textiles of Jodhpur.

Tourism: Rajasthan is a popular tourist destination, with several historical and cultural attractions. The state has a thriving tourism industry, with several heritage hotels, resorts, and tour operators.

Agriculture: Agriculture is an important sector in Rajasthan, with the state being a major producer of wheat, mustard, and bajra. The state government has launched several initiatives to promote sustainable agriculture practices.

Renewable Energy: Rajasthan is also emerging as a major hub for renewable energy, with several large-scale solar and wind power projects in the state. The state has abundant sunshine and wind resources, making it an ideal location for renewable energy projects.

Chemicals and Petrochemicals: Rajasthan has several chemical and petrochemical industries, with major production centers in Kota and Barmer. The state is a major producer of methanol, ethylene, and propylene.

Engineering and Automobiles: Rajasthan has several engineering and automobile industries, with major companies such as Hero MotoCorp, JCB, and Bosch having manufacturing facilities in the state.

Gems and Jewelry: Rajasthan is known for its precious and semi-precious stones, with major mining centers located in Jaipur and Jodhpur. The state is also a major center for the production of jewelry and has several skilled artisans who create intricate designs using these stones.

Food Processing: Rajasthan is also emerging as a major hub for food processing, with several companies processing fruits and vegetables in the state. The government has launched several initiatives to promote the food processing industry in the state.

Download GK Notes 

राजस्थान के उद्योग प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न संगठनों (रीको, आरएफसी, राजसीको आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक संभावनाओं के आधार पर ‘A’ श्रेणी में राजस्थान के कौनसे जिले सम्मिलित किए गए हैं?
(1) जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
(2) बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(3) अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर
(4) कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर
उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 2. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी ?
(1) वर्ष 1948 में
(2) वर्ष 1956 में
(3) वर्ष 1978 में
(4) वर्ष 1991 में
उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 3. राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले हैं –
(1) बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर
(2) चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा
(3) सिरोही, कोटा, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(4) कोटा, बूंदी, टोंक एवं भीलवाड़ा
उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 4. राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना हुई –
(1) चित्तौड़गढ़ में
(2) लाखेरी में
(3) मोडक में
(4) निंबाहेड़ा में
सही उत्तर – ( 2 )

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(1) इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड – कोटा
(2) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स – सांभर
(3) चंबल फ़र्टिलाइज़र – गड़ेपान
(4) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड – देबारी
उत्तर – (2)

प्रश्न 6. राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केंद्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(1) पहली
(2) पांचवी
(3) चौथी
(3) तीसरी
उत्तर – ( 2 )

प्रश्न 7. राज्य में हैंडीक्राफ्ट के लिए टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा किसे मिला हुआ है ?
(1) उदयपुर
(2) बीकानेर
(3) जयपुर
(4) जोधपुर
उत्तर – (4)

प्रश्न 8. राज्य में कृषिगत औजारों को बनाने के लघु कारखाने कहां स्थित है?
(1) गेगल (अजमेर)
(2) गजसिंहपुर (गंगानगर)
(3) कैथून (कोटा)
(4) हिंडोली (बूंदी)
उत्तर – (2)

प्रश्न 9. बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केंद्र कहां स्थित है ?
(1) दूदू (जयपुर)
(2) गंगापुर (भीलवाड़ा)
(3) जसोल (बाड़मेर)
(4) खेतड़ी (झुंझुनू)
उत्तर – (3)

प्रश्न 10. राज्य का कौनसा जिला खस व इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(1) कोटा – झालावाड़
(2) बांरा – कोटा
(3) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(4) सवाई माधोपुर – भरतपुर
उत्तर – (4)

प्रश्न 11. सफेद सीमेंट बनाने वाली राज्य की पहली फैक्ट्री सन 1984 में कहां पर स्थापित की गई ?
(1) रींगस (जयपुर)
(2) ब्यावर (अजमेर)
(3) गोटन (नागौर)
(4) केकड़ी (अजमेर)
उत्तर – (3)

प्रश्न 12. राजस्थान वित्त निगम (आरएफसी) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(1) 1952
(2) 1955
(3) 1965
(4) 1971
उत्तर – (2)

प्रश्न 13. राज्य में लोहे के औजारों को बनाने के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ?
(1) नागौर
(2) जयपुर
(3) झुंझुनू
(4) राजसमंद
उत्तर – (1)

प्रश्न 14. जयपुर जिले में मानपुरा – माचेड़ी किस रूप में विकसित किया गया है ?
(1) सॉफ्टवेयर कांपलेक्स के रूप में
(2) हार्डवेयर कांपलेक्स के रूप में
(3) लेदर कोंप्लेक्स के रूप में
(4) हैंडीक्राफ्ट कांपलेक्स के रूप में
उत्तर – (3)

प्रश्न 15. RIICO एवं KOTRA राजस्थान में साउथ कोरियन इंडस्ट्रियल जोन की स्थापना घिलोट में करेगी उस जिले का नाम क्या है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) अलवर
(4) जोधपुर
उत्तर – (3)

राजस्थान के उद्योग प्रश्न उत्तर

प्रश्न=1. असंगत कथन है
(अ) एडवर्ड मिल्स – ब्यावर
(ब) श्री महालक्ष्मी मिल्ल – ब्यावर
(स) श्री विजय कॉटन मिल्स – विजय नगर
(द) श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल लिमिटेड – हनुमानगढ़ ✔

प्रश्न=2. राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय वस्त्र मेला “वस्त्र-2017 “कहां आयोजित किया गया
(अ) जोधपुर
(ब) कोटा
(स) भीलवाड़ा
(द) जयपुर ✔

प्रश्न=3. सफेद सीमेंट का प्रथम उद्योग स्थापित किया गया
(अ) गोटन नागौर ✔

(ब) खरिया खंगार जोधपुर
(स) मंगरोल चितौड़गढ़
(द) लाखेरी बूंदी

प्रश्न=4. झिलों से नमक उत्पादन करने में राजस्थान का देश में स्थान है
(अ) प्रथम ✔
(ब) द्वितीय
(स) तृतीय
(द) चतुर्थ

प्रश्न=5-एशिया की सबसे बड़ी उम्र की मंडी स्थापित है
(अ) बीकानेर ✔
(ब) जोधपुर
(स) जयपुर
(द) बाड़मेर

प्रश्न=6. वृहद एवं मध्यम उद्योगों की सर्वाधिक इकाइयों वाले जिले कौन से हैं
(अ) अजमेर, कोटा
(ब) कोटा, जयपुर
(स) उदयपुर, अलवर
(द) जयपुर, अलवर ✔

प्रश्न =7 निम्न मे से कोनसा उप जिला उद्योग केंद्र नहीं है?
अ किशनगढ़
ब नवलगढ़ ✔
C ब्यावर
d अजमेर

प्रश्न =8. अगस्त 2017 मे राज डिजिफेस्ट का आयोजन किया गया?
A उदयपुर
B जयपुर
C कोटा ✔
d अजमेर

प्रश्न =9. उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना हुई ?
A 1995 ✔
B 1996
C 1998
D 1980

प्रश्न =10. राजस्थान का पहला intigreted स्टील प्लांट स्थापित किया है?
A भीलवाडा ✔
b गंगानगर
c उदयपुर
D जोधपुर

प्रश्न =11. स्टार्ट अप पॉलिसी जारी करने वाला राज. देश का कोनसा राज्य है
A पहला
B पांचवा ✔
C तीसरा
d आठवा

प्रश्न=12. एयर कारगो काम्प्लेक्स की स्थापना कव हुई
A 1979 ✔
b 1976
C 1978
D 1975

प्रश्न =13. RUDA की स्थापना हुई?
A 1995 ✔
b 1994
C 1996
D 1980

प्रश्न =14. गंगानगर शुगर मिल्स की स्थापना वर्तमान मे की गईं
A कमीनपुरा,गंगानगर ✔
b भादरा, हनुमानगढ़
C देशनोक
D सूरतगढ़

प्रश्न =15 राजस्थान मे कोनसा रसायन उद्योग ka केंद्र नहीं h ?
1 डीडवाना
B सवाईमाधोपुर ✔
C कोटा
D अलवर

प्रश्न=16. रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(अ) अकोला
(ब) मोलेला
(स) चोमू
(द) गलियाकोट ✔

प्रश्न=17. कृषि कार्य में प्रयुक्त लोहे के औजार किस जिले के प्रसिद्ध हैं?
(अ) नागौर ✔
(ब) धोलपुर
(स) उदयपुर
(द) करौली

प्रश्न=18. तारकशी के जेवर प्रसिद्ध है?
(अ) नाथद्वारा ✔
(ब) बस्सी
(स) सोजत
(द) अकोला

प्रश्न=19. राज्य का पहला वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर ✔
(स) भिवाड़ी
(द) नीमराना

प्रश्न=20. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए
(अ) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स लिमिटेड – डीडवाना नागौर
(ब) सिमको वैगन फैक्ट्री – भरतपुर
(स) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड – देबारी उदयपुर
(द) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड- कोटा

निम्न में से कौन से कथन सही है
(अ) 1, 2
(ब) 1, 2, 3 ✔
(स) 1, 2, 3 ,4
(द) इनमें से कोई नहीं

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep