Environment notes pdf in Hindi- RPSC EXAM

Environment notes pdf in Hindi- RPSC EXAM

Environment notes pdf in Hindi- RPSC EXAM

Hello Aspirants,

Today we are sharing Environment notes pdf in Hindi- RPSC EXAM. Definition of Environment:

The environment refers to the sum total of all living and non-living things in an area, including the natural surroundings, ecosystems, and the interactions between organisms and their surroundings.
Ecosystem:

An ecosystem is a community of living organisms (biotic factors) interacting with their non-living environment (abiotic factors) in a specific area.
Biodiversity:

Biodiversity encompasses the variety and variability of life on Earth, including the different species of plants, animals, microorganisms, their genetic diversity, and the ecosystems they form.
Ecological Balance:

Ecological balance refers to the state of equilibrium within an ecosystem, where the populations of various species coexist and interact in a way that sustains the ecosystem’s health and stability.
Environmental Pollution:

Environmental pollution occurs when harmful substances are introduced into the environment, leading to adverse effects on living organisms and the ecosystem.
Common types of pollution include air pollution, water pollution, soil pollution, and noise pollution.
Climate Change:

Climate change refers to long-term shifts in weather patterns, including rising global temperatures, due to increased greenhouse gas emissions primarily from human activities like burning fossil fuels.
Natural Resources:

Natural resources are materials and substances found in the environment that are used by humans for various purposes. These include water, minerals, forests, and fossil fuels.
Sustainable Development:

Sustainable development seeks to meet the needs of the present without compromising the ability of future generations to meet their own needs. It involves responsible resource management and environmental conservation.
Conservation:

Conservation efforts aim to protect and preserve the natural environment, including wildlife and ecosystems, from degradation or extinction.
Renewable and Non-Renewable Resources:

Renewable resources, like solar energy and wind energy, can be naturally replenished and are considered sustainable.
Non-renewable resources, such as fossil fuels (coal, oil, natural gas), are finite and will eventually run out.
Deforestation:

Deforestation is the clearing of forests for various purposes, including agriculture, urbanization, and logging. It can have detrimental effects on biodiversity and contribute to climate change.
Environmental Conservation Laws:

Governments enact environmental laws and regulations to protect the environment and regulate activities that may harm it. These laws cover areas such as air quality, water management, and wildlife protection.
Environmental Impact Assessment (EIA):

EIA is a process used to evaluate the potential environmental consequences of proposed projects, such as infrastructure development or industrial activities, to ensure they are environmentally sound.
Waste Management:

Effective waste management involves reducing, reusing, and recycling waste to minimize its environmental impact and proper disposal of hazardous waste.
International Environmental Agreements:

Countries participate in international agreements and conventions to address global environmental issues, such as the Paris Agreement on climate change and the Convention on Biological Diversity.
Environmental Education and Awareness:

Promoting environmental education and awareness is crucial to fostering a sense of responsibility and encouraging sustainable practices among individuals and communities.
Natural Disasters:

Natural disasters like earthquakes, hurricanes, floods, and wildfires can have devastating environmental and human impacts.
Environmental Ethics:

Environmental ethics explores the moral and ethical dimensions of human interactions with the environment and advocates for responsible stewardship of the Earth.
These notes provide a broad overview of key concepts related to the environment. Environmental conservation and sustainable practices are essential for maintaining a healthy planet and ensuring a high quality of life for current and future generations.

Download GK Notes 

Environment & Ecology Question Answer

Q 1.एक स्थान पर बंदरो की सब प्रजातियाँ पाई जाती हैं, वो कौन सा स्थान है?
[A] सैशेल्स आइलैंड
[B] गालापागोस आइलैंड
[C] न्यू कैलेडोनिया
[D] मेडागास्कर

Answer: D [मेडागास्कर]
Notes:- मेडागास्कर अफ्रीका के दक्षिणी तट के पास हिंद महासागर में एक द्वीप देश है। यहां बंदरों की 100 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
Q 2.अफीम पौधे के किस भागों में पाया जाता है?
[A] पत्ती
[B] तना
[C] पोस्ता
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: C [पोस्ता]
Notes:- अफीम पोस्ता में पाया जाता है जो एक फूल की तरह होता है।
Q 3.नामधापा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
[A] असम
[B] अरुणांचल प्रदेश
[C] मणिपुर
[D] मिजोरम

Answer: B [अरुणांचल प्रदेश ]
Notes:- नामधापा राष्ट्रीय उद्यान अरुणांचल प्रदेश में है|इसकी स्थापना 1983 में हुई और यह भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है| यह पूर्वी हिमालय जैव विविधता हॉटस्पॉट में है| यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है|
Q 4.मंडला प्लांट जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान (MPNP) कहाँ है?
[A] उत्तराखंड
[B] छत्तीसगढ़
[C] मध्य प्रदेश
[D] उत्तर प्रदेश

Answer: C [मध्य प्रदेश ]
Notes:- मंडला प्लांट जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में है| यह 274100 वर्ग मीटर में फैला हुआ है| इसकी स्थापना 1983 में हुई|
Q 5.पेरियार राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
[A] तमिलनाडु
[B] केरल
[C] आन्ध्र प्रदेश
[D] कर्नाटक

Answer: B [केरल ]
Notes:- पेरियार राष्ट्रीय उद्यान केरल में है| यह केरल के इदुक्की, पत्थनामतित्था और कोट्टयम जिले में फैला हुआ है| इसका क्षेत्रफल 925 वर्ग किलोमीटर है| यहाँ हाथी और चीते , सांबर, गौर, जंगली सूअर , जंगली गिलहरी आदि बहुतायत में पाए जाते हैं|
Q 6.सिपाहीजोला वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] उड़ीसा
[B] केरल
[C] त्रिपुरा
[D] मेघालय

Answer: C [त्रिपुरा ]
Notes:- सिपाहीजोला राष्ट्रीय उद्यान त्रिपुरा में है| यह त्रिपुरा के बिसलगढ़ में है|यह 18.53 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है| यहाँ कृत्रिम झील है और यहाँ 150 तरह के पक्षियों की प्रजातियाँ पायी जाती हैं| यहाँ वन्यजीव अभ्यारण्य के साथ अनुसंधान का भी केंद्र है|
Q 7.चितवान राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है?
[A] भारत
[B] भूटान
[C] नेपाल
[D] श्रीलंका

Answer: C [नेपाल ]
Notes:- चितवान राष्ट्रीय उद्यान नेपाल में है| यह 932 वर्ग किलोमीटर में पाए जाते हैं| यहाँ, फिशिंग कैट, जैकाल, जंगली बिल्ली, तेंदुआ, पाए जाते हैं| यहाँ स्लोथ भालुओं की विश्व की सबसे बड़ी संख्या है जो 200 से 250 तक हैं|
Q 8.कालेसर राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
[A] हरयाणा
[B] उत्तर प्रदेश
[C] पंजाब
[D] इनमें से कोई नहींHide Answer

Answer: A [हरयाणा ]
Notes:- कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरयाणा के यमुनानगर जिले में है| यह तेरह हजार एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है| यहाँ तेंदुए, जंगली बिल्ली, भारतीय सियार, चीतल, सांबर बहुतायात में पाए जाते हैं|
Q 9.अरालम वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] उड़ीसा
[B] पंजाब
[C] केरल
[D] मणिपुर

Answer: C [केरल]
Notes:- अरालम वन्यजीव अभ्यारण्य केरल के उत्तर में है और 55 वर्गकिमी में फैला हुआ है। यह पेड़ो और जीवों के लिए प्रमुख क्षेत्र है। यह हाथी, गौर, सांबर, हिरण आदि का क्षेत्र है।
Q 10.मैनम वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] सिक्किम
[B] छत्तीसगढ़
[C] केरल
[D] नागलैंड

Answer: A [सिक्किम]
Notes:- मैनम वन्यजीव अभ्यारण सिक्किम के दक्षिण सिक्किम जिले में है और 35 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यहां लाल पांडा, भौंकने वाला हिरण, पालतू बिल्ली, काला गरुड़, सनबर्ड आदि पाए जाते हैं

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Environment & Ecology Question Answer

Q 11.देवरिगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] मध्य प्रदेश
[B] उड़ीसा
[C] झारखण्ड
[D] छत्तीसगढ़

Answer: B [उड़ीसा]
Notes:- देबरीगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य उड़ीसा के बारगढ़ जिले में है। यह 346.91 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यह न केवल अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है वरन यहाँ वन्यजीव संपदा का भी अतुल्य भंडार है।
Q 12.रातापानी टाइगर रिज़र्व किस प्रदेश में है?
[A] मध्य प्रदेश
[B] सिक्किम
[C] राजस्थान
[D] कर्नाटक

Answer: A [मध्य प्रदेश]
Notes:- रातापानी टाइगर रिज़र्व मध्य प्रदेश में रायसेन जिले में है और 823.84 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इसमें कुछ पर्वत चोटियाँ हैं। यहाँ बाघ, तेंदुआ, जंगली कुत्ते, लकड़बग्घा, सियार, लोमड़ी, सांभर, नीलगाय आदि पाए जाते हैं।
Q 13.तोपचांची वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] केरल
[B] उड़ीसा
[C] पश्चिम बंगाल
[D] झारखंड

Answer: D [झारखंड]
Notes:- तोपचांची वन्यजीव अभ्यारण्य झारखण्ड के धनबाद जिले में है और 8.75 वर्ग किमी है। यह तेंदुआ, जंगली बिल्ली ,चीतल, भौंकने वाले हिरण, लंगूर, सियार आदि पाए जाते हैं।
Q 14.इंद्रकिला राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
[A] हिमाचल प्रदेश
[B] केरल
[C] पंजाब
[D] असम

Answer: A [हिमाचल प्रदेश]
Notes:- इंद्रकीला राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश में है। यह 104 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसकी स्थापना 2010 में हुई।
Q 15.समसपुर अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] हिमाचल प्रदेश
[B] उत्तर प्रदेश
[C] सिक्किम
[D] पंजाब

Answer: B [उत्तर प्रदेश]
Notes:- समसपुर अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सलोन के पास है। इसकी स्थापना 1987 में हुई और इसका क्षेत्रफल 780 हेक्टेयर में है। इसको देखने का समय नवम्बर से मार्च के बीच है। यहां पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियाँ हैं।
Q 16.चैल वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] हिमाचल प्रदेश
[B] पंजाब
[C] पश्चिम बंगाल
[D] केरल

Answer: A [हिमाचल प्रदेश]
Notes:- चैल वन्यजीव अभ्यारण्य हिमाचल प्रदेश में है। यह चैल में है जो एक हिल स्टेशन है। इसका क्षेत्रफल 110 वर्ग किमी है। यहां मकाक, तेंदुआ, जंगलीबोर, लंगूर आदि पाए जाते हैं। इसके अलावा पक्षी और सरीसृपों की भी अनेक प्रजातियाँ पाई जाती हैं। यह शिमला और चंडीगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
Q 17.निम्नलिखित में से पर्यावरणीय प्रदूषक का जैव संकेतक है?
[A] डायटम
[B] मूंगा चट्टान
[C] मछलियाँ
[D] लाइकेन

Answer: D [लाइकेन]
Notes:- लाइकेन वायु और जल प्रदूषण का प्रमुख संकेतक है। अधिक लाइकेन वाला क्षेत्र में कम वायु और जल प्रदूषण होता है।
Q 18.शेर की पूँछ वाला मकाक कहाँ पाया जाता है?
[A] पूर्वी घाट
[B] पश्चिमी घाट
[C] पूर्वी हिमालय
[D] पश्चिमी हिमालय

Answer: B [पश्चिमी घाट]
Notes:- शेर की पूँछ वाला मकाक पश्चिमी घाटों में पाया जाता है। यह भारत की एक लुप्त होती प्रजाति है। इसके लुप्त होने का कारण चाय, कॉफी की कृषि का प्रसार, सिंचाई के लिए जलाशयों का निर्माण आदि है।
Q 19.सबसे ज्यादा प्रबल ग्रीन हाउस गैस कौन सी है?
[A] कार्बन डाइऑक्साइड
[B] मेथेन
[C] जलवाष्प
[D] ओजोन

Answer: C [जलवाष्प]
Notes:- जलवाष्प सबसे प्रबल ग्रीन हाउस गैस है। यह ग्रीनहाउस प्रभाव का 60 से 70% प्रभाव उत्पन्न करती है। इसके अलावा कार्बन डाइऑक्साइड 9 से 26% ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण है।
Q 20.पीने के पानी में क्या मिलने से ब्लैकफुट बीमारी हो सकती है?
[A] नाइट्रेट
[B] आर्सेनिक
[C] पारा
[D] कैडमियम

Answer: B [आर्सेनिक]
Notes:- पीने के पानी में आर्सेनिक की मात्रा मिलने पर ब्लैकफुट बीमारी हो जाती है। इसे आर्सेनिकोसिस भी कहते हैं। कैडमियम के जहर से इताई- इताई बीमारी हो सकती है।

Environment & ecology Question Answer

Q 1. वन संरक्षण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1980 में।
Q 2. किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ?
(Ans) – यूकेलिप्टस
Q 3. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1986 में।
Q 4. जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1974 में।
Q 5. पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है ?
(Ans) – अनुच्छेद 51a 42 वें संविधान संशोधन द्वारा।

Topic Related Pdf Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep