Question Answer related to Environment and Ecology 2023

Question Answer related to Environment and Ecology 2023

Question Answer related to Environment and Ecology 2023

Hello friends,

The environment and ecology are critical aspects of our planet that impact every living organism on earth. Our environment includes the physical, chemical, and biological factors that make up our surroundings, while ecology refers to the study of the relationships between organisms and their environment.

The human impact on the environment and ecology has increased dramatically in recent decades due to rapid population growth, industrialization, and urbanization. Human activities such as deforestation, pollution, and climate change have significantly altered natural ecosystems, leading to the extinction of species, loss of biodiversity, and degradation of natural resources.

One of the most pressing issues facing the environment and ecology today is climate change. Rising temperatures, changing precipitation patterns, and sea level rise are all having significant impacts on natural ecosystems, as well as human societies. These changes are caused by the emission of greenhouse gases such as carbon dioxide, methane, and nitrous oxide, primarily from human activities such as burning fossil fuels and deforestation.

Another critical issue is the loss of biodiversity. Human activities such as habitat destruction, overfishing, and hunting have caused the extinction of many species and threatened many more. Biodiversity loss is not only a moral issue but also has significant economic and ecological consequences, such as the loss of ecosystem services like pollination and carbon sequestration.

To address these critical issues, it is essential to take a holistic approach that recognizes the interconnectedness of all living organisms and their environment. This includes the promotion of sustainable practices such as renewable energy, conservation of natural resources, and responsible use of chemicals and waste management.

Education and awareness are also vital in promoting environmental and ecological sustainability. By educating the public about the importance of protecting the environment and ecology, we can encourage more sustainable practices and policies at all levels of society.

In conclusion, the environment and ecology are crucial aspects of our planet that require our attention and action to ensure the sustainability of our natural resources and the survival of all living organisms. By promoting sustainable practices, raising awareness, and taking collective action, we can create a healthier and more sustainable planet for generations to come.

Download GK Notes 

Question Answer related to Environment and Ecology

विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना कब हुयी – 23 मार्च 1950

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है – 05 जून

पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया – 1973 में

पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना किसने दी – टांसले ने

पारिस्थितिकी निशे/आला की संकल्पना किसने दी – जोसेफ ग्रीनल

भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ – 1986

हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक कौन है – W. M. एडम्स

सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किस चक्र में है – जल चक्र में

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) कहाँ पर अवस्थित है – नागपुर (महाराष्ट्र)

NEERI की स्थापना कब और किसके रूप में हुयी थी – 1958 में CPHERI

पहला पृथ्वी शिखर सम्मलेन (1992) कहाँ पर हुआ – रियो डी जेनेरियो

वायु में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 78%

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ पर है – नैरोबी (केन्या) में

ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ पर है – एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) में

पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण उत्पादों के लिए कौनसा प्रमाणपत्र दिया जाता है – इकोमार्क

इकोमार्क प्रमाणपत्र किसके द्वारा दिया जाता है – ब्यूरो और इंडियन स्टेंडर्ड द्वारा

भारत के किस राज्य में ग्रीन हाउस इफेक्ट के माध्यम से कृषि की गयी – पंजाब

समुद्र में भीतर उत्पन्न होने वाले भूकंप से कौनसी आपदा उत्पन्न होती है – सुनामी

एक मनुष्य के जीवन को पूर्णतः धारणीय करने हेतु पर्याप्त न्यूनतम भूमि को क्या कहा जाता है – पारिस्थितिकीय पदछाया

किस प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक भाग पर फैला हुआ है – सामुद्रिक

पारिस्थितिकी तंत्र श्रृंखला में उच्तम पोषक स्तर किसे प्राप्त है – सर्वाहारी को

समुद्री वातावरण के मुख्य प्राथमिक उत्पादक कौन हैं – फाइटोप्लैंकटंस

पर्यावरण शत्रु या पर्यावरण आतंकवादी पौधा कौनसा है – यूकेलिप्टिस

दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र क्या कहलाता है – इकोटोन

पृथ्वी पर सर्वाधिक स्थाई पारिस्थितिकी तंत्र कौनसा है – महासागर

पारिस्थितिकी तंत्र में तत्वों का चक्रण किस नाम से जाना जाता है – जैव भूरासायनिक चक्र

यह किस आंदोलन का नारा है “पारिस्थितिकी स्थाई मितव्ययिता है” – चिपको आंदोलन

भारतीय संसद ने जैव विविधता अधिनियम कब पास किया – 11 दिसंबर 2002 को

गिद्धों की संख्या में आयी भारी कमी का कारण कौनसा रसायन है – डिक्लोफिनेक सोडियम

इंडियन फ्लाइंग फॉक्स किस जीव की प्रजाति है – चमगादड़

भारत में जैव विविधता के हॉटस्पॉट कौनसे हैं – पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट

जैव विविधता के सन्दर्भ में हॉट स्पॉट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया – नार्मन मायर्स

किसी प्रजाति को अपने प्राकृतिक आवास में कितने वर्षों तक न देखे जाने पर विलुप्त माना जाता है – 50 वर्ष

विलुप्त हुयी प्रजातियों को किस बुक में सूचीबद्ध किया जाता है – रेड डाटा बुक

सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

विश्व नमभूमि दिवस (world wetlands day) कब मनाया जाता है – 02 फरवरी

नम भूमि के संरक्षण से संबंधित सम्मलेन कौनसा था – रामसर सम्मलेन

ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना किसने दी थी – जोसेफ फोरियर

वैश्विक तापमान से संबंधित संधि है – क्योटो प्रोटोकॉल

कार्बन क्रेडिट की विचारधारा किस संधि के बाद से सामने आयी – क्योटो प्रोटोकॉल

पृथ्वी के औसत तापमान में पिछली शताब्दी से कितनी वृद्धि हुयी है – 0.8 डिग्री सेल्सियस

जुगाली करते समय पशुओं के मुँह से कौनसी गैस निकलती है – मेथेन

कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्बन टैक्स लगाने वाला विश्व का पहला देश – न्यूजीलैंड

ओजोन परत मुख्यतः वायुमंडल के किस मंडल में पायी जाती है – समतापमंडल (स्ट्रेटोस्फीयर) में

ओजोन परत पृथ्वी की सतह से कितनी ऊंचाई पर पायी जाती है – 20-35 किमी

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस कब मनाया जाता है – 16 सितंबर

ओजोन परत के क्षय के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी गैस कौनसी है – क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)

भारत के किस राज्य में वनों का सर्वाधिक क्षेत्रफल है – मध्यप्रदेश

भारत में वनों की सर्वाधिक प्रतिशतता वाला राज्य कौनसा है – मिजोरम

भारत में मेंग्रोव का सबसे बड़ा क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है – सुंदरवन (प. बंगाल)

अपना वन अपना धन योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गयी थी – हिमाचल प्रदेश

भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ – 09 सितंबर 1972

भारतीय वन्यजीव संस्थान कहाँ पर अवस्थित है – देहरादून (उत्तराखंड)

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड का प्रतीक कौनसा जानवर है – जॉइंट पांडा

विश्व का सर्वाधिक वनाच्छादित प्रतिशतता वाला देश कौनसा है – सूरीनाम

विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है – 03 मार्च को

भारत में वन्यजीव सप्ताह कब मनाया जाता है – 2-8 अक्टूबर

वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है – अमृता देवी स्मृति पुरस्कार

भारत सरकार ने बाघ परियोजना कब शुरू की – अप्रैल 1973

बेतवा राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस परियोजना के तहत की गयी थी – बाघ परियोजना

भारत में हाथी परियोजना की शुरुवात कब की गयी – फरवरी 1992

भारत में एक सींग वाला गेंडा कहाँ पाया जाता है – असम व प. बंगाल

भारत में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक स्थान कौनसा है – केवलादेश राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान)

बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र सरिस्का किस राज्य में अवस्थित है – राजस्थान

भारत का प्रथम तितली उद्यान कौनसा है – बन्नरघट्टा जैविकी उद्यान (बेंगलुरु)

नीलगिरि की मेघ बकरियाँ कहाँ पायी जाती हैं – इराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में

संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला राष्ट्रीय पार्क कौनसा है – यलोस्टोन नेशनल पार्क

मानव निर्मित पर्यावरणीय प्रदूषण को क्या कहा जाता है – एन्थ्रोपोजेनिक

पेट्रोल, डीजल, कोयला आदि ईंधनों के दहन से मुख्यतः किस तरह का प्रदूषण होता है – वायु प्रदूषण

अधूरे प्रज्जवलन द्वारा मोटर कार व सिगरेट से निकलने वाली गैस – कार्बन मोनोऑक्साइड

कौनसी गैस मानव रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन बनाती है – कार्बन मोनोऑक्साइड

सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण किस उद्योग के मलबे से होता है – चमड़ा उद्योग

अम्लीय वर्षा किसके कारण होती है – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Question Answer related to Environment and Ecology 2023

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep