5000+General Knowledge Q&A in Hindi pdf 2023

5000+General Knowledge Q&A in Hindi pdf 2023

5000+General Knowledge Q&A in Hindi pdf 2023

Hello friends,

Sure, I can provide some general knowledge facts. Here are a few:

The Great Barrier Reef in Australia is the largest coral reef system in the world.

The Eiffel Tower in Paris was built in 1889 and was originally intended to be a temporary structure for the World’s Fair.

The tallest mountain in the world is Mount Everest, which is located in the Himalayas on the border between Nepal and Tibet.

The human brain has about 100 billion neurons, which are responsible for sending and receiving electrical signals.

The longest river in the world is the Nile River, which flows through Egypt and Sudan and is over 6,650 kilometers long.

The Great Wall of China is the longest wall in the world, stretching over 21,000 kilometers.

The Statue of Liberty in New York City was a gift from France and was dedicated in 1886.

The world’s largest desert is the Sahara Desert, which covers over 3.6 million square miles in North Africa.

The first successful airplane flight was made by the Wright brothers in 1903.

The fastest land animal is the cheetah, which can run at speeds up to 75 miles per hour.

Download GK Notes 

Most Important General Knowledge Question Answer

Q.1.उदय शंकर किससे सम्बंधित है?

(A) नृत्य

(B) गाना

(C) संगीत

(D) तलवार बाजी

Ans . A

Q.2.कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?

(A)हड़प्पा

(B) सिंध

(C) लाहौर

(D) बनास

Ans . A

Q.3.भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है?

(A)कमल

(B) गुलाब

(C) चमेली

(D) गेंदा

Ans . A

Q.4.‘गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?

(A)न्यूटन

(B) डौलफिंन

(C) लार्ड कर्नल

(D) लार्ड क्रेंज

Ans . A

Q.5.भारतीय मानक समय आधारित है।

(A)82° 30′ पूर्व देशान्तर पर

(B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर

(C) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर

(D) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर

Ans . A

Q.6.कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?

(A)अरुणाचल प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

Ans . A

Q.7.राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है।

(A)देहरादून

(B) पटना

(C) निकोबार

(D) दिल्ली

Ans . A

Q.8.संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

(A) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) सरदार पटेल

(D) जवाहर लाल नेहरू

Ans . A

Q.9.नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

(A) विटामिन ‘C’

(B) विटामिन ‘D’

(C) विटामिन ‘B’

(D) विटामिन ‘A’

Ans . A

Q.10.लक्षदीप की राजधानी है।

(A) करवती

(B) पटना

(C) निकोबार

(D) दिल्ली

Ans . A

Q.11 कालीबंगा में उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था?

(A) 1960

(B) 1690

(C) 1961

(D) 1922

Ans . C

Q.12 कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं?

(A) कालीमाता

(B) काले बाग़

(C) काली चूड़ियां

(D) कृषण मृग

Ans . C

Q.13 कालीबंगा सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं?

(A) 6000वर्ष

(B) 9000वर्ष

(C) 5000वर्ष

(D) 8000वर्ष

Ans . C

Q.14 गणेश्वर सभ्यता किस नदि के किनारे विकसित हुई?

(A) बाणगंगा नदि

(B) कंतली नदि

(C) कोंकणी नदि

(D) रुपारेल नदि

Ans . B

Q.15 राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं?

(A) बैराठ

(B) बागौर

(C) बालाथल

(D) कालीबंगा

Ans . D

Q.16 राजस्थान में सिन्धु घाटी सभ्यता के समकालीन अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?

(A) बैराठ

(B) बागौर

(C) बालाथल

(D) कालीबंगा

Ans . D

Q.17 राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए?

(A) बैराठ

(B) अनूपगढ़ और नवलखा डेरा

(C) बालाथल

(D) कालीबंगा

Ans . B

Q.18 राजस्थान का टाटा नगर किसे कहा जाता हैं?

(A) बागौर

(B) गणेश्वर

(C) बैराठ

(D) टोंक

Ans . D

Q.19 शुंगकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन हैं, कहाँ से प्राप्त हुई?

(A) नगर नैनवा (टोक)

(B) जायल (नागौर)

(C) भीनमाल (जालौर)

(D) घौसूडी (चित्तौड़)

Ans . A

Q.20 ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सही युग्म हैं?

(A) झाडोल भीलवाड़ा

(B) पांडूलिया चित्तौडगढ़

(C) एहलान जालौर

(D) उपयुक्त सभी

Ans . D

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important General Knowledge Question Answer

Q. 21. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं?

(A) सिनेमा

(B) साहित्य

(C) खेल-कूद

(D) विज्ञान

Ans . C

Q.22. D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) फुटबॉल

(D) गोल्फ

Ans . C
Q.23 माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) क्रिकेट

(B) बिलियर्डस्

(C) शतरंज

(D) तैराकी

Ans . D

Q.25 अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ?

(A) 1989

(B) 1899

(C) 1961

(D) 1997

Ans . C

Q.26. सर डॉन ब्रैडमैनने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है?

(A) फुटबॉल

(B) मुक्केबाजी

(C) क्रिकेट

(D) शतरंज

Ans . C

Q.27 भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया?

(A) विजयकुमार

(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर

(C) मानवजीत सिंह संधू

(D) समरेशजंग

Ans . A

Q.28. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) तैराकी

(B) कबड्डी

(C) फुटबॉल

(D) मुक्केबाजी

Ans . B

Q.29. आस्ट्रेलियाईओपनटेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं?

(A) नोवाकजोकोविच

(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर

(C) मैस्कमिरनुई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . A

Q.30 थ्री सेकण्ड स्किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) मुक्केबाजी

(B) बास्केटबॉल

(C) बिलियर्ड्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . B

Q.31. पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह है।

(A) चन्द्रमा

(B) शुक

(C) शनि

(D) रोशनी

Ans . A

Q.32. ‘गाँधी’ फ़िल्म में गाँधी की भूमिका किसने निभाई?

(A)उत्बेन किंग्सले

(B) जॉन अब्राहिम

(C)डोनाल्ड ट्रंप

(D)जार्ज वाशिंगटन

Ans . A

Q.33 शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 सितंबर

(B) 6 नवम्बर

(C) 10 जनवरी

(D) 15 अगस्त

Ans . A

Q.34. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?

(A) 1945 में

(B) 1946

(C) 1747

(D) 1948

Ans . A

Q.35 भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?

(A) सतलज

(B) रावी

(C) झेलम

(D) गंगा

Ans . A

Q.36 भारत का राष्ट्रीय पुष्प है?

(A) कमल

(B) गुलाब

(C) चमेली

(D) गेंदा

Ans . A

Q.37 धनराज पिल्लै किस खेल से सम्बंधित है?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) फुटबाल

(D) कबडडी

Ans . A

Q.38 सयुंक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद्में कितने स्थाई सदस्य है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans . A

Q.39 कौनसा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है?

(A) हड़प्पा

(B) सिन्धु

(C) सिंध

(D) लाहौर

Ans . A
Q.40 चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?

(A) मराठोद्वारा

(B) मुगलोंद्वारा

(C) अरबियोंद्वारा

(D) मेवाड़द्वारा

Ans . A

Topic Related Pdf Download

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep