Best notes of Indus valley civilization

Best notes of Indus valley civilization

Best notes of Indus valley civilization

Hello friends,

The Indus Valley Civilization, also known as the Harappan civilization, was a Bronze Age civilization that existed from 2600 BCE to 1900 BCE. It was located in the northwestern region of the Indian subcontinent, primarily in what is now Pakistan and northwest India. Indus civilization, (c. 2500–c. 1700 BC) Earliest known urban culture of the Indian subcontinent and the most extensive of the world’s three earliest civilizations. It stretched from near the present-day Iran-Pakistan border on the Arabian Sea in the west to near Delhi in the east, and 500 mi (800 km) to the south and 1,000 mi (1,600 km) to the northeast.

It is known to have included two large cities, Harappa and Mohenjo Daro (in what is now Pakistan), whose large size suggests centralization in two large states or one state with two capitals. Alternatively, Harappa may have succeeded Mohenjo Daro. It was a literate civilization; the language has been tentatively identified as Dravidian. Wheat and barley were grown, many animals (including cats, dogs, and cattle) were domesticated, and cotton was cultivated. The best-known artifacts are seals depicting real and imaginary animals. How and when the civilization came to an end is unclear; Mohenjo Daro was attacked and destroyed in the mid-2nd millennium BC, but in the south there was continuity between the Indus civilization and the Copper Age civilizations of central and western India.

The Indus Valley Civilization, also known as the Harappan Civilization, was one of the earliest urban civilizations in the world, which flourished in the Indus River Valley from about 2600 BCE to 1900 BCE. Geography and Environment: The civilization was situated in the northwestern region of the Indian subcontinent, covering parts of present-day Pakistan, India, and Afghanistan. The geography of the region includes the Indus River, the Himalayan Mountains.

Download GK Notes 

Here are some important notes on the Indus Valley Civilization:

Urban Planning: The Indus Valley Civilization was known for its impressive urban planning. Its cities were laid out in a grid pattern with streets crossing each other at right angles. The cities were also equipped with an advanced drainage system and had public wells.

Writing System: The Indus Valley Civilization had a writing system, but it has not yet been fully deciphered. The script was written from right to left and consisted of pictograms and ideograms.

Agriculture: Agriculture was the mainstay of the Indus Valley Civilization. They grew wheat, barley, and various other crops. The civilization was also known for its advanced irrigation techniques.

Trade: The Indus Valley Civilization had a robust trade network, both within the region and with other civilizations such as Mesopotamia. They traded in various goods such as cotton, ivory, and precious stones.

Religion: The religion of the Indus Valley Civilization is not fully understood. However, many artifacts suggest that they worshipped various deities, including a mother goddess.

Decline: The decline of the Indus Valley Civilization is not fully understood, but it is believed to have been caused by a combination of environmental factors such as climate change, deforestation, and natural disasters, as well as invasions from outside forces.

Legacy: The Indus Valley Civilization has left a lasting legacy on the Indian subcontinent. Its sophisticated urban planning, advanced drainage system, and writing system were all influential in shaping later civilizations in the region.

Indus valley civilization Question Answer

Q 1. सिन्धु घाटी सभ्यता सम्बन्धित है। [UPPCS 1996]

(a) प्रागैतिहासिक युग से

(b) आद्य ऐतिहासिक युग से

(c) ऐतिहासिक युग से

(d) उत्तर ऐतिहासिक युग से

Answer ⇒ B
Q 2. हड़प्पा सभ्यता की जानकारी का प्रमुख स्रोत है [UPPCS 1996]

(a) शिलालेख

(b) पकी मिट्टी की मुहरों का अंकित लेख

(c) पुरातात्विक खुदाई

(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ C
Q 3. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई? [SSC 2004]

(a) 1935

(b) 1942

(c) 1901

(d) 1921

Answer ⇒ D
Q 4. सिन्धु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व रखे जाने का महत्त्वपूर्ण कारक है। [UPPCS 1990]

(a) लिपि नगर

(b) नगर नियोजन

(c) ताँबा

(d) मृद्भाण्ड

Answer⇒ D
Q 5. सिन्धु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत क्या है? [RAS/RTS 2006]

(a) मुहरें

(b) बर्तन, जेवर, हथियार और औजार

(c) मन्दिर

(d) लिपि

Answer⇒ B
Q 6. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी? [SSC 2001]

(a) कांस्य युग

(b) नवपाषाण युग

(c) पुरापाषाण युग

(d) लौह युग

Answer⇒ A
Q 7. हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्त्वविद् जो इसके महत्त्व को नहीं समझ पाया था [UPPCS 2006]

(a) अलेक्जैण्डर कनिंघम

(b) सर जॉन मार्शल

(c) मार्टिमर व्हीलर

(d) जॉर्ज ए डेल्स

Answer⇒ A
Q 8. सिन्धु घाटी सभ्यता निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नहीं थी? [LIC (ADO) 2012]

(a) मिस्र की सभ्यता

(b) मेसोपोटामिया की सभ्यता

(c) चीन की सभ्यता

(d) ग्रीक की सभ्यता

Answer⇒ D
Q 9. सिन्धु घाटी (हड़प्पा) के लिए मेसोपोटामियाई रिकार्डों में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया गया था?

(a) पिलयून

(b) मेलुहा

(c) मेगन

(d) फैलका

Answer⇒ B

Q 10. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ो के उत्खनन से सम्बन्धित नहीं थे? [BPSC 2015]

(a) आर डी बनर्जी

(b) के एन दीक्षित

(c) एम एस वत्स

(d) वी ए स्मिथ

Answer⇒ D
Q 11. सिन्धु घाटी सभ्यता के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है? [RRB 2006]

(a) सिन्धु घाटी सभ्यता एक उच्च नगरीय सभ्यता थी।

(b) लोगों को लोहे की जानकारी नहीं थी।

(c) यह कहना कठिन है कि लोग किस प्रजाति से सम्बन्धित थे।

(d) लोगों को कृषि के बारे में जानकारी नहीं थी।

Answer⇒D
Q 12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा स्थल नहीं है? [LAS (Pre) 2019]

(a) चन्हूदड़ो

(b) कोटदीजी

(c) सोहगौरा

(d) देसलपुर

Answer⇒ C
Q 13. हड़प्पा सभ्यता के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं? [Asst. Comm 2018]

1. शिल्प तथ्यों में असाधारण एकरूपता पाई जाती है, जैसा कि मिट्टी के बर्तनों, मुहर, ईंट और तौल से सुस्पष्ट है।

2. बाद के हड़प्पा स्थलों में भी उसी निर्माण तकनीक को उपयोग में लिया गया, जो परिपक्व हड़प्पा स्थलों में प्रयुक्त की गई थी।

कूट

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2

(d) न तो 1 और न ही 2

Answer⇒ C
Q 14. हड़प्पा सभ्यता विस्तृत थी [SSC 2011]

(a) पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर

(b) राजस्थान, बिहार, बंगाल और ओडिशा

(c) पंजाब, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और बंगाल

(d) पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सिन्धु और बलूचिस्तान

Answer⇒ D

Q 15. शोर्तुगई (सिन्धु घाटी सभ्यता) किस देश में है? [SSC (CPO) 2017]

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) अफगानिस्तान

(d) तिब्बत

Answer⇒ C
Q 16. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. पाकिस्तान के बलूचिस्तान, सिन्ध तथा पंजाब में सैन्धव सभ्यता के विस्तार के प्रमाण मिले हैं।

2. सैन्धव सभ्यता का विस्तार अफ्रीकी देश मोरक्को तक था।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2

(d) न तो 1 और न ही 2

Answer⇒ A
Q 17. सूची । को सूची ॥ साथ सुमेलित कीजिए सूची ।

. सूची । सूची ||

A. सिन्धु सभ्यता की उत्तरी सीमा 1. माण्डा / जम्मू

B. सिन्धु सभ्यता की दक्षिणी सीमा 2. दायमाबाद/महाराष्ट्र

C. सिन्धु सभ्यता की पूर्वी सीमा 3. आलमगीरपुर /उत्तर प्रदेश

D. सिन्धु सभ्यता की पश्चिमी सीमा 4. सुत्कागेंडोर / बलूचिस्तान

कूट

A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3

(c) 4 3 2 1 (d) 1 2 4 3

Answer⇒ A
Q 18. मोहनजोदड़ो का अर्थ है [RRB 2014]

(a) मृतकों का टीला

(b) महान नगर

(c) काले रंग की चूड़ियाँ

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer⇒ A

Q 19. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है? [MPPCS 2012]

(a) भारत के गुजरात राज्य में

(b) भारत के पंजाब राज्य में

(c) पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त में

(d) अफगानिस्तान में

Answer⇒ C

Q 20. सिन्धु घाटी सभ्यता के विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं?

[UPPCS 2004]
(a) हड़प्पा

(b) कालीबंगा

(c) लोथल

(d) मोहनजोदड़ो

Answer⇒ D
Q 21. मोहनजोदड़ो का सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ? [SSC (FC) 2018

(a) विशाल स्नानागार

(b) अन्नागार

(c) सस्तम्भ हॉल

(d) दो मंजिला भवन

Answer⇒ B
Q 22. सिन्धु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा स्थान सिन्धु नदी के किनारे पर स्थित था? [SSC 2017]

(a) लोथल

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कालीबंगा

(d) हड़प्पा

Answer⇒ B
Q 23. हड़प्पा स्थल कोटदीजी, उस सभ्यता के निम्नलिखित में से किस प्रमुख स्थल के समीप है? [CDS 2018 ]

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) कालीबंगा

Answer⇒ B
Q 24. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. अरबी भाषा में मोहनजोदड़ो का अर्थ मृतकों का टीला होता है।

2. मोहनजोदड़ो की खोज सर्वप्रथम 1922 राखालदास बनर्जी ने की थी।

3. मोहनजोदड़ो नगर के पश्चिम में दुर्ग का निर्माण

किया गया है। उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) 1 और 2 (b) 2 और 3

(c) 1, 2 और 3 (d) केवल 3

Answer⇒ B
Q 25. कथन (A) मोहनजोदड़ो के भवन निर्माण में पक्की ईंटों का भी प्रयोग हुआ है। कारण (R) पुरोहितों का विद्यालय मोहनजोदड़ो की प्रमुख इमारत है।

कूट

(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है।

(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है

(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है।

Answer⇒ C
Q 26. सिन्धु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है? [SSC (CPO) 2017]

(a) चट्टान कटौती की वास्तुकला

(b) बन्दरगाह

(c) कपास की खेती

(d) मिट्टी के पात्र

Answer⇒ D
Q 27. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. कालीबंगा में दो टीले मिले हैं, जो सुरक्षा दीवारों से घिरे हैं।

2. कालीबंगा के लोग एक ही खेत में एक साथ दो फसलें उगाना जानते थे।

3. कालीबंगा के भवन कच्ची ईंटों से बने हैं।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2

(c) 1. 2 और 3 (d) 1 और 3

Answer⇒ C
Q 28. धौलावीरा जिस राज्य में स्थित है, वह है [UPPCS 2010]

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) पंजाब

(d) राजस्थान

Answer⇒ A
Q 29. हड़प्पा संस्कृति के सन्दर्भ में शैल्यकृत स्थापत्य का प्रमाण कहाँ से मिला है? (UPPCS (Pre) 2006]

(a) कालीबंगा

(b) धौलावीरा

(c) कोटदीजी

(d) आमरी

Answer⇒ B

Q 30. हड़प्पाकाल का इनमें से कौन-सा नगर, तीन भागों में विभाजित था? [UPSSSC (CO) 2020]

(a) लोथल

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कालीबंगा

(d) धौलावीरा

Answer⇒ D
Q 31. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है? [RAS/RTS 2010]

(a) आलमगीरपुर

(b) लोथल

(c) मोहनजोदड़ो

(d) बनावली

Answer⇒ D
Q 32. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. बनावली से प्राक, विकसित तथा उत्तर सैन्धव के साक्ष्य मिले हैं।

2. बनावली में सभी मकानों के आगे चबूतरे बने

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2

(d) न तो 1 और न ही 2

Answer⇒ C
Q 33. कथन (A) बनावली के कई मकानों से अग्निवेदियाँ मिली हैं। कारण (R) बनावली के मन्दिर में अग्नि की पूजा की जाती थी।

कूट

(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है

(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है।

(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है।

Answer⇒ C
Q 34. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल सिन्धु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है? [MPPCS 2014]

(a) कालीबंगा

(b) रोपड़

(c) पाटलिपुत्र

(d) लोथल

Answer⇒ C
Q 35. कथन (A) रोपड़ से संस्कृति के छः चरण मिले हैं।

कारण (R) इसका आधुनिक नाम रूपनगर है।

कूट

(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है

(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है

(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है।

Answer⇒ B
Q 36. हड़प्पा के काल का ताँबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ है? [CGPCS 2013]

(a) कुणाल

(b) राखीगढ़ी

(c) दायमाबाद

(d) बनावली

Answer⇒ C
Q 37. हड़प्पा संस्कृति के स्थल एवं उनकी स्थितियों सम्बन्धी निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?

(a) आलमगीरपुर _____ उत्तर प्रदेश

(b) बनावली _______ हरियाणा

(c) दायमाबाद _____ महाराष्ट्र

(d) राखीगढ़ी ________ राजस्थान

Answer⇒ D
Q 38. हड़प्पा सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में कौन महाराष्ट्र में अवस्थित है? [UPPSC 2010]

1. हड़प्पा

2. मोहनजोदड़ो

3. दायमाबाद

4. सुरकोटडा

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए

(a) 1 और 2 (b) केवल 3

(c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4

Answer⇒ B
Q 39. लोथल किस नदी के किनारे अवस्थित था? [LAS (Pre) 2009]

(a) रावी

(b) भोगवा

(c) चिनाब

(d) नर्मदा

Answer⇒ B

Q 40. किस हड़प्पाई स्थल से फारस की मुद्रा प्राप्त हुई?

(a) लोथल

(b) बनावली

(c) बालाकोट

(d) रंगपुर

Answer⇒A

Q 41. निम्न में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का एक बन्दरगाह शहर माना जाता है? [SSC 2017 ]

(a) हड़प्पा

(b) लोथल

(c) रोपड़

(d) बनावली

Answer⇒ B
Q 42. निम्नलिखित में से कौन-सा लोथल से प्राप्त नहीं हुआ है?

1. घोड़े की लघु मृणमूर्ति

2. तीन युगल समाधियाँ

3. अलंकृत ईंटों का प्रयोग

4. अन्नागार

कूट

(a) 1, 2 और 4 (b) 3 और 4

(c) 2, 3 और 4 (d) केवल 4

Answer⇒ B
Q 43. सुरकोटडा की खोज किसने की थी?

(a) यज्ञदत्त शर्मा

(b) रंगनाथ राव

(c) जे पी जोशी

(d) आर. एस. बिष्ट

Answer⇒ C
Q 44. किस स्थल के एक कब्रिस्तान से कलश शवाधान का साक्ष्य मिला है?

(a) रोजदी

(b) सुरकोटडा

(c) शोर्तुगई

(d) आलमगीरपुर

Answer⇒ B
Q 45. सुमेलित कीजिए [MPCS 2017]

स्थल खोजकर्ता

A. हड़प्पा 1. राखालदास बनर्जी

B. मोहनजोदड़ो 2. रंगनाथ राव

C. चन्हूदड़ो 3. दयाराम साहनी

D थल 4. गोपाल मजूमदार

कूट

A B C D

(a) 3 1 4 2

(b) 2 3 1 4

(c) 4 2 3 1

(d) 1 4 2 3

Answer⇒ A
Q 46. सूची को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए [UPPCS 2012]

सूची । सूची ।।

(हड़प्पीय स्थल) (स्थिति)

A. माण्डा 1. राजस्थान

B. दायमाबाद 2. हरियाणा

C. कालीबंगा 3. जम्मू कश्मीर

D. राखीगढ़ी 4. महाराष्ट्र

कूट

A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 2 3 4 1

(c) 3 4 1 2

(d) 4 1 2 3

Answer⇒ C
Q 47. सूची को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UP RO/ARO 2017]

सूची । सूची ॥

A. हड़प्पा 1. एम. जी. मजूमदार (1936-37)

B. हस्तिनापुर 2. जॉन मार्शल (1913-14)

C. तक्षशिला 3. दयाराम साहनी (1923-24) तथा 1924-25)

D. कौशाम्बी 4. बी. बी. लाल (1950-52)

कूट

A B C D

(a) 4 2 1 3

(b) 1 3 4 2

(c) 3 4 2 1

(d) 4 1 3 2

Answer⇒ C
Q 48. सूची को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2017]

सुची । सुची ॥

A. हड़प्पा 1. शवाधान R-37

B. लोथल 2. गोदी

C. कालीबंगा 3. नर्तकों की मूर्ति

D. मोहनजोदड़ो 4. जुता हुआ खेत

कूट

A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 2 1 4 3

(c) 3 4 1 2

(d) 1 2 4 3

Answer⇒ D
Q 49. निम्न में से सिन्धु सभ्यता से सम्बन्धित कौन-से केन्द्र उत्तर प्रदेश में स्थित हैं? [UPPCS 2018]

1. कालीबंगा

2. लोथल

3. आलमगीरपुर

4. हुलास

कूट

(a) 1, 2, 3 और 4

(b) 1 और 2

(c) 2 और 3

(d) 3 और 4

Answer⇒ D

Q 50. सूची । को सूची ॥ के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची । सूची ॥

(हड़प्पा स्थल) ( आधुनिक नाम)

A. धौलावीरा 1. सौराष्ट्र

B. राखीगढ़ी 2. हिसार

C. भिरड़ाना 3. कादिर टापू (द्वीप)

D. भोगवा 4. हरियाणा

कूट

A B C D A B C D

(a) 1 4 2 3 (b) 1 2 4 3

(c) 3 2 4 1 (d) 3 4 2 1

Answer⇒ C

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important Indus valley civilization Question Answer

Q 51. निम्नलिखित को सही सुमेलित करें IAS (Pre) 2002]

सूची । सूची ॥

A. लोथल 1. जुता हुआ खेत

B. कालीबंगा 2. गोदीवाड़ा

C. धौलावीरा 3. पक्की मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति

D. बनावली 4. हड़प्पन लिपि के बड़े आकार के दस चिह्नों वाला एक शिलालेख

कूट

A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3

(c) 1 2 4 3 (d) 2 1 3 4

Answer⇒ B
Q 52. सूची। को सूची ॥ के साथ सुमेलित करें और सही उत्तर चुनें [Bihar SI 2018]

सूची । सूची ॥

(सिन्धु स्थल) स्थान

A. लोथल 1. राजस्थान

B. रोपड़ 2. हरियाणा

C. बनावली 3. पंजाब

D. कालीबंगा 4. गुजरात

कूट

A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1

(c) 1 3 2 4 (d) 4 3 1 2

Answer⇒ B
Q 53. सूची को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची । सूची |

(हड़प्पा संस्कृति की बस्ती) ( नदी अवस्थित पर है)

A. हड़प्पा 1. भोगवा

B. कालीबंगा 2. घग्घर

C. लोथल 3. रावी

D. रोपड़ 4. सतलज

कूट

A B C D A B C D

(a) 3 2 1 4 (b) 3 4 1 2

(c) 4 2 3 1 (d) 1 3 2 4

Answer⇒ A
Q 54. कथन (A) मोहनजोदड़ो तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गए हैं। कारण (R) वह खुदाई के दौरान प्रकट हुए थे। [UPPCS 2009]

कूट

(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है।

(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है

(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है

Answer⇒ A
Q 55. सिन्धु घाटी सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि [UPPCS 2010]

(a) वह नगरीय सभ्यता थी

(b) उसकी अपनी लिपि थी

(c) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी

(d) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था

Answer⇒ A
Q 56. निम्नलिखित में से कौन-सी सभ्यता अपने नगर नियोजन के लिए प्रसिद्ध है ? [SSC (CPO) 2017

(a) सिन्धु घाटी सभ्यता

(b) मेसोपोटामियाई सभ्यता

(c) फारस सभ्यता

(d) मिस्र सभ्यता

Answer⇒ A
Q 57. सिन्धु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियाँ कैसी थीं? [SSC (FCI) 2012]

(a) चौड़ी एवं सीधी

(b) तंग और मैली

(c) फिसलन वाली

(d) तंग और टेढ़ी

Answer⇒ A
Q 58. सिन्धु घाटी सभ्यता की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या है? [BPSC 2018 ]

(a) पक्की ईंट से बनी इमारत

(b) प्रथम असली मेहराब

(c) पूजा-स्थल

(d) कला और वास्तुकला

Answer⇒ A
Q 59. हड़प्पा सभ्यता में ‘गढ़’ जगह किसके लिए जानी जाती थी? [UP (SI) 2018]

(a) वहाँ उच्चतर वर्ग के लोग बसते थे

(b) वहाँ पुस्तकें रखी जाती थीं

(c) वहाँ पूरे शहर के लिए भोजन तैयार किया जाता था

(d) वहाँ निचले वर्ग के लोग बसते थे

Answer⇒ A

Q 60. कौन-सा हड़प्पीय नगर तीन भागों में विभक्त था? [UP RO/ARO 2013]

(a) लोथल

(b) कालीबंगा

(c) धौलावीरा

(d) सुरकोटडा

Answer⇒ C

Q 61. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है? [MPPCS 2009]

(a) कुओं का निर्माण

(b) स्तम्भों का निर्माण

(c) नालों का निर्माण

(d) धनुष का निर्माण

Answer⇒ B
Q 62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. हड़प्पा के दुर्ग टीले को व्हीलर ने माउण्ट ए-बी की संज्ञा दी है।

2. स्त्री के गर्भ से निकले पौधे का साक्ष्य हड़प्पा से प्राप्त हुआ है।

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2

(d) न तो 1 और न ही 2

Answer⇒ C
Q 63. हड़प्पा सभ्यता के नगर नियोजन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. हड़प्पाई नगर ग्रीड प्रणाली पर आधारित था।

2. यहाँ की सड़कें एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं।

दिए गए उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Answer⇒ C
Q 64. निम्नलिखित पर विचार करें एवं सही उत्तर का चयन करें

सिन्धु घाटी सभ्यता जानी जाती है।

1. अपने नगर नियोजन के लिए

2. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के लिए

3. अपने कृषि सम्बन्धी कार्य के लिए

4. अपने उद्योगों के लिए

कूट

(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3

(c) 2, 3 और (d) ये सभी

Answer⇒ D
Q 65. सही सुमेलित कीजिए

सूची । सूची ||

(नगरीय प्रमाण) (स्थल)

1. अन्नागार 1. लोथल

2. गोदीवाड़ा 2. मोहनजोदड़ो

3. श्रमिक निवास 3. धौलावीरा

4. उन्नत जल प्रबन्धन 4. हड़प्पा

कूट

A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 2 1 4 3

(c) 4 3 2 1

(d) 3 2 1 4

Answer⇒ B
Q 66. कथन (A) हड़प्पा सभ्यता के नगरीय प्रमाण मोहनजोदड़ो से स्पष्ट रूप से मिलते हैं।

कारण (R) क्षैतिज उत्खनन केवल मोहनजोदड़ो का ही हुआ है।

कूट

(a) A तथा R दोनों सत्य हैं और R, A की व्याख्या करता है।

(b) A तथा R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A व्याख्या नहीं करता।

(c) A सत्य है, परन्तु R असत्य है।

(d) A असत्य है, परन्तु R सत्य ह

Answer⇒ B
Q 67. हड़प्पा सभ्यता में वृहत स्नानागार का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है? [UPPCS 2010]

(a) हड़प्पा

(b) राखीगढ़ी

(c) कालीबंगा

(d) मोहनजोदड़ो

Answer⇒ D
Q 68. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. विशाल स्नानागार के दक्षिणी-पश्चिमी छोर एक नाली थी, जिसके द्वारा पानी निकलता था।

2. यह बहुमंजिला इमारत थी।

3. इसकी बाहरी दीवार पर कांस्य की एक इंच मोटी परत लगी थी।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2

(c) 1 और 2 (d) 1, 2 और 3

Answer⇒ C
Q 69. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. अन्नागार का ऊपरी ढाँचा बाँस का बना हुआ था।

2. अन्नागार में हवा जाने का स्थान नहीं था।

3. अन्नागार के उत्तर में एक चबूतरा बना हुआ था।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2

(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3

Answer⇒ C
Q 70. कथन (A) अन्नागार राजकीय भण्डारागार था । कारण (R) इसमें अनाज जनता से कर के रूप में वसूला जाता था।

कूट

(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है

(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R. A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है।

(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है

Answer⇒ B

Q 71. सभाभवन का मुख्य द्वार किस दिशा में था?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूरब

(d) पश्चिम

Answer⇒ A
Q 72. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है।

(a) श्रमिक निवास – हड़प्पा

(b) अन्नागार – मोहनजोदड़ो

(c) सभाभवन – कालीबंगा

(d) ताँबे की कुल्हाड़ी – रोपड़

Answer⇒ C
Q 73. सैंधव सभ्यता के समाज का स्वरूप था

(a) पितृसत्तात्मक

(b) मातृसत्तात्मक

(c) कबिलाई प्रधान

(d) पितृसत्तात्मक एवं मातृसत्तात्मक दोनों

Answer⇒ B
Q 74. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति थी [SSC 1999]

(a) उचित समतावादी

(b) दास-श्रमिक आधारित

(c) वर्ण आधारित

(d) जाति आधारित

Answer⇒ A
Q 75. निम्नलिखित में से किस स्थल से युगल शवाधान / द्विशव संस्कार (Double Burid) का प्रमाण मिला है

(a) कुन्नासी

(b) धौलावीरा

(c) लोथल

(d) कालीबंगा

Answer⇒ C
Q 76. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं? [CGPCS 2011]

(a) शेर

(b) घोड़ा

(c) गाय

(d) हाथी

Answer⇒ A
Q 77. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. सिन्धु सभ्यता का समाज चार वर्गों में विभाजित था।

2.जादूगर विद्वान वर्ग में शामिल था।

3. सिन्धु सभ्यता में दास प्रथा का प्रचलन था। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2

(c) 1, 2 और 3 (d) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ C
Q 78. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है

(a) विद्वान वर्ग -वैद्य

(b) योद्धा वर्ग -युद्ध करने वाले लोग

(c) व्यापारी वर्ग चर्मकार

(d) श्रमिक वर्ग – कृषक

Answer⇒ C
Q 79. सिन्धु घाटी की सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था? [SSC 2001]

(a) व्यापार

(b) पशुपालन

(c) शिकार

(d) कृषि

Answer⇒ D

Q 80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बन्दरगाह नगर है? [BPSC 2011]

(a) सिकदरिया

(b) लोथल

(c) महास्थानागढ़

(d) नागपट्टनम

Answer⇒ B

Q 81. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं [LAS (Pre) 1994]

(a) हड़प्पा संस्कृति से

(b) पश्चिम भारत के ताम्रपाषाण से

(c) वैदिक सभ्यता से

(d) चाँदी के आहत सिक्कों से

Answer⇒ A
Q 82. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में प्रथम थे? [SSC 2001]

(a) मुद्राएँ

(b) काँसे के औजार

(c) कपास

(d) जौ

Answer⇒ C
Q 83. हड़प्पाकालीन स्थलों से अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है? [CGPCS 2011]

(a) ताँबा

(b) स्वर्ण

(c) चाँदी

(d) लोहा

Answer⇒ D
Q 84. सिन्धु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन-से हैं? [SSC (CPO) 2003]

(a) मिट्टी के बर्तन

(b) मुद्राएँ

(c) नावें

(d) मकान

Answer⇒ B
Q 85. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. सिन्धु निवासियों का व्यापार सन्तुलित था।

2. बाहरी व्यापार जलीय मार्ग से होता था।

3. थलीय मार्ग अज्ञात थे। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) 1 और 2

(c) 1, 2 और 3

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer⇒ B
Q 86. निम्नलिखित में से किस निर्माणी (शिल्पशाला) स्थल से चूना पत्थर और चर्ट फलक (ब्लेड) के ढेर उत्पन्न किए जाते थे और सिन्ध में विभिन्न हड़प्पा बस्तियों में भेजे जाते थे? [CDS 2020]

(a) सुक्कुर और रोहड़ी पहाड़ियाँ

(b) राजस्थान में खेतड़ी

(c) चगाई पहाड़ियाँ

(d) ब्लूचिस्तान की पहाड़ियाँ

Answer⇒ A
Q 87. सिन्धु घाटी के लोग थे • पूजा करते [UKPCS 2006]

(a) पशुपति

(b) इन्द्र और वरुण

(c) ब्रह्मा

(d) विष्णु

Answer⇒ A
Q 88. देवी माता की पूजा किससे सम्बन्धित थी? [SSC 2012 ]

(a) आर्य सभ्यता से

(b) भूमध्य सागरीय सभ्यता से

(c) सिन्धु घाटी की सभ्यता से

(d) उत्तर वैदिक सभ्यता

Answer⇒ C
Q 89. किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘नृत्य मुद्रावाली स्त्री की कांस्य मूर्ति’ प्राप्त हुई है? [RRB 2010]

(a) मोहनजोदड़ो

(b) कालीबंगा

(c) हड़प्पा

(d) बनावली)

Answer⇒ A
Q 90. मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है [UPPCS 2008]

(a) बनावली से

(b) कालीबंगा से

(c) लोथल से

(d) सुरकोटडा से

Answer⇒ B
Q 91. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) कण्ठहार-आभूषण

(b) दीपलक्ष्मी देवी

(c) अदिति-देवी

(d) रुद्र शिव-देवता

Answer⇒ C

Q 92. दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. हड़प्पा सभ्यता में सर्वाधिक संख्या में नारी की मृणमूर्ति प्राप्त हुई है।

2. हड़प्पाई लोग धरती को उर्वरता की देवी मानकर पूजा करते थे।

3. हड़प्पा सभ्यता में वृक्ष पूजा एवं नागपूजा का प्रचलन था।

4. हड़प्पा सभ्यता के लोग भूत-प्रेत एवं जादू-टोना में विश्वास नहीं रखते थे।

दिए गए उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

(a) 1, 2 और 3

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) ये सभी

Answer⇒ A
Q 93. निम्नलिखित में से किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिला है? [UPPCS 2009]

(a) बैल

(b) हाथी

(c) घोड़ा

(d) भैंस

Answer⇒ C
Q 94. सर्वाधिक संख्या में मनके का निर्माण किससे हुआ है?

(a) पकी हुई मिट्टी (टेराकोटा) से

(b) लैपिज से

(c) जॉस्पर से

(d) सेलखड़ी से

Answer⇒ A
Q 95. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति से प्राप्त मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ था? (LAS (Pre) 2001]

(a) गाय

(b) हाथी

(c) गैण्डा

(d) बाघ

Answer⇒ A
Q 96. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी है? [SSC 2018]

(a) ब्राह्मी

(b) तमिल

(c) खरोष्ठी

(d) अज्ञात

Answer⇒ D
Q 97. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है? [SSC 2008]

(a) मृद्भाण्ड लाल और गुलाबी रंग

(b) मुद्राएँ घनाकार और गोलाकार सोने और चाँदी

(c) आभूषण

(d) मृणमूर्तियाँ हरे रंग की

Answer⇒ D
Q 98. हड़प्पाई मूर्ति कला के अन्तर्गत कौन शामिल है?

1. योगी की मूर्ति

2. कांस्य की नर्तकी

3. गोमतेश्वर की मूर्ति

4. संयुक्त पशुमूर्ति

कूट

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 2 और 4

(c) 1, 2, 3 और 4

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer⇒ B
Q 99. हड़प्पा संस्कृति के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [CDS 2017]

(a) यह उपमहाद्वीप में प्रारम्भिक नगरों की साक्षी रही है।

(b) इसमें दायीं ओर से बायीं ओर को लिखी जाने वाली लिपि के प्रथम उपयोग का संकेत है।

(c) इसमें मूर्ति बनाने की कला के एक माध्यम के रूप में लोहे के सबसे आरम्भिक ज्ञात उपयोग का प्रमाण है।

(d) इसमें मूर्ति बनाने की कला के एक माध्यम के रूप में पत्थर के सबसे आरम्भिक ज्ञात उपयोग का प्रमाण मिलता है।

Answer⇒ C
Q 100. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण हड़प्पा सभ्यता के पतन के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) पारिस्थितिकी बदलाव [Asst. Comm. 2010]

(b) भूकम्प

(c) जलपरिवर्तन

(d) आर्य आक्रमण)

Answer⇒ C

Topic Related Pdf Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep