Indian Economy notes

Indian Economy notes

Indian Economy notes

Hello aspirants,

1. Economic Structure:

India is a mixed economy with elements of both market and planned economies.
It has a diverse range of sectors, including agriculture, industry, and services.
2. Agriculture:

Major contributor to employment and GDP.
Crops: Rice, wheat, sugarcane, cotton, and more.
Challenges: Low productivity, fragmented land holdings, water scarcity.
3. Industry:

Manufacturing and industrial sectors are significant contributors to GDP.
Key industries: Textiles, automobiles, chemicals, pharmaceuticals, and more.
Challenges: Infrastructure gaps, regulatory issues.
4. Services:

Dominant sector in terms of GDP contribution.
Includes IT services, telecommunications, finance, tourism, and more.
5. Economic Reforms:

Post-1991 reforms opened up the economy, promoting liberalization, privatization, and globalization.
Led to increased foreign investment, trade, and economic growth.
6. Infrastructure:

Ongoing efforts to improve transportation, energy, and communication infrastructure.
Major projects like highways, railways, airports, and smart cities.
7. Monetary Policy:

Regulated by the Reserve Bank of India (RBI).
Monetary tools like interest rates and reserve requirements are used to control inflation and stimulate growth.
8. Fiscal Policy:

Controlled by the Ministry of Finance.
Government budgeting, taxation, and expenditure influence the economy.
9. Trade and External Relations:

India is a member of international organizations like WTO, BRICS, and G20.
Engages in trade with major partners like the US, China, and the European Union.
10. Challenges and Opportunities:

Income inequality, poverty, and unemployment remain significant challenges.
Demographic dividend: Large young population can be an asset for economic growth.
Digital revolution and technological advancements present opportunities for innovation and development.
11. Special Economic Zones (SEZs):

Designated areas for promoting exports and attracting foreign investment.
Offer incentives such as tax breaks and simplified regulations.
12. Agriculture Reforms:

Recent reforms aim to modernize and liberalize the agricultural sector.
Introducing contract farming, removing barriers to trade, and empowering farmers.
13. Make in India and Digital India Initiatives:

Promote manufacturing and digital technologies to boost economic growth and innovation.
14. Environmental Concerns:

Balancing economic growth with environmental sustainability is a critical challenge.
Addressing issues like air and water pollution, deforestation, and climate change.

Economy Notes In Hindi PDF 

1. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के बारे में सही नहीं है ?

(A) इसकी शुरूआत मार्च 2015 में हुई थी।

(B) यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा।

(C) यह 300 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

(D) इसका मुख्य ध्यान 10वीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों पर रहेगा।

Ans: C

2. ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की शुरूआत किसके जन्मदिवस पर की गयी थी ?

(A) वल्लभभाई पटेल

(B) दीनदयाल उपाध्याय

(C) महात्मा गाँधी

(D) जयप्रकाश नारायण

Ans: D

3. निम्नलिखित में से किन दो कार्यक्रमों का ‘मनरेगा’ में विलय हुआ है?

(A) एसजीआरवाई व एनएफएफडब्ल्यूपी

(B) एसजीआरवाई व एसजेएसवाई

(C) एनएफएफडब्ल्यूपी और जेआरआई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: A

4. ‘जवाहर ग्राम समृद्धि योजना’ को ……. ई. में शुरू किया गया था ।

(A) 1999

(B) 2001

(C) 1996

(D) 1995

Ans: B

5. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक ‘इंदिरा आवास योजना’ के बारे में सही नहीं है?

(A) इसे वर्ष 1985-86 में शुरू किया गया था।

(B) वर्तमान में यह भारत निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा है।

(C) इसके न्यूनतम 60% फंड को अनुसूचित जाति / टीएसएस के घरों के निर्माण के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

(D) इसका वित्तीय बोझ 50:50 के अनुपात में राज्यों द्वारा साझा किया जाता है।

Ans: D

भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज: बेरोजगारी के प्रकार

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘राजीव आवास योजना’ के बारे में सही नहीं है?

(A) इसका मुख्य उद्देश्य स्लम मुक्त भारत बनाने का है।

(B) इस योजना के तहत देश के करीब 500 शहरों को 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक कवर करने की योजना है।

(C) इसकी 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

(D) उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं ।

Ans: B

7. “TRYSEM” ……. के लिए किए बनाया गया एक कार्यक्रम है ।

(A) ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने

(B) शहरी युवाओं को रोजगार देने

(C) देश के गरीबों के पोषण स्तर को सुधारने

(D) गांवों के लिए सड़क संपर्क तैयार करने

Ans: A

8. सरसों का ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ कौन तय करता है?

(A) वित्त आयोग

(B) कृषि एवं मूल्य लागत आयोग

(C) कृषि विपणन आयोग

(D) नाबार्ड

Ans: B

9. ‘राष्ट्रीय बागवानी मिशन’ कब शुरू किया गया था ?

(A) 2001-02

(B) 2010-11

(C) 2005-06

(D) 2007-08

Ans: C

10. भारत में खाद्यान्न उत्पादन (क्विंटल में) के घटते क्रम में कौन सही है?

(A) चावल, गेहूं, मोटा अनाज और मक्का

(B) गेहूं, चावल, मोटा अनाज और मक्का

(C) चावल, गेहूं, मक्का और मोटा अनाज

(D) चावल, मक्का, गेहूं और मोटा अनाज

Ans: A

1. वह कौन सी कर प्रणाली है जिसमे “कर” उत्पादन के हर चरण पर लगाया जाता है ?

A. वैट

B. आय कर

C. सीमा शुल्क

D. निम्न में से कोई नही

उत्तर: A

व्याख्या: वैट में उत्पादन के हर चरण में वस्तु के मूल्यवर्धन पर कर लगाया जाता है।

2. निम्न में से कौन सा कर अप्रत्यक्ष कर है ?

A. आय कर

B. संपत्ति कर

C. निगम कर

D. बिक्री कर

उत्तर: D

व्याख्या: आय कर,संपत्ति कर और निगम कर तीनों प्रत्यक्ष कर हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है । बिक्री कर, उत्पादन कर सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर हैं ।

3. वस्तु एवं सेवा कर (GST)निम्न में से किस कर को ख़त्म कर देगा?

A. संपत्ति कर

B. निगम कर

C. वैट

D. उपर्युक्त सभी

उत्तर: C

व्याख्या: वस्तु एवं सेवा कर (GST) केवल अप्रत्यक्ष करों जैसे बिक्री कर, उत्पादन कर सीमा शुल्क को ख़त्म करेगा। प्रत्यक्ष करों पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ।

4. यदि ‘टाटा कंपनी’ किसी उत्पाद को विदेश से आयात करती है तो उसे कौन सा कर देना पड़ेगा ?

A. वैट
B. सीमा शुल्क
C. आय कर
D. निगम कर

उत्तर: B

व्याख्या: आयात और निर्यात पर सीमा शुल्क लगाया जाता है ।

5. निम्न में से कौन सा कर केंद्र सरकार लगाती है लेकिन उसे वसूलने का काम राज्य सरकार करती है ?

A. वैट

B. आय कर

C. निगम कर

D. स्टाम्प ड्यूटी

उत्तर: D

व्याख्या: स्टाम्प ड्यूटी लगाने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है लेकिन इसे वसूलने और अपने पास रखने का काम राज्य सरकार का है ।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज: बेरोजगारी के प्रकार
6. कर आश्रय (Tax heaven) किसे कहा जाता है ?

A. एक ऐसा देश जो विदेशी नागरिकों को यह सुविधा दे कि उसके देश में रहकर भी कोई कर नही देना होगा

B. कर में सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी

C. कर वंचन करना

D. देशी उत्पादकों और विदेशी उत्पादकों से सामान मात्रा में कर वसूलना

उत्तर: A

व्याख्या: एक ऐसा देश जो विदेशी नागरिकों को यह सुविधा दे कि उसके देश में रहकर जो व्यापार करेंगे उस पर कोई भी कर नही देना होगा। मारीशस और साईप्रस यह सुविधा प्रदान करते हैं ।

7. भारत में किस तरह की कर प्रणाली पायी जाती है ?

A. प्रगतिशील

B. अधोगामी

C. आनुपातिक

D. निम्न में से कोई नही

उत्तर: B

व्याख्या: भारत में आयकर अधोगामी रीति से लगाया जाता है इसमें एक आय स्तर के बाद कर की दर स्थिर हो जाती है । भारत में आयकर 5%,10%, 20% और 30% की दर से लगाया जाता है ।

8. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

A. भारत में निगम कर से सरकार को सबसे ज्यादा आय प्राप्त होती है ।

B. बजट 2017-18 के अनुसार सरकार अपनी कुल आय का 19% ब्याज आदायगी के रूप में खर्च करती है ।

C. भारत में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य महाराष्ट्र है

D. बजट 2017-18 के अनुसार 5 लाख से 10 लाख कमाने वालों को 10% की दर से आयकर जमा करता पड़ रहा है ।

उत्तर: D

व्याख्या: बजट 2017-18 के अनुसार 5 लाख से 10 लाख कमाने वालों को 20% की दर से आयकर जमा करता पड़ रहा है ।

9. बजट 2017-18 के अनुसार सरकार को मिलने वाले कर का हिस्सा घटते क्रम में कौन सा है ।

A. आयकर >निगम कर >सेवा कर

B. आयकर >निगम कर > उत्पाद कर

C. निगम कर > आयकर >उत्पाद कर

D. निगम कर > उत्पाद कर> आयकर

उत्तर: C

व्याख्या: बजट 2017-18 के अनुसार सरकार की आय का सबसे बड़ा हिस्सा निगम कर (19%), आयकर (16%) और फिर उत्पाद कर (14%) का है ।

10. निम्न में से कौन सा कर केंद्र सरकार द्वारा नही लगाया जाता है ?

A. कृषि कर

B. निगम कर

C. सीमा कर

D. बिक्री कर

उत्तर: A

व्याख्या: कृषि राज्य सरकार का विषय है इसलिए वही इस पर कर लगा सकती है ।

Q.पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

· प्रो. अमर्त्य सेन ने
· महबूब-उल-हक ने
· डॉ. मनमोहन सिंह ने
· इनमें से कोई नहीं

Answer.महबूब-उल-हक ने
Q. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?

· 2000
· 1999
· 2002
· 2003

Answer .2003
Q. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी ?

· 1945
· 1948
· 1953
· 1990

Answer.1948
Q. भारत में रुपया का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था ?

· 1966
· 1949
· 1972
· 1978

Answer.1949
Q. भारत प्रमुख आयातक है ?

· दलहनों का
· तिलहनों का
· इनमें से दोनों का
· इनमें से कोई नहीं

Answer.इनमें से दोनों का
Q. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?

· जर्मनी
· ग्रेट ब्रिटेन
· रूस
· फ्रांस

Answer.ग्रेट ब्रिटेन
Q. कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है ?

· खाद्य तेल उत्पादन से
· कृष्ण पिण्ड से
· उर्वरक उत्पादन से
· खनिज तेल उत्पादन से

Answer.खनिज तेल उत्पादन से
Q. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थपना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी ?

· शिवरामन समिति
· नरसिंहम समिति
· फरवानी समिति
· इनमें से कोई नहीं

Answer.शिवरामन समिति
Q. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

· हैदराबाद
· पटना
· नई दिल्ली
· शिमला

Answer.हैदराबाद
Q. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?

· सर आर्देशिर दलाल
· जयप्रकाश नारायण
· श्री मन्न नारायण
· एम. एन. राय

Answer.एम. एन. राय
Q. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?

· आय कर
· सम्पत्ति कर
· दान कर
· निगम कर

Answer.निगम कर
Q. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?

· 1947
· 1948
· 1951
· 1956

Answer.1948
Q. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

· 1995 में
· 1998 में
· 1945 में
· 1970 में

Answer.1970 में
Q. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है ?

· उत्तर प्रदेश
· गुजरात
· बिहार
· महाराष्ट्र

Answer.उत्तर प्रदेश
Q. मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?

· महबूब-उल-हक
· अमर्त्य सेन
· जॉन्सन
· इनमें से कोई नहीं

Answer.महबूब-उल-हक
Q. भारत सरकार द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?

· 1991 ई. में
· 1992 ई. में
· 1993 ई. में
· 1994 ई. में

Answer-1993 ई. में
Q. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?

· चौथी
· पाँचवीं
· सातवीं
· आठवीं

Answer-आठवीं
Q. प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?

· जवाहर लाल नेहरू
· गुलजारी लाल नंदा
· आर. के. षणमुखम शेट्टी
· जगजीवन राम

Answer.गुलजारी लाल नंदा
Q. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है ?

· खुली बेरोजगारी
· अदृश्य बेरोजगारी
· घर्षणात्मक बेरोजगारी
· संरचनात्मक बेरोजगारी

Answer.अदृश्य बेरोजगारी

Important Economy Question Answers

Q.1 हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

(A) वस्तु मुद्रा

(B) साख-मुद्रा

(C) पत्र-मुद्रा

(D) चेक

Q.2 निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

(A) 10 रूपये का नोट

(B) चेक

(C) ड्राफ्ट

(D) इनमें से सभी

Q.3 आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

(A) धात्विक मुद्रा

(B) पत्र-मुद्रा

(C) सिक्के

(D) इनमें से सभी

Q.4 इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

(A) माध्यम

(B) मापन

(C) भुगतान

(D) लेखन एवं संपादन

Q.5 किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) पीतल

(D) चाँदी और सोना

Q.6 इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

(A) विश्वास

(B) शिक्षा

(C) चुकाने की क्षमता

(D) ऋण की अवधि

Q.7 बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) रुपया

(B) डॉलर

(C) टका

(D) दीनार

Q.8 किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

(A) केन्स

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) क्राउथर

Q.9 आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

(A) जीविकोपार्जन

(B) मनोरंजन

(C) (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10 जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

(A) सामान्य रहती है

(B) तीव्र हो जाती है

(C) मंद हो जाती है

(D) कुछ भी नहीं होता है

Q.11 आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?

(A) सकल राष्ट्रिय उत्पाद

(B) प्रतिव्यक्ति आय

(C) आर्थिक कल्याण का आधार

(D) इनमें से सभी

Q.12 मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

(A) 126

(B) 127

(C) 129

(D) 128

Q.13 पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

(A) प्रो. अमर्त्य सेन ने

(B) महबूब-उल-हक ने

(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14 निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?

(A) कृषि क्षेत्र को

(B) सेवा क्षेत्र को

(C) औद्योगिक क्षेत्र को

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15 शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?

(A) अनार्थिक

(B) आर्थिक

(C) दोनों ही

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.16 इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?

(A) कॉपरेटिव बैंक

(B) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Q.17 राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) उपराष्ट्रपति

One liner Indian Economy Question

  1. भारत का पहला बैंक कौनसा है जिसे आई.एस.ओ. से प्रमाणित किया गया।  -केनरा बैंक
  2. मंदाडिया व तेजडिया शब्दावली किस से संबंधित है।  – शेयर बाजार से
  3. भारत में बेरोजगारी की समस्या मूलतः किस प्रकार की है।  – संरचनात्मक
  4. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां पर स्थित है।  –  नई दिल्ली
  5. ” मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करें” यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री के द्वारा दी गई।  – वाकर
  6. मेक इन इंडिया अभियान भारत को क्या बनाने के लिए शुरू किया गया।  – विनिर्माण हब
  7. अर्थशास्त्र में” ग्रेशम नियम” का संबंध किससे है।  –  मुद्रा के संचालन से
  8. उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया।  – अलफ्रेड मार्शल ने
  9. बिग पुश  सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया।  –  रॉडन ने
  10. भारत में सर्वाधिक शहरी करण वाला राज्य कौन सा है।  –  महाराष्ट्र
  11. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ।  –  1 जनवरी 1949
  12. कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास होता है।  – रिजर्व बैंक के पास
  13. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है।  –  मुंबई
  14.  एक  रुपए का नोट कौन जारी करता है।  –  वित्त मंत्रालय
  15. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ।  –  1952 ई.
  16. योजना आयोग का गठन कब हुआ।  –  1950
  17. भारत का आयात- निर्यात बैंक कौन सा है।  – Exim Bank
  18. ” मुद्रा स्वयं का निर्माण करती है” यह किसका कथन है।  –   क्रोंऊमर
  19. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्त्रोत है।  – सेवा कर
  20. सस्ती मुद्रा का अर्थ होता है।  –  ब्याज की दर कम होना
  21. नरसिम्हा समिति का संबंध किससे है।  –  बैंकिंग सुधार
  22. करेंसी नोट प्रेस कहां पर स्थित है।  – नासिक
  23. संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण है।  – अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
  24. भारत के  प्रच्छन्न बेरोजगारी   सामान्यतः कहां दिखाई पड़ती है।  – कृषि में
  25. भारत का पहला मोबाइल बैंक कहां पर स्थापित किया गया। –  खरगोन( मध्य प्रदेश)
  26. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब से प्रारंभ हुई थी।  – 1951 नई दिल्ली
  27. मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है।  –  मुद्रा का संकुचन
  28. जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक ऋण आत्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्यम से लागू करता है उसे क्या कहते हैं।  –  मौद्रिक नीति
  29. जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, अर्थव्यवस्था को कहते हैं।  – घाटे की अर्थव्यवस्था
  30. नाबार्ड बैंक का पूरा नाम है।  –  राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक

More Related PDF Download 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Important Economy Question Answers Quiz

1.निम्नलिखित में से कौन सी जगह भारत के नोटों की छपाई की जगह नहीं है:-

[A] नासिक
[B] मैसूर
[C] सलबोनि
[D] झाँसी

Answer: D [झाँसी]
Notes:
भारत में चार मुद्रा नोट प्रिंटिंग प्रेस – मैसूर (कर्नाटक) और सलबोनी (पश्चिम बंगाल) में दो आरबीआई प्रेस और दो सुरक्षा प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉर्प ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएमपीसीआईएल) नासिक (महाराष्ट्र) और देवास (मध्य प्रदेश) में प्रेस की गई है। एसपीएमसीआईएल एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है जिसका निर्माण 2006 में किया गया था, जो प्रिंटिंग नोट्स, टैंकिंग सिक्कों और गैर-न्यायिक स्टांप पेपर मुद्रण के एक सार्वभौम कार्य को पूरा करता है।

2.म्यूच्यूअल फंड्स को भारत में कौन विनियमित करता है?

[A] RBI
[B] SBI
[C] SEBI
[D] RBI & SBI

Answer: C [SEBI]
3.निम्नलिखित में कौन सा विभाग/ आयोग सरकार से वस्तुओं के MSP की सिफारिश करती है?

[A] कृषि मंत्रालय
[B] कृषि लागत और मूल्य के लिए आयोग
[C] श्रम और रोजगार मंत्रालय
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [कृषि लागत और मूल्य के लिए आयोग]
4.निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिये:-
1- भारतीय मानक ब्यूरो भारतीय मानक अधिनियम, 1986 के तहत एक सांविधिक संगठन के रूप में स्थापित किया गया था|
2- भारतीय मानक ब्यूरो ने 1947 में स्थापित भारतीय मानक संस्थान (आईएसआई) की संपत्ति और देनदारियों का अधिग्रहण किया था।
इनमें कौन सा/ से कथन सत्य हैं?

[A] केवल 1
[B] केवल 2
[C] 1 और 2 दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: C [1 और 2 दोनों ]
5.पूँजीवाद लेसेज फेयर सिस्टम पर आधारित है| लेसेज फेयर सिस्टम क्या है?

[A] कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं
[B] पूर्ण रूप से सरकारी हस्तक्षेप
[C] निश्चित सरकारी हस्तक्षेप
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं ]
6.राष्ट्रीय इक्विटी फंड की निगरानी कौन करता है?

[A] RBI
[B] SIDBI
[C] NABARD
[D] IDBI

Answer: B [SIDBI]
Notes:
राष्ट्रीय इक्विटी फंड की निगरानी SIDBI द्वारा की जाती है। SIDBI का पूरा नाम स्माल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया है।

7.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-

1. मृदा, जल और जैव विविधता का संरक्षण
2. ग्रामीण सड़कों और पुलों में सुधार
3. ग्रामीण-शहरी विभाजन में अंतर
इनमें से क्या ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेबिट फंड का उद्देश्य है?

[A] केवल 1
[B] केवल 2
[C] 1 और 2
[D] ये सभी

Answer: D [ये सभी]
Notes:
ये सभी ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेबिट फण्ड के उद्देश्य हैं।

8.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-

1- मुद्रा की छपाई
2- पुराने मुद्रा नोटों का बदलना
3- मुद्रा वितरण
इनमें से क्या मुद्रा वितरण के कार्य हैं?

[A] केवल 1
[B] केवल 1 और 2
[C] केवल 2 और 3
[D] ये सभी

Answer: D [ये सभी]
Notes:
पूरे देश में नोटों का वितरण नामित शाखाओं द्वारा होता है, जिसे मुद्रा चेस्ट कहा जाता है। इसके प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं:-

  1. जनता की मुद्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए
  2. अयोग्य नोट्स को निकालने के लिए
  3. एक संप्रदाय से दूसरे को विनिमय सुविधा प्रदान करने के लिए
  4. सरकार की भुगतान आवश्यकता बनाने के लिए
  5. विकृत नोटों का आदान-प्रदान करने के लिए
  6. नकद के लगातार आंदोलन से बचने के लिए
9.अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?

[A] 1955
[B] 1954
[C] 1956
[D] 1957

Answer: C [1956]
Notes:
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना 1956 में हुई। यह अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है जो विकासशील देशों में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए सहायता प्रदान करता है। आज इसके सदस्य देशों की संख्या 1984 है।

10.EPCG की फुल फॉर्म क्या है?

[A] Export Promotion Capital Goods
[B] Export Promotion Consumer Goods
[C] Export Promotion Capital Gains
[D] Export Promotion Consumer Gains

Answer: A [Export Promotion Capital Goods]
Notes:
EPCG का पूरा नाम Export Promotion Capital Goods है। यह पूंजीगत माल होता है।
Topic Related Pdf Download
pdf download.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.
The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.
Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep