Sanskrit 100 Question and Answer For REET

Sanskrit 100 Question and Answer For REET

Sanskrit 100 Question and Answer For REET

Hello Aspirants,

Today we are sharing Sanskrit 100 Question and Answer For REET. This Sanskrit 100 Question and Answer For REET exam..

Sanskrit is an ancient language of India and one of the earliest members of the Indo-European language family. It is considered a sacred language in Hinduism, Buddhism, and Jainism, and has had a profound influence on the languages, literature, and culture of India and other parts of the world.

Sanskrit is known for its complex grammar, rich vocabulary, and sophisticated literary traditions. It was the language of many of India’s most important texts, including the Vedas, the Upanishads, the Bhagavad Gita, and the Ramayana. It was also the language of classical Indian science, mathematics, and philosophy.

Despite the decline in the use of Sanskrit as a spoken language over the centuries, it remains an important language of study and research in fields such as linguistics, history, religion, and literature. Many scholars around the world continue to study and translate Sanskrit texts, and there are also efforts to revive the language and promote its use in modern contexts.

Download GK Notes 

Most Important Sanskrit Question Answer

(1) ऊष्म व्यंजन की संख्या कितनी होती है?
उत्तर- 4 (श ,ष,स, ह)

(2) जिन वर्णों के उच्चारण में वायु की रगड़ से उत्पन्न होती है क्या कहलाते हैं?
उत्तर- ऊष्म व्यंजन

(3) प्रत्याहारो की संख्या कितनी होती है?
उत्तर- 42

(4) लट् लकार से किस काल का बोध होता है?
उत्तर- वर्तमान काल

(5) क्रिया के साथ सीधे संबंध रखने वाले शब्दों को क्या कहा जाता है?
उत्तर- कारक

(6) संस्कृत में कारक कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर- 6 प्रकार की

(7) कर्ता कारक में कौन सी विभक्ति प्रयोग होती है?
उत्तर- प्रभगा का विभक्ति

(8) कर्म कारक में कौन सी विभक्ति प्रयुक्त होती है?
उत्तर- द्वितीया विभक्ति

(9) अधिकरण कारक में कौन सी विभक्ति होती है?
उत्तर- सप्तमी

(10) ” अधिकरण” कारक का कारक चिन्ह क्या है?
उत्तर- मे,पर,पे

(11) संप्रदान कारक का कारक चिन्ह लिखिए?
उत्तर- ” के लिए”, “को”

(12) कर्मवाच्य में किस प्रकार की क्रियाओं का प्रयोग होता है?
उत्तर- केवल सकर्मक

(13) भाव वाच्य इस प्रकार की क्रियाओं के वाक्य होते हैं?
उत्तर- अकर्मक

(14) अ, इ,उ,ल्र,ऋ किस प्रत्याहार के अंतर्गत आते हैं?
उत्तर- अंक

(15) अंतस्थ व्यंजन की संख्या कितनी होती है?
उत्तर- 4

(16) संधि के कितने भेद होते हैं?
उत्तर- 3

(17) महाभाष्य की रचना किसने की ?
उत्तर- पतंजलि

(18) त्रिपादी (महाभाष्य दीपिका) की रचना किसने की?
उत्तर- भर्त हरि

(19) सिद्धांत कौमुदी की रचना किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर- भट्टोजि दीक्षित

(20) “अभिज्ञान शाकुंतलम्” किसकी रचना है?
उत्तर- कालिदास

(21) लघु सिद्धांत कौमुदी किसकी रचना है?
उत्तर- वरदराज

(22) भारत का सबसे प्राचीन धर्म ग्रंथ है?
उत्तर- वेद

(23) कर्तव्यवाच्य किस प्रकार की क्रियाओं के वाक्य होते हैं?
उत्तर- सकर्मक और अकर्मक

(24) “दश कुमार चरित्र” की रचना किसने की?
उत्तर- दण्डी

(25) सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
उत्तर- ऋग्वेद

(26) प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस वेद में है?
उत्तर- ऋग्वेद में

(27) लङ् लकार किस काल को दर्शाता है?
उत्तर- भूतकाल

(28) संस्कृत में कितने वाच्य होते हैं?
उत्तर- 3

(29) संस्कृत भाषा व्याकरण की प्रथम पुस्तक कौन सी है ?
उत्तर- अष्टाध्यायी

(30) अष्टाध्याई के लेखक कौन है?
उत्तर- पाणिनी

(31) सबसे प्राचीन एवं प्रमाणिक पुराण कौन सा है?
उत्तर- मृत्स्यपुराण

(32) प्रसिद्ध पुस्तक राज तरंगिणी के रचयिता कौन है?
उत्तर- कल्हण

(33) विद्यार्थी में कौन सी संधि है?
उत्तर- दीर्घ संधि

(34) अ +इ मिलकर क्या बनता है?
उत्तर- ए

(35) त्रिभुवन में कौन सा समास है ?
उत्तर- द्विगु समास

(36) महेश्वर सूत्रों की संख्या कितनी है?
उत्तर- 14

(37) मुख से निकली हुई छोटी से छोटी ध्वनि को क्या कहते हैं?
उत्तर- वर्ण

(38) संस्कृत व्याकरण को क्या कहा जाता है?
उत्तर- माहेश्वर शास्त्र

(39) माहेश्वर का अर्थ है?
उत्तर- शिवजी

(40) वर्ण का क्या अर्थ होता है?
उत्तर- अक्षर/ ध्वनि

(41) जिन वर्णों के उच्चारण में अन्य वर्ण की सहायता ना ली जाए उन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर- स्वर

(42) स्वर कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर- तीन प्रकार के

(43) भारतवर्ष में देव भाषा किसे कहा जाता है?
उत्तर- संस्कृत को

(44) जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं?
उत्तर – द्वंद समास

(45) बहुव्रीहि समास का कोई एक उदाहरण बताइए?
उत्तर- लंबोदर:

(46) ” प्रतिदिनम” मैं कौन सा समास है?
उत्तर- अव्ययीभाव समास

(47) संस्कृत भाषा की लिपि क्या है?
उत्तर- देवनागरी

(48) ” शब्दानुशासन”किसे कहा जाता है?
उत्तर- व्याकरण

(49) जिस वर्ण संकेत के द्वारा शब्दों के कारक सूचित है उसे क्या कहते हैं?
उत्तर- विभक्ति

(50) संस्कृत व्याकरण शास्त्र के मुख्य रचयिता कौन है?
उत्तर- महर्षि पाणिनि

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important Sanskrit Question Answer

Q 1. ” प्राथमिकलक्षित: अधिगमविशेष: ” कौशलं किम् ?
(a) श्रवणकौशलम्
(b) भाषणकौशलम्
(c) पठनकौशलम्
(d) लेखनकौशलम्

Ans: a

Q 2. ” स्वजन: श्वजनो मा भूत् ” कस्मिन् कौशलप्रसङ्गे कथितम्?
(a) श्रवणकौशले
(b) भाषणकौशले
(c) पठनकौशले
(d) लेखनकौशले

Ans: b

Q 3. भाषणकौशलहेतु आवश्यकं नास्ति?
(a) भाषाक्रीडा
(b) अभिनय:
(c) सम्भाषणम्
(d) विद्वत्ता

Ans: d

Q 4. भाषाया: कौशलं नास्ति?

(a) श्रवणम्
(b) पठनम्
(c) लेखनम्
(d) चिन्तनम्

Ans: d

Q 5. अभिव्यक्तिर्लिखिता, अस्य कौशलस्य उद्देश्यम्?
(a) श्रवणम्
(b) भाषणम्
(c) पठनम्
(d) लेखनम्

Ans: d

Q 6. श्रेष्ठपाठकस्य गुणेषु एतन्नास्ति?
(a) माधुर्यम्
(b) अक्षरव्यक्ति:
(c) पदच्छेद:
(d) यथालिखितपाठक:

Ans: d

Q 7. श्रवणभाषणकौशलञ्च विकास: भवतीह?
(a) पाठशालाविधि:
(b) भण्डारकरविधि:
(c) पाठ्यपुस्तकविधि:
(d) प्रत्यक्षविधि:

Ans: a

Q 8.लेखनकौशलस्य वृद्धिर्भवति ?
(a) पत्रलेखनेन
(b) गीतश्रवणेन
(c) सूत्रकण्ठस्थीकरणेन
(d) शुद्धोच्चारणेन

Ans: a

Q 9. पठनकौशलस्य उद्देश्यमस्ति?
(a) पठित्वा लिखिताभिव्यक्ति:
(b) पठित्वा मौखिकाभिव्यक्ति:
(c) पठित्वार्थग्रहणम्
(d) पठित्वा पाण्डित्यप्रदर्शनम्

Ans: c

Q 10. मुख्यत: भाषाशिक्षणस्य सम्बन्ध: केन सह अस्ति?
(a) ज्ञानात्मकपक्षेण
(b) अनुभवात्मकपक्षेण
(c) मनोक्रियात्मकपक्षेण
(d) संसाधेन

Ans: a

Q 11. भाषाया: कौशलानि सन्ति?
(a) त्रीणि
(b) चत्वारि
(c) दश
(d)चतुर्दश

Ans: b

Q 12. मुख्यरूपेण संस्कृतभाषाशिक्षणस्योद्देश्
यमस्ति-
(a) संस्कृतसाहित्यस्य रक्षणम्
(b) भारतीयसंस्कृते: प्रचार:
(c) संस्कृतभाषायां दक्षताप्रदानम्
(d) यज्ञसम्पादनम्

Ans: c

Q 13. दृष्टलेखनविधे: प्रयोग: क्रियते?
(a) श्रवणकौशले
(b) भाषणकौशले
(c) पठनकौशले
(d) लेखनकौशले

Ans: d

Q 14. लेखनकौशलस्य विधिरस्ति?
(a) भाष्यविधि:
(b) मोंटेसरी विधि:
(c) अक्षरविधि:
(d) पदविधि:

Ans: b

Q 15. अक्षर – शब्दस्वरूपस्य ज्ञानमस्मिन् कौशले?
(a) पठनकौशले
(b) लेखनकौशले
(c) श्रवणकौशले
(d) भाषणकौशले

Ans: b

Topic Related Pdf Download

Download pdf 

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:- Sanskrit 100 question and answer for reet pdf download, Sanskrit 100 question and answer for reet pdf, reet level 2 sanskrit answer key 2023 pdf, reet sanskrit answer key 2023, reet level 2 sanskrit cut off 2023, reet sanskrit paper 2023, reet answer key, reet level 2 sanskrit result

Author: Deep