Most Rajasthan Geography handwritten notes pdf for RAS

Most Rajasthan Geography handwritten notes pdf for RAS

Most Rajasthan Geography handwritten notes pdf for RAS

Hello Aspirants,

Aravalli Range: The Aravalli Range is the oldest mountain range in India, running across the western part of Rajasthan. It stretches approximately 800 kilometers from Gujarat in the southwest to Delhi in the northeast. The range acts as a natural barrier against the southwestern monsoon winds, resulting in the arid climate of the Thar Desert in western Rajasthan. The highest peak in the Aravalli Range is Guru Shikhar, located near Mount Abu, which stands at an elevation of 1,722 meters.

Thar Desert: Also known as the Great Indian Desert, the Thar Desert occupies a significant portion of western Rajasthan. It is one of the largest deserts in the world, covering an area of about 200,000 square kilometers. The desert is characterized by its vast stretches of sand dunes, sparse vegetation, and extreme temperatures. The shifting sand dunes of the Thar Desert create a unique and mesmerizing landscape.

Luni River: The Luni River is the only significant river in Rajasthan that is not an ephemeral stream. It originates in the Aravalli Range near Ajmer and flows for about 500 kilometers through Rajasthan before entering Gujarat and eventually emptying into the Arabian Sea. The river is of great importance for irrigation and supports agricultural activities in the region.

Lakes: Rajasthan is dotted with several lakes, both natural and man-made. The most famous among them is Lake Pichola, located in Udaipur. Lake Pichola is an artificial freshwater lake created in the 14th century and is surrounded by palaces, temples, and ghats. Other notable lakes include Fateh Sagar Lake in Udaipur, Pushkar Lake in Pushkar, and Ana Sagar Lake in Ajmer.

National Parks and Wildlife Sanctuaries: Rajasthan is home to a diverse range of flora and fauna, and several national parks and wildlife sanctuaries have been established to protect its rich biodiversity. Some prominent wildlife reserves include Ranthambore National Park, Sariska Tiger Reserve, Keoladeo National Park (Bharatpur Bird Sanctuary), and Desert National Park. These areas provide habitats for various species, including tigers, leopards, deer, antelopes, birds, and reptiles.

Climate: Rajasthan experiences a tropical desert climate. Summers (April to June) are extremely hot, with temperatures often exceeding 45 degrees Celsius (113 degrees Fahrenheit). Winters (December to February) are relatively cool, with temperatures ranging from 5 to 25 degrees Celsius (41 to 77 degrees Fahrenheit). The state receives low annual rainfall, ranging from about 100 to 500 millimeters, with the majority occurring during the monsoon season (July to September).

Sand Dunes: The Thar Desert in Rajasthan is renowned for its impressive sand dunes. These dunes, formed by the wind over thousands of years, create a mesmerizing landscape that attracts tourists from around the world. Some popular locations to experience the beauty of sand dunes include Sam Sand Dunes near Jaisalmer and Khuri Sand Dunes near Khimsar.

Geological Formations: Rajasthan boasts unique geological formations that add to its natural beauty. One such formation is the “Badlands” or “Makrana Hills” near the town of Makrana. These hills consist of sedimentary rocks that have been eroded by wind and water, resulting in an intriguing landscape of rugged cliffs and gullies.

The geography of Rajasthan offers a diverse range of landscapes, from the sandy expanses of the Thar Desert to the ancient Aravalli Range and the picturesque lakes and wildlife reserves. The state’s geographical features contribute

Download GK Notes 

Important Rajasthan Geography Question & Answer

राजस्‍थान का विस्तार :-
उत्तर से दक्षिण तक राज्य की लम्बाई 826 किमी व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुंड गाँव (कुशलगढ़, बाँसवाड़ा) तक है।
पूर्व से पश्चिम तक राज्य की चैड़ाई 869 किमी तथा विस्तार पश्चिम में कोटरी गाँव (सम, जैसलमेर) से पूर्व में सिलान गाँव (राजाखेड़ा, धौलपुर) तक है।
राजस्‍थान की स्थलीय सीमा 5920 किमी है जिसमें अन्‍तरराष्‍ट्रीय सीमा 1070 किमी. तथा 4850 किमी. अन्तरराज्यीय सीमा है।

राजस्थान के दुर्ग
राजस्‍थान की स्थिति :-
राजस्‍थान का विस्‍तार 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12 उत्तरी अक्षांश (उत्तर से दक्षिण में विस्तार 7°9′) तथा 69°30′ पूर्वी देशान्तर से 78°17′ पूर्वी देशान्तर (पूर्व से पश्चिम में विस्तार 8°47′ ) के मध्य है।
राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा (23½° या 23°30′ उत्तरी अक्षांश रेखा) के उत्तर में स्थित है।
कर्क रेखा राज्य में डूँगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा से होती हुई बाँसवाड़ा जिले के लगभग मध्य में से गुजरती है।
बाँसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सबसे नजदीक स्थित शहर है।

जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा में प्रवाहित माही नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है।

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा :-
लंबाई – 1070 किलोमीटर
अंतर्राष्ट्रीय सीमा का नाम- रेडक्लिफ
(नोट भारत व चीन की सीमा मैक मोहन रेखा, भारत व अफगानिस्तान की सीमा डूरंड रेखा है

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के लगने वाले जिले – 4
जिले क्रमानुसार –
1) गंगानगर (210 KM),
2) बीकानेर (168 KM),
3) जैसलमेर (464 KM),
4) बाड़मेर (228 KM)
नोट :- पाकिस्तान के राजस्थान से 9 जिले लगते हैं

राजस्थान की अंतर राज्य सीमा की लंबाई- 4850 किलोमीटर
राजस्थान की सीमा कितने राज्य के साथ लगती है- 5
1) पंजाब
2)bहरियाणा
3) उत्तर प्रदेश
4) मध्य प्रदेश
5) गुजरात

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे कम व सर्वाधिक लगती है :-
1) पंजाब
2) मध्य प्रदेश

राजस्थान के पड़ोसी राज्यों के साथ लगने वाली सीमा व जिले :-
1) पंजाब (89 किलोमीटर) गंगानगर, हनुमानगढ़ (2 जिले)
2) हरियाणा – हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर (7 जिले)
3) उत्तरप्रदेश – भरतपुर और धौलपुर (2 जिले)
4) मध्यप्रदेश (1600 किमी ) – धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बाराँ, चित्तौड़गढ़, झालावाड,
5) भीलवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ (10 जिले)
6) गुजरात – बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, प्रतापगढ़ (6 जिले) गुजरात एकमात्र ऐसा राज्य है जिसके 5 जिलों की सीमा राजस्थान के 6 जिले से लगती है

दुनिया के कुछ प्रमुख देशों से भी अधिक बड़ा है हमारा राजस्थान :-
1) इजराइल – 17 गुना से ज्यादा बड़ा
2) श्रीलंका – 5 गुना
3) चेकोस्लोवाकिया – 3 गुना
4) ग्रेट ब्रिटेन – 2 गुना
ईरान, इराक, इटली, फिनलैण्ड, नार्वे, पौलेण्ड, स्विट्जरलैण्ड जैसे भी राजस्थान से क्षेत्रफल में छोटे है। उगते सूर्य का देश जापान का क्षेत्रफल 3,77,812 वर्ग किमी. राजस्थान से कुछ ही बड़ा है।

राजस्थान की ग्लोबीय स्थिति और विस्तार :-
राजस्थान ग्लोब पर 23॰3′ उतरी अक्षांश से 30॰12′ उतरी अक्षांश तथा 69॰30′ पूर्वी देशांतर से 78॰17′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है राजस्थान की कुल ग्लोबीय स्थिति 7॰9′ (23॰3′ – 30॰12′)उतरी अक्षांश तथा 8॰47′ (69॰30′ – 78॰17′) पूर्वी देशांतर है
राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा(231/2 उतरी अक्षांश) के उत्तर में स्थित है
कर्क रेखा राजस्थान के दो जिले बाँसवाड़ा और डूंगरपुर से गुजरती है जो बाँसवाड़ा के बीचों –बीच गुजरती है |

राजस्थान की स्थलीय सीमा और स्थिति :-
राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 कि.मी. है जिनमे से 1070 कि.मी. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है पाकिस्तान के साथ जबकि शेष 4850 कि.मी. अन्तर्राज्यीय सीमा बनाती है पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश व गुजरात के साथ

राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा :-
राजस्थान का पश्चिमी भाग पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है जिसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है इसकी कुल लम्बाई 1070 कि.मी. है जो श्री गंगानगर के हिन्दुमलकोट से लेकर बाड़मेर के बाखासर तक जाती है
राजस्थान के सीमावर्ती जिलो में पाकिस्तान की सीमा के निकट शहर श्रीगंगानगर व दूर शहर बीकानेर है
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के चार जिले स्थित है – श्रीगंगानगर (210 कि.मी.), बीकानेर (168 कि.मी.), जैसलमेर (464 कि.मी.) व बाड़मेर (228 कि.मी.)
जैसलमेर पाकिस्तान के साथ सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (464 कि.मी.) बनाता है जबकि बीकानेर सबसे कम (168 कि.मी.) अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है

पंजाब के साथ सीमा :-
राजस्थान की पंजाब के साथ सीमा 89 कि.मी. लगती है
पंजाब व राजस्थान के दो-दो जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
पंजाब के जिले – फाजिल्का व मुक्तसर
पंजाब के साथ राजस्थान का श्रीगंगानगर सर्वाधिक सीमा व हनुमानगढ़ कम सीमा बनाता है

हरियाणा के साथ सीमा :-
राजस्थान की हरियाणा के साथ सीमा 1262 कि.मी. लगती है
राजस्थान के 7 जिले व हरियाणा के 8 जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर व भरतपुर
हरियाणा के जिले – महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, गुड़गाँव, मेवात, रेवाड़ी व हिसार
हरियाणा के साथ राजस्थान का हनुमानगढ़ सर्वाधिक सीमा व जयपुर सबसे कम सीमा बनाता है

उत्तरप्रदेश के साथ सीमा :-
राजस्थान की उत्तरप्रदेश के साथ सीमा 877 कि.मी. लगती है
उत्तरप्रदेश व राजस्थान के दो-दो जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – भरतपुर व धौलपुर
उत्तरप्रदेश के जिले – आगरा व मथुरा
उत्तरप्रदेश के साथ राजस्थान का भरतपुर सर्वाधिक सीमा व धौलपुर सबसे कम सीमा बनाता है

मध्यप्रदेश के साथ सीमा :-
राजस्थान की मध्यप्रदेश के साथ सीमा 1600 कि.मी. की सीमा लगती है
मध्य प्रदेश व राजस्थान के दस –दस जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौडगढ़ व बाँसवाड़ा
मध्यप्रदेश के जिले – झाबुआ, राजगढ़, मुरेना, शंजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मदसौर, गुना व रतलाम
मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान का झालावाड़ सर्वाधिक सीमा व भीलवाड़ा सबसे कम सीमा बनाता है

गुजरात के साथ सीमा :-
राजस्थान की गुजरात के साथ सीमा 1022 कि. मी. लगती है
गुजरात व राजस्थान के छ: -छ: जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर व बाड़मेर
गुजरात के जिले – बनासकांठा, साबरकांठा, कच्छ, दाहोद, माही सागर व अरावली
गुजरात के साथ राजस्थान का उदयपुर सर्वाधिक सीमा व बाड़मेर सबसे कम सीमा बनाता है

राजस्थान के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र व संस्थाएं :-
राजस्थान मदरसा बोर्ड का मुख्यालय जयपुर इसकी स्थापना जनवरी 2003 में की गई तथा राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद का मुख्यालय जयपुर इसकी स्थापना 3 नवंबर 1997 सत्ता राजस्थानी स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना 21 मार्च 2005 को तथा बालिका शिक्षा फाउंडेशन का मुख्यालय जयपुर में तथा इसकी स्थापना 30 मार्च 1995 को की सत्ता निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा का मुख्यालय पंचायत रज प्रशिक्षण केंद्र शासन सचिवालय राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ राजस्थान संगीत संस्थान 1950 गुरु नानक संस्थान 1969 तथा जयपुर कथक केंद्र की स्थापना 1978 तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम सत्ता सवाई राम सिंह द्वारा स्थापित मदरसा ए हुनरी 1857 में तथा 1366 में इसका नाम राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स कर दिया गया तथा पोती खाना संग्रहालय राजस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना 24 नवंबर 1957 में की गई राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी 15 जुलाई 1975 को जयपुर में की गई तथा राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना 19 जनवरी 1986 इस अकादमी द्वारा त्रैमासिक पत्रिका ब्रिज सत दल का प्रकाशन किया जाता है राजस्थान उर्दू अकादमी राजस्थान सिंधी अकादमी इस अकादमी द्वारा वार्षिक पत्रिका रियान का प्रकाशन किया जाता है राजस्थान संस्कृत अकादमी 1980 इस अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार पुरस्कार है रविंद्र रंगमंच 1963 रामनिवास बाग में तथा जवाहर कला केंद्र 8 अप्रैल 1993 यहां राज्य की अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होती है राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त निकाय है बीएम बिरला तारामंडल जो कि जयपुर में है तथा राज्य टैक्स सेटेलमेंट बोर्ड का मुख्यालय से कार्य शिक्षा एवं प्रबंधन के लिए जयपुर में संस्था स्थापित विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में राजस्थान सिविल सेवा प्राधिकरण ज्योति जयपुर में स्थित है राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना 1957 में गोल्फ अकादमी पंडित झाबरमल शोध संस्थान की स्थापना 2000 में की गई श्री राम चरण प्राच्य विद्या पीठ एवं संग्रहालय की स्थापना 1960 जयपुर में की गई सत्ता राजस्थान क्रीड़ा परिषद गुड़ियों का संग्रहालय राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग दुर्गापुर जयपुर में स्थित है।
केंद्रीय भेड़ प्रजनन एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मालपुरा टोंक में स्थित है तथा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान जो भी टोंक में स्थित है इसकी स्थापना 4 दिसंबर 1978 में की गई।

राजस्थान के प्रमुख उधोग

राजस्थान में औद्योगिक नीतियां, राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति, राजस्थान की दुसरी औद्योगिक नीति, राजस्थान की चौथी औद्योगिक नीति, राजस्थान की पांचवीं औद्योगिक नीति, राजस्थान की छठी औद्योगिक नीति, राजस्थान की कपड़ा या टैक्सटाइल नीति, राजस्थान में आयात-निर्यात, सूती वस्त्र, राजस्थान की प्रमुख सूती वस्त्र मिले, सीमेन्ट उद्योग, चीनी मिलें, नमक उद्योग, कांच उद्योग, राजस्थान के प्रमुख उधोग ,

राजस्थान में औद्योगिक नीतियां :- राजस्थान में अब तक कुल 6 औद्योनिक नीतियां लागू की जा चुकी है।

1.) राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति :- राजस्थान में पहली औद्योगिक नीति 24 जून 1978 को लागू की गई थी, प्रथम औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
राजस्थान के प्रमुख उधोग
2.) राजस्थान की दुसरी औद्योगिक नीति :- राजस्थान में दुसरी औद्योगिक नीति अप्रैल 1991 को लागू की गई थी, दुसरी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
राजस्थान के प्रमुख उधोग
3.) राजस्थान की तीसरी औद्योगिक नीति :- राजस्थान में तीसरी औद्योगिक नीति 15 जून 1994 को लागू की गई थी, तीसरी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
राजस्थान के प्रमुख उधोग
4.) राजस्थान की चौथी औद्योगिक नीति :- राजस्थान में चौथी औद्योगिक नीति 4 जून 1998 को लागू की गई थी, चौथी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
राजस्थान के प्रमुख उधोग
5.) राजस्थान की पांचवीं औद्योगिक नीति :- राजस्थान में 5वीं औद्योगिक नीति जून 2010 को लागू की गई थी, 5वीं औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में लागू की गई थी।

6.) राजस्थान की छठी औद्योगिक नीति :- राजस्थान में छठी औद्योगिक नीति 8 अगस्त 2015 को लागू की गई थी, छठी औद्योगिक नीति राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में लागू की गई थी।

राजस्थान की कपड़ा या टैक्सटाइल नीति :- राजस्थान की प्रथम कपड़ा या टैक्सटाइल नीति 21 जून 2013 को लागू की गई थी, कपड़ा या टैक्सटाइल नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में लागू की गई थी।

राजस्थान में आयात-निर्यात :- राजस्थान में सर्वाधिक आयात की जाने वाली वस्तु खनिज तेल/ कच्चा तेल/ पेट्रोलियम है, राजस्थान में सर्वाधिक निर्यात की जाने वाली वस्तु वस्त्र है।

सूती वस्त्र :- सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का प्राचीनतम उद्योग है। यह उद्योग बड़े पैमाने के उद्योगों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल ‘दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड’ की स्थापना 1889 में सेठ दामोदर दास राठी व श्याम जी कृष्ण वर्मा ने ब्यावर में की ब्यावर शहर में ही 1906 में एडवर्ड मिल्स लि0 व 1925 में श्री महालक्ष्मी मिल्स लि स्थापित हुई, वर्तमान में सूती वस्त्र उद्योग में निजी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र तथा सहकारी क्षेत्र में सूती वस्त्र की मिलें है, राजस्थान में सबसे बडी सूती वस्व मील ‘उम्मेद मिल्स‘ पाली मे है, वर्तमान में राज्य में 23 सूती वस्त्र मिलें स्थापित है।

राजस्थान की प्रमुख सूती वस्त्र मिले :- एडवर्ड मिल्स लिमिटेड ब्यावर, महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड ब्यावर, मेवाड़ टेक्सटाईल मिल्स भीलवाड़ा, महाराजा उम्मेद सिंह मिल्स लि. पाली, सार्दूल टेक्सटाइल मिल्स लि. श्रीगंगानगर, राजस्थान स्पिनिंग एण्ड जिनीविंग मिल्स भीलवाड़ा
आदित्य मिल्स किशनगढ़, उदयपुर कॉटन मिल्स उदयपुर, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानी मण्डी, गंगापुर को आँपरेटिव स्पिनिंग मिल्स गंगापुर, श्री गोयल इंडस्ट्रीज कोटा, सुदर्शन टेक्सटाइल्स कोटा, बांसवाड़ा सिन्थेटिक्स बासवाड़ा, विजय कॉटन मिल्स विजयनगर, बांसवाड़ा फेब्रिक्स बांसवाड़ा

सीमेन्ट उद्योग :- राजस्थान सीमेन्ट उद्योग में भारत का अग्रणी राज्य माना जाता है।
राज्य में सर्वप्रथम क्लीक निकसन कम्पनी द्वारा 1915 में लाखेरी, बूंदी में सीमेंट संयंत्र स्थापित किया गया , सवाईमाधोपुर में ’जयपुर उद्योग लि0’ (प्रारंभिक उत्पादन 1953 से 1959) स्थापित किया गया, किन्तु 1986 से उत्पादन बन्द है, सीमेंट की श्री सीमेंट कम्पनी ‘ जो की ‘ब्यावर में स्थित है । यह उत्तरी भारत की सबसे बडी कम्पनी है ।
राज्य के प्रमुख सीमेन्ट संयंत्रों में :- बिड़ला सीेमेन्ट वर्क्स (चित्तौड़गढ़), उदयपुर सीमेन्ट वर्क्स (उदयपुर), जे.के. सीमेन्ट वर्क्स (निम्बाहेड़ा), मंगलम सीमेन्ट मोडक (कोटा), जे.के. व्हाईट सीमेन्ट (गोटन), श्रीसीमेन्ट लिमिटेड (ब्यावर) प्रमुख है।

चीनी मिलें :- राजस्थान में सर्वप्रथम चीनी मील चितौडगढ जिले के भोपाल सागार नामक नगर में ‘ मेवाड़ शूगर मील ‘ के नाम से सन् 1932 मे निजी क्षेत्र में खोली गई , 1938 में गंगानगर चीनी मिल्स की स्थापना हुई। इसमें उत्पादन 1946 से प्रारम्भ हुआ, जुलाई 1956 से यह सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रही है, राज्य में 1965 में श्री केशोरायपाटन सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की स्थापना की गई जो विगत कुछ वर्षों से बन्द है, राजस्थान में चीनी की तीनों मिलें निजी, सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र में होने के कारण तीनों प्रकार के संगठनों के उत्पादन की तुलना करने का अवसर प्रदान करती है, दी गंगानगर शूगर मील को वर्तमान में करणपुर के कमीनपुरा गाँव में स्थापित किया जाएगा । दी गंगानगर शूगर मिल्स शराब बनाने का कार्यं भी करती हैं ।

कांच उद्योग :- राजस्थान सिलिका उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा के बाद देश में दूसरे स्थान पर हैं , कांच बनाने में बालू मिट्टी, सिलिका मिट्टी, सोडा सल्फेट, शीरा, चूने का पत्थर आदि प्रमुख होते हैं। ये सभी राज्य में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, कांच बनाने वाले कुशल मजदूर भी राज्य में हैं, राजस्थान में कांच बनाने में धौलपुर के दो कारखाने विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं, इनमें से एक धौलपुर ग्लास वर्क्स निजी क्षेत्र में कार्यरत है तथा दूसरा कारखाना हाईटैक प्रेसीजन ग्लास वर्क्स, धौलपुर है जो गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अन्तर्गत है एवं मदिरा विभाग के लिए बोतलों का उत्पादन करता है, उदयपुर में भी कांच का कारखाना है, ‘बॉश एण्ड लाम्ब लि.’ कंपनी भिवाडी ( अलवर ) में स्थित है । इस फैक्ट्री में लेंस एवं चश्मो का निर्माण किया जाता है ।

वनस्पति घी उद्योग :- मूंगफली व बिनौले का तेल वनस्पति घी उद्योग के लिए प्रमुख कच्चा माल है, राजस्थान में सर्वप्रथम 1964 में भीलवाड़ा में वनस्पति घी का कारखाना खोला गया, राजस्थान में वनस्पति घी बनाने के 9 कारखाने हैं, जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ़ व गंगानगर आदि शहरों में स्थापित हुए, राज्य में वनस्पति घी की मांग में हो रही वृद्धि के साथ वनस्पति घी का उत्पादन भी तेजी से बढ़ा है, विश्वकर्मा क्षेत्र ( जयपुर ) में स्थित वनस्पति तेल फैक्ट्री का नाम वीर बालक रख दिया गया है ।

नमक उद्योग :- नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में महत्त्वपूर्ण स्थान है, यहाँ खारे पानी की झीलें बहुतायत में है। वर्तमान में राज्य में सार्वजनिक तथा निजी दोनों क्षेत्रों में नमक का उत्पादन किया जा रहा है, झीलों से नमक उत्पादन करने मे राजस्थान का देश मे प्रथम स्थान है, सांभर में नमक का उत्पादन भारत सरकार का उपक्रम हिन्दुस्तान साल्ट्स लिमिटेड की सहायक कम्पनी सांभर सांल्ट्स लिमिटेड की देख रेख में होता है। सांभर झील नमक उत्पादन में अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है, राजस्थान में नमक पर आधारित राज्य सरकार के उपक्रम डीडवाना में तीन तथा एक पंचभदरा में है, इसके अलावा राज्य में निजी क्षेत्र में लघु पैमाने के नमक उद्योग है जिनमें पोकरण, फलौदी, कुचामन व जाब्दीनगर (नागौर) प्रमुख है, साबू सोडियम लि.‘ नमक परियोजना गोबिन्दी ग्राम ( नागौर ) में आयोडीन नमक उत्पादन करने की परियोजना है क्यारियों में बना नमक ‘क्यार’ कहलाता है । क्यारियों में डाला गया लवणीय पानी ‘ ब्राइन ‘ कहलाता है ।

Important Rajasthan Geography Question & Answer

Q 1.) खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है
a) पंजाब
b) केरल
c) दिल्ली
d) राजस्थान
Answer :-d) राजस्थान

Q 2.) फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चार
d) तीन a
Answer :-a)प्रथम

Q 3.) अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
a) 5
b) 4
c) 2
d)1
Answer :-d) 5

Q 4.) लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
Answer :-c) 4

Q 5.) राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है
a) जालौर
b) नागौर
c) बीकानेर
d) बाड़मेर
Answer :-a) जालौर

Q 6.) हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है
a) मिट्टी
b) लोदी
c) लकड़ी
d) पन्ना
Answer :-d) पन्ना

Q 7.) राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है
a) भरतपुर व अलवर
b) कोटा व बूँदी
c) अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
d) जोधपुर व पाली
Answer :-c) अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा

Q 8.) सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है
a) चंदेरिया (चित्तौड़गढ़)
b) चूरू
c) बांरा
d) डूंगरपुर
Answer :-a) चंदेरिया (चित्तौड़गढ़)

Q 9.) राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है
a) बांसवाड़ा व डूंगरपुर
b) भीलवाड़ा व डूंगरपुर
c) अलवर व भरतपूर
d) जैसलमेर व बाड़मेर
Answer :-a) बांसवाड़ा व डूंगरपुर

Q 10.) हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है
a) बाँसवाड़ा
b) झालावाड़
c) केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
d) करौली c
Answer :-c) केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)

Q 1.) राजस्थान में दक्षिण से उत्तर की ओर बहने वाली नदी है
a) चंबल नदी
b) माही नदी
c) नील नदी
d) युमना
Answer :-a) चंबल नदी

Q 2.) जवाई नदी किसकी सहायक नदी है
a) बनास
b) चम्बल
c) बनास
d) लूणी
Answer :-d) लूणी

Q 3.) खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है वह है
a) आरब सागर
b) बंगाल की खाड़ी
c) प्रारशनमहा सागर
d) हिन्दुमहा सागर
Answer :-b) बंगाल की खाड़ी

Q 4.) इंदिरा गांधी मुख्य नहर किन जिलों के वर्ग से होकर नहीं गुजरती है
a) बीकानेर,जोधपुर,जैसलमेर
b) बाँसवाड़ा,बूँदी,चूरू
c) बाड़मेर,नागौर,जालौर
d) पाली,सिरोही,सीकर
Answer :-a) पाली,सिरोही,सीकर

Q 5.) जवाई परियोजना से लाभान्वित नही होने वाला जिला है
a) उदयपुर
b) राजसमंद
c)सिरोही
d) बाड़मेर
Answer :-d) बाड़मेर

Q 1.) कृषि वर्ष के दौरान राजस्थान में कुल खाद्यान्नों का उत्पादन हुआ है
a) 197.22 लाख टन
b) 196.34 लाख टन
c) 178.33 लाख टन
d) 196.22 लाख टन
Answer :-d) 196.22 लाख टन

Q 2.) राजस्थान में वर्ष 2014 – 15 में तिलहन की पैदावार हुई थी
a) 53.33
b) 53.14
c) 43.66
d) 23.87
Answer :-b) 53.14

Q 3.) राजस्थान में अफीम का उत्पादन किस जिले में होता है
a) झालावाड़ कोटा चितौड़गढ़
b) बांसवाड़ा हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर
c) श्रीगंगानगर डूंगरपुर जोधपुर
d) जैसलमेर बाड़मेर नागौर
Answer :-a) झालावाड़ कोटा चितौड़गढ़

Q 4.) राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता है
a) बांसवाड़ा हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर
b) झालावाड़ कोटा बूंदी
c) चित्तौड़गढ़ चूरू राजसमंद
d) उदयपुर जयपुर सीकर
Answer :-a) बांसवाड़ा हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर

Q 5.) राजस्थान में बोया जाने वाला रबीका तिलहन कौन सा है
a) सरसों
b) मूंगफली
c) राई
d) चना
Answer :-c) राई

Q 6.) राजस्थान राज्य में कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों पर निर्भर हैं
a) 68
b) 62
c) 66
d) 64
Answer :-b) 62

Q 7.) राजस्थान में गेहूं और दहलन पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन किस वर्ष में प्रारंभ किया गया
a) 2009 -10
b) 2006- 7
c) 2007 – 8
d) 2002 – 3
Answer :-c) 2007 – 8

Q 8.) राजस्थान की प्रमुख नगदी फसल है
a) चना
b) चावल
c) मूंगफली
d) बाजरा
Answer :-c) मूंगफली

Q 9.) 1 किलो सोयाबीन से कितना सोया दूध तैयार किया जा सकता है
a) 2 – 3
b) 4 – 5
c) 6 – 8
d) 9 – 10
Answer :-c) 6 – 8

Q 10.) वर्ष 2011 2012 के अनुसार तिलहन उत्पादन में राजस्थान का भारत में स्थान है
a) 2
b) 5
c) 3
d) 7
Answer :-a) 2

Q 1.) प्रमुख खनिजों ( Major minerals) की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य हैं
【a】 Kerala
【b】 Jharkhand
【c】 Chhattisgarh
【d】 Rajasthan
Correct Answer ->> Rajasthan

Q 2.) सीसा और जस्ता के उप उत्पाद के रूप में कौन सा अयस्क पाया जाता है
【a】 बेरेनियम
【b】केडमियम
【c】 ऐस्बेस्टाॅस
【d】राॅकफास्फेट
Correct Answer ->> केडमियम

Q 3.) चांदमारी ताम्र परियोजना राजस्थान के किस जिले में कार्यरत हैं
【a】Jaipur
【b】 Alwar
【c】 Ajmer
【d】Jhunjhunu
Correct Answer ->> Jhunjhunu

Q 4.) निम्न में से धात्विक खनिज नहीं है
【a】 iron
【b】 Tungsten
【c】 Zinc
【d】 फेल्सपार
Correct Answer ->> फेल्सपार

Q 5.) धातुओं को पिघलाने वाली धमन भट्टियों में किस अधात्विक खनिज (Non-metallic mineral) का लेप चढ़ा होता हैं
【a】पन्ना
【b】जिप्सम
【c】 अभ्रक
【d】तांबा
Correct Answer ->> अभ्रक

Q 6.) किस अधात्विक खनिज के रेवदार रूप को सेलेनाइट ( Selenite) कहा जाता हैं
【a】अभ्रक
【b】सेलखड़ी
【c】 तामडा
【d】पन्ना
Correct Answer ->> सेलखड़ी

Q 7.) नागौर के भाकरी गाँव में रेव पहाड़ी पर किस धात्विक खनिज की खान हैं जिसका उपयोग सामरिक कार्यों में व विधुत समान बनाने में उपयोगी हैं
【a】पन्ना
【b】मैगनीज
【c】 टँगस्टन
【d】 हरसोड़
Correct Answer ->> टँगस्टन

Q 8.) विश्व में सबसे कम गहराई पर तथा उत्तम श्रेणी का पेट्रोल राजस्थान के किस जिले में मिलता हैं
【a】 Bikaner
【b】 Jaisalmer
【c】 Barmer
【d】 Jodhpur
Correct Answer ->> Barmer

Q 9.) भारत का पहला टेरिस्टिअल ( Terrestrial) का बड़ा भण्डार किस जिले में मिला है
【a】जैसलमेर
【b】अमरावती
【c】 पूंछ
【d】बाड़मेर
Correct Answer ->> बाड़मेर

Q 10.) सलादीपुरा क्षेत्र (सीकर) राजस्थान मे किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
【a】 फेल्सपार
【b】 जिप्सम
【c】 पाइराइट
【d】 एस्बेस्टॉस
Correct Answer ->> पाइराइट

Q 1.) राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था
a) जैसलमेर
b) धौलपुर
c) बाड़मेर
d) बीकानेर
Answer :-a) जैसलमेर

Q 2.) राजस्थान में नेप्था एवं गैस पर आधारित विद्युत संयंत्र स्थित है
a) अलवर
b) भरतपुर
c) बांसवाड़ा
d) धौलपुर
Answer :-d) धौलपुर

Q 3.) राजस्थान में अंता गैस विद्युत केंद्र किस जिले में स्थित है
a) कोटा
b) झालावार
c) राजसमंद
d) बांरा
Answer :-d) बांरा

Q 4.) भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन में वर्तमान में राजस्थान की स्थिति क्या है
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Answer :- a) 1

Q 5.) राजस्थान में ऊर्जा विकास अधिकरण की स्थापना हुई थी
a) 1967
b) 1985
c) 1960
d) 1975
Answer :-b) 1985

Q 6.) राजस्थान में ऊर्जा की धारित शक्ति ताप ऊर्जा का लगभग अनुपात कितना है
a) 70%
b) 89%
c) 80%
d) 86%
Answer :-c) 80%

Q 7.) राजस्थान का एकमात्र परमाणु विद्युत गृह स्थित है
a) चित्तौड़गढ़
b) जैसलमेर
c) बाड़मेर
d) जोधपुर
Answer :-a) चित्तौड़गढ़

Q 8.) पश्चिमी राजस्थान में ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोत के विकास की विपुल संभावना है
a) सौर ऊर्जा
b) प्राकृतिक ऊर्जा
c) बायोगैस
d) पवन ऊर्जा
Answer :-a) सौर ऊर्जा

Q 9.) विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है
a) जोधपुर
b) बांसवाड़ा
c) जालौर
d) नागौर
Answer :-a) जोधपुर

Q 10.) भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां किया गया था
a) बीकानेर
b) बाड़मेर
c) पोकरण
d) जालौर
Answer :-c) पोकरण

Q 11.) राजस्थान में हिलियम गैस कहां मिलती है
a) घोटारू
b) नोखा
c) पोकरण
d) फलोदी
Answer :-a) घोटारू

Q 12.) राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई
a) 2009
b) 2010
c) 2011
d) 2013
Answer :-c) 2011

Q 13.) पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है
a) सीकर
b) माउंट आबू
c) भरतपुर
d) अजमेर
Answer :-b) माउंट आबू

Q 14.) राजस्थान में तेल एवं प्राकृतिक गैस विशाल मात्रा में मिलता है
a) उदयपुर
b) जयपुर
c) जैसलमेर
d) पाली
Answer :-c) जैसलमेर

Q 15.) 50 मेगावाट की एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना किस राज्य में कार्यन्वित है
a) गुजरात
b) राजाथान
c) महाराष्ट
d) केरल
Answer :-b) राजाथान

Q 16.) गिरल परियोजना किसके सम्बन्धित है
a) ताप विधुत
b) प्राकृतिक गैस
c) बायो गैस
d) सौर ऊर्जा
Answer :-a) ताप विधुत

Q 17.) रावत भाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई
a) अमेरिका
b) रूस
c) कनाडा
d) चीन
Answer :-c) कनाडा

Q 18.) बीकानेर – नागौर बेसिन में ऑयल इण्डिया लिमिटेड़ द्वारा खोजे गये नये तेल क्षेत्र को कौन सा नाम दिया गया है
a) पूनम
b) सूरतगढ़
c) लुदरवा
d) प्रोजेक्ट
Answer :-a) पूनम

Q 19.) राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विधुत गृह स्थित है
a) सूरतगढ़
b) चितौड़गढ़
c) जोधपुर
d) बाड़मेर
Answer :-a) सूरतगढ़

Q 20.) राज्य में वर्तमान में प्राकृतिक गैस की उपलब्धि वाला जिला है
a) जालौर
b) बाड़मेर
c) उदयपुर
d) जोधपुर
Answer :-b) बाड़मेर

Q 1.) हमारे देश में वन महोत्सव कब मनाया जाता है
a) 1 जुलाई
b) 5 जुलाई
c) 2 जून
d) 3 जून
Answer :-a) 1 जुलाई

Q 2.) राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना फेज-2 किस देश की सहायता से प्रारम्भ की गई है
a) आमेरिका
b) जापान
c) रूस
d) यूरोप
Answer :-b) जापान

Q 3.) देश के 142 डेजर्ट ब्लाक में से राजस्थान में कितने डेजर्ट ब्लाक है
a) 85
b) 78
c) 89
d) 75
Answer :-a) 85

Q 4.) ताल छापर अभयारण्य (चूरू) जिसके लिये प्रसिद्ध है वह है
a) हिरण
b) गोडावण
c) कृष्णमृग
d) नील गाय
Answer :-c) कृष्णमृग

Q 5.) मरुभूमि राष्टीय उधान कहा स्थित है
a) जोधपुर
b) बाड़मेर
c) बीकानेर
d) जैसलमेर
Answer :-d) जैसलमेर

Q 6.) जोगी महल राजस्थान के किस अभ्यारण में स्थित है
a) धौलपुर
b) चितौड़गढ़
c) रणथम्भोर
d) प्रतापगढ़
Answer :-c) रणथम्भोर

Q 7.) माचिया सफारी पार्क किस जिले में है
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) बाड़मेर
d) पाली
Answer :-a) जोधपुर

Q 8.) हरे कबूतर राज्य के किस प्रजाति के लिए जाना जाता है
a) सरिस्का
b) राष्टीय मरु उधान
c) घना राष्टीय पार्क
d) रणथम्भोर
Answer :-a) सरिस्का

Q 9.) भारतीय वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब लागू किया गया
a) 1970
b) 1972
c) 1873
d) 1975
Answer :-b) 1972

Q 10.) फुलवारी की नाल अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है
a) जैसलमेर
b) बीकानेर
c) जोधपुर
d) उदयपुर
Answer :-d) उदयपुर

Q 11.) पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान में प्रथम स्टेशन कहां है
a) जैसलमेर
b) बाड़मेर
c) नागौर
d) मुनाबाव
Answer :-d) मुनाबाव

Q 12.) राजस्थान में भारत का पहला ट्रांसपोर्ट हब कहां स्थापित किया जा रहा है
a) उदयपुर
b) अलवर
c) भरतपुर
d) राजसमंद
Answer :-d) राजसमंद

Q 13.) चीलगाड़ी शब्द का अर्थ है
a) रेल से
b) हवाई जहाज से
c) बस से
d) एरोप्लेन से
Answer :-b) हवाई जहाज से

Q 14.) राजस्थान राज्य ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन किस बस स्टैंड से हुआ था
a) उदयपुर बस स्टैंड
b) अजमेर बस स्टैंड
c) जोधपुर बस स्टैंड
d) जयपुर बस स्टैंड
Answer :-a) उदयपुर बस स्टैंड

Q 15.) केंद्रीय नगरीय विकास मंत्रालय ने जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है
a) 21 जनवरी 2010
b) 22 मार्च 2011
c) 23 जनवरी 2014
d) 21 जनवरी 2011
Answer :-d) 21 जनवरी 2011

Q 16.) राष्ट्रीय मार्ग संख्या 79,89 एवं 8 जहाँ आकर मिलते हैं वह स्थान है
a) ब्यावर
b) बूंदी
c) अजमेर
d) कोटा
Answer :-c) अजमेर

Q 17.) राजस्थान में सबसे लंबी जल परिवहन सुरंग है
a) मानसी वाकल सुरंग
b)कायलाना उम्मेद सागर सुरंग
c) विजयसागर तिजारा बांध सुरंग
d) गढीसर अमर सागर सुरंग
Answer :-a) मानसी वाकल सुरंग

Q 18.) मानाबाव किस जिले में है
a) जैसलमेर
b) बाड़मेर
c) नागौर
d) जालौर
Answer :-b) बाड़मेर

Q 19.) राष्ट्रीय राजमार्ग 3 राजस्थान के किस जिले से गुजरता है
a) अलवर
b) करौली
c) धौलपुर
d) अजमेर
Answer :-c) धौलपुर

Topic Related Pdf Download

Download pdf

Download pdf

pdf download.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep