{Rajasthan Geography MCQ}- RPSC EXAM

{Rajasthan Geography MCQ}- RPSC EXAM

{Rajasthan Geography MCQ}- RPSC EXAM

Hello Aspirants,

1. Location and Boundaries:

Rajasthan is located in the northwestern part of India.
It shares its borders with Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, and Gujarat.
Internationally, it shares borders with Pakistan to the west.
2. Thar Desert:

Rajasthan is home to the Thar Desert, also known as the Great Indian Desert.
It’s one of the largest deserts in the world, characterized by its arid climate and sand dunes.
3. Aravalli Range:

The Aravalli Range runs through Rajasthan from southwest to northeast.
It’s one of the oldest mountain ranges in India and divides the state into two distinct geographical regions.
4. Regions:

Rajasthan can be divided into two main regions: the Great Indian Desert (Thar) and the Aravalli Range region.
5. Natural Resources:

Rajasthan is rich in mineral resources, including limestone, gypsum, marble, and various minerals.
It’s also a major producer of salt, contributing significantly to India’s salt production.
6. Rivers and Water Bodies:

The major rivers that flow through Rajasthan include the Chambal, Luni, and Sabarmati.
These rivers often have seasonal flows due to their arid environment.
7. Climate:

Rajasthan experiences a hot desert climate.
Summers are extremely hot, and temperatures can soar to over 40°C (104°F).
Winters are relatively cooler, with temperature variations between day and night.
8. Wildlife and Conservation:

Rajasthan has several wildlife sanctuaries and national parks, including Ranthambore, Sariska, and Keoladeo Ghana Bird Sanctuary.
These areas are home to various species, including tigers, leopards, and a variety of birds.
9. Tourist Attractions:

Rajasthan is a popular tourist destination known for its historical forts, palaces, and vibrant culture.
Cities like Jaipur, Udaipur, Jodhpur, and Jaisalmer are famous for their architectural marvels and cultural heritage.
These notes provide a basic overview of the geography of Rajasthan. If you need more detailed information on specific aspects or locations within Rajasthan, feel free to ask!

Download GK Notes 

Most Important RAJ Geography Question Answer

Q 1. राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य में मिलती है? – मध्य प्रदेश
Q 2. देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है? – 20 प्रतिशत
Q 3. राजस्थान का कौनसा शहर ‘घंटियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है? – झालरापाटन
Q 4. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति है? – 23°3′-30°12-69°30′-78°17 अक्षांश
Q 5. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है? b
Q 6. अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में से किस एक जिले को बीसलपुर बांध के पेयजल को आपूर्ति होती है? – अजमेर
Q 7. ‘झीलों की नगरी’ के नाम से प्रख्यात शहर कौनसा है? – उदयपुर
Q 8. राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है? – चूरू
Q 9. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? – सेर
Q 10. अर्थूणा राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – बांसवाड़ा
Q 11. आनासागर झील स्थित है? – अजमेर
Q 12. आनासागर, उम्मेदसागर, कोलायत और पचपदरा में से कौनसी एक झील खारे पानी की है? – पचपदरा
Q 13. आहू एवं परवन नदियां किसकी नदियां हैं? – कालीसिंध
Q 14. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहां है? – हरिके बैराज
Q 15. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – अलवर
Q 16. पवन ऊर्जा, बायोगैस, सौर ऊर्जा और तापीय ऊर्जा में से कौनसा एक ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक है? – सौर ऊर्जा
Q 17. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है? – पश्चिमी विक्षोभ के कारण
Q 18. राजस्थान का क्षेत्रफल है? – 3,42,239 वर्ग किमी
Q 19. किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है? – पाली
Q 20. कौनसा शहर राजस्थान का मेनचेस्टर कहा जाता है? – भीलवाड़ा
Q 21. राजस्थान के जुलाई माह के वायुदाब मानचित्र में 999 मिलीबार रेखा किन-किन जिलों से होकर गुजरती है? – जालौर, पाली, अजमेर एवं टोंक
Q 22. कौनसा बेसिन थार-मरुस्थल में स्थित है? – गोडवाड़ बेसिन
Q 23. 1000 मिलीबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है? – सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ से
Q 24. कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सबसे छोटी अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है? – पंजाब
Q 25. कौन-सा राज्य/देश राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है? – पाकिस्तान
Q 26. राजस्थान में मरुस्थलीकरण का सबसे बड़ा कारण है? – वनोन्मूलन
Q 27. कौन-सी संस्था राजस्थान में गैर पारंपरिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है? – राजस्थान ऊर्जा निगम
Q 28. कौनसे स्थानों पर भारत की मुख्य तांबा खदानें हैं? – राजस्थान में खेतड़ी एवं दरीबा क्षेत्र
Q 29. क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे विशाल भौतिक प्रदेश कौनसा है? – पश्चिमी रेतीला मैदान
Q 30. खड़ीन सिंचाई पद्धति लोकप्रिय है? – जैसलमेर
Q 31. खारे पानी की झील है? – डीडवाना झील (नागौर)
Q 32. राजस्थान राज्य की दक्षिणी भू-भाग क्या कहलाता है? – वागड़
Q 33. गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों की फलों के उद्यान व खाद्यान्न भंडार में बदल दिया है? – श्रीगंगानगर
Q 34. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है? – जयसमंद
Q 35. चंबल परियोजना से जुड़े राज्य हैं? – राजस्थान और मध्य प्रदेश
Q 36. राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभों की उत्पत्ति होती है? – भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर से
Q 37. चूलिया जल प्रपात स्थित है? – चंबल नदी पर
Q 38. राजस्थान में कौनसी झील नमक उत्पादन में अग्रणी है? – सांभर
Q 39. राजस्थान में सिंचाई तंत्र में कृषि-वन-उद्यान प्रणाली अध्ययन का प्रमुख केंद्र है? – बीकानेर क्षेत्र
Q 40. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी? – वर्ष 2011 में
Q 41. वह शहर कौनसा है जहां राजस्थान की प्रथम मेट्रो रेल परियोजना कार्य प्रारंभ किया गया है? – जयपुर
Q 42. राजस्थान में प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले हैं? – अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर
Q 43. झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है? – रॉक फास्फेट
Q 44. डबोक हवाई अड्डा स्थित है? – उदयपुर में
Q 45. डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी? – रतलाम (मध्य प्रदेश)
Q 46. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है? – बड़ला (जोधपुर)
Q 47. थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है? – राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
Q 48. दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में विकसित किया जा रहा है? – खुशखेड़ा-भिवाड़ी तथा नीमराना को
Q 49. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है? – धौलपुर
Q 50. नक्की झील किस जिले में स्थित है? – सिरोही

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important RAJ Geography Question Answer

Q 51. नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रही रैवास झील किस जिले में है? – सीकर
Q 52. नर्मदा परियोजना किनका साझा प्रयास है? – मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र
Q 53. नर्मदा परियोजना से पानी मिलता है? – जालौर व बाड़मेर को
Q 54. राजस्थान में कौनसा एक जिला घग्घर मैदान का भाग है? – श्रीगंगानगर
Q 55. परवन परियोजना किस जिले में स्थित है? – चूरू
Q 56. पर्यटन की दृष्टि से ‘स्वर्णिम त्रिभुज’ (गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है? – जयपुर-आगरा-दिल्ली
Q 57. पर्यटन से संबंधित स्वर्णिम त्रिभुज में शामिल हैं? – दिल्ली-आगरा-जयपुर
Q 58. पांचना सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? – करौली
Q 59. पुरवइया (पुरवाई) कौन सी हवा है? – बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवा
Q 60. बखतरी वस्त्र क्या है? – ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
Q 61. बनाम, चंबल, लूणी और राजसमंद में से कौनसा एक असंगत है? – रामसमंद
Q 62. राजस्थान के पश्चिमी भाग में तापमान की अतिशयता का मुख्य कारण क्या है?– धरातल का स्वभाव
Q 63. बरसिंगसर ताप विद्युत गृह स्थित है? – बीकानेर में
Q 64. राष्ट्रीय मरु उद्यान राजस्थान में कहां स्थित है? – जैसलमेर
Q 65. राजस्थान नगर परियोजना के योजनाकार कौन थे? – कंवरसेन
Q 66. बाड़मेर-सांचोर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है? – पेट्रोलियम
Q 67. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है? – कोई नदी नहीं
Q 68. बीसलपुर परियोजना किस नदी से संबंधित है? – बनास नदी
Q 69. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह स्थित हैंहै? – छबड़ा व सूरतगढ़ में
Q 70. भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां किया गया? – पोकरण (जैसलमेर)
Q 71. भारत के क्षेत्रफल एवं जनसंख्या में राजस्थान का कितना प्रतिशत है? – क्रमश: 10.4 प्रतिशत और 5.67 प्रतिशत
Q 72. भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहां पर स्थित है? – डेगाना
Q 73. भीमसागर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? – झालावाड़
Q 74. भैंसरोडग़ढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है? – चित्तौडग़ढ़
Q 75. मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है? – केल्साइट
Q 76. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा है? – उदयपुर
Q 77. राजस्थान की दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य का नाम है? – मध्य प्रदेश
Q 78. राजस्थान के किस जिले में भैंसरोडग़ढ़ स्थित है? – चित्तौडग़ढ़
Q 79. मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? – जैसलमेर
Q 80. मरुस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवण झीलों को स्थानीय भाषा में कहा जाता है? – डांड
Q 81. मानसी, वाकल और सोम नदियां किस वन्य जीव अभयारण्य से गुजरती है? – फुलवारी की नाल
Q 82. मुकुंदवाड़ा की पहाडिय़ां किन जिलों में स्थित है? – कोटा-झालावाड़
Q 83. राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा है? – 57.51 सेमी.
Q 84. मेनाल जल प्रापत किस पठार पर स्थित है? – ऊपरमाल
Q 85. मेवाड़ के प्रयाग के रूप से विख्यात मातृकुण्डिया किस जिले में स्थित है? – चित्तौडग़ढ़
Q 86. राजसमंद (राजसमुद्र) झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है? – गोमती
Q 87. राजस्थान का अधिकांश भाग किस रेखा के उत्तर में स्थित है? – कर्क रेखा
Q 88. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले से संबंधित है? – डूंगरपुर
Q 89. राजस्थान के नाथरा-की-पाल क्षेत्र में कौन सा खनिज पाया जाता है? – लोह अयस्क
Q 90. राजस्थान का प्रथम रोप-वे किस जिले में हैं? – जालौर में
Q 91. राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है? – जर्मनी
Q 92. राजस्थान का टैक्सटाइल शहर है? – भीलवाड़ा
Q 93. राजस्थान के दो जिले जो सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं? – सिरोही एवं उदयपुर
Q 94. राजस्थान में ‘झामरकोटड़ा’ क्षेत्र किस खनिज से संबंधित है? – रॉक फास्फेट
Q 95. राजस्थान में ‘बृहत सीमांत भ्रंश’ फैला है? – बूंदी-सवाई माधोपुर की पहाडिय़ों के सहारे
Q 96. राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित हुई? – अमरसागर
Q 97. राजस्थान में 15,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्रफल वाले जिलों की संख्या है? – 6
Q 98. राजस्थान में उत्तम किस्म के लिग्नाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है? – पलाना
Q 99. राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है? – 6
Q 100. राजस्थान के किस जिले कतो कांठल के नाम से जाना जाता है? – प्रतापगढ़

Topic Related PDF Download

Download pdf 

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep