Best Objective Type Governor General & Viceroy Question answer

Best Objective Type Governor General & Viceroy Question answer

Best Objective Type Governor General & Viceroy Question answer

Hello Aspirants,

Governor Generals and Viceroys were appointed by the British Crown to govern India during the period of British rule. Here are some of the most significant ones:

Warren Hastings (1774-1785): He was the first Governor-General of India and oversaw significant territorial expansion and administrative reforms in India.

Lord Cornwallis (1786-1793): He introduced the Permanent Settlement System, which aimed to stabilize land revenue and was a significant landmark in the history of British India.

Lord Wellesley (1798-1805): He expanded the British territories in India and introduced the Doctrine of Lapse, which allowed the British to annex Indian states without natural heirs.

Lord Dalhousie (1848-1856): He is known for introducing a series of reforms that aimed to modernize and centralize Indian administration, including the construction of railways and telegraph lines.

Lord Curzon (1899-1905): He was known for his administrative and educational reforms, including the establishment of the University of Calcutta and the Archaeological Survey of India.

Lord Mountbatten (1947-1948): He was the last Viceroy of India and oversaw the transfer of power from the British to Indian leaders, which resulted in the partition of India and the creation of India and Pakistan.

These are just a few of the many Governor Generals and Viceroys who governed India during the period of British rule.

Download GK Notes 

Important वायसराय (1757 – 1947) Question And Answer

Q. भारतीय प्रशासनिक सेवा किसके शासनकाल में प्रारंभ हुई थी ?

Ans. लॉर्ड कॉर्नवालिस

Q. भारत में स्थानीय स्वशासन के जनक हैं?

Ans. लॉर्ड रिपन

Q. भारत में 1882 ई. में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं की स्थापना किसने की थी ?

Ans. रिपन

Q. गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण हुआ था-

Ans. 1911 में

Q. सुगौली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?

Ans. 1816 AD

Q. निम्नलिखित में से कौन भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?

Ans. लॉर्ड विलियम बेंटिक

Q. निम्न में से किसके वायसराय काल में रौलेट एक्ट पारित हुआ था ?

Ans. चेम्सफोर्ड

Q. दोहरी शासन नीति को किसने समाप्त किया था ?

Ans. लॉर्ड कैनिंग

Q. 1858 ई. में भारत के प्रथम वायसराय एवं अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ?

Ans. लॉर्ड कैनिंग

Q. भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया ?

Ans. भारतीय शासन अधिनियम, 1861

Q. निम्नलिखित में कौन-से शाही राज्य ब्रिटिश द्वारा अधिग्रहीत किए गए थे ?

Ans. नागपुर, झांसी, सतारा

Q. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने भारत में डाक टिकटों का प्रचलन प्रारंभ किया ?

Ans. लॉर्ड डलहौजी

Q. भारत में ‘टेलीग्राफ सेवा’ सर्वप्रथम किस गवर्नर जनरल के काल में प्रारंभ हुई ?

Ans. लॉर्ड डलहौजी

Q. तीसरा कर्नाटक युद्ध (1760) किनके बीच लड़ा गया था ?

Ans. अंग्रेजी फौजों तथा फ्रांसीसी फौजों

Q. भारत के निम्नलिखित वायसरायों में से किसके समय में इंडियन पीनल कोड (IPC), सिविल प्रोसीजर कोड तथा क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CPC) पारित किए गए थे?

Ans. लॉर्ड कैनिंग

Q. विलम्ब का सिद्धांत या हड़प नीति को……ने लागू किया था।

Ans. लॉर्ड डलहौजी

Q. निम्नलिखित में से किस वर्ष हैदराबाद के निजाम द्वारा पहली सहायक संधि हस्ताक्षरित की गई थी।

Ans. 1798

Q. किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया

Ans. वारेन हेस्टिंग्स

Q. किस वायसराय की हत्या उसके कार्यालय में की गई?

Ans. लॉर्ड मेयो

Q. सिन्ध-विलय के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

लार्ड एलेनबरो

Q. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय कौन था?

Ans. लॉर्ड कैनिंग

Q. निम्नलिखित में से किसने रानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी घोषित कराया ?

Ans. लार्ड लिटन

Q. भारत का अंतिम वायसराय था

Ans. लार्ड माउंटबेटन

Q. निम्नांकित में से कौन स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?

Ans. लॉर्ड माउन्टबेटन

Q. सिन्ध पर ब्रिटिश ने कब्जा किया

Ans. 1843 में

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important Governor-general  Question Answer

Q (1) भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड वेलेजली
लॉर्ड कार्नवालीस
लॉर्ड कर्जन
ANSWER- लॉर्ड कार्नवालीस

Q 2. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था:-

वारेन हेस्टिंग्स
लार्ड डलहौजी
लार्ड कैनिंग
सर जोन शोर
ANSWER- वारेन हेस्टिंग्स

Q 3. भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है:-

लार्ड कार्नवालिस
वारेन हेस्टिंग्स
लार्ड इरविन
लार्ड डफरिन
ANSWER- लार्ड कार्नवालिस

Q (4) भारत की आजादी के समय भारत का वायसराय कौन था:-

लार्ड वेवेल
लार्ड माऊंटबेटन
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
लार्ड लिनलिथगो
ANSWER- लार्ड माऊंटबेटन

Q (5) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-

लार्ड रिपन
लार्ड डफरिन
लार्ड चेम्सफोर्ड
लार्ड विलिंगटन
ANSWER- लार्ड डफरिन

Q (6) कलकत्ता, बंबई और मद्रास विश्वविद्यालयों की स्थापना 1875 ई • को किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-

A. लार्ड एल्गिन
B. लार्ड मेयो
C. लार्ड लिटन
D. लार्ड कैनिंग
ANSWER- लार्ड कैनिंग

Q (7) 1911 को भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाया गया। उस समय भारत का वायसराय कौन था :-

A. लार्ड चेम्सफोर्ड
B. लार्ड विलिंगटन
C. लार्ड लिनलिथगो
D. लार्ड हार्डिंग द्वितीय
ANSWER- हार्डिंग द्वितीय

Q (8) जेम्स एंड्रू रामसे भारत के किस गवर्नर जनरल का असली नाम था ?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कैनिंग
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड मेयो
ANSWER- लॉर्ड डलहौजी

Q (9) भारत में पहली रेलवे की अवधि के दौरान रखी गई थीं?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड वेलेस्ली
लॉर्ड लिटन
ANSWER- लॉर्ड डलहौजी

Q (10) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में लागू किया गया था ?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कैनिंग
सर हेनरी हार्डिंग
लॉर्ड लॉरेंस
ANSWER- लॉर्ड कैनिंग

Q (11) किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त कर दिया था ?

लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड अलनबरो
लॉर्ड विलियम बेटिंग
सर जॉन शोर
ANSWER- सर एलेनबरो

Q (12) अपने शासन काल में किस वायसराय की हत्या हुई ?

लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड मेयो
लॉर्ड रिपन
लॉर्ड वेलेस्ल
ANSWER- लॉर्ड मेयो

Q (13) निम्न में से किसने बंगाल में दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ?

रॉबर्ट क्लाइव
लॉर्ड कार्नवालिश
वारेन हेस्टिंग
इनमे से कोई नहीं
ANSWER- वारेन हेस्टिंग

Q (14) भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?

लॉर्ड मेयो
लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड एटली
लॉर्ड कर्जन
ANSWER- लॉर्ड कार्नवालिस

Q (15) महाभियोग के लिए किस गवर्नर जनरल पर मुकदमा चलाया गया ?

वारेन हेस्टिंग
लॉर्ड वेलेस्ली
लॉर्ड मेयो
रॉबर्ट क्लाइव
ANSWER- वारेन हेस्टिंग

Q (16) तीसरा एंग्लो मराठा युद्ध किस्से संबंधित है ?

सर जॉन शोर
लॉर्ड वेलेसली
लॉर्ड हेस्टिंग
लॉर्ड कौर्नवालिश
ANSWER- लॉर्ड हेस्टिंग
Q (17) 1802 की बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किसके बीच हुई थी ?

अंग्रेज और बाजीराव 1
अंग्रेज और बाजीराव 2
फ्रांसीसी और बाजीराव 1
डच तथा बाजीराव 2
ANSWER- अंग्रेज और बाजीराव 2

Topic Related Pdf Download

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep