New Top RTE Act 2009 notes pdf in Hindi

New Top RTE Act 2009 notes pdf in Hindi

New Top RTE Act 2009 notes pdf in Hindi

Hello Aspirants,

Free and Compulsory Education: The RTE Act makes education a fundamental right for children in the specified age group. It mandates that the government provide free and compulsory education to all children.

Admission and Age: The Act mandates that every child in the age group of 6 to 14 years has the right to be admitted to a neighborhood school or a school in the vicinity. It prohibits any form of screening during admission.

No Discrimination: The Act prohibits discrimination on the grounds of caste, gender, religion, or disability. Every child is entitled to equal treatment and opportunities in education.

Quality Education: The RTE Act emphasizes providing quality education by ensuring that schools meet specific norms and standards related to infrastructure, teacher-student ratio, and learning materials.

Curriculum and Evaluation: The Act prescribes a common curriculum based on the principles of child-centered education. It also mandates a no-detention policy, which means students cannot be held back in any class until the completion of elementary education.

Teacher Requirements: The Act emphasizes the need for qualified and trained teachers. It lays down the minimum qualifications for teachers and their appointment process.

Private Schools: The RTE Act also applies to private schools and mandates that a certain percentage of seats be reserved for children from economically disadvantaged sections. These seats are often referred to as “reserved seats” or “free seats.”

Prohibition of Capitation Fee and Screening: The Act prohibits schools from demanding any kind of capitation fee or conducting interviews or screening processes during admission.

Role of Local Authorities: The Act assigns an important role to local authorities and communities in monitoring and ensuring the effective implementation of the Act.

Funding: The central and state governments are responsible for providing adequate funds for the implementation of the RTE Act.

Monitoring and Grievance Redressal: The Act establishes mechanisms for monitoring the implementation of its provisions and provides for grievance redressal mechanisms at various levels.

Download GK Notes 

Most Important RTE Act 2009 Question Answer

शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीआई क्या है?
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है जिससे भारत का प्रत्येक बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपना भविष्य को उज्जवल कर सके तथा इसके साथ ही देश की उन्नति में सहयोग प्रदान कर सके।

कब लागू हुआ ?
शिक्षा का अधिकार का निर्माण वर्ष 2009 में किया गया था इसे 1 अप्रैल 2010 से संपूर्ण भारत में लागू किया।

अधिनियम का इतिहास
दिसंबर दो हजार दो अनुच्छेद 21(a) भाग 3 के माध्यम से 86 वें संशोधन विधेयक में 6 से 14 साल के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया।

यह विधेयक क्यों महत्वपूर्ण है?
इसमें निशुल्क और अनिवार्य प्रारंभिक तथा माध्यमिक शिक्षा का कानूनी प्रावधान है।
प्रत्येक इलाके में एक स्कूल प्रावधान है।
इसके अंतर्गत एक ही स्कूल निगरानी समिति के गठन का प्रावधान है जो समुदाय के निर्वाचित गतिविधियों के माध्यम स्कूल की कार्यप्रणाली की निगरानी करेगी।
6-14 साल की आयु किसी भी बच्चे को नौकरी में नहीं रखने का प्रावधान है।
6 से 14 साल की आयु के वर्गों को चुनने का क्या उद्देश्य है।
विधेयक में सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रारंभिक से ही माध्यमिक स्कूल तक की शिक्षा देने पर जोर दिया गया है और इस आयु के बच्चों को शिक्षा देने से उनके भविष्य का आधार तैयार हो सकेगा।

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

RTE ACT-2009 Important Questions

प्रश्न- शिक्षा अधिकार नियम देशभर में कब लागू हुआ?

उत्तर- 1 अप्रैल 2010

प्रश्न- निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी कब दी गई थी?

उत्तर- अगस्त 2009

प्रश्न- अधिनियम के विभिन्न नियमों को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय कपिल सिब्बल ने कब मंजूरी प्रदान की?

उत्तर- 13 फरवरी 2010

प्रश्न- 1 अप्रैल 2010 से लागू किए जाने की घोषणा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा किस दिन की गई थी?

उत्तर- 22 फरवरी 2010

प्रश्न- अनिवार्य शिक्षा से क्या तात्पर्य है?

उत्तर- 6 से 14 वर्ष के बालकों का विद्यालय में प्रवेश उपस्थिति और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना

प्रश्न- राजस्थान निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 के अनुसार प्राथमिक विद्यालय है?

उत्तर- कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा देने वाले विद्यालय

प्रश्न- निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा से तात्पर्य है?

उत्तर- कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा

प्रश्न- शिक्षा का अधिकार कानून किस राज्य पर लागू नहीं था?

उत्तर- जम्मू कश्मीर

प्रश्न- निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार आरटीआई एक्ट 2009 की किस धारा से संबंधित है?

उत्तर- धारा 3

प्रश्न- राजस्थान में आरटीई एक्ट 2009 को कब से लागू किया गया?

उत्तर- 29 मार्च 2011

प्रश्न- आरटीई एक्ट 2009 बिल सर्वप्रथम किस सदन में पेश किया गया?

उत्तर- राज्यसभा 20 जुलाई 2009

प्रश्न- राजस्थान सरकार द्वारा आरटीई की नियमावली की अधिसूचना कब जारी की गई?

उत्तर- 29 मार्च 2011

प्रश्न- आरती एक 2009 को कानूनी अधिकार बनाने हेतु कौन सा संविधान संशोधन किया गया था?

उत्तर- 86 वा संविधान संशोधन

प्रश्न- निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को मूल अधिकार के रूप में किस अनुच्छेद से जोड़ा गया है?

उत्तर- अनुच्छेद 21 ए

प्रश्न- निशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक छात्र अनुपात होगा?

उत्तर- 1:30

प्रश्न- आरटीई एक्ट 2009 के तहत शिक्षक के लिए 1 सप्ताह में न्यूनतम कार्य कितने घंटे करना अनिवार्य है?

उत्तर- 45 घंटे

प्रश्न- आरटीआई एक्ट के तहत प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे का कार्य दिवस हैं?

उत्तर- 800 घंटे 200 दिन

प्रश्न- आईटी एक्ट 2009 के अनुसार कक्षा 6 से 8 हेतु छात्र शिक्षक अनुपात होना चाहिए?

उत्तर- 35 : 1

प्रश्न- प्राथमिक स्तर पर यदि 150 से अधिक बच्चे हो तो क्या प्रावधान है?

उत्तर- एक प्रधान अध्यापक 6 शिक्षक

प्रश्न- उच्च प्राथमिक स्तर पर कितने बच्चे होने पर प्रधान अध्यापक की नियुक्ति होगी?

उत्तर- 100 से अधिक

प्रश्न- आरटीई एक्ट 2009 के तहत निजी स्कूलों में कितने प्रतिशत सीटें निर्धन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं?

उत्तर- 25%

प्रश्न- स्कूल मैनेजमेंट कमिटी एसएमसी में अध्यक्ष कौन होता है?

उत्तर- अभिभावक

प्रश्न- आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक यदि प्रवेश दिए गए सदस्यों की संख्या 200 से अधिक है तो विद्यार्थी शिक्षक अनुपात क्या होगा?

उत्तर- 40 : 1

प्रश्न- आईटी एक्ट के तहत उच्च प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे का कार्य दिवस है?

उत्तर- 1000 घंटे 220 दिन

प्रश्न- आईटी एक्ट की किस धारा में यह बताया गया है कि बच्चों को शारीरिक दंड देना और प्रताड़ित करना मना है?

उत्तर- धारा 17

प्रश्न- शिक्षण का सत्तावादी इस पर स्तर केंद्रित है?

उत्तर- शिक्षक केंद्रित

प्रश्न- निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम,अधिनियमित किया गया?

उत्तर- भारत की संसद द्वारा

प्रश्न- निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालक को का अधिकार 2009 के अंतर्गत, किसी भी अध्यापक को किस कार्य के लिए नहीं लगाया जा सकता?

उत्तर- पल्स पोलियो कार्यक्रम में

प्रश्न- RTE 2009 में कौन सी धारा में उल्लेख किया गया है कि राज्यों में प्रत्येक राज्य अपना RTE नियमावली बनाएगा?

उत्तर- धारा 38 अध्याय 7

प्रश्न- राजस्थान में RTE विल का क्या नाम है?

उत्तर- राजस्थान निशुल्क तथा अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011

Topic Related Pdf Download

Download pdf 

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep