Census of India 2011 notes pdf in Hindi

Census of India 2011 notes pdf in Hindi

Census of India 2011 notes pdf in Hindi

Hello aspirants,

The Census of India is conducted once every 10 years by the Registrar General and Census Commissioner of India, under the Ministry of Home Affairs. The most recent census was conducted in 2011, and here are some notes about it:

Population: The total population of India in 2011 was 1.21 billion, making it the second-most populous country in the world after China.

Gender ratio: The gender ratio in India was 940 females for every 1,000 males, which was a slight improvement from the previous census in 2001.

Literacy rate: The literacy rate in India was 74.04%, with a higher literacy rate among males (82.14%) than females (65.46%).

Religious demographics: Hinduism was the largest religion in India, followed by Islam, Christianity, Sikhism, Buddhism, Jainism, and other religions.

Urbanization: The urban population in India increased from 27.8% in 2001 to 31.2% in 2011, with the total number of urban areas increasing from 5,161 to 7,935.

Language demographics: Hindi was the most spoken language in India, followed by Bengali, Telugu, Marathi, Tamil, Urdu, and other languages.

Workforce: The total workforce in India was 487 million, with 55% engaged in agriculture, 22% in industry, and 23% in services.

Disability: The census also collected data on disability, with 2.21% of the total population reporting some form of disability.

These are just a few key notes about the Census of India 2011. The census provides valuable data for policymakers, researchers, and the general public to better understand the demographics and trends in India.

Download GK Notes 

Census of India 2011 notes pdf in Hindi

Q 1. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है? [JPSC]

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

(Ans : C)

Q 2. भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अनुसार निम्नलिखित में से किस एक वर्ष तक जनसंख्या स्थिरता प्रापत करने का हमारा दीर्घावधि लक्ष्य हैं? [IAS (Pre)]

(A) 2025
(B) 2035
(C) 2045
(D) 2055

(Ans : C)

Q 3. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है? [GIC]

(A) तेलुगू
(B) तमिल
(C) मराठी
(D) बंगाली

(Ans : A)

Q 4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल-लिंग अनुपात सबसे कम है? [SSC]

A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार

(Ans : A)

Q 5. भारत में जन्म लेने वाले एक अरबवें शिशु कन्या का क्या नाम रखा गया था? [RRB]

(A) रीटा
(B) कैटरीना
(C) सुनामी
(D) आस्था

(Ans : D)

Q 6. 2011 की जनगणना के अनुसार का जनसंख्या घनत्व कितना व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है? [BPSC]

(A) 689
(B) 819
(C) 1102
(D) 904

(Ans : C)

Q 7. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का अनुपात कितना है? [PPSC]

(A) 25.78%
(B) 26.78%
(C) 27.78%
(D) 28.78%

(Ans : C)

Q 8. 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक कुल शहरी जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है? [BPSC (Pre)]

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

(Ans : B)

Q 9. निम्नलिखित वर्षों में से, किस एक वर्ष को भारतीय जनसंख्या के इतिहास में महान विभाजक वर्ष कहा जाता है? [Force]

(A) 1921
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1951

(Ans : A)

Q 10. 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकडों के अनुसार भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है– [B.Ed.]

(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा

(Ans : B)

Q 11. भारत में जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का क्रम है (केवल राज्यों में)– [BPSC (Pre)]

(A) पहला
(B) तीसरा
(C) आठवाँ
(D) नोवाँ

(Ans : A)

Q 12. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं में साक्षरता दर सबसे कम है? [M.P. Police]

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) ओडिसा
(D) सिक्किम

(Ans : B)

Q 13. 2011 की जनगणना भारतीय जनगणना इतिहास की कौन-सी जनगणना थी? [UPSC]

(A) तेरहवीं
(B) चौदहवीं
(C) पन्द्रहवीं
(D) सोलहवीं

(Ans : B)

Q 14. भारत की जनसंख्या कब 100 करोड़ की हो गई? [BPSC (Pre)]

(A) मई, 2000 में
(B) मई, 2001 में
(C) मई, 2002 में
(D) मई, 2003 में

(Ans : A)

Q 15. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है? [B.Ed.]

(A) दिल्ली
(B) चण्डीगढ़
(C) पुदुचेरी
(D) लक्षद्वीप

(Ans : D)

Q 16. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी? [GIC]

(A) 1861 ई.
(B) 1872 ई.
(C) 1881 ई.
(D) 1882 ई.

(Ans : B)

Q 17. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता के राष्ट्रीय औसत से नीचे है? [BPSC]

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) ओडिसा
(D) प. बंगाल

(Ans : C)

Q 18. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या है– [SSC]

(A) 940
(B) 934
(C) 933
(D) 972

(Ans : A)

Q 19. भारत का वह राज्य कौन-सा है जहाँ भारत की कुल जनसंख्या का 16.49% भाग निवास करता है? [Raj. Police]

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) प. बंगाल

(Ans : A)

Q 20. जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश के लिए देवी रूपक योजना किस राज्य में चलाजी जा रही है? [JPSC]

(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखण्ड
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

(Ans : D)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

भारत की जनगणना 2011 प्रश्न उत्तर हिंदी में

प्रश्न 1. निम्न में से कौन सा प्रदेश है जिसकी जनसंख्या वृद्धि दर जनगणना 2011 के अनुसार नकारात्मक रही है?

(a) केरल

(b) नागालैंड

(c) गोवा

(d) तमिलनाडु

उत्तर b

व्याख्या: जनगणना 2011 के अनुसार नागालैंड की जनसंख्या वृद्धि दर -0.58% रही है.

प्रश्न 2. जनगणना 2011 के अनुसार, किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक रही है ?

(a) मेघालय

(b) मध्य प्रदेश

(c) बिहार

(d) छत्तीसगढ़

उत्तर a

व्याख्या: जनगणना 2011 के अनुसार, मेघालय की जनसंख्या वृद्धि दर (27.95%)राज्यों में सबसे अधिक रही है.

प्रश्न 3. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी रही है?

(a) 7.28%

(b) 21.8%

(c)11.25%

(d) 17.72 %

उत्तर d

व्याख्या: जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की जनसंख्या 2001 से 2011 के बीच 17.72% की वृद्धि दर से बढ़ी है.

प्रश्न 4. जनगणना 2011 के अनुसार, किस संघ शासित प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है?

(a) दमन एवं दीव

(b) पुडुचेरी

(c) दादरा एवं नगर हवेली

(d) दिल्ली

उत्तर c

व्याख्या: सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर दादरा एवं नगर हवेली (55.88%) में रही है इसके बाद दमन एवं दीव का नम्बर है.

प्रश्न 5. जनगणना 2011 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नही है.

(a) जनगणना 2011 के अनुसार अंडमान एवं निकोबार की जनसंख्या सबसे कम बढ़ी है.

(b) केरल की जनसंख्या वृद्धि दर सभी राज्यों में सबसे अधिक है.

(c) गोवा की जनसंख्या वृद्धि दर इस अवधि में भारत की जनसंख्या वृद्धि दर से कम रही है.

(d) असम की जनसंख्या वृद्धि दर इस अवधि में भारत की जनसंख्या वृद्धि दर के लगभग बराबर रही है

उत्तर b

व्याख्या: केरल की जनसंख्या वृद्धि दर सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम (4.91%) रही है.

प्रश्न 6. निम्न राज्यों में से किसकी जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तराखंड

उत्तर b

व्याख्या: विकल्प में दिए गए राज्यों में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर उत्तर प्रदेश(20.23%) की है.

प्रश्न 7. निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम रही है?

(a) गोवा

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) केरल

उत्तर d

व्याख्या: केरल की जनसंख्या वृद्धि दर सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम (4.91%) रही है.

प्रश्न 8. निम्न में से किन राज्यों की जनसंख्या वृद्धि दर भारत की जनसंख्या वृद्धि दर के आस पास या बराबर है?

(a) चंडीगढ़, उत्तराखंड, असम

(b) आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल

(c) महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश

उत्तर a

व्याख्या: चंडीगढ़, उत्तराखंड, असम की जनसंख्या वृद्धि दर भारत की जनसंख्या वृद्धि दर (17%) के आस पास या बराबर है

प्रश्न 9. जनगणना 2011 के अनुसार, किस संघ शासित प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?

(a) लक्षद्वीप

(b) अंडमान एवं निकोबार

(c) दिल्ली

(d) चंडीगढ़

उत्तर a

व्याख्या: लक्षद्वीप की जनसंख्या वृद्धि दर सभी संघ शासित प्रदेशों में सबसे कम 6.30% है.

प्रश्न 10. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग उत्तर प्रदेश में रहता है?

(a) 20%

(b) 16%

(c) 11%

(d) 9%

उत्तर b

व्याख्या: उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या का 16.16% भाग उत्तर प्रदेश में रहता है.

प्रश्न 1. जनगणना-2011 के अनुसार निम्न में से किस प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व है ?

(a) मिजोरम

(b) नागालैंड

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) हिमांचल प्रदेश

उत्तर c

व्याख्या: जनगणना-2011 के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व सबसे कम केवल 17 व्यक्ति प्रति किमी है.

प्रश्न 2. जनगणना-2011 के अनुसार किस संघ शासित प्रदेश का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?

(a) दिल्ली

(b) चंडीगढ़

(c) लक्षद्वीप

(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीप

उत्तर a

व्याख्या: जनगणना-2011 के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र; दिल्ली का घनत्व सबसे अधिक 11,320 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है.

प्रश्न 3. जनसंख्या घनत्व मापने की इकाई क्या है?

(a) व्यक्ति/मीटर

(b) व्यक्ति/ किमी.

(c) व्यक्ति/सेमी.

(d) व्यक्ति/हेक्टयर

उत्तर b

व्याख्या: जनसंख्या घनत्व व्यक्ति प्रति किमी में मापा जाता है. इसमें यह देख जाता है कि एक किमी में कितने व्यक्ति रहते हैं.

प्रश्न 4. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) जनगणना-2011 के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व 328 व्यक्ति प्रति किमी है.

(b) उत्तर प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 892 व्यक्ति प्रति किमी है

(c) पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व है

(d) निम्न में से कोई नही

उत्तर d

व्याख्या: निम्न में से कोई नही

भारत की 2011 की जनगणना के बारे में 20 महत्वपूर्ण तथ्य

प्रश्न 5. जनगणना-2011 के अनुसार सबसे अधिक घनत्व किस राज्य का है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) दिल्ली

(c) बिहार

(d) केरल

उत्तर c

व्याख्या: बिहार का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक 1102 व्यक्ति प्रति किमी है. दिल्ली एक संघ शासित प्रदेश है जबकि प्रश्न में “राज्य” पूछा गया है.

प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है?

(a) भारत का घनत्व: 382

(b) उत्तर प्रदेश का घनत्व: 829

(c) केरल का घनत्व: 960

(d) पश्चिम बंगाल:1102

उत्तर c

व्याख्या: केरल का घनत्व 860 है.

प्रश्न 7. जनगणना-2011 के अनुसार राज्यों का घनत्व घटते क्रम में है …..

(a) बिहार <बंगाल <केरल <महाराष्ट्र

(b) बिहार <बंगाल <केरल <उत्तर प्रदेश

(c) बंगाल< बिहार < उत्तर प्रदेश<महाराष्ट्र

(d) बंगाल< बिहार<हरियाणा <उत्तर प्रदेश

उत्तर b

व्याख्या: घनत्व के अनुसार सही घटता हुआ क्रम है : बिहार <बंगाल <केरल <उत्तर प्रदेश

प्रश्न 8. संघ शासित प्रदेशों के घटते हुए जनसंख्या घनत्व का सही क्रम कौन सा है?

(a) अंडमान एवं निकोबार<दिल्ली <चंडीगढ़<पुडुचेरी

(b) दिल्ली < चंडीगढ़<पुडुचेरी<दमन एवं दीव

(c) दमन एवं दीव< पुडुचेरी< चंडीगढ़ < लक्षद्वीप

(d) अंडमान एवं निकोबार<दिल्ली < दमन एवं दीव< चंडीगढ़

उत्तर b

व्याख्या: दिल्ली :11320, चंडीगढ़:9528, पुडुचेरी:2547, दमन एवं दीव:2191

प्रश्न 9. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से किसका जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?

(a) चंडीगढ़

(b) केरल

(c) हरियाणा

(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर a

व्याख्या: चंडीगढ़: 9528, केरल:860, हरियाणा:573, उत्तर प्रदेश:829

प्रश्न 10. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से किसका जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) मिजोरम

(c) सिक्किम

(d) अंडमान एवं निकोबार

उत्तर d

व्याख्या: अंडमान एवं निकोबार का घनत्व 46 व्यक्ति प्रति किमी. है.

Topic Related PDF Download

Download pdf

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep