100 Question Indian Polity in Hindi for Delhi Police

100 Question Indian Polity in Hindi for Delhi Police

100 Question Indian Polity in Hindi for Delhi Police

Hello Aspirants,

Today we are sharing 100 Question Indian Polity in Hindi for Delhi Police. This 100 Question Indian Polity in Hindi for Delhi Police exam SSC Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Exam 2023 Apply Online for 7547 Post Short Information : Staff Selection Commission (SSC) has released the notification of SSC Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination-2023. All the candidates who are interested in this SSC Constable Delhi Police 2023 recruitment and fulfill the eligibility can apply online from 01 September 2023 to 30 September 2023. Read the notification for eligibility, age limit, selection procedure, syllabus, pattern, pay scale and all other information in SSC Constable Recruitment Exam 2023.

Indian polity refers to the system of government and the political structure in India. It encompasses the constitutional framework, the functioning of government institutions, the rights and responsibilities of citizens, and the overall governance of the country. Here are some key points and concepts related to Indian polity:

Constitution of India: The Constitution of India is the supreme law of the land, adopted on 26th January 1950. It lays down the fundamental principles and guidelines for the governance of the country, including the structure of government, fundamental rights, directive principles of state policy, and the powers and responsibilities of different branches of government.

Federal System: India follows a federal system of government where powers are divided between the central government and the state governments. The Constitution clearly defines the powers and responsibilities of each level of government, including a list of subjects under the exclusive jurisdiction of the central government, state governments, and concurrent jurisdiction.

Fundamental Rights: The Constitution of India guarantees fundamental rights to its citizens. These rights include the right to equality, freedom of speech and expression, right to life and personal liberty, right against discrimination, right to education, and right to constitutional remedies. These rights are enforceable by the courts.

Directive Principles of State Policy: The Constitution also includes directive principles of state policy, which are guidelines and principles for the government to achieve social justice, economic welfare, and the overall well-being of citizens. Unlike fundamental rights, these principles are non-justiciable but serve as a moral and political compass for policymaking.

Parliamentary System: India follows a parliamentary form of government, where the President is the head of state and the Prime Minister is the head of government. The President is a ceremonial figure, while the Prime Minister is the leader of the ruling party or coalition and exercises executive powers.

Bicameral Legislature: The Parliament of India is a bicameral legislature, consisting of two houses—the Lok Sabha (House of the People) and the Rajya Sabha (Council of States). The Lok Sabha members are elected directly by the people, while Rajya Sabha members are elected by the members of State Legislative Assemblies. The Parliament is responsible for making laws, approving budgets, and overseeing the functioning of the government.

Judicial System: India has an independent judiciary that interprets laws, safeguards the rights of citizens, and ensures the rule of law. The Supreme Court of India is the highest judicial authority, and it has the power of judicial review to examine the constitutionality of laws and government actions.

Election Commission: The Election Commission of India is an independent constitutional body responsible for the conduct of elections in the country. It ensures free and fair elections, registration of political parties, and regulates campaign finances.

Federalism and Centre-State Relations: India’s federal structure involves the division of powers between the central government and the state governments. Centre-state relations are governed by the provisions of the Constitution, which define the powers and responsibilities of each level of government, mechanisms for intergovernmental cooperation, and dispute resolution mechanisms.

Local Self-Government: The Constitution also provides for local self-government institutions, known as Panchayats and Municipalities, at the village, block, and district levels. These institutions are responsible for local governance and administration, providing essential services, and grassroots-level development.

Constitutional Amendments: The Constitution of India can be amended through a well-defined process. Amendments require the approval of both houses of Parliament and ratification by a majority of state legislatures. Certain provisions of the Constitution require a special majority for amendment, ensuring the protection of the basic structure of the Constitution.

Fundamental Duties: The Constitution of India includes fundamental duties that citizens are expected to uphold, such as respecting the national flag and the Constitution, promoting harmony

Download GK Notes 

Most Important Polity Question Answer

प्रश्न :- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसके द्वारा हल किया जा सकता है ?

उत्तर :- भारत का उच्चतम न्यायालय

प्रश्न :- संविधान सभा ने अन्तिम रूप से संविधान को कब पारित किया था ?

उत्तर :- 26 नवम्बर, 1949

प्रश्न :- भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई थी ?

उत्तर :- 26 अक्टूबर, 1962

प्रश्न :- संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँगने का अधिकार प्राप्त है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 143

प्रश्न :- अनुच्छेद 368 संसद को कौन-सी शक्ति प्रदान करता है ?

उत्तर :- संविधान संशोधन करने की शक्ति

प्रश्न :- संविधान में मूल कर्त्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया था ?

उत्तर :- सरदार स्वर्ण सिंह समिति

प्रश्न :- भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश किस समिति के द्वारा की गई थी ?

उत्तर :- बलवन्त राय मेहता समिति

प्रश्न :- 1953 ई. में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- न्यायमूर्ति फजल अली

प्रश्न :- जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है ?

उत्तर :- भारत का मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न :- किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 21 (A)

प्रश्न :- लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?

उत्तर :- लोकसभा उपाध्यक्ष

प्रश्न :- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- संविधान का अनुच्छेद-40 राज्य को किसका निर्देश देता है ?

उत्तर :- ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश

प्रश्न :- किसी भी विधेयक को धन विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है ?

उत्तर :- लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्न :- उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन–कौन शामिल होते हैं ?

उत्तर :- राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य

प्रश्न :- संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- सच्चिदानन्द सिन्हा

प्रश्न :- वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 280

प्रश्न :- 73वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बन्धित है ?

उत्तर :- पंचायती राज से

प्रश्न :- भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है ?

उत्तर :- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

प्रश्न :- लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर :- 25 वर्ष

प्रश्न :- भारतीय संविधान में अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन-सा है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 17

प्रश्न :- स्वतन्त्र भारत के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?

उत्तर :- सुकुमार सेन

प्रश्न :- भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णतः लागू हुआ ?

उत्तर :- 26 जनवरी 1950

प्रश्न :- लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है ?

उत्तर :- लोकसभा के सदस्यों द्वारा

प्रश्न :- लोक-कल्याणकारी राज्य की अवधारणा किसमें निहित है ?

उत्तर :- राज्य के नीति-निदेशक तत्व

प्रश्न :- संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्याें में संवैधानिक तन्त्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 356

प्रश्न :- भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- डाॅ. भीमराव अम्बेडकर

प्रश्न :- भारतीय संसद का उच्च सदन क्या कहलाता है ? ( polity questions in hindi )

उत्तर :- राज्यसभा

प्रश्न :- सम्पत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा हटा दिया गया है ?

उत्तर :- 44वें संविधान संशोधन अधिनियम 1978 द्वारा

प्रश्न :- भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं ?

उत्तर :- अनुच्छेद-51 (A)

प्रश्न :- भारतीय संविधान को कुल कितने भागों में बँटा गया है ?

उत्तर :- 22 भाग

प्रश्न :- नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

उत्तर :- भारत का प्रधानमन्त्री

प्रश्न :- राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?

उत्तर :- उपराष्ट्रपति को

प्रश्न :- संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- भारत के प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे ?

उत्तर :- 1951-52

प्रश्न :- भाषायी आधार पर गठित होने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन-सा है ?

उत्तर :- आन्ध्र प्रदेश

प्रश्न :- भारत में राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के तहत देश में राष्ट्रीय आपात की घोषणा करता है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 352

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में शब्द समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता जोड़े गए थे ?

उत्तर :- 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा

प्रश्न :- भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- संविधान सभा द्वारा भारत के राष्ट्रीय गान को कब स्वीकार किया गया ?

उत्तर :- 24 जनवरी 1950

प्रश्न :- संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?

उत्तर :- 9 दिसम्बर, 1946

प्रश्न :- भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- पण्डित जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न :- भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब हुआ था ?

उत्तर :- 1950 में

प्रश्न :- भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 148

प्रश्न :- भारत में सर्वप्रथम 2 अक्टूबर, 1959 को पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ कहाँ से शुरू किया गया था ?

उत्तर :- नागौर, राजस्थान

प्रश्न :- भारत में ईवीएम का पहली बार इस्तेमाल कब किया गया था ?

उत्तर :- 1982 में केरल के 70-पारुर विधानसभा क्षेत्र में

प्रश्न :- दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किस अनुसूची में है ?

उत्तर :- दसवीं अनुसूची

प्रश्न :- सरकारिया आयोग का सम्बन्ध किस से है ?

उत्तर :- केन्द्र-राज्य सम्बन्धों से

प्रश्न :- राज्यसभा कब भंग की जा सकती है ?

उत्तर :- राज्यसभा कभी भंग नहीं की जा सकती है।

प्रश्न :- लोकसभा को कौन भंग कर सकता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

उत्तर :- कैबिनेट मिशन योजना

प्रश्न :- राज्यपाल का कार्यकाल कितनी अवधि का होता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त

प्रश्न :- संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर देश में वित्तीय आपात की घोषणा की जा सकती है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 360

प्रश्न :- भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर :- 35 वर्ष

प्रश्न :- राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है ?

उत्तर :- 12

प्रश्न :- यदि प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री सदन का सदस्य नहीं है तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने दिनों के अन्दर संसद का सदस्य बनना आवश्यक है ?

उत्तर :- 6 माह

प्रश्न :- भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका यानि प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है ?

उत्तर :- एक बार

प्रश्न :- संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर :- लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्न :- सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

उत्तर :- 6 वर्ष

प्रश्न :- संविधान में मूल कर्तव्यों की कुल संख्या कितनी है ?

उत्तर :- 11

प्रश्न :- भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है ?

उत्तर :- लोकसभा

प्रश्न :- भारतीय नागरिकों को प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्छेद के द्वारा प्रदान किया गया है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 21

प्रश्न :- वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा की गई ?

उत्तर :- 61वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1989

प्रश्न :- 52वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किससे सम्बन्धित है ?

उत्तर :- दल-बदल कानून से

प्रश्न :- भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को किस संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा सम्मिलित किया गया है ?

उत्तर :- 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस भाग को भारतीय संविधान की आत्मा की संज्ञा दी गई है ?

उत्तर :- प्रस्तावना

प्रश्न :- भारत में सर्वोच्च किसे माना गया है ?

उत्तर :- संविधान को

प्रश्न :- देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में किसने सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की थी ?

उत्तर :- सरदार वल्लभ भाई पटेल और वी.पी. मेनन

प्रश्न :- राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन कौन शामिल होते हैं ?

उत्तर :- संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

प्रश्न :- House of the People को लोकसभा का नाम किस वर्ष दिया गया था ?

उत्तर :- 1954 में

प्रश्न :- डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने किस मूल अधिकार को संविधान का हृदय और आत्मा बताया है ?

उत्तर :- संवैधानिक उपचारों का अधिकार

प्रश्न :- संसद के दो सत्रों के बीच की अवधि कितने समय से अधिक नहीं होनी चाहिए ?

उत्तर :- 6 माह

प्रश्न :- लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जा सकता है ?

उत्तर :- दो बार

प्रश्न :- लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?

उत्तर :- 552 सदस्य

प्रश्न :- राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?

उत्तर :- 250 सदस्य

प्रश्न :- 11 दिसम्बर 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था ?

उत्तर :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न :- संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?

उत्तर :- बेनेगल नरसिंह राव ( सर बी. एन. राव )

प्रश्न :- भारतीय संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव प्रारूप समिति के समक्ष किसने रखा था ?

उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न :- भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न :- संविधान निर्मात्री सभा में झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न :- भारतीय संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया गया था ?

उत्तर :- 22 जुलाई 1947

प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का डिज़ाइन किसने तैयार किया था ?

उत्तर :- पिंगली वेंकैया

प्रश्न :- भारतीय संविधान के निर्माण में कुल कितना समय लगा था ?

उत्तर :- 2 वर्ष, 11 महीना, 18 दिन

प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?

उत्तर :- भारत

प्रश्न :- भारतीय संविधान की प्रकृति किस प्रकार की है ?

उत्तर :- अंशतः कठोर और अंशतः लचीला

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का उल्लेख किया गया है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 324

प्रश्न :- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है ?

उत्तर :- कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। ( चाहे जितनी बार राष्ट्रपति बन सकता है )

प्रश्न :- भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?

उत्तर :- भारत का राष्ट्रपति

प्रश्न :- भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?

उत्तर :- संसद द्वारा महाभियोग की प्रक्रिया से

प्रश्न :- राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ?

उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका

प्रश्न :- संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 61

प्रश्न :- भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग नहीं लेता है ?

उत्तर :- विधान परिषद

प्रश्न :- भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 123

प्रश्न :- राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश संसद के सत्र प्रारंभ होने के बाद सदन में कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ?

उत्तर :- 6 सप्ताह

प्रश्न :- भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 143

प्रश्न :- राष्ट्रपति को लोकसभा में किस समुदाय के दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार प्राप्त है ?

उत्तर :- एंग्लो-इंडियन समुदाय

प्रश्न :- निर्विरोध चुने जाने वाले भारत के एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर :- नीलम संजीव रेड्डी

प्रश्न :- भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है ?

उत्तर :- प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

प्रश्न :- भारत के उच्चतम न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है ?

उत्तर :- न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्ला

प्रश्न :- भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हो गई थी ?

उत्तर :- डॉ. जाकिर हुसैन

प्रश्न :- संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य होता है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 74

प्रश्न :- गणतंत्र का मतलब क्या होता है ?

उत्तर :- राज्य का प्रमुख राज्य के लोगों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है।

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

New Top 100 Question Indian Polity in Hindi

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep