{Polity Notes}- A Complete notes for Assistant Town Planner

{Polity Notes}- A Complete notes for Assistant Town Planner

{Polity Notes}- A Complete notes for Assistant Town Planner

Hello aspirants,

1. What is Polity?

Polity refers to the form of government and the structure of political institutions within a society.
It encompasses the organization, powers, functions, and relationships of governments, as well as the rights and duties of citizens.
2. Types of Government:

Democracy: Government by the people, where citizens participate in decision-making through voting and elected representatives.
Monarchy: Rule by a single individual, often a king or queen, based on hereditary succession.
Oligarchy: Rule by a small group of individuals who hold significant power or influence.
Autocracy: Government where power is concentrated in the hands of a single leader, such as a dictator.
3. Forms of Government:

Unitary System: Centralized government where power is held by a national government, and local governments derive authority from it.
Federal System: Government where powers are shared between a central government and individual states or provinces.
Confederal System: Alliance of independent states that cooperate on certain matters while retaining sovereignty.
4. Separation of Powers:

Developed by political philosopher Montesquieu, the separation of powers divides government into three branches: legislative, executive, and judicial.
This separation ensures a system of checks and balances to prevent concentration of power.
5. Constitution:

A constitution is a fundamental document that outlines the basic principles and laws of a country.
It defines the structure of government, outlines fundamental rights, and establishes the rule of law.
6. Fundamental Rights:

Fundamental rights are the basic rights and freedoms that every citizen is entitled to, regardless of government or majority opinion.
These rights protect individual liberties and are often enshrined in constitutions.
7. Rule of Law:

The principle that all individuals, including government officials, are subject to and accountable under the law.
No one is above the law, and laws must be applied fairly and justly.
8. Citizenship and Civic Duties:

Citizenship comes with rights and responsibilities, such as obeying laws, paying taxes, and participating in civic activities.
Active citizenship involves engagement in the political process, such as voting and advocating for change.
9. Electoral Systems:

Different countries use various electoral systems to determine how representatives are chosen and how votes are translated into seats.
Systems include first-past-the-post, proportional representation, and mixed-member proportional representation.
10. International Relations:

Polity extends beyond national borders, involving interactions between countries, international organizations, and treaties.
Understanding polity is crucial for comprehending how societies are governed and how political decisions are made. It involves understanding different forms of government, the rights and responsibilities of citizens, and the structures that maintain the rule of law. These notes provide a starting point for exploring the complex field of political science and governance.

Download GK Notes 

Most Important Polity Question Answer

Q 1.भारत का प्रधानमंत्री उसकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भाग नहीं ले सकता जब
[A] वह गठबंधन सरकार चलाता हो
[B] वह राज्यसभा का सदस्य हो
[C] वह लोकसभा का सदस्य हो
[D] जब उसके पास कम सांसद हों

Answer: B [वह राज्यसभा का सदस्य हो]
Notes:- यदि भारत का प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य हो तो वह केवल राज्यसभा में ही वोट कर सकता है जबकि अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में ही पेश होता है इसलिएभारत का प्रधानमंत्री उसकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भाग नहीं ले सकता वह राज्यसभा का सदस्य हो।
Q 2.निम्नलिखित में कौन सा राज्य भारतीय संविधान की सोलहवीं अनुसूची में नही है?
[A] मेघालय
[B] मणिपुर
[C] मिज़ोरम
[D] त्रिपुरा

Answer: B [मणिपुर]
Notes:- भारतीय संविधान की सोलहवीं अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणांचल प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के प्रशासन का प्रावधान है।
Q 3.भारतीय संविधान में दसवीं अनुसूची किसके द्वारा शामिल हुई?
[A] 49वें संविधान संशोधन
[B] 52वें संविधान संशोधन
[C] 43वें संविधान संशोधन
[D] 47वें संविधान संशोधन

Answer: B [52वें संविधान संशोधन]
Notes:- भारतीय संविधान के 52वें संशोधन द्वारा दसवीं अनुसूची जोड़ी गयी। इसे गैर दलबदल अधिनियम भी कहते हैं। यह 1985 में राजीव गांधी की सरकार के समय पारित हुआ। इसमें दलबदल नेताओं की सांसद/ विधायक सदस्यता रद्द होने के प्रावधान हैं।
Q 4.राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति को किसकी सलाह की आवश्यकता होती है?
[A] प्रधानमंत्री
[B] मंत्रिपरिषद
[C] लोकसभा अध्यक्ष
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: D [इनमें से कोई नहीं]
Notes:- राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत कार्य करता है, इसकी कारण राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति को किसी की सलाह की आवश्यकता नहीं होती है।
Q 5.भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी?
[A] लीला सेठ
[B] अन्ना चंडी
[C] फातिमा बीबी
[D] सुजाता मनोहर

Answer: C [फातिमा बीबी]
Notes:- सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश जस्टिस फातिमा बीबी थीं जो 6 अक्टूबर 1989 से 29 अप्रैल 1992 तक जज रहीं।
Q 6.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-
1- विधान परिषद
2- संसद का उच्च सत्र
3- नगर निगम
इनमें कौन से स्थायी हैं?
[A] 1 और 2
[B] 1 और 3
[C] 2 और 3
[D] 1, 2 और 3

Answer: A [1 और 2]
Notes:- राज्यों में विधानपरिषद और केंद्र में राज्यसभा स्थायी सदन है।
Q 7.विधानसभा द्वारा बनाये गए विधेयक को क्या कहा जाता है?
[A] धन विधेयक
[B] वैधानिक कानून
[C] बजट
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [वैधानिक कानून]
Q 8.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-
1- समाजवादी
2- लोकतांत्रिक
3- संप्रभु
4- धर्मनिरपेक्ष
इनमें कौन से शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में हैं?
[A] 1, 2
[B] 2, 3
[C] 1, 2, 3
[D] 1, 2, 3, 4

Answer: D [1, 2, 3, 4]
Q 9.भारत के लोकसभा और राज्यसभा में क्रमशः कितने सदस्य मनोनीत किए जा सकते हैं?
[A] 2 और 12
[B] 12 औऱ 2
[C] 2 और 2
[D] 12 और 12

Answer: A [2 और 12]
Notes:- लोकसभा में कुल सदस्यों में 2 एंग्लो भारतीय समुदाय के सदस्य मनोनीत किए जा सकते हैं जबकि राज्यसभा में वो 12 सदस्य मनोनीत किए जा सकते हैं, जिनका साहित्य, कला, समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान हो।
Q 10.निम्नलिखित में किसके द्वारा पेश किया गया विधेयक सरकारी विधेयक है?
[A] सत्तारूढ़ दल/ गठबंधन के सदस्य द्वारा
[B] मंत्री
[C] विपक्ष के सदस्य द्वारा
[D] 1 और 2

Answer: B [मंत्री]
Notes:- मंत्रियों द्वारा जारी किए गए विधेयक सरकारी विधेयक कहलाते हैं। किसी सदस्य द्वारा जारी किए गए विधेयक प्राइवेट मेंबर बिल कहलाते हैं जिन्हें सत्तारूढ़ या विपक्ष का कोई भी संसद का सदस्य पेश कर सकता है।

Q 11.केंद्र और राज्य के बीच विधायी शक्तियों का बंटवारा संविधान की किस अनुसूची में है?
[A] 6वीं
[B] 7वीं
[C] 8वीं
[D] 9वीं

Answer: B [7वीं]
Q 12.44वें संविधान संशोधन के बाद कौन सा मौलिक अधिकार हटा दिया गया?
[A] संघ निर्माण का अधिकार
[B] विचार और अभिव्यक्ति का अधिकार
[C] संपत्ति का अधिकार
[D] भारत में कहीं भी भ्रमण का अधिकार

Answer: C [संपत्ति का अधिकार ]
Notes:- संपत्ति के अधिकार को कानूनी अधिकार 1976 में 44वें संविधान संशोधन के तहत बनाया गया| इसमें अनुच्छेद 19(1)(f) और 31 को हटा दिया गया| हालांकि, यह सुनिश्चित किया गया था कि मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति को हटाने से अल्पसंख्यकों के अधिकार को उनके चुनाव के शैक्षिक संस्थानों की स्थापना और प्रशासन करने के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे।
Q 13.निम्नलिखित में किस राज्य में द्विपक्षीय विधायिका नहीं है?
[A] महाराष्ट्र
[B] बिहार
[C] पश्चिम बंगाल
[D] आन्ध्र प्रदेश

Answer: C [पश्चिम बंगाल ]
Notes:- भारत में 7 राज्यों बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में द्विपक्षीय विधायिका है|
Q 14.उत्तर पूर्वी परिषद की स्थापना कब हुई?
[A] 1970
[B] 1971
[C] 1972
[D] 1973

Answer: B [1971]
Notes:- उत्तर पूर्वी परिषद की स्थापना उत्तर पूर्वी परिषद अधिनियम, 1971 कर तहत हुई। इसके 8 सदस्य अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम,मणिपुर, मिज़ोरम, मेघालय, असम, नागालैंड, त्रिपुरा हैं।
Q 15.1679 का बंदी प्रत्यक्षीकरण अधिनियम किस राजा के समय तैयार हुआ?
[A] हेनरी प्रथम
[B] हेनरी द्वितीय
[C] चार्ल्स प्रथम
[D] चार्ल्स द्वितीय

Answer: C [चार्ल्स प्रथम]
Q 16.अधिकारों और न्यायिक समीक्षा के बिल को निम्नलिखित किस देश के संविधान से लिया गया है?
[A] USA
[B] UK
[C] जर्मनी
[D] ऑस्ट्रेलिया

Answer: A [USA]
Q 17.आर्थिक और सामाजिक योजना किस सूची में आती है?
[A] केंद्र सूची
[B] राज्य सूची
[C] समवर्ती सूची
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: C [समवर्ती सूची]
Q 18.अन्य पहलुओं के बीच प्रशासनिक सुधारों पर अपनी रिपोर्ट में वीरप्पा मोइली कमीशन द्वारा निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों का सुझाव दिया गया था?
[A] अनुच्छेद 309 & 310
[B] अनुच्छेद 310 & 311
[C] अनुच्छेद 311 & 312
[D] अनुच्छेद 312 & 313

Answer: B [अनुच्छेद 310 & 311]
Q 19.सोशल ऑडिट के निदेशालय की स्थापना करने वाला भारत में पहला राज्य कौन सा है?
[A] मध्य प्रदेश
[B] कर्नाटक
[C] आंध्र प्रदेश
[D] महाराष्ट्र

Answer: C [आंध्र प्रदेश]
Notes:- सोशल ऑडिट के निदेशालय की स्थापना करने वाला भारत में पहला राज्य आंध्र प्रदेश है।
Q 20.भारतीय संविधान के विषय में 13 दिसम्बर 1946 किसलिए जाना जाता है?
[A] कैबिनेट मिशन योजना
[B] संविधान सभा की स्थापना
[C] संविधान सभा की पहली बैठक
[D] उद्देश्य संकल्प लाया जाना

Answer: D [उद्देश्य संकल्प लाया जाना]
Notes:- उद्देश्य संकल्प 13 दिसम्बर 1946 को पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा लाया गया और 22 जनवरी 1947 को अपनाया गया।

Download GK Notes 

Most Important Polity Question Answer

? राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है? – 30 वर्ष

? गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है? – विधानमण्डल द्वारा

? सर्वोच्च न्यायालय ने किस मुकदमें में यह बनाए रखा कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है? – बेरुबारी मुकदमा

? उच्चतम न्यायालय अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विलोकन किस अनुच्छेद के अधीन करता है? – अनुच्छेद 137

? फाइनेन्स कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति

? भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं? – 12

? ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है? – राज्य सरकार पर

? राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है? – राज्य के राज्यपाल के

? राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है? – अनुच्छेद 356

? राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? – भारत का उपराष्ट्रपति

? भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है? – राज्यपाल

? कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है? – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर

? भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है? – राष्ट्रपति

? राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है? – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य

? लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है? – संसद सत्र शुरू होने पर

? कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है? – नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना

? भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे – चर्चिल

? लालकुर्ती आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था – अब्दुल गफ्फार खान

? 1927 में बटलर कमेटी काया उददेश्य था – भारत सरकार तथा देशी राज्यो के मध्य सम्बन्धों को सुधारना

? पूर्ण स्वराज’का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में कब पारित किया गया –1929

? स्वराज पार्टी का गठन किस संगठन की असफलता के बाद हुआ था – असहयोग आन्दोलन

? भारत छोड़ो आन्दोलन प्रस्ताव पारित होने के बाद गाँधी जी को जेल में गया था – आगा खां पैलेस

? अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया – 8 अगस्त 1942 ई में

? विश्व में शान्ति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए नेहरू जी ने कौन सा सिंद्धान्त प्रस्तुत किया था –गुटनिरपेक्षता

? सर्वोदय शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था – महात्मा गाँधी

? स्वामी विवेकानंद ने “रामकृष्ण मिशन ” की शुरुवात कब की थी- 1897

? लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला प्रथम सरदार कौन था – पेशवा बाजीराव द्वित्य

? ग़दर पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 1913

? भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा व्यापक रहे – बिहार व संयुक्त प्रान्त

? किस वाइसरॉय (viceroy ) ने बंगाल में द्वेध शासन प्रणाली को समाप्त किया – वार्न हास्टिंग

? 1857 की क्रान्ति के विढ्रोह में किन कारणों से असफल रहा – किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी से

? स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था – सी.राजगोपालाचारी

? कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में किस वर्ष हुई थी – 1934

? कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में किस वर्ष हुई थी – 1934

? स्वतंत्र भारत किस राज्य के राज्यपाल बनने वाली प्रथम महिला थी – सरोजनी नायडू

? किस वर्ष में जण गण मण को भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया गया – 1950

? मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस किस वर्ष मनाया – 1939

? 1937 में चुनावो में कांग्रेस द्धारा बहुमत प्राप्त प्रान्तों की संख्या क्या थी – 6 SIX

? बंगाल विभाजन से जुड़े भारत में वायसराय कौन थे – लार्ड कर्ज़न

? 1919 में हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किस व्यक्ति को चुना गया – महात्मा गाँधी

? मुस्लिम लीग द्धारा पकिस्तान की मांग करने का प्रस्ताव कब पारित किया गया – 1940 में

? अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया था – 8 अगस्त 1942

? रौलेक्ट एक्ट का भारतीय कांग्रेस ने किस उद्देश्य के लिए विरोध किया था – वैयिक्तक स्वतंत्रता को सीमित करने के लिए

? 19 सदी के उत्तरार्द्ध में नव हिन्दुवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन थे – स्वामी विवेकानंद

? 1938 में किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया – सुभाषचंद्र बोस

? 1927 में बटलर कमेटी का क्या उद्देश्य था – भारत सरकार तथा देशी राज्यो के मध्य संबंधों को सुधारना

? 31 अक्टूबर, 1947 को जब भारत की संविधान सभा पुनर्गठित हुई, तब घटी हुई सदस्य संख्या कितनी थी? – 299

? मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए कौन सक्षम है? – संसद

? फ्रंटियर गाँधी नाम से किस व्यक्ति को जाना जाता है – अब्दुल गफ्फार खां

? कूका आंदोलन को किस व्यक्ति ने संगठित किया था – गुरु राम सिंह

? लालकुर्ती आंदोलन किसने शुरू किया था – अब्दुल गफ्फार खां

? फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किस व्यक्ति ने की थी –सुभाष चंद्र बोस (1939 )

? अमृतसर में जलियावाला बाग़ में भीड़ का दमन किस वर्ष हुआ था- 13 अप्रैल 1919

? दो या अधिक राज्यों एवं/ या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है? – संसद द्वारा कानून बनाकर

? कौन भारत की संविधान-निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार थे? – बी एन राव

? “अमृत बाजार पत्रिका” की स्थापना किसने की थी – शिशिर कुमार घोष

? साम्प्रदायिक अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमश:दलित वर्ग के लिए कितनी सीटे दी गई थी – 74 व 79

? गाँधी इरविन समझौते में हस्ताक्षरित होने में किस व्यक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – तेज बहादुर सप्रू

? अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था – बिहार

? देवेन्द्र नाथ टेगोर द्धारा तत्व बोधिनी सभा की स्थापना कब की गई – 1828

? “निष्क्रिय विरोध” के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया – अरविन्द घोष

? एशियाटिक सोसाईटी (ASIATIC SOCITY ) ऑफ़ बंगाल के संस्थापक कौन थे – सर विलियम जोन्स

? 1904 में क्रांतिकारियों की गुप्त संस्था “अभिनव भारत ” का संगठन किस व्यक्ति ने किया था – वी.डी सावरकर

? स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र कौन थे – रेवरण्ड चार्ली एण्डूज

? भारत में बंगाल विभाजन किस वर्ष हुआ था – 1905

? जुलाई, 1946 में बनी संविधान सभा (कांस्टीट्यूएण्ट असेम्बली) के सदस्यों में कौन नहीं था? – महात्मा गांधी

? सबसे लम्बे लिखित संविधान वाला कौन-सा देश है? – भारत

? किस किस भारतीय नेता ने कोंग्रेस ने लंदन में तीनो गोलमेज सम्मलेन में भाग लिया था – डॉ.बी.आर अंबेडकर

? 18 वी सदी में बंगाल में वस्त्र उद्द्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण क्या था – ब्रिटैन को निर्यात करने वाले माल पर पर उच्च तट कर

? जुलाई, 1946 में बनी संविधान सभा (कांस्टीट्यूएण्ट असेम्बली) के सदस्यों में कौन नहीं था? – महात्मा गांधी

? सबसे लम्बे लिखित संविधान वाला कौन-सा देश है? – भारत

? अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी – स्वामी सहजानंद

? किसकी दृष्टि में “क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबता बैंक के नाम का एक उत्तर दिनांकित चैक”था – महात्मा गाँधी

? ग़दर पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1913

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

Download pdf 

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep