Indian Economics notes pdf in Hindi DSSSB

Indian Economics notes pdf in Hindi DSSSB

Indian Economics notes pdf in Hindi DSSSB

Hello Aspirants,

Indian Economy: India is one of the largest economies in the world. It has a population of over 1.3 billion people and a Gross Domestic Product (GDP) of more than $2.7 trillion. India is home to a diverse range of industries including agriculture, manufacturing, services, and information technology.

Economic Growth: India’s economy has grown rapidly over the last decade, with an average annual growth rate of more than 7%. This growth has been driven by a variety of factors, including increased investment in infrastructure, technology, and manufacturing.

Fiscal Policy: India has implemented a variety of fiscal policies to support economic growth. These include tax breaks, subsidies, and incentives to increase private investment.

Monetary Policy: India’s central bank, the Reserve Bank of India (RBI), controls the country’s money supply and sets interest rates. The RBI has adopted a variety of monetary policies to promote economic growth, including reducing interest rates and increasing liquidity in the banking system.

Download GK Notes 

Most Important Indian Economics Question Answer

Q 1. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है? – जीडीपी से

Q 2. हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस किया गया था? – संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

Q 3. हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई? – गेहूँ

Q 4. हथकरधा उद्योग का उदाहरण क्या है? – कुटीर उद्योग

Q 5. स्वतंत्रता के बाद कितनी बार रुपए का अवमूल्यन हुआ है? – 3 बार

Q 6. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी? – 1948

Q 7. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया? – आर. के. षणमुखम शेट्टी

Q 8. स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया? – 26 नवंबर, 1947

Q 9. स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया? – आर. के. षणमुखम शेट्टी

Q 10. स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया? – 1948-1949

Q 11. स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है? – गतिरोध और मुद्रास्फीति की

Q 12. सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई? – 1928 में

Q 13. सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया? – 1992

Q 14. सुपर 301 क्या है? – अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा

Q 15. सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं? – अप्रत्यक्ष कर

Q 16. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है? – होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)

Q 17. सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है? – भारतीय स्टेट बैंक

Q 18. सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है? – समष्टि-अर्थशास्त्र में

Q 19. सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था? – आधुनिकीकरण

Q 20. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी? – 1986-91

Q 21. साख मुद्रा को अन्य किस नाम से जाना जाता है? – एच्छिक मुद्रा

Q 22. सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ? – 1904 ई.

Q 23. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है? – ब्याज की दर कम होना

Q 24. सर्वोदय योजना के संस्थापक कौन थे? – जय प्रकाश नारायण

Q 25. सर्वोदय योजना का विकास किसने किया? – जय प्रकाश नारायण

Q 26. सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं? – गुजरात

Q 27. सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं? – मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा

Q 28. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा बंद करके नई मुद्रा का चलाना क्या कहलाता है? – विमुद्रीकरण

Q 29. सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है? – रिजर्व बैंक से

Q 30. सबला योजना का दूसरा नाम क्या है? – राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना

Q 31. सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है? – 13.67 प्रतिशत

Q 32. संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है? – उत्पाद शुल्क से

Q 33. संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है? – अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

Q 34. संपदा कर भारत में कब लागू हुआ? – ब्याज भुगतान

Q 35. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है? – दूग्ध उत्पादन से

Q 36. शेयर बाजार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन करता है? – सेबी

Q 37. शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं? – संयुक्त राज्य अमेरिका

Q 38. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं? – कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू

Q 39. वैट किस प्रकार का कर है? – अप्रत्यक्ष कर

Q 40. वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए किसान क्लब बनाए? – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

Q 41. विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है? – छठा

Q 42. विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है? – भारत में

Q 43. विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है? – भारत

Q 44. विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है? – दूसरा

Q 45. विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है? – भारत

Q 46. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया? – 2005 में

Q 47. विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं? – नोस्ट्रो एकाउंट्स

Q 48. विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ? – 2003 ई.

Q 49. वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है? – अनुच्छेद-280

Q 50. वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था? – डॉ. विजय एल केलकर

Q 51. वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं? – 1966-69

Q 52. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है? – जम्मू-कश्मीर

Q 53. वस्तु विनिमय एक आर्थिक प्रक्रिया है जिसे कहा जाता है? – मांग = पूर्ति

Q 54. वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है? – विश्व बैंक

Q 55. रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है? – डी.टी. लकड़ावाला

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important Indian Economics Question Answer

Q 56. रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ? – 20 सितंबर, 1949

Q 57. रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ? – 1 जुलाई, 1991

Q 58. रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई? – 3 फरवरी, 1995

Q 59. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है? – 1,000 रुपए

Q 60. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है? – 10,000 रूपए

Q 61. राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई? – 22 दिसबंबर, 1977

Q 62. राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई? – 26 दिसंबर, 2012

Q 63. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ? – 1952 ई.

Q 64. राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या कहा जाता है? – श्वेत पत्र

Q 65. राष्ट्रीय नियोजन में रोलिंग प्लान की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई? – जनता सरकार के द्वारा

Q 66. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है? – हैदराबाद

Q 67. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है? – जयपुर में

Q 68. राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास किसने किया? – रिचर्ड स्टोन ने

Q 69. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है? – सार्वजनिक ऋण के बराबर

Q 70. रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं? – गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि

Q 71. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है? – अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

Q 72. रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? – चौथा

Q 73. रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? – पहला

Q 74. योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है? – राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)

Q 75. योजना आयोग किस तरह की संस्था है? – अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था

Q 76. योजना आयोग का गठन कब हुआ? – 1950 ई.

Q 77. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है? – प्रधानमंत्री

Q 78. योजना अवकाश कब से कब तक रहा? – 1966 से 1969 ई.

Q 79. मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं? – मन्नार की खाड़ी

Q 80. मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं? – बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ

Q 81. मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया था? – एम. एन. राय

Q 82. मुद्रास्फीति को कैसे रोका जा सकता है? – बचत के बजट, प्रत्यक्ष के कराधान में वृद्धि, सरकारी व्यय में कटौती करके

Q 83. मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं? – मुद्रा अपस्फीति

Q 84. मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह कथन किसका है? – क्रोऊमर

Q 85. मुद्रा के माध्यम से किया जाने वाला विनिमय कौन-सा है? – क्रय-विक्रय

Q 86. मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है? – मुद्रा का संकुचन

Q 87. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? – सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना

Q 88. मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया? – 1990

Q 89. मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था? – पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने

Q 90. मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं? – जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक

Q 91. महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे? – ए. के. सेन तथा सिंगर हंस

Q 92. मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे संबंधित है? – शेयर बाजार से

Q 93. भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था? – R.L.E.G.P.

Q 94. भूमि के उपयोग के बदले भू-स्वामी को दिया जाने वाला पुरस्कार क्या कहलाता है? – लगान

Q 95. भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है? – दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण

Q 96. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था? – अवध कॉमर्शियल बैंक

Q 97. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं? – पाँच

Q 98. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं? – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर

Q 99. भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है? – स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर

Q 100. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली

Q 101. भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है? – डी. उदय कुमार

Q 102. भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं? – चार

Q 103. भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया? – 25 अक्टूबर, 2011

Q 104. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया? – 1 अप्रैल, 1935

Q 105. भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया? – 30 जून, 1948

Q 106. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है? – वृद्धि होती है

Q 107. भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं? – अनुसूचित बैंक

Q 108. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? – 1949 में

Q 109. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है? – मुंबई

Q 110. भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है? – सरकारी बांडों का

Topic Related Pdf Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep