Rajasthan History Rajsamand District GK in Hindi

Rajasthan History Rajsamand District GK in Hindi

Rajasthan History Rajsamand District GK in Hindi

Hello Aspirants,

मेवाड़ से जुड़े राजसमन्द की स्थापना 17वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में महाराणा राजसिंह ने राजनगर के नाम से की। फरवरी, 1676 को महाराणा राजसिंह द्वारा आयोजित प्रतिष्‍ठा समारोह में गोमती नदी के जल प्रवाह को रोकने के लिए बनाई गई झील का नाम ”राजसमंद”, पहाड़ पर बने महल का नाम ”राजमंदिर” और शहर का नाम ”राजनगर” रखा, जिसे अब राजसमन्‍द के नाम से जाना जाता है।

मेवाड़ राज्‍य के समय राजसमंद को जिले का दर्जा दिया हुआ था। मेवाड़ राज्‍य की 1940-41 की प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर तत्‍कालीन मंजिलों की सीमाओं को पुन: निर्धारण के कारण मेवाड़ राज्‍य में जिलों की संख्‍या 17 से घटाकर आठ कर दी गई और इन जिलों को दो संभागों उदयपुर एवं भीलवाड़ा में बांट दिया गया।

स्वतन्त्रता के पश्चात् राजस्थान का 30 वाँ जिला राजसमन्द को 10 अप्रैल, 1991 को उदयपुर जिले से पृथक करके बनाया।

राजसमंद जिले का कुल क्षेत्रफल – 3,860 वर्ग किलोमीटर

नगरीय क्षेत्रफल – 122.73 वर्ग किलोमीटर तथा ग्रामीण क्षेत्रफल – 3,737.27 वर्ग किलोमीटर है।

राजसमंद जिले की मानचित्र स्थिति – 24°46′ से 26°01′ उत्तरी अक्षांश तथा 73°28′ से 74°18′ पूर्वी देशान्‍तर है।

राजसमंद जिले में कुल वनक्षेत्र – 392.72 वर्ग किलोमीटर

राजसमंद को प्राचीन काल में राजनगर के नाम से भी जाना जाता था।

Download GK Notes 

राजसमंद में विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या 4 है, जो निम्‍न है

1. भीम, 2. राजसमन्द, 3. कुम्भलगढ़, 4. नाथद्वारा

उपखण्‍डों की संख्‍या – 4

तहसीलों की संख्‍या – 7

उपतहसीलों की संख्‍या – 4

ग्राम पंचायतों की संख्‍या – 205

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजसमंद जिले की जनसंख्‍या के आंकड़े निम्‍नानुसार है —

कुल जनसंख्या—11,56,597

पुरुष—5,81,339; स्त्री—5,75,258

दशकीय वृद्धि दर—17.7%; लिंगानुपात—990

जनसंख्या घनत्व—248; साक्षरता दर—63.1%

पुरुष साक्षरता—78.4%; महिला साक्षरता—48%

राजसमन्द जिले में कुल पशुधन – 11,27,169 (LIVESTOCK CENSUS 2012)

राजसमन्द जिले में कुल पशु घनत्‍व – 292 (LIVESTOCK DENSITY(PER SQ. KM.))

राजसमन्‍द जिले की प्रमुख नदियाँ —

बनास नदी—बनास नदी का उद्गम राजसमंद जिले की खमनौर की पहाडिय़ों से होता है। बींगोद (भीलवाड़ा) में बनास नदी में मेनाल व बेड़च मिलकर ‘त्रिवेणी संगम’ बनाती है। इस नदी को वन की आशा, वशिष्ठी, वर्णाशा भी कहते हैं। यह राजस्थान में पूर्ण बहाव की दृष्टि से राज्य की सबसे लम्बी नदी (480 कि.मी.) है। कुछ स्रोतों में बनास की लम्‍बाई 512 किमी. भी मिलती है।

सवाईमाधोपुर में रामेश्वरम धाम नामक स्थान पर बनास व सीप चम्बल नदी में मिलकर त्रिवेणी संगम बनाती है।

कोठारी नदी—इसका उद्गम राजसमन्द जिले की दिवेर की पहाडिय़ों (देवगढ़) से होता है। य‍ह नदी भीलवाड़ा जिले में नंदराय गांव के पास बनास नदी में मिलती है। कोठारी नदी की कुल लंबाई 145 किमी. है। कोठारी नदी पर भीलवाड़ा जिले में मेजा बांध बनाया गया है।

खारी नदी—राजसमन्द जिले की बीजराल की पहाडिय़ों (बिजराला गाँव) से खारी नदी का उद्गम होता है। यह नदी राजस्‍थान में राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर तथा टोंक जिलों में बहती है। टोंक (देवली) के बीसलपुर नामक स्थान पर यह नदी बनास व डाई के साथ मिलकर त्रिवेणी संगम बनाती है।

राजसमंद के जलाशय—

राजसमन्द झील—इस झील का निर्माण महाराणा राज सिंह ने 1662-76 ई. में अकाल राहत कार्य के दौरान करवाया। इसमें गोमती नदी का पानी आता है। यह राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। राज्य की एकमात्र ऐसी झील जिसके नाम पर जिले का नाम रखा गया। इसके नजदीक राजसिंह प्रशस्ति, नौ चौकी की पाल व घेवरमाता का मंदिर है। कहा जाता है कि घेवरमाता के द्वारा ही राजसमंद झील की नींव रखी गयी थी।

नंद समन्द झील—इसे ‘राजसमन्द जिले की जीवन रेखा’ के नाम से जाना जाता है।

राजसमंद के वन्य जीव अभयारण—

कुम्भलगढ़ अभयारण—यह उदयपुर तथा राजसमन्द में विस्‍तृत है। कुम्‍भलगढ़ की स्थापना-1971 में की गई। इस अभयारण में ‘एण्टीलोप प्रजाति का चौसिंगा हिरण’ पाया जाता है। यह अभयारण जंगली मुर्गों के लिए प्रसिद्ध है। यह भेडिय़ों की प्रजनन स्थली के नाम से विख्यात है।

राजसमंद के ऐतिहासिक एवं दर्शनी स्‍थल —

कुम्भलगढ़ दुर्ग—कुम्‍भलगढ़ दुर्ग जरगा की पहाडिय़ाँ, सादड़ी में स्थित है। कुम्‍भलगढ़ दुर्ग के उपनाम मच्छेन्द्रपुर, कुम्भलमेर, हेमकूट, नील तथा गन्धमादन आदि है।

कहा जाता है कि कुम्‍भलगढ़ दुर्ग का निर्माण अशोक के पुत्र सम्प्रति ने करवाया जिसका पुनर्निर्माण 1448 ई. में नागौर विजय के उपलक्ष में वास्तुकार मण्डन (गुजराती) की देखरेख में कुम्भा ने करवाया। इसका पूर्ण निर्माण 1458 में हुआ। इस दुर्ग को ‘मेवाड़ की शरणस्थली’ व ‘मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी’ भी कहा जाता है। इस दुर्ग की दीवार 36 किमी. लम्बी व 7 मीटर चौड़ी है। जिस पर चार घोड़े (दो रथ) एक साथ दौड़ सकते हैं। इस दीवार को भारत की महान दीवार कहते हैं। इस दुर्ग की तुलना टॉड ने एट्रूस्कन दुर्ग से की है।

1537 ई. में उदयसिंह का राज्याभिषेक इसी दुर्ग में हुआ। प्रताप ने मेवाड़ पर शासन आरम्भ कुम्भलगढ़ दुर्ग से ही किया। इस दुर्ग में स्थित कटारगढ़ के किले को ”मेवाड़ की आँख” कहा जाता है। कटारगढ़ में बादल महल बना हुआ है, जिसमें 9 मई, 1540 को महाराणा प्रताप का जन्म हुआ । कटारगढ़ के कुम्भश्याम मंदिर में महाराणा कुम्भा की हत्या 1468 ई. में उसके पुत्र उदा ने की।

इस दुर्ग के बारे (कटारगढ़ के बारे में) में अबुल फजल का कथन—”यह दुर्ग इतनी बुलन्दी पर बना हुआ है कि इसको नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर पर रखी पगड़ी भी गिर जाती है”।

घेवर माता—राजसमन्द इस माता ने राजसमन्द झील की नींव का पहला पत्थर रखा। इसका मंदिर राजसमंद झील के समीप है।

श्री नाथ जी का मंदिर—यह मंदिर नाथद्वारा, राजसमंद में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण महाराणा राजसिंह प्रथम ने करवाया तथा श्री कृष्ण की मूर्ति औरंगजेब के शासन काल में दामोदर तिलकायत द्वारा वृदांवन से लाई गई। यह मंदिर वल्लभ सम्प्रदाय का है।

श्री नाथ जी को ”सप्तध्वजा का स्वामी” या ”नाथ” भी कहते हैं। श्री नाथ जी की ”अष्ठ झरोखा कदली झांकी (केले के पतों से) प्रसिद्ध है। श्री नाथ जी की बादशाह की होली एवं अन्नकूट महोत्सव प्रसिद्ध है। इस महोत्सव पर भीलों द्वारा चावल लूटने की परम्परा है।

श्री नाथ जी का पाना राज्य का सबसे बड़ा कलात्मक पाना है, जिसमें 24 शृंगारों का वर्णन मिलता है।

राजसिंह का कथन—”मैं एक लाख हिन्दू वीरों का सिर कटवाकर भी मुसलमानों को श्रीनाथ जी की मूर्ति के हाथ नहीं लगाने दूंगा।”

श्री नाथ जी की पिछवाईयाँ विश्व प्रसिद्ध है। इन पिछवाईयों का वृहत विवरण रॉबट स्केलटन की पुस्तक ”राजस्थानी टेम्पल्स हैंगिग्स ऑन द कृष्णा क्लस्ट” में मिलता है।

द्वारिकाधीश मंदिर — यह मंदिर कांकरौली, राजसमंद में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण भी राजसिंह ने करवाया। यह मन्दिर वल्लभ सम्प्रदाय से सम्बन्धित है। इस मन्दिर के प्रांगण में भित्ति चित्रों का संग्रहालय है। इस मंदिर की प्रतिमा पहले आसोतिया गाँव में थी।

चार भुजा मंदिर — गढग़बोर (राजसमन्द)। यह मन्दिर मेवाड़ की प्राचीन 4 धामों में शामिल है (केसरिया जी, कैलाशपुरी, नाथद्वारा व चारभुजा)। इसकी पूजा पाण्डवों द्वारा भी की गई थी। यहाँ होली व देव झूलनी ग्यारस को मेला भरता है।

नोट—चारभुजा जी को ”मेवाड़ का वारीनाथ” कहते है।

नाथद्वारा चित्रकला शैली— मेवाड़ शैली की उपशैली। राजसिंह का काल इस शैली का स्वर्णकाल कहलाता है। इस चित्रशैली में कृष्ण की बाल लीलाएँ, कष्ण-यशोदा के चित्र, गायों व केलों के चित्र है।

कुम्भलगढ़ प्रशस्ति—राजसमन्द (1460 ई.) यह प्रशस्ति वर्तमान में उदयपुर संग्रहालय में है। इस प्रशस्ति में बप्पा रावल को ब्राह्मण वंशीय बताया गया है। मेवाड़ के महाराणा हम्मीर को विषमघाटी पंचानन कहा गया है।

राजप्रशस्ति—राजसमन्द झील, (1676 ई.)। यह प्रशस्ति राजसमंद झील के उत्तरी भाग के 9 चौकी की पाल पर लिखी हुई है। यह 25 शिलालेखों पर रणछोड़ भट्ट द्वारा संस्कृत भाषा में लिखी हुई है। यह एशिया की सबसे बड़ी प्रशस्ति है।

गिलूण्ड सभ्यता —बनास नदी, राजसमन्द , यह ताम्रयुगीन सभ्यता थी।

हल्दीघाटी — गोगुन्दा व खमनौर की पहाडिय़ों के बीच (राजसमंद)। यहाँ पर 18 जून, 1576 (21 जून, 1576 भी मिलता है) को मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप व अकबर के सेनापति मानसिंह कच्छवाहा के मध्य हल्दीघाटी का युद्ध हुआ जिसमें अकबर की सेना विजयी हुई। प्रताप की उसके भाई शक्ति सिंह से मुलाकात बलीचा (राजसमन्द) नामक स्थान पर हुई। प्रताप के घोड़े चेतक ने वहीं पर अपने प्राण त्यागे।

चेतक की छतरी—बलीचा (राजसमन्द) में है। बदायुंगी ने इस युद्ध को गोगुन्दा का युद्ध, अबुल फजल ने खमनौर का युद्ध एवम् कर्नल टॉड ने इसे मेवाड़ की थर्मोपल्ली कहा था।

राजसमंद के अन्‍य महत्त्वपूर्ण तथ्‍य —

फरारा में कुंतेश्वर महादेव का महाभारत कालीन मंदिर है।

एड्स (H.I.V.) जाँच मोबाइल—राज्य का प्रथम।

हरिराय जी की बैठक—रक्त तलाई के समीप यह स्थल वैष्णवों के लिए अत्यन्त श्रद्धेय है।
सर्वाधिक व्यर्थ पठारी भूमि राजसमंद में है।

महाराणा प्रताप संग्रहालय—हल्दीघाटी, राजसमंद (प्रताप की 406 वीं पुण्यतिथि पर)
राजसमंद में राजस्थान का पहला मोटर ड्राइवर्स ट्रैनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट और प्रमाणीकरण केन्द्र प्रस्तावित।
पन्नाधाय ने उदयसिंह को बनवीर से बचाकर कुंभलगढ़ दुर्ग के किलेदार आशा देवपुरा को सौंपा था।
कुम्भलगढ़ दुर्ग केवल एक बार शाहबाज खाँ (अकबर का सेनापति) द्वारा 1578 में जीता गया था।

पृथ्वीराज सिसोदिया की छतरी—कुम्भलगढ़ दुर्ग में ”उड़ना राजकुमार” के नाम से प्रसिद्ध सिसोदिया की 12 खम्भों की छतरी बनी हुई है। जिसके चारों और 17 सतियों की मूर्तियों वाला स्तम्भ है।

राजपुरा दरीबा क्षेत्र—1963 में राजसमंद के इन क्षेत्रों में सीसा-जस्ता के भण्डार मिले हैं।

राजस्थान में सर्वाधिक संगमरमर राजसमन्द में मिलता है। (नोट—अच्छी किस्म का संगमरमर मकराना नागौर में मिलता है)
राजसमन्द जिले के कांकरौली में टायर-ट्यूब बनाने का कारखाना है।
नाथद्वारा (राजसमंद) की पिछवाईयाँ प्रसिद्ध है।

हाथीगुढ़ा की नाल—यह राजसमंद जिले में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 76 पर स्थित है, जो कुंभलगढ़ जाने का मार्ग प्रदान करती है।
हल्दीघाटी में गुलाब के फूलों की खेती की जाती है। चेती/दशमक गुलाब की खेती के लिए प्रसिद्ध है।
श्री नाथ जी के मंदिर को हवेली, गीत को हवेली संगीत नृत्य को डांग नृत्य एवं दर्शन को झांकी कहा जाता है।
मिट्टी की मूर्तियों पर चन्दरस लगाने के बाद ये मूर्तियां पानी से भी खराब नहीं होती है।
पकी हुई मिट्टी के खिलौने एवम् टेराकोटा के लिए मोलेला ग्राम (रामसमंद) प्रसिद्ध है।

मोहनलाल-टेरीकोटा कला में दक्षता प्राप्‍त शिल्‍पी।
नाथद्वारा के प्रसिद्ध पखावज वादक-पुरुषोत्तम पखावजी, पद्मश्री से अलंकृत है।

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

Rajasthan History Rajsamand District GK in Hindi

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep