Indian Economy Handwritten Notes pdf in Hindi for Civil Services

Indian Economy Handwritten Notes pdf in Hindi for Civil Services

Indian Economy Handwritten Notes pdf in Hindi for Civil Services

Hello friends,

The Indian economy is the seventh-largest economy in the world by nominal GDP and the third-largest by purchasing power parity (PPP). It is a mixed economy with both private and public sectors playing significant roles in economic development.

India has undergone significant economic reforms since the 1990s, with a focus on liberalization, privatization, and globalization. This has led to increased foreign investment and economic growth, but also challenges such as income inequality, poverty, and unemployment.

The Indian economy is diversified, with the services sector being the largest contributor to GDP, followed by agriculture and industry. Major industries in India include textiles, pharmaceuticals, automobiles, software, and engineering.

India is also a major exporter of goods and services, with its main exports being petroleum products, gems and jewelry, pharmaceuticals, and engineering goods.

Despite significant progress, India still faces challenges in achieving sustainable and inclusive growth. These challenges include improving infrastructure, increasing agricultural productivity, creating employment opportunities, and reducing poverty and inequality.

Economy Notes In Hindi PDF 

Economics Questions in Hindi for Competitive Exam

Q 1.निम्नलिखित में क्या अप्रत्यक्ष निवेश का साधन है?
[A] म्यूचुअल फंड्स
[B] गोल्ड ETFs
[C] स्टॉक्स
[D] अधिमान शेयर

Answer: B [गोल्ड ETFs ]
Notes:- गोल्ड ETFs एक प्रकार का अप्रत्यक्ष निवेश है|
Q 2.भारतीय विकास परिषद की स्थापना कब हुई?
[A] 2 अप्रैल 1949
[B] 1 अगस्त 1950
[C] 6 अगस्त 1952
[D] 4 अगस्त 1950

Answer: C [6 अगस्त 1952]
Notes:- भारतीय विकास परिषद की स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुई|
Q 3.2001 से 2011 के बीच भारत की वार्षिक जनसँख्या वृध्दि की दर क्या रही?
[A] 1.26%
[B] 1.64%
[C] 1.89%
[D] 2.02%

Answer: B [1.64%]
Notes:- 2001 से 2011 के बीच भारत की वार्षिक जनसँख्या वृध्दि की दर 1.64% रही|
Q 4.भारत की पहली बीमा कम्पनी कौन सी थी?
[A] ओरियंटल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी
[B] लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ़ इंडिया
[C] जनरल इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ़ इंडिया
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [ओरियंटल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी ]
Notes:- ओरियंटल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी की स्थापना 1818 में हुई जो भारत की पहली जीवन बीमा कम्पनी थी| यह कम्पनी 1834 में फेल हो गयी|
Q 5.1991 की औद्योगिक नीति के अनुसार, भारत में पब्लिक सेक्टर के उद्योगों की संख्या कितनी रह गयी?
[A] 7
[B] 8
[C] 11
[D] 14

Answer: B [8]
Notes:- 24 जुलाई 1991 को भारत की सरकार ने नई उद्योग नीतियों की घोषणा की जिनका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को उन कमजोरियों से बचाना था जो पिछले चार दशकों में उत्पन्न हो गयी थी। इसके अलावा इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की आर्थिक प्रतिभा को बढ़ाना, आर्थिक वृद्धि करना था। उसमें 1956 के नियम में संशोधन करके पब्लिक सेक्टर के उद्योगों को 17 से घटाकर 8 कर दिया गया।इनमें कोयला, खनिज तेल, सोना, चांदी, मैंगनीज, रेलवे, परमाणु ऊर्जा आदि प्रमुख थे। वर्तमान में केवल दो उद्योग रेलवे और परमाणु ऊर्जा सरकारी हैं।
Q 6.OLTAS किससे संबंधित है?
[A] औद्योगिक मंत्रालय
[B] इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
[C] वित्त मंत्रालय
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [इनकम टैक्स डिपार्टमेंट]
Notes:- OLTAS ऑनलाइन टैक्स एकाउंटिंग सिस्टम है। इसकी शुरुआत अप्रैल, 2004 में हुई।
Q 7.भारतीय जीवन बीमा निगम है:-
[A] भारत की सरकार का विभाग
[B] संसद में स्पेशल एक्ट द्वारा स्थापित कंपनी
[C] स्वतंत्र निकाय
[D] कंपनी एक्ट 1956 द्वारा स्थापित कंपनी

Answer: B [संसद में स्पेशल एक्ट द्वारा स्थापित कंपनी]
Notes:- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) संसद में स्पेशल एक्ट द्वारा बनाई गई कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी बीमा और निवेशक कंपनी है। इसकी स्थापना 1956 में हुई।
Q 8.1988 में भारत के अन्तर्राष्ट्रीय एवं आन्तरिक कंटेनरीकृत कार्गो एवं व्यवसाय हेतु बहुविध यातायात संभारतंत्र को बढ़ावा देने के लिए किसका गठन किया गया?
[A] आंतरिक कंटेनर डिपो
[B] भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड
[C] ये दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड]
Notes:- भारत के अन्तर्राष्ट्रीय एवं आन्तरिक कंटेनरीकृत कार्गो एवं व्यवसाय हेतु बहुविध यातायात संभारतंत्र को बढ़ावा देने के लिए मार्च 1988 में भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड का गठन किया गया।
Q 9.कुल लागत इसका योग है?
[A] निश्चित लागत और परिवर्तनीय लागत
[B] निश्चित लागत और वास्तविक लागत और परिवर्तनीय लागत
[C] वास्तविक लागत और परिवर्तनीय लागत
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [निश्चित लागत और परिवर्तनीय लागत]
Notes:- कुल लागत निश्चित लागत और परिवर्तनीय लागत का योग है।
Q 10.मर्जिनल लागत किस पर निर्भर करती है?
[A] केवल निश्चित लागत
[B] केवल परिवर्तनीय लागत
[C] निश्चित और परिवर्तनीय लागत दोनों
[D] निश्चित और परिवर्तनीय किसी लागत में नहीं

Answer: B [केवल परिवर्तनीय लागत]
Notes:- मर्जिनल लागत केवल परिवर्तनीय लागत पर निर्भर करती है।

Q 11.ब्याज रसीदें और लाभांश सरकार के राजस्व की किस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं?
[A] कर राजस्व
[B] गैर-कर राजस्व
[C] ये दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [गैर-कर राजस्व]
Notes:- गैर कर आय सरकार की वह आय होती है जो करों से नहीं मिलती।
Q 12.TRIPS समझौता किससे संबंधित है?
[A] बौध्दिक संपदा
[B] गैर टैरिफ बाधाएं
[C] कर व्यवस्था
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [बौध्दिक संपदा]
Notes:- TRIPS (Trade-Related Aspects of Intellectual Property Rights) समझौता बौद्धिक संपदा से संबंधित है।यह 1 जनवरी 1995 से प्रभावी हुआ। वर्तमान में इसके 162 सदस्य हैं।
Q 13.भारत सरकार ने छूट, कटौती मूल्यह्रास इत्यादि के प्रावधानों का उपयोग करके कॉर्पोरेट कर से बचने वाली कंपनियों पर न्यूनतम वैकल्पिक कर किस वर्ष लगाया?
[A] 1992-93
[B] 1994-95
[C] 1996-97
[D] 1998-99

Answer: C [1996-97]
Q 14.पर्यावरण संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण, उर्वरक और डीजल में सब्सिडी के उद्देश्य के लिए “योग्यता माल” के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
[A] केवल पर्यावरण संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण और उर्वरक
[B] केवल पर्यावरण संरक्षण और बाढ़ नियंत्रण
[C] केवल बाढ़ नियंत्रण
[D] केवल पर्यावरण संरक्षण

Answer: B [केवल पर्यावरण संरक्षण और बाढ़ नियंत्रण]
Q 15.निम्नलिखित में क्रेडिट आवश्यकता को पूरा करने के लिए माइक्रो फाइनेंस का प्रयोग सबसे ज्यादा कौन करता है?
[A] माइक्रो, लघु और मध्यम उद्योग
[B] समाज के गरीब और कमजोर क्षेत्र
[C] अधिक नेट वर्थ के व्यक्ति
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [समाज के गरीब और कमजोर क्षेत्र]
Notes:- माइक्रो फाइनेंस का सर्वाधिक प्रयोग समाज के गरीब तबके के लोग करते हैं।
Q 16.निम्नलिखित में यूरोपियन यूनियन द्वारा कौन सा क्षेत्र बनाया गया है जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान घरेलू होते हैं और अलग देशों के बीच भुगतान में कोई अंतर नहीं होता है?
[A] यूरो जोन
[B] सिंगल यूरो पेमेंट्स एरिया
[C] यूरोचेक
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [सिंगल यूरो पेमेंट्स एरिया]
Notes:- सिंगल यूरो पेमेंट्स एरिया (एकल यूरो भुगतान क्षेत्र) यूरोपीय देशों का संगठन है जिसमें केवल एक मुद्रा यूरो चलती है। इसमें बैंक ट्रांसफर आसानी से हो जाते हैं।
Q 17.योग्य संस्थागत नियुक्ति का मुख्य रूप से निम्नलिखित कंपनियों द्वारा किसके लिए उपयोग किया जाता है?
[A] मानव संसाधन हासिल करने के लिए
[B] पूंजी बढ़ाने के लिए
[C] विदेशी निवेश के लिए
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [पूंजी बढ़ाने के लिए]
Q 18.ब्याज दर नीति किस नीति का हिस्सा है?
[A] राजकोषीय नीति
[B] मौद्रिक नीति
[C] औद्योगिक नीति
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [मौद्रिक नीति]
Notes:- ब्याज दर नीति एक प्रकार की मौद्रिक नीति है।
Q 19.प्रजनन दर की क्या परिभाषा है?
[A] प्रति 1000 जनसंख्या पर जन्मों की औसत संख्या
[B] प्रति 1000 महिलाओं पर जन्मों की औसत संख्या
[C] प्रति 1000 पुरुषों पर जन्मों की औसत संख्या
[D] प्रति 1000 परिवारों पर जन्मों की औसत संख्या

Answer: B [प्रति 1000 महिलाओं पर जन्मों की औसत संख्या]
Notes:- प्रति 1000 महिलाओं पर जन्मों की औसत संख्या को प्रजनन दर कहते हैं।
Q 20.सेंट्रल डक ब्रीडिंग फार्म कहाँ है?
[A] बेंगलुरु
[B] पटियाला
[C] कलकत्ता
[D] चेन्नई

Answer: A [बेंगलुरु]
Notes:- सेंट्रल डक ब्रीडिंग फार्म बेंगलुरु में है। इसकी स्थापना 1991 में हुई।

Economics Questions in Hindi for Competitive Exam

Q.1 भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?

(A) तमिल नाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) केरला

(D) कर्नाटक

Ans . B

Q.2 भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

(A) 60%

(B) 70%

(C) 58.9%

(D) अन्य

Ans . C

Q.3 राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

(A) 17.5 %

(B) 17.9 %

(C) 20 %

(D) अन्य

Ans . A

Q.4 GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?

(A) 5

(B) 3

(C) 7

(D) 13

Ans . C

Q.5 PPP (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?

(A) 4

(B) 9

(C) 7

(D) 3

Ans . D

Q.6 GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

(A) लक्जमबर्ग

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) क़तर

(D) अन्य

Ans . C

Q.7 भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?

(A) गुजरात

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) महाराष्ट्र

Ans . B

Q.8 निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) चीन

(D) रूस

Ans . B

Q.9 आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

(A) जीविकोपार्जन

(B) मनोरंजन

(C) (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . A

Q.10 जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

(A) सामान्य रहती है

(B) तीव्र हो जाती है

(C) मंद हो जाती है

(D) कुछ भी नहीं होता है

Ans . C

Q.11 आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?

(A) सकल राष्ट्रिय उत्पाद

(B) प्रतिव्यक्ति आय

(C) आर्थिक कल्याण का आधार

(D) इनमें से सभी

Ans . D

Q.12 मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

(A) 126

(B) 127

(C) 129

(D) 128

Ans . A

Q.13 पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

(A) प्रो. अमर्त्य सेन ने

(B) महबूब-उल-हक ने

(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . B

Q.14 निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?

(A) कृषि क्षेत्र को

(B) सेवा क्षेत्र को

(C) औद्योगिक क्षेत्र को

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . A

Q.15 शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?

(A) अनार्थिक

(B) आर्थिक

(C) दोनों ही

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . C

Q.16 इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?

(A) कॉपरेटिव बैंक

(B) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Ans . B

Q.17 राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) उपराष्ट्रपति

Ans . A

Q.18 किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?

(A) मोबाइल फोन

(B) कैलकुलेटर

(C) कंप्यूटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . C

Q.19 व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

(A) 1975 में

(B) 1966 में

(C) 1969 में

(D) 1980 में

Ans . C

Q.20 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

(A) विश्व बैंक

(B) आई. एम. एक.

(C) यू. एन. ओ.

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . A

Q.21 भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 15 मार्च 1950

(B) 15 सितम्बर 1950

(C) 15 अक्टूबर 1951

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . A

Q.22 बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(A) नालंदा

(B) पटना

(C) शिवहर

(D) गया

Ans . B

Q.23 लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) भारत

(B) नेपाल

(C) रूस

(D) चीन

Ans . A

Q.24 निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) हरियाणा

Ans . A

Q.25 भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?

(A) नीति आयोग

(B) राष्ट्रिय विकास परिषद

(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . C

Q.26 भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?

(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

(D) 1 जनवरी से31 दिसंबर तक

Ans . A

Q.27 तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?

(A) प्रो. केन्स

(B) माल्थस

(C) अमर्त्य सेन

(D) दादा भाई नौरोजी

Ans . A

Q.28 तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?

(A) 1920-30

(B) 1929-33

(C) 1918-25

(D) 1998-2009

Ans . B

Q.29 उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?

(A) सहज

(B) वैज्ञानिक

(C) व्यवहारिक

(D) उपयुक्त तीनों

Ans . D

Q.30 गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

(A) रैगनर नर्क्स

(B) प्रो. फिशर

(C) प्रो. केन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . A

Q.31 अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) मौर्य सिकंदर

(C) चाणक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans . C

Q.32 राष्ट्रिय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1950

(B) 1949

(C) 1948

(D) 1960

Ans . B

Q.33 हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

(A) वस्तु मुद्रा

(B) साख-मुद्रा

(C) पत्र-मुद्रा

(D) चेक

Ans . C

Q.34 निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

(A) 10 रूपये का नोट

(B) चेक

(C) ड्राफ्ट

(D) इनमें से सभी

Ans . A

Q.35 आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

(A) धात्विक मुद्रा

(B) पत्र-मुद्रा

(C) सिक्के

(D) इनमें से सभी

Ans . B

Q.36 इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

(A) माध्यम

(B) मापन

(C) भुगतान

(D) लेखन एवं संपादन

Ans . D

Q.37 किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) पीतल

(D) चाँदी और सोना

Ans . D

Q.38 इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

(A) विश्वास

(B) शिक्षा

(C) चुकाने की क्षमता

(D) ऋण की अवधि

Ans . B

Q.39 बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) रुपया

(B) डॉलर

(C) टका

(D) दीनार

Ans . C

Q.40 किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

(A) केन्स

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) क्राउथर

Ans . A

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep