Medieval history handwritten notes pdf in Hindi for Civil Services

Medieval history handwritten notes pdf in Hindi for Civil Services

Medieval history handwritten notes pdf in Hindi for Civil Services

Hello Aspirants,

The medieval period, also known as the Middle Ages, lasted from the 5th to the 15th century, spanning from the fall of the Western Roman Empire to the Renaissance.

The medieval period is often divided into three distinct eras: the Early Middle Ages, the High Middle Ages, and the Late Middle Ages.

During the Early Middle Ages, Europe was divided into many small kingdoms, and the Church played a significant role in people’s lives. It was a time of great cultural, economic, and political change.

The High Middle Ages saw the emergence of strong centralized monarchies and the growth of trade and commerce. This period was characterized by great achievements in art, architecture, and literature, including the Gothic style of architecture and the works of Dante, Chaucer, and Boccaccio.

The Late Middle Ages was a period of crisis and upheaval, marked by the Black Death, the Hundred Years’ War, and the Protestant Reformation.

Some of the most famous medieval events include the Norman Conquest of England in 1066, the Crusades, and the signing of the Magna Carta in 1215.

Medieval society was divided into three classes: the nobility, the clergy, and the peasants. The nobility and the clergy held the majority of the power and wealth, while the peasants worked the land and paid taxes.

Religion played a significant role in medieval life, and the Catholic Church was the dominant religious institution. The Church controlled many aspects of people’s lives, including education, healthcare, and marriage.

Medieval warfare was brutal and often involved siege warfare, battles on horseback, and the use of longbows and crossbows. Knights were the elite warriors of the medieval period and were heavily armored and skilled in combat.

The medieval period saw significant developments in science, including advances in astronomy, medicine, and mathematics. Some of the most famous medieval scientists include Roger Bacon and Thomas Aquinas.

These are just a few notes on medieval history. The period was rich in culture, politics, and warfare and had a profound impact on the world we live in today.

Download GK Notes 

Most Important Medieval history Question Answer

प्रश्न.1 : राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है ?
उत्तर: छठी सदी से बारहवीं सदी तक
प्रश्न.2 : 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ?
उत्तर: दाहिर
प्रश्न.3 : सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर: मोहम्मद बिन कासिम को
प्रश्न.4 : ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम हैं ?
उत्तर: दिल्ली का
प्रश्न.5 : ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की ?
उत्तर: चंद्रबरदई ने
प्रश्न.6 : प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर: माउंट आबू पर
प्रश्न.7 : खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया ?
उत्तर: चंदेल शासकों ने
प्रश्न.8 : विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
उत्तर: चित्तौड़गढ़ में
प्रश्न.9 : महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए ?
उत्तर: 17 बार
प्रश्न.10 : महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन – सा था ?
उत्तर: सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
प्रश्न.11 : महमूद गजनवी ने गुजराज के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लुटा ?
उत्तर: 1206 ई. में
प्रश्न.12 : सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ?
उत्तर: भीमदेव I
प्रश्न.13 : किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं ?
उत्तर: हरिकेली
प्रश्न.14 : रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है | रानी पद्मनी किसकी पत्नी थी ?
उत्तर: राणा रतन सिंह
प्रश्न.15 : विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
उत्तर: धर्मपाल ने
प्रश्न.16 : ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी ?
उत्तर: जयदेव ने
प्रश्न.17 : जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे ?
उत्तर: लक्ष्मण सेन
प्रश्न.18 : किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया ?
उत्तर: धर्मपाल
प्रश्न.19 : भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया ?
उत्तर: मोहम्मद बिन कासिम
प्रश्न.20 : जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है ?
उत्तर: ओड़िसा में
प्रश्न.21 : कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर: नरसिंह I
प्रश्न.22 : ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है ?
उत्तर: कोणार्क में
प्रश्न.23 : ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर: अजयपाल
प्रश्न.24 : किस शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला ?
उत्तर: जय सिंह (सिद्धराज)
प्रश्न.25 : चंदावर कायुद्ध किस – किस के मध्य हुआ ?
जयचंद और मोहम्मद गौरी
प्रश्न.26 : लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर: भुवनेश्वर में
प्रश्न.27 : लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली ?
उत्तर: ययाति केसरी ने
प्रश्न.28 : बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर: गोपाल
प्रश्न.29 : किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडढल ने ‘उत्तरापथ स्वामिन’ कहा ?
उत्तर: धर्मपाल
प्रश्न.30 : हिंदू विधि की प्रसिद्ध पुस्तक ‘दायभाग’ की रचना किसने की ?
उत्तर: जीमूतवाहन
प्रश्न.31 : ‘रामचरित’ की रचना किसने की ?
उत्तर: संध्याकर नंदी ने
प्रश्न.32 : प्रतिहार राजवंश की स्थापना किसने की ?
उत्तर: हरीशचंद्र ने
प्रश्न.33 : मिहिर भोज का पुत्र कौन था ?
उत्तर: महेंद्रपाल
प्रश्न.34 : ‘काव्यमीमांसा’ नामक ग्रंथ किसने लिखा ?
उत्तर: राजशेखर ने
प्रश्न.35 : तोमर वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर: राजा अनंगपाल
प्रश्न.36 : किस शासक को ‘रायपिथौरा’ कहा जाता है ?
उत्तर: पृथ्वीराज चौहान को
प्रश्न.37 : कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
उत्तर: ओशनम स्मृति में
प्रश्न.38 : हिंदू विधि पर ‘मिताक्षरा’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
उत्तर: विज्ञानेश्वर ने
प्रश्न.39 : राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे माना जाता है ?
उत्तर: कर्नल टाड़
प्रश्न.40 : सेन वंश की स्थापना किसने की ?
उत्तर: सामंत सेन ने
प्रश्न.41 : ‘समरांगण सूत्रधार’ विषय किससे संबंधित है ?
उत्तर: स्थापत्य शास्त्र से
प्रश्न.42 : तराईन का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
उत्तर: 1191 ई.
प्रश्न.43 : तराईन का प्रथम युद्ध किस – किस के बीच में हुआ ?
उत्तर: पृथ्वीराज चौहान व् मोहम्मद गौरी
प्रश्न.44 : तराईन का दूसरा युद्ध कब हुआ ?
उत्तर: 1192 ई.
प्रश्न.45 : तराईन के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई ?
उत्तर: पृथ्वीराज चौहान की
प्रश्न.46 : भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण किसने किया ?
उत्तर: महमूद गजनवी के पिता सुबुक्तगीन ने
प्रश्न.47 : महमूद गजनवी ने प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया था ?
उत्तर: हिंदुशाही
प्रश्न.48 : हिंदुशाही राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर: उदभांडपुर/ओहिंद
प्रश्न.49 : महमूद गजनवी का राजदरबारी कवि कौन था ?
उत्तर: फिरदौसी
प्रश्न.50 : ‘शहनामा’ के रचयिता कौन है ?
उत्तर: फिरदौसी
प्रश्न.51 : महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन – सा शहर फ़ारसी संस्कृति का केंद्र बना ?
उत्तर: लाहौर
प्रश्न.52 : वाहिंद का युद्ध कब व् किस – किस के बीच लड़ा गया ?
उत्तर: महमूद गजनवी व् आनंदपाल
प्रश्न.53 : मोहम्मद गौरी किस वंश का शासक था ?
उत्तर: शंसवनी
प्रश्न.54 : मोहम्मद गौरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया ?
उत्तर: मुल्तान

प्रश्न 1. सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए।

(a) अल-हज्जाज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन कासिम

उत्तर-(d)
व्याख्या:- उपर्युक्त में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले अरब मुस्लिम थे। 712 ई. में मुहम्मद-बिन-कासिम द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया था, जो अरब का निवासी था। इस समय सिध का शासक दाहिर था, जिसे मुहम्मद-बिन कासिम ने हराया था।
___________________________________________________

प्रश्न 2. महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था?

(a) बेलूर
(b) हलेबिड
(c) सोमनाथ
(d) कोणार्क

उत्तर-(c)
व्याख्या:- महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ के प्रसिद्ध मंदिर को 1025 ई. में लूटा गया था। 1018 ई. में उसने मथुरा नगर पर धावा बोला। महमूद ने अनेक भव्य मंदिरों को ध्वस्त किया तथा लूट में अपार सम्पत्ति प्राप्त की।
___________________________________________________

प्रश्न 3. तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था?

(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद गोरी
(d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-(c)
व्याख्या:- तराइन की पहली लड़ाई 1191 ई. में मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुई थी। इसी मैदान पर दूसरी लड़ाई इनके बीच 1192 ई. में हुई। प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज विजयी रहे, जबकि द्वितीय युद्ध में मोहम्मद गोरी की विजय हुई।
___________________________________________________

प्रश्न 4. पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गौरी ने किस युद्ध में हराया था?

(a) तराइन, 1191 ई. में
(b) तराइन, 1192 ई. में
(c) चंदावर, 1193 ई. में
(d) रणथम्भौर, 1195 ई. में

उत्तर-(b) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
___________________________________________________

प्रश्न 5. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया?

(a) तराइन की पहली लड़ाई
(b) तराइन की दूसरी लड़ाई
(c) खानवा की लड़ाई
(d) पानीपत की पहली लड़ाई

उत्तर-(b)
व्याख्या:- 1192 ई. में लड़े गए तराइन के द्वितीय युद्ध ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया। इस युद्ध में मुहम्मद गोरी ने इस क्षेत्र पर शासन करने वाले पृथ्वीराज चौहान को पराजित कर इस क्षेत्र पर अधिकार कर लिया।
__________________________________________________

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था?

(a) पृथ्वीराज तृतीय
(b) बघेल भीम
(c) जयचन्द्र
(d) कुमारपाल

उत्तर-(b)
व्याख्या:- मुहम्मद गोरी को पहली बार अन्हिलवाड़ के बघेल शासक भीम द्वितीय ने 1178 ई. में हराया था।
___________________________________________________

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है?

व्यक्ति —————————–—— घटना

1. सुल्तान महमूद ———– —— — सोमनाथ को लूटना

2. मुहम्मद गोरी ———————— सिंध पर विजय

3. अलाउद्दीन खिलजी ————- — बंगाल में विद्रोह

4. मुहम्मद बिन तुगलक ———— चंगेज़ खान का आक्रमण

(a) 1 और 3 (c) केवल 2
(b) केवल 2 (d) 2 और 4

उत्तर-(c)
व्याख्या:- सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ की लूट की गई थी। अन्य सभी विकल्पों का सुमेलित सही नहीं है। अतः अभीष्ट विकल्प (c) सही उत्तर है।

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Medieval history handwritten notes pdf in Hindi for Civil Services

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep