Union Budget of India 2023-2024 pdf in Hindi for Civil Services

Union Budget of India 2023-2024 pdf in Hindi for Civil Services

Union Budget of India 2023-2024 pdf in Hindi for Civil Services

Hello friends,

This Budget hopes to build on the foundation laid in the previous Budget, and the blueprint drawn for India@100. We envision a prosperous and inclusive India, in which the fruits of development reach all regions and citizens, especially our youth, women, farmers, OBCs, Scheduled Castes and Scheduled Tribes.

In the 75th year of our Independence, the world has recognised the Indian economy as a ‘bright star’. Our current year’s economic growth is estimated to be at 7 per cent. It is notable that this is the highest among all the major economies. This is in spite of the massive slowdown globally caused by Covid-19 and a war. The Indian economy is therefore on the right track, and despite a time of challenges, heading towards a bright future.

Today as Indians stands with their head held high, and the world appreciates India’s achievements and successes, we are sure that elders who had fought for India’s independence, will with joy, bless us our endeavors going forward.

Resilience amidst multiple crises
Our focus on wide-ranging reforms and sound policies, implemented through Sabka Prayas resulting in Jan Bhagidari and targeted support to those in need, helped us perform well in trying times. India’s rising global 2 profile is because of several accomplishments: unique world class digital public infrastructure, e.g., Aadhaar, Co-Win and UPI; Covid vaccination drive in unparalleled scale and speed; proactive role in frontier areas such as achieving the climate related goals, mission LiFE, and National Hydrogen Mission.

During the Covid-19 pandemic, we ensured that no one goes to bed hungry, with a scheme to supply free food grains to over 80 crore persons for 28 months. Continuing our commitment to ensure food and nutritional security, we are implementing, from 1st January 2023, a scheme to supply free food grain to all Antyodaya and priority households for the next one year, under PM Garib Kalyan Anna Yojana (PMGKAY). The entire expenditure of about ` 2 lakh crore will be borne by the Central Government.

Download GK Notes 

Most Important Union Budget Question Answer

प्रश्न 1. केंद्रीय बजट 2020-21 में व्यय की सबसे बड़ी मद (प्रतिशत में) क्या है?
(a) ब्याज भुगतान
(b) करों और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा
(c) रक्षा व्यय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: केंद्रीय बजट 2020-21 में व्यय की सबसे बड़ी वस्तु ‘करों और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा’ है. यह मद केंद्र सरकार के कुल खर्च का 20% हिस्सा है.

प्रश्न 2. केंद्रीय बजट 2020-21 में केंद्र सरकार के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
(a) माल और सेवा कर
(b) कॉर्पोरेशन टैक्स
(c) आयकर
(d) उधार और अन्य देनदारियाँ
उत्तर: D
स्पष्टीकरण: उधार और अन्य देयताएं केंद्र सरकार की कुल आय का 20% है. उधार और अन्य देनदारियों को केंद्र सरकार की आय माना जाता है, हालांकि ये केंद्र सरकार पर देयताएं होतीं हैं और सरकार को इन्हें बाद में ब्याज सहित चुकाना पड़ता है.

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से क्या केंद्रीय बजट 2020-21 में कर स्लैब की दर नहीं है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 40%
उत्तर: d
स्पष्टीकरण: भारत के वित्त मंत्री ने आयकर की दो नई दरें पेश की हैं. नई दरें 15% और 25% हैं. लेकिन नए केंद्रीय बजट 2020-21 में 40% की कर कोई दर नहीं है.

प्रश्न 4. 2020-21 के लिए विनिवेश लक्ष्य क्या है?
(a) 1,73,000 करोड़ रुपये
(b) 2,10,000 करोड़ रुपये
(c) 65,000 करोड़ रुपये
(d) 1,05,000 करोड़ रुपये
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विनिवेश लक्ष्य 2,10,000 करोड़ रुपये है. यह लक्ष्य 2019-20 में 65,000 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 223% अधिक है.

प्रश्न 5. निम्नलिखित कथन में से केंद्रीय बजट 2020-21 के बारे में सही है.
(a) रक्षा क्षेत्र के लिए बजट का अनुमान 3,23,053 करोड़ रुपये है
(b) उर्वरक सब्सिडी के लिए बजट का अनुमान 115570 करोड़ रुपए है
(c) 2024 तक 100 और हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा
(d) राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में की जाएगी
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: उर्वरक सब्सिडी के लिए बजट का अनुमान 71309 करोड़ रुपये है जबकि खाद्य सब्सिडी 115570 करोड़ रुपये रहें का अनुमान है.

प्रश्न 6. केंद्रीय बजट 2020-21 की थीम क्या है?
(a) दुश्मन हारेगा, देश जीतेगा
(b) ईज का लिविंग
(c) उड़े देश का आम नागरिक
(d) सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: केंद्रीय बजट 2020-21 की थीम “ईज ऑफ लिविंग” थी.

प्रश्न 7. सरकार कब तक ‘क्षय रोग’ को खत्म करना चाहती है?
(a) 2030
(b) 2027
(c) 2025
(d) 2022
उत्तर: c
स्पष्टीकरण: केंद्र सरकार ने क्षय रोग ’को 2025 तक समाप्त करने के लिए “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” अभियान शुरू किया है.

प्रश्न 8. केंद्रीय बजट 2020-21 का उद्देश्य: –
I. डिजिटल शासन के माध्यम से निर्बाध वितरण को प्राप्त करना
II। राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के माध्यम से जीवन की भौतिक गुणवत्ता में सुधार
(a) केवल I
(b) केवल I, II
(c) केवल II
(d) न तो I या II
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: केंद्र सरकार ने नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन पर 2019-2025 के लिए टास्क फोर्स की एक रिपोर्ट जारी की है. इस पाइपलाइन का उद्देश्य स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा, सुरक्षित पेयजल, सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल, बस टर्मिनलों, हवाई अड्डों, आधुनिक रेलवे स्टेशनों और विश्व स्तर के शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच प्रदान करके जीवन यापन आसान बनाना है.

प्रश्न 9. ‘विवाद से विश्वास’ योजना किससे संबंधित है?
(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) प्रत्यक्ष कर
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(d) न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: लंबित आयकर मुकदमेबाजी के संबंध में विवाद के समाधान के लिए केंद्रीय बजट, 2020 में विवद से ‘विवाद से विश्वास’ की घोषणा की गई थी. यह योजना प्रत्यक्ष कर से संबंधित है. ‘विवाद से विश्वास’ योजना का मकसद लंबित आयकर मुकदमेबाजी को कम करना है.

प्रश्न 10. केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, भारत में प्रत्यक्ष कर की उच्चतम दर क्या है?
(a) 20%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 40%
उत्तर: c
स्पष्टीकरण: केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, भारत में 6 कर दरें (5,10,15,20,25,30) हैं. भारत में आयकर की उच्चतम दर 30% है.भारत में कर लगाने की अधोगामी विधि अपनायी जाती है.

Most Important Union Budget Question Answer

प्रश्न 1. आम बजट 2023 किसने पेश किया?

(A) अरूण जेटली
(B) निर्मला सीतारमण
(C) राजनाथ सिंह
(D) जयंत सिन्हा

उत्तर : B

प्रश्न 2. भारतीय कंपनियों द्वारा भरे जाने वाले डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) टैक्स को 15% से घटाकर कितना कर दिया है ?

(A) Nill
(B) 5%
(C) 8%
(D) 10 %

उत्तर : a

प्रश्न 3. बजट 2023 में किस वर्ष तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है

(A) 2023
(B) 2023
(C) 2023
(D) 2025

उत्तर : C

Q.4. निर्मला सीतारमण द्वारा देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्न में किसकी स्थापना की घोषणा की गई है?

(A) स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम
(B) नेशनल स्कॉलर्स फाउंडेशन
(C) रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(D) ऑल इंडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट

उत्तर : A

प्रश्न 5. आम बजट 2023 में नई शिक्षा नीति के अनुसार मार्च 2023 तक कितने उच्च शिक्षण संस्थान मार्च 2023 तक शुरू हो जाएंगे ?

(A) 100
(B) 125
(C) 200
(D) 150

उत्तर : D

प्रश्न 6. बजट की घोषणा अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की कौन सी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है

(A) 3RD
(B) 4th
(C) 5th
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C

प्रश्न 7. बजट 2023 पीपीपी मॉडल पर कितने स्मार्ट सिटी विकसित करने की घोषणा की गई है?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

उत्तर : 5

प्रश्न 8. टीबी के खिलाफ अभियान लिए किस मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की है?

(A) टीबी भगाओ देश बचाओ
(B) टीबी हारेगा देश जीतेगा
(C) टीबी का खात्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : B

*2025 तक इसे भारत से खत्म किया जाएगा

प्रश्न 9. हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है ?

(A) 1.6 लाख करोड़
(B) 2.6 लाख करोड़
(C) 3.6 लाख करोड़
(D) 4.6 लाख करोड़

उत्तर : C

*10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में ये स्कीम इसी साल तक लागू करने का लक्ष्य है:

प्रश्न 10. बजट 2023 में हेल्थ सेक्टर के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है ?

(A) 69 हजार करोड़
(B) 68 हजार करोड़
(C) 55 हजार करोड़
(D) 50 हजार करोड़

उत्तर : A

प्रश्न 11. युवाओं को तटवर्ती इलाकों में रोजगार देने के लिए कितने सागर मित्र केंद्र बनाने की घोषणा की गई

(A) 5626
(B) 3077
(C) 4562
(D) 5000

उत्तर : B

प्रश्न 12. बजट 2023 के अनुसार देश में मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता को कितना करने का लक्ष्य रखा गया है ?

(A) 100 मिलियन टन
(B) 148 मिलियन टन
(C) 108 मिलियन टन
(D) 110 मिलियन टन

उत्तर : C

प्रश्न 13. बजट 2023 के अनुसार स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रावधान किया है ?

(A) 2000 रुपये
(B) 3000 रुपये
(C) 4000 रुपये
(D) 5000 रुपये

उत्तर : B

प्रश्न 14. बजट की घोषणा अनुसार 2014 -19 के दौरान भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कितना रहा

(A) 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(B) 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(C) 384 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(D) 484 बिलियन अमेरिकी डॉलर

उत्तर : B

प्रश्न 15. बजट 2023 की घोषणा में दूध ,मांस तथा मछली सहित खराब होने वाली सभी वस्तुओं के लिए क्या स्पेशल किया गया है

(A)किसान रेल की शुरुआत
(B) कोल्ड स्टोरेज की शुरुआत
(C) स्पेशल मंडी शुरुआत
(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : A

प्रश्न 16. बजट में कृषि सिंचाई के लिए कुल कितना बजट आवंटित किया गया है

(A) 3.2 लाख करोड़ रुपए
(B) 2.2 लाख करोड़ रुपए
(C) 1.2 लाख करोड़ रुपए
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C

प्रश्न 17. 7 लाख से 7.5 लाख की आय पर कितना इनकम टैक्स निर्धारित किया गया है

(A)15%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 35%

उत्तर : B

*20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया गया है

*7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत इनकम टैक्स। 10 लाख से 12.5 लाख की आय पर 20 पर्सेंट टैक्स लगेगा। यह पहले 30 प्रतिशत था

प्रश्न 18. 2023 में राजकोषीय घाटा कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है

(A) 3.8 पर्सेंट
(B) 6.5 पर्सेंट
(C) 2.1 पर्सेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : A

*इस साल राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले साल के लिए 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य

प्रश्न 19. बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर _____ रुपये कर दिया गया है।

(A) 2 लाख रुपये
(B) 3 लाख रुपये
(C) 4 लाख रुपये
(D) 5 लाख रुपये

उत्तर : D

*यानी, अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा रकम सरकार वापस करेगी।

प्रश्न 20. नवगठित संघ राज्यों के लिए 2023 में कितने रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है ?

(A) 10,757 करोड़
(B) 20,757 करोड़
(C) 30,757 करोड़
(D) 40,757 करोड़

उत्तर : C

प्रश्न 21. बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टूरिज्म बढ़ाने के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया है

2500 करोड़
3000 करोड़
1025 करोड़
2300 करोड़
Ans- a

प्रश्न 22. बजट की घोषणा अनुसार देश में कितने भारतीय धरोहर संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी

5
4
3
2
*हस्तिनापुर, शिवसागर, डोलावीरा, आदिचेल्लनूर, राखीगढी। इसके अलावा रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा: वित्त मंत्री

प्रश्न 23. बजट में भारत नेट परियोजना के लिए कुल कितना बजट प्रस्तावित किया गया है

A) 4 हजार करोड़ रुपये

B) 5 हजार करोड़ रुपये

C)6 हजार करोड़ रुपये

D)7 हजार करोड़ रुपये

Ans- C

Most Important Union Budget Question Answer

चैरिटेबल संस्थाओं को इनकम टैक्स से पूरी तरह छूट
निवेशकों को राहत प्रदान करने के लिए लाभांश वितरण टैक्स को हटाने का प्रस्ताव
2023 में कुल खर्च 26.99 लाख करोड़ रुपये
लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के लिए 59589 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
स्वच्छ हवा- प्रदूषण से बचने के लिए कई उपाय किए जाएंगे। 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
1. आजाद भारत का सबसे पहला बजट किसने पेश किया था ?
Ans- आरके शणमुगम शेट्टी

2. इनमें से किस प्रधानमंत्री ने कभी आम बजट पेश नहीं किया ?
ans- पी वी नरसिम्हा राव

3. किस वित्त मंत्री ने सरकारी संपत्ति के विनिवेश की बात पहली बार बजट भाषण में कही थी?
ans- यशवंत सिन्हा

किस वित्त मंत्री ने आईएमएफ से ट्रस्ट फंड लोन लेने की बात अपने बजट भाषण में पहली बार कही थी ?
ans- आर वेंकटरमण

इनमें से किस वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट शाम को पेश करने की प्रथा को खत्मकर उसे दोपहर में पेश किया था ?
Ans- यशवंत सिन्हा

Q.1951 से लेकर अभी तक कुल कितनी बार बजट पेश हो चुका है?
Ans -1951 से लेकर के मई 2023 तक कुल 51 बार बजट पेश हो चुका है।

सीडी देशमुख (1951-57)
मोरारजी देसाई (1959-64, 1967-70)
वाई बी चह्वाण (1971-75)
वीपी सिंह (1985-1987)
मनमोहन सिंह (1991-96)
यशवंत सिन्हा (1998-2004)
पी. चिदंबरम (1996-98, 2004-09, 2013-14)
प्रणब मुखर्जी (1982-85, 2009-13)
अरुण जेटली (2014-19)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

Download PDF

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams. The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep