New Top Rajasthan GK Question & Answer 

New Top Rajasthan GK Question & Answer 

New Top Rajasthan GK Question & Answer 

Hello Aspirants,

Geography:

Rajasthan is the largest state in India by area.
It is located in the northwestern part of the country.
The Thar Desert, also known as the Great Indian Desert, occupies a significant portion of Rajasthan.
Capital and Cities:

The capital of Rajasthan is Jaipur, also known as the “Pink City.”
Other major cities include Jodhpur, Udaipur, Kota, Bikaner, and Ajmer.
History:

Rajasthan has a rich history and was home to several ancient civilizations and dynasties.
The region was known as Rajputana, as it was ruled by various Rajput clans.
The state has numerous historical forts, palaces, and monuments, showcasing its royal heritage.
Culture and Heritage:

Rajasthan is renowned for its vibrant and colorful culture, traditional music, dance, and art forms.
The state is famous for its festivals, including Diwali, Holi, and the Pushkar Camel Fair.
Traditional Rajasthani attire, including turbans and ghagras, is known for its distinctive style.
Wildlife and Conservation:

Rajasthan is home to several wildlife sanctuaries and national parks, such as Ranthambore National Park (known for its tigers) and Keoladeo National Park (a UNESCO World Heritage Site).
The state is also known for its efforts in wildlife conservation.
Economy:

Rajasthan’s economy is primarily based on agriculture, with crops like wheat, barley, pulses, and oilseeds being important.
Mining of minerals like limestone, marble, and sandstone is a significant industry in the state.
Tourism is a major contributor to the economy, with many tourists visiting historical sites, forts, and palaces.
Education and Institutions:

Rajasthan has several prominent universities and educational institutions, including the University of Rajasthan, Jaipur National University.

Download GK Notes 

राजस्थान की कृषि से संबंधित प्रश्न

1. राजस्थान में सर्वाधिक हल्दी उत्पादित होती है?

उत्तर- झाडोल (उदयपुर)

2. हरि बाली रोग किस फसल में होता है?

उत्तर- बाजरा

3. “राष्ट्रीय सूचना सिंचाई मिशन” कब लागू किया गया?

उत्तर- जून 2010

4. किस संभाग में धनिया की पैदावार सर्वाधिक होती है?

उत्तर- कोटा

5.राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की स्थापना की गई?

उत्तर- 30 दिसंबर, 1977 को

6. किस संभाग में जीरा की पैदावार सर्वाधिक होती है?

उत्तर- जोधपुर

7. राजस्थान के शुष्क प्रदेशों के प्रमुख उपज है?

उत्तर- बाजरा व दाले

8. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले हैं?

उत्तर- जैसलमेर, बाड़मेर

9. राई व सरसों के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

उत्तर- पहला

10. राजस्थान में कपास की कृषि के प्रमुख 2 जिले हैं?

उत्तर- गंगानगर एवं हनुमानगढ़

11. फसल उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का प्रमुख जिला है?

उत्तर- गंगानगर

12. राजस्थान में पूर्वी आद्र प्रदेशों की प्रमुख उपज है?

उत्तर- गेहूं व चना

13. राजस्थान के किन जिलों में वालरा कृषि की अधिकता है?

उत्तर- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा

14. राजस्थान का अन्न भंडार कौन सा जिला है?

उत्तर- गंगानगर

15. काजरी शोध संस्थान कहां पर स्थित है?

उत्तर- जोधपुर

16. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है?

उत्तर- जैसलमेर

17. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहां स्थित है?

उत्तर- सूरतगढ़, गंगानगर में

18. राजस्थान राज्य में कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों पर निर्भर है?

उत्तर- 62%

19. राजस्थान में वालरा कृषि का एक प्रकार है?

उत्तर- स्थानांतरित कृषि

20. गरीब का घी की संज्ञा किसे दी गई है?

उत्तर- तिल का तेल

21. देश में राजस्थान जिन मसालों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, वह है?

उत्तर- धनिया, मेथी, जीरा

22. राज्य में सबसे अधिक मोठ उत्पादित करने वाला जिला है?

उत्तर- बीकानेर

23 गोल्डन फाइबर किसे कहा जाता है?

उत्तर- जूट को

24. राजस्थान में पान की खेती सर्वाधिक कहां की जाती है?

उत्तर- फरौली

25. खेत में निरर्थक खास को उखाड़ना कहलाता है?

उत्तर- लुरबो

26. देश में वर्तमान में राजस्थान ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई क्षेत्र में कौन से स्थान पर है?

उत्तर- प्रथम

27. राजस्थान में सर्वाधिक तंबाकू का उत्पादन किस जिले में होता है?

उत्तर- जालौर में

28. देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र राजस्थान के किस जिले में खोला गया है?

उत्तर- झालावाड़

29 जैविक ईंधन के रूप में किस के तेल का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर- रतनजोत

30. पोदीना के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम स्थान पर है?

उत्तर- नागौर

31. राजस्थान में चावल का उत्पादन कितने सेंटीमीटर वर्षा वाले क्षेत्र में किया जाता है?

उत्तर- 100 से 160 सेंटीमीटर

32. चारा बीज उत्पादन फार्म की स्थापना जैसलमेर में किस स्थान पर की गई?

उत्तर- मोहनगढ़

33. राजस्थान के शुष्क क्षेत्रों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फल वृक्ष है?

उत्तर- अनार

34. जैतसर कृषि फार्म स्थित है?

उत्तर- गंगानगर में

35. राजस्थान में केवल कृषि से जुड़ी जानकारी देने वाला पहला कृषि रेडियो स्टेशन कहां स्थापित किया गया है?

उत्तर- भीलवाड़ा में

राजस्थान के प्रमुख पर्वत पठार एवं पहाड़ियां

1. उड़िया का पठार

राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है।
यह राज्य का सबसे ऊंचा पठार है।

2. मेसा का पठार ( बीका की पहाड़ी)

चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित इसी पठार पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग बना हुआ है।

3. लसाडिया का पठार

उदयपुर जिले में जयसमंद तक पठारी भाग है

4. मंडेसरा या मानदेसरा का पठार

भैंसरोडगढ़ अभ्यारण का क्षेत्र मनदेसरा का पठार कहलाता है।

5. क्रासका का पठार

यह पठार अलवर में स्थित है।

6. त्रिकुट पहाड़ी

जैसलमेर दुर्ग इसी पहाड़ी पर बना हुआ है।

7. त्रिकुट पर्वत

करौली जिले में स्थित पर्वत पर प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर है।

8. बरवाड़ा की पहाड़ियां

यह सवाई माधेपुर जिले में स्थित है।
इन पहाड़ियों पर चोरों की रक्षक देवी चौथमाता का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।

9. बामती पहाड़ी

बारां में स्थित शाहाबाद दुर्ग स्थित है।

10. सारण की पहाड़ियां

पाली जिले में स्थित इन पहाड़ियों पर मारवाड़ का भूला बिसरा राजा\ मारवाड़ का प्रताप\ प्रताप का अग्रगामी राव चंद्रसेन की छतरी बनी है।

11. छप्पन की पहाड़ियां

बाड़मेर जिले में स्थित इन पहाड़ियों को नाकोडा पर्वत कहते हैं।

12. मानी पहाड़ी

भरतपुर जिले में स्थित इन पहाड़ियों पर प्रसिद्ध बयाना का दुर्ग स्थित है।

13. नानी- सरडीi की पहाड़ी

यह पहाड़िया राज्य के पाली जिले में स्थित है।

14. तारागढ़ पहाड़ियां

यह पहाड़ियां अजमेर जिले में स्थित है। इनकी ऊंचाई 870 मीटर है।

15. तारागढ़ पर्वत

यह पर्वत राज्य की बूंदी जिले में स्थित है।

16. देशहरो

जरगा तथा रागा पहाड़ियों के मध्य हरियाली युक्त क्षेत्र देशहरो कहलाता है।

17. हेमकुट\ गंधमाधन\निल हिम्मत पहाड़ी

राजसमंद जिले में स्थित पहाड़ियों पर प्रसिद्ध कुंभलगढ़ दुर्ग है।

18. कनकाचल\ स्वर्णगिरी की पहाड़ियां

जालौर जिले में स्थित पहाड़ियों पर प्रसिद्ध जालौर दुर्ग स्थित है।

19. मुकंदवाड़ा की पहाड़ियां

यह पहाड़ियां राजस्थान के कोटा तथा झालावाड़ जिले में स्थित है।

20. मेरवाड़ा की पहाड़ियां

यह अजमेर नागौर जिले की सीमा पर स्थित यह पहाड़ियां मारवाड़ से मेवाड़ के पठारी भाग को अलग करती है।

21. उपरमाल की पहाड़ियां

इसका क्षेत्र बिजोलिया से भैंसरोडगढ़ तक है।

22. देवगिरी की पहाड़ियां

यहां पर प्रसिद्ध सुप आकार का दौसा दुर्ग स्थित है।
23. हर्ष की पहाड़ियां

सीकर जिले में इन पहाड़ियों पर प्रसिद्ध जीणमाता का मंदिर है।
हर्ष की पहाड़ियां सीकर जिले में स्थित है, तो प्रसिद्ध हर्षद माता का मंदिर आभानेरी, चांद बावड़ी का माधोसागर बांध ( रेडियन सागर) दौसा जिले में स्थित है।

24. बीजासन की पहाड़ियां

भीलवाड़ा से मांडलगढ़ तक पठारी क्षेत्र।

25. कालीखोह पर्वत श्रंखला

जयपुर से आगरा तक विस्तृत पहाड़ियां।

राजस्थान की प्रमुख पर्वत चोटियां (Rajasthan ke Pahad or chotiya)

पर्वत चोटी का नाम

जिला

ऋषिकेश चोटी
सिरोही
  मानगाव पहाड़ी
सिरोही
नागफनी चोटी
उदयपुर
सज्जनगढ़ चोटी
उदयपुर
दूसानिया  चोटी
उदयपुर
बांकी का  मंगरा
उदयपुर
कामन  मंगरा
उदयपुर
हरवा चोटी
उदयपुर
सिरार  पहाड़ी
उदयपुर
धोलिया  डूंगर
उदयपुर
जैलिया  डूंगर
उदयपुर
जरगा
उदयपुर
दिलवाड़ा पर्वत चोटी
सिरोही
गुरु शिखर  पर्वत चोटी
सिरोही
सेर
सिरोही
समबारिया पर्वत चोटी
सिरोही
अचलगढ़ पर्वत श्रंखला
सिरोही
लोहर्गल  पर्वत चोटी
झुंझनू
भोजगढ़ पर्वत चोटी
झुंझनू 
अधवाडा पर्वत चोटी
झुंझनू
हर्ष पहाड़ियां
सीकर
कमलनाथ पर्वत चोटी
सीकर
मालखेत  की पहाड़ियां
सीकर
रघुनाथगढ़ पहाड़ियां
सीकर
कुंभलगढ़  पहाड़ियां
राजसमंद
भैराज  चोटी
अलवर
खो पहाड़ी
जयपुर 
बैराठ  पहाड़ी
जयपुर
बाबाई  पहाड़ी
जयपुर
तारागढ़ पहाड़ी
अजमेर
बिलाली  पहाड़ी
जयपुर
टाडगढ़  पहाड़ी
अजमेर

(Rajasthan Ki Lok Devi Devta Important Questions)

प्रश्न1 करणी माता का मंदिर कहां पर है?
उत्तर- देशनोक

प्रश्न2 चूहों का मंदिर है?
उत्तर- करणी माता

प्रश्न3 तनोट देवी का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- जैसलमेर में

प्रश्न4 राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी का गीत सबसे लंबा है?
उत्तर- जीण माता का

प्रश्न5 जोधपुर के राठौड़ों की देवी, जिसकी 18 भुजाएं हैं कौन सी है?
उत्तर- नागणेची

प्रश्न6 त्रिपुरा सुंदरी ( धूर्त आई माता) का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?
उत्तर- बांसवाड़ा

प्रश्न7 घेवर माता का मंदिर किस झील के किनारे स्थित है
उत्तर- राजसमंद

प्रश्न8 चौहान वंश की कुलदेवी है?
उत्तर- शाकम्भरी

प्रश्न9 सुधामाता का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- जालौर

प्रश्न10 आशापुरा माता किस वंश की कुलदेवी है?
उत्तर- चौहान

प्रश्न11 जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में किस देवी की पूजा करते थे?
उत्तर- स्वांगिया

प्रश्न12 लोकदेवी जीण माता का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- सीकर

प्रश्न13 आमेर में शिला देवी का मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर- मानसिंह

प्रश्न14 ‘ लांगुरिया’ लोकगीत कौन सा गीत है?
उत्तर- भक्ति गीत

प्रश्न15 करणी माता का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- बीकानेर

प्रश्न16 केला देवी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- करौली

प्रश्न17 कुशाल माता का भव्य मंदिर जिसका निर्माण महाराणा कुंभा ने कराया कहां पर स्थित है?
उत्तर- बदनौर

प्रश्न18 राणी सती का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- झुंझुनू में

प्रश्न19 कैला देवी का मेला कब लगता है?
उत्तर- चैत्र शुक्ल पक्ष में

प्रश्न20 करौली क्षेत्र में ‘ कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत को क्या कहते हैं?
उत्तर- लंगुरिया

प्रश्न21 आवरी माता का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- निकुंभ में

प्रश्न22 बाण माता कुलदेवी की आराधना कहां पर होती है?
उत्तर- मेवाड़

प्रश्न23 सुगाली माता किसकी लोक देवी हैं?
उत्तर- आऊवा

प्रश्न24 अन्नपूर्णा देवी किस राज परिवार की आराध्य देवी है?
उत्तर- कछवाहा

Rajasthan ke lokdevta Important Questions

प्रश्न1 भारतीय डाक विभाग ने किस लोक देवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया है?

उत्तर- देवनारायण जी
प्रश्न2 राइका जाति की आराध्य लोक देव कौन से हैं?

उत्तर- पाबूजी

प्रश्न3 ऊंटो के देवता के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
उत्तर- पाबूजी

प्रश्न4 तेरहताली नृत्य किस देवता की उपासना में किया जाता है?
उत्तर- रामदेव जी

प्रश्न5 लोक देवता मल्लीनाथ का मंदिर कहां पर स्थित है?
उत्तर- बाड़मेर

प्रश्न6 लोक देवता रामदेव जी का वाहन है?
उत्तर- नीली घोड़ी ( लीला)

प्रश्न7 तेजाजी का जन्म कहां पर हुआ?
उत्तर- खडनाल

प्रश्न8 सांथू गांव में किस लोक देवता का विशाल मंदिर है,जहां प्रतिवर्ष भदवा सुदी नवमी को मेला लगता है?
उत्तर- फत्ताजी

प्रश्न9 राजस्थान का वह लोक देवता जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया?
उत्तर- गोगाजी

प्रश्न10 सांपों की देवता के रूप में कौन पूजे जाते हैं?
उत्तर- तेजाजी

प्रश्न11 राजस्थान के किस लोक देवता का संबंध कोलू गांव से है?
उत्तर- पाबूजी

प्रश्न12 गोगाजी का थान किस वृक्ष के नीचे होता है?
उत्तर- खेजड़ी

प्रश्न13 गोगाजी का धड़ कहां गिरा?
उत्तर- गोंडामेंडी

प्रश्न14 वे कौन से लोक देवता हैं जिनकी आराधना इसीलिए की जाती है क्योंकि उन्होंने गुर्जरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहुति दी?
उत्तर- तेजाजी

प्रश्न15 एकमात्र लोक देवता जो कवि भी थे?
उत्तर- रामदेवजी

प्रश्न16 वीर तेजाजी की घोड़ी का क्या नाम था?
उत्तर- लीलण

प्रश्न17किस लोक देवता के मंदिर में बनावट मकवेरनुमा है?
उत्तर- गोगाजी

प्रश्न18 बाबा रामदेव जी की माता का क्या नाम है?
उत्तर- मैणा दे

प्रश्न19 लोकनाट्य के रूप में ‘ पाबूजी की फड़’ अत्यंत लोकप्रिय है, पाबूजी हैं?
उत्तर – लोक देवता

प्रश्न20 रुणेचा क्यों प्रसिद्ध है?
उत्तर- बाबा रामदेव

प्रश्न21 किस लोक देवता की ख्याति ‘ चार हाथों वाले देवता’ के रूप में हुई?
उत्तर- कल्ला जी

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep