Olympic Games General Knowledge

Olympic Games General Knowledge

Olympic Games General Knowledge

Hello friends,

The Olympic Games are a global sports event that takes place every four years, bringing together athletes from all over the world to compete in various sports. Here are some general knowledge facts about the Olympic Games: The ancient Olympic Games were first held in Greece in 776 BC and were held every four years in honor of the Greek god Zeus.

The modern Olympic Games were first held in Athens, Greece in 1896, and have been held every four years since then, except for during World War I and II. The Olympic Games consist of two versions: the Summer Olympics and the Winter Olympics, each held every four years on a staggered schedule.

The Olympic motto is “Citius, Altius, Fortius,” which means “Faster, Higher, Stronger” in Latin. The Olympic symbol is made up of five interlocking rings, each representing a continent: Africa, America, Asia, Europe, and Oceania. The Olympic flame is lit during a special ceremony in Olympia, Greece, and is then carried by runners to the host city, where it remains lit for the duration of the Games.

The first time women were allowed to compete in the Olympic Games was in 1900, and since then, the number of women athletes has continued to increase. The host city for the Olympic Games is chosen by the International Olympic Committee (IOC), and the selection process is highly competitive and involves many factors, including infrastructure, security, and cultural significance.

The most successful country in Olympic history is the United States, with a total of 2,520 medals won, followed by Russia and Germany. Some of the most popular sports in the Olympic Games include track and field, swimming, gymnastics, basketball, and soccer. The Olympic Games are a celebration of athletic achievement, international cooperation, and cultural exchange, and they have become a symbol of unity and peace among nations.

Download GK Notes 

ओलम्पिक खेल सामान्य ज्ञान (Olympic Games General Knowledge) – ओलम्पिक खेलों की शुरुवात यूनान के देवता ज्यूस के सम्मान में 776 ईसा पूर्व यूनान/ग्रीक के ओलम्पिया शहर से की गई थी। पहले इन खेलों का आयोजन प्रत्येक चार साल बाद किया जाता था। परंतु साल 394 ई. में रोम के राजा थियोडोटियस के आदेश पर इन खेलों के आयोजन को बंद कर दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति –

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना साल 1894 में सखोन नामक स्थान पर की गई। इसका मुख्यालय स्विजरलैंड के लोसाने में अवस्थित है। यह समिति ही विश्व भर में ओलंपिक खेलों के आयोजन की आधिकारिक संस्था है। इस समिति का एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष और सात अन्य सदस्य होते हैं। इस समिति की पहली भारतीय महिला सदस्य नीता अंबानी बनीं। काउंसिल ने 04 अगस्त 2016 को समिति के 129 में सत्र के दौरान नीता अंबानी को सदस्य बनाया। वे 70 वर्ष की आयु तक इस समिति से जुड़ी रहेंगी।

आधुनिक ओलम्पिक खेल –

फ्रांस के बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के प्रयासों से 1894 ई0 में आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन यूनान के एथेंस शहर से शुरु किया गया। इनका आयोजन भी हर चार साल बाद किया जाता है।

भारतीय ओलंपिक परिषद –

भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना साल 1924 में की गई थी। इसका पहला अध्यक्ष जमशेद जी टाटा को बनाया गया था।

ओलंपिक खेलों का उद्देश्य –

लैटिन भाषा में सिटियस, अल्टियस और, फोर्टियस ये तीन ही ओलंपिक के उद्देश्य हैं। इनकी रचना 1897 ईस्वी मे फादर डिडोन द्वारा की गई थी। इनका अर्थ है तेज, ऊंचा और बलवान। इन्हें ओलंपिक के उद्देश्य के रूप में साल 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में प्रस्तुत किया गया था।

ओलंपिक का उद्घाटन समारोह –

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के मार्च पास्ट में यूनान की टीम सबसे आगे और मेजबान देश की टीम सबसे पीछे रहती है। अन्य सभी टीमें अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णों के क्रमानुसार होती हैं।

ओलम्पिक मशाल –

इन खेलों के आयोजन की शुरुवात ओलंपिक मशाल जलाकर की जाती है। इसे जलाने की शुरुवात 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक से की गई थी। इसके बाद साल 1936 के बर्लिन ओलंपिक से ओलंपिक मशाल के आधुनिक स्वरूप को अपनाया गया। यहीं से ओलंपिक मशाल को आयोजन स्थल तक लाने के प्रचलन की शुरुवात हुई। दरअसल यह मशाल यूनान में ओलम्पिया के हेरा मंदिर के सामने सूर्य की किरणों से जलाई जाती है और विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा आयोजन स्थल तक लायी जाती है।

ओलम्पिक ध्वज –

वर्ष 1913 में बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के सुझाव पर ओलंपिक ध्वज का सृजन किया गया। इसके बाद जून 1914 में पेरिस में इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया। साल 1920 के एंटवर्प (बेल्जियम) ओलंपिक खेलों में इस ध्वज को पहली बार फहराया गया। इस ध्वज का बैकग्राउंड सफेद है जिसपर पांच रंगों ( लाल, नीला, हरा, पीला, काला) के पांच चक्र एक दूसरे को काटते हुए अंकित किए गए हैं। ये पांच चक्र पांच महाद्वीपों के प्रतीक हैं। पीला – एशिया को, काला – अफ्रीका को, लाल – उत्तरी व दक्षिण अमेरिका को, नीला – यूरोप को और, हरा – ऑस्ट्रेलिया को दर्शाता है।

दर्शाता है।

नॉर्मन प्रिजार्ड –

नॉर्मन प्रिजार्ड भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहले आंग्ल-भारतीय एथलीट थे। इन्होंने साल 1900 में आयोजन पेरिस ओलम्पिक में भारत की ओर से भाग लिया और दो रजत पदक देश को दिलाए।

ओलम्पिक खेल से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य –

ओलंपिक में शपथ ग्रहण की पृथा की शुरुवात साल 1920 के एंटवर्प ओलंपिक से हुई।
ओलंपिक खेलों में शुभंकर की पृथा की शुरुवात साल 1968 के मैक्सिको सिटी ओलंपिक से हुई।
टीवी पर ओलंपिक खेलों के विस्तृत प्रसारण की शुरुवात साल 1960 के रोम ओलंपिक से की गई।
साल 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में फिलिस्तीनी आतंकवादी हमले में इजराइल के 11 एथलीट मारे गए।
एक ही ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अमेरिकी तैराक माइकाल फेल्पस हैं। इन्हें गोल्डन शार्क के नाम से जाना जाता है। इन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक मे तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
एक ओलंपिक में सर्वाधिक 55 गोल्ड मेडल जीतने का विश्व रिकार्ड रुस के नाम है। रुस ने साल 1988 के सियोल ओंलंपिक में ये पदक जीते थे।
भारत ने ओलंपिक में पहली बार अपनी टीम साल 1920 में भेजी।
ओलंपिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी वर्ष 1900 से शुरु हुई।
कनाडा की सोनिया डेनानकोर्ड ओलंपिक में रेफरी की भूमिका निभाने वाली विश्व की पहली महिला थीं।
मैरी लीला राव ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला बनीं।
कतर, ब्रुनेई, सऊदी अरब ने पहली बार 2012 के लंदन ओलंपिक में महिला एथलीटों को ओलंपिक में भेजा।

आधुनिक ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल व वर्ष –

खोजें:
वर्ष स्थान देश प्रतियोगिताएं विशेष
1896 एथेंस यूनान 43
1900 पेरिस फ्रांस 86 पहली बार नॉर्मन प्रिजार्ड ने भारत की ओर से ओलंपिक में भाग लिया
1904 सेंट लुइस यू.एस.ए. 89
1908 लंदन ब्रिटेन 107
1912 स्टॉकहोम स्वीडन 102
1916 बर्लिन जर्मनी – प्रथम विश्व युद्ध के कारण स्थगित
1920 एंटवर्प बेल्जियम 151 भारत ने पहली बार अपना दल ओलंपिक में भेजा।
1924 पेरिस फ्रांस 126
1928 एम्सटर्डम हालैंड 109 ओलंपिक मशाल जलाने की शुरुवात
1932 लॉस एजेल्स यू.एस.ए. 117
1936 बर्लिन जर्मनी 129 ओलंपिक मशाल के वर्तमान स्वरुप को अपनाया
1940 टोक्यो जापान – द्वितीय विश्व युद्ध के कारण स्थगित
1944 लंदन ब्रिटेन – द्वितीय विश्व युद्ध के कारण स्थगित
1948 लंदन ब्रिटेन 136
1952 हेलसिंकी फिनलैंड 149
1956 मेलबर्न आस्ट्रेलिया 145
1960 रोम इटली 150 टीवी पर विस्तृत प्रसारण की शुरुवात
1964 टोक्यो जापान 163
1968 मैक्सिको सिटी मैक्सिको 172 शुभंकर की परंपरा की शुरुवात
1972 म्यूनिख प. जर्मनी 195 फिलीस्तीनी आतंकी हमले में 11 एथलीटों की मौत
1976 मांट्रियल कनाडा 198
1980 मास्को सोवियत संघ 203
1984 लॉस एंजेल्स यू.एस.ए. 221
1988 सियोल दक्षिण कोरिया 237 सोवियत संघ ने 55 गोल्ड मेडल जीते
1992 बार्सिलोना स्पेन 257
1996 अटलांटा यू.एस.ए. 271
2000 सिडनी आस्ट्रेलिया 300
2004 एथेंस यूनान 301
2008 बीजिंग चीन 302
2012 लंदन ब्रिटेन 302 तीन बार ओलंपिक का आजोजन करने वाला लंदन पहला शहर बना
2016 रियो डि जेनेरियो ब्राजील 306
2020 टोक्यो जापान

Beijing Olympics 2022

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Olympic Games General Knowledge

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep