History of Mewar handwritten notes pdf for RAS

History of Mewar handwritten notes pdf for RAS

History of Mewar handwritten notes pdf for RAS

Hello friends,

Mewar is a region in the state of Rajasthan, India, and is known for its rich history and culture. The history of Mewar dates back to the 8th century AD, when it was ruled by the Guhilas, a Rajput dynasty. The Guhilas were known for their bravery and chivalry and were respected by other Rajput clans.

Mewar reached its peak under the rule of Maharana Pratap, who reigned from 1572 to 1597. He is considered one of the greatest warriors of India and is known for his resistance against the Mughal Empire. In 1568, Akbar, the Mughal Emperor, defeated the Rajputs at the Battle of Haldighati, but Maharana Pratap refused to accept Akbar’s authority and continued to fight for his kingdom. He was forced to live in the hills and forests of Mewar, but he never gave up the fight for his kingdom.

Mewar was also known for its cultural and artistic heritage. The city of Udaipur, which was founded by Maharana Udai Singh II in 1559, is known for its beautiful palaces, temples, and gardens. The City Palace in Udaipur is one of the largest royal palaces in India and is a popular tourist attraction. The Jagdish Temple, which was built in the 17th century, is a fine example of Indo-Aryan architecture.

Mewar was also known for its patronage of the arts. The Mewar School of painting, which emerged in the 17th century, was known for its vibrant colors and intricate designs. The Bani Thani painting, which is a famous example of Mewar School painting, is now considered a masterpiece of Indian art.

In the 18th century, Mewar was invaded by the Marathas, and the region came under their control. However, the Maharana of Mewar was able to regain his kingdom in the early 19th century, and Mewar remained an independent kingdom until India’s independence in 1947.

Today, Mewar is known for its rich history, culture, and heritage, and is a popular tourist destination in India.

Download GK Notes 

Most Important Mewar ka itihas Question Answer

Q 1) 1303 में चित्तौड़गढ़ के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नया नाम रखा था
a) खिज्राबाद
b) चित्तौड़गढ़
c) चित्तौड़
d) अभेद्य
Answer :- खिज्राबाद

Q 2) महाराणा प्रताप के गीत सौतेले भाई को अकबर ने शाजापुर की जांगिड़ प्रदान की थी वह था
a) जगमाल
b) राणा पूंजा
c) महाराणा प्रताप
d) राज सिंह
Answer :- जगमाल

Q 3) हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की भील सेना का कमांड था
a) राणा पूंजा
b) अकबर
c) महाराणा प्रताप
d) राज सिंह
Answer :- राणा पूंजा

Q 4) निम्नलिखित किस राजपूत शासक द्वारा औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया गया था
a) महाराणा जय सिंह
b) महाराजा रायसिंह
c) महाराणा प्रताप
d) महाराणा सांगा
Answer :- महाराणा जय सिंह

Q 5) मेवाड़ के किस शासक के समय में चांदी की खान से खनन फ्रॉम हुआ
a) लक्ष्मण सिंह
b) राज सिंह
c)महाराणा सांगा
d)महाराणा प्रताप
Answer :- लक्ष्मण सिंह

Q 6) महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष हुआ
a) 1540
b) 1535
c) 1533
d) 1530
Answer :- 1540

Q 7) गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह ने चित्तौड़गढ़ किले पर किस वर्ष हुआ क्या था
a) 1533
b) 1534
c) 1535
d) 1536
Answer :- 1533

Q 8) किस राजवंश ने सातवीं शताब्दी शताब्दी तक चितौड़गढ़ किले पर शासन किया
a) ख्वाजा
b) महाराणा
c) मराठा
d) सिसोदिया
Answer :- सिसोदिया

Q 9) अलाउद्दीन खिलजी और निवासियों के बीच चितौड़गढ़ की घेराबंदी किस वर्ष हुई थी
a) 1305
b) 1306
c) 1309
d) 1303
Answer :- 1303

Q 10) 15 वी सताब्दी में महाराणा कुमार ने मालवा और गुजरात के मुस्लिम शासकों को पराजित करके अपनी विजय को और बनाने के लिए किस का निर्माण करवाया
a) किले का
b) विजय स्तंभ
c) हवेली का
d) महल का
Answer :- विजय स्तंभ

Q 11) महाराणा प्रताप ने चावंड को अपनी राजधानी बनाया जो मेवाड़ की राजधानी रहा
a) 1615
b) 1617
c) 1619
d) 1620
Answer :-1615

Q 12) महाराणा कुंभा को किस वाद्ययंत्र में दक्षता हासिल की
a) वीणा
b) बांसुरी
c) मजीरा
d) सारंगी
Answer :- वीणा

Q 13) 1578 ई में कुंभलगढ़ पर किसने आक्रमण किया
a) शहजब खान
b) इब्राहिम लोदी
c) अकबर
d) शेरशाह सूरी
Answer :- शहजब खान

Q 14) चित्तौड़गढ़ का तीसरा साका कब हुआ
a) 1570
b) 1568
c) 1565
d) 1560
Answer :- 1568

Q 15) महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ संगीत राज कितने क्वेश्चन में विभक्त है
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
Answer :- 5

Q 16)1559 ई में मेवाड़ का शासक कौन बना
a) राणा संग्राम सिंह
b) महाराणा उदय सिंह
c) मालदेव
d) महाराणा सांगा
Answer :-

Q 17) महाराणा प्रताप कालीन मेवाड़ की अंतिम राजधानी कहां पर थी
a) चावंड
b) गोगुंदा
c) चंपानेरी
d) कुंभलगढ़
Answer :- चावंड

Q 18) चंपानेर की संधि किन राज्यों के बीच हुई
a) मालवाड़ा गुजरात
b) उदयपुर कुंभलगढ़
c) उदयपुर चित्तौड़गढ़
d) चित्तौड़गढ़ जयपुर
Answer :- मालवाड़ा गुजरात

Q 19) महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहां हुआ था
a) गोगुंदा में
b) कुंभलगढ़
c) चित्तौड़गढ़
d) उदयपुर
Answer :- गोगुंदा में

Q 20) अकबर द्वारा प्रताप के पास भेजा गया प्रथम राजदूत था
a) जलाल खान
b) हकीम खां सूरी
c) टोडरमल
d) मानसिंह
Answer :- जलाल खान

Q 1. बापा रावल मेवाड़ के किस शासक का विरुद (अन्य नाम) था?

(1) गुहादित्य

(2) अल्लट

(3) मोकल

(4) कालभोज

Answer- (4) कालभोज
Q 2. राव रणमल मेवाड़ महाराणा मोकल का रिश्ते में क्या लगता था?

(1) नाना

(2) मामा

(3) चाचा

(4) भाई

Answer- (2) मामा
Q 3. चित्तौड़गढ़ के दुर्ग में स्थित कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति का रचयिता कौन था?

(1) नापा-पोमा

(2) जैता-कूँपा

(3) अत्रि-महेश

(4) मण्डन-महेश

Answer- (3) अत्रि-महेश
Q 4. सन् 1468 में मेवाड़ के इतिहास की कौनसी महत्वपूर्ण घटना घटित हुई?

(1) महाराणा कुंभा की उनके पुत्र उदा द्वारा हत्या।

(2) अकबर व उदयसिंह के मध्य युद्ध ।

(3) कुंभा व गुजरात के सुल्तान महमूद खिजली के मध्य युद्ध।

(4) महाराणा सांगा का जन्म।

Answer- (1) महाराणा कुंभा की उनके पुत्र उदा द्वारा हत्या।
Q 5. महाराणा कुंभा कालीन कवि महेशभट्ट ने निम्न में से किनकिन प्रशस्तियों की रचना की थी?

a. कुंभलगढ़ प्रशस्ति – b. देवतामूर्ति प्रकरण c. कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति . d.एकलिंग प्रशस्ति e. राज प्रशस्ति

सही उत्तरों के कूट का चयन कर निम्न में से उत्तर दें

(1) a, b, c.d

(2) a.c,d,e

(3) a,c

(4) acd

Answer- (4) acd
Q 6. निम्न में से कौनसा ग्रंथ महारणा कुंभा के शिल्पी मंडन द्वारा रचित है?

(1) प्रासाद मंडन व रूपावतार मण्डन

(2) रूप मण्डन व राजवल्लभ मंडन

(3) वास्तुशास्त्र, वास्तुसार मंडन व वास्तुमंडन

(4) उक्त सभी

Answer- (4) उक्त सभी
Q 7. महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ कौनसे हैं?

a. संगीतप्रिया

b.संगीतराज

c. सूडप्रबन्ध

d. रसिक प्रिया टीका

e.कलानिधि

सही उत्तरों के कूट का चयन करें

(1) ab.

(2) ed.

(3) b, c,d

(4) abcd

Answer- (3) b, c,d
Q 8. मेवाड़ के किस शासक ने सिरोही, बागड़ तथा मारवाड़ के राजपूत शासकों से मैत्री कर मुस्लिम शासकों के विरुद्ध राजपूत राज्यों के मैत्री संघ का गठन किया?

(1) महाराणा कुंभा

(2) महाराणा प्रताप

(3) राणा सांगा

(4) महारणा राजसिंह

Answer- (3) राणा सांगा
Q 9. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?

(1) कामराज रतिसार – महाराणा कभा

(2) एकलिंगमहात्य- कान्हा व्यास

(3) वैद्या मंडन-चरक

(4) कोदण्ड मंडन-मंडन

Answer- (3) वैद्या मंडन-चरक
Q 10. महाराणा सांगा के समकालीन मुहफ्फरशाह द्वितीय कहाँ का शासक था?

(1) गागरोन

(2) मालवा

(3) गुजरात

(4) ईडर

Answer- (3) गुजरात

Q 11. निम्न में से कौनसा मुस्लिम शासक महारणा सांगा का समकालीन था?

(1) महमूद शाह बेगड़ा (गुजरात)

(2) नादिरशाह खिलजी (मालवा)

(3) सिकन्दर लोदी (दिल्ली)

(4) उक्त सभी

Answer- (4) उक्त सभी
Q 12. मेवाड़ महाराणा उदयसिंह ने किस शासक को अपने यहाँ “शरण देकर मुगल सम्राट अकबर को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आक्रमण करने हेतु प्रेरित किया था?

(1) रावत बाधसिंह

(2) मालवा के पदच्युत शासक राजबहादुर

(3) चंदेरी शासक मेदिनीराय

(4) मांडवा शासक बहादुर शाह

Answer- (2) मालवा के पदच्युत शासक राजबहादुर
Q 13. गीत गोविन्द ग्रंथ पर महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ रसिक प्रिया टीका में मेवाड़ के किस शासक को विषम बाटी पंचानन कहा गया है?

(1) रावल रतन सिंह

(2) महाराणा हम्मीर

(3) महाराणा लाखा

(4) महाराणा सांगा

Answer- (2) महाराणा हम्मीर
Q 14. अकबर की सेना का महाराणा प्रताप के विरुद्ध अंतिम असफल अभियान कब हुआ था?

(1) दिसंबर, 1584 में

(2) अक्टूबर, 1586 में

(3) जनवरी, 1582 में

(4) दिसंबर, 1585 में

Answer- (1) दिसंबर, 1584 में
Q 15 सन् 1517 ई. में महाराणा सांगा व दिल्ली सुल्तान इब्राहीम लोदी के मध्य हाड़ौती की सीमा पर कौनसा युद्ध हुआ था?

(1) बाड़ी का युद्ध

(2) खातोली का युद्ध

(3) बयाना का युद्ध

(4) खानवा का युद्ध

Answer- (2) खातोली का युद्ध
Q 16. सन् 1509-1528 के काल में मेवाड़ (चित्तौड़गढ) पर किसका शासन था?

(1) महाराणा मोकल

(2) महाराणा उदयसिंह

(3) महाराणा विक्रमादित्य

(4) महाराणा संग्रामसिंह

Answer- (4) महाराणा संग्रामसिंह
Q 17. प्रसिद्ध संगीतशास्त्र के ज्ञाता व एकलिंगमहात्म्य के रचनाकार कान्हा व्यास किस शासक के दरबारी कवि थे?

(1) सवाई जयसिंह

(2) महाराणा कुंभा

(3) महाराणा अमरसिंह

(4) मिजाराजा जयसिंह

Answer- (2) महाराणा कुंभा
Q 18. हल्दीघाटी के युद्ध से पूर्व बादशाह अकबर ने महाराणा प्रताप से समझोता करने हेतु किसे अपना दूत बनाकर भेजा था?

(1) जलाल, खान कोरची

(2) मानसिंह

(3) राजा टोडरमल

(4) राजा भगवन्तदास

Answer- (3) राजा टोडरमल
Q 19. किस राजपूत शासक को अंतिम भारतीय हिन्दू सम्राट के रूप में स्मरण किया जाता है?

(1) महाराणा प्रताप

(2) सवाई जयसिंह

(3) महाराणा जयसिंह

(4) महाराणा संग्रामसिंह

Answer- (4) महाराणा संग्रामसिंह
Q 20. प्रताप ने मेवाड़ भूमि का मुगलों से मुक्त कराने का अभियान कहाँ से प्रारंभ किया था?

(1) गोगून्दा

(2) हल्दीघाटी

(3) कुभलगढ़

(4) दिवेर

Answer- (4) दिवेर

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep