Railways NTPC Complete notes pdf in Hindi

Railways NTPC Complete notes pdf in Hindi

Railways NTPC Complete notes pdf in Hindi

Hello Aspirants,

The Railway NTPC exam is conducted by the Indian Railways for various non-technical positions such as Clerk, Commercial Apprentice, Traffic Apprentice, Goods Guard, Station Master, etc. The exam typically consists of multiple stages, including:

Stage 1: Preliminary Exam (Computer-Based Test – CBT 1):

The preliminary exam consists of multiple-choice questions (MCQs) covering topics like General Awareness, Mathematics, and General Intelligence & Reasoning.
The number of questions and the time duration may vary based on the official notification.
Stage 2: Main Exam (Computer-Based Test – CBT 2):

The main exam also consists of MCQs covering General Awareness, Mathematics, General Intelligence & Reasoning, and a section focusing on the candidate’s chosen area of expertise (e.g., Traffic Assistant, Goods Guard, etc.).
Typing Skill Test / Computer-Based Aptitude Test (if applicable):

Depending on the specific post, candidates might need to undergo a typing skill test or a computer-based aptitude test.
The syllabus for the Railway NTPC exam includes a wide range of topics, including but not limited to:

General Awareness: Current Affairs, History, Geography, Indian Polity, Indian Economy, General Science, etc.
Mathematics: Number System, Percentages, Ratio and Proportion, Averages, Simple and Compound Interest, Time and Work, Time, Speed and Distance, Data Interpretation, etc.
General Intelligence & Reasoning: Analogy, Coding-Decoding, Series, Syllogism, Blood Relations, Seating Arrangement, Direction Sense, Non-Verbal Reasoning, etc.
To prepare for the Railway NTPC exam, you should follow these steps:

Understand the Syllabus: Familiarize yourself with the exam syllabus to know what topics you need to cover.

Study Material: Use textbooks, online resources, and official railway publications to study the relevant subjects.

Practice: Solve plenty of practice questions and previous years’ question papers to get an idea of the exam pattern and the types of questions asked.

Time Management: Develop effective time management skills to ensure you can attempt all sections within the allocated time.

Mock Tests: Take regular mock tests to assess your progress and identify areas that need improvement.

Stay Updated: Keep up with current affairs and news, especially related to the railway sector.

Healthy Lifestyle: Maintain a healthy lifestyle with proper sleep, diet, and exercise to enhance your cognitive abilities.

Download GK Notes 

One Liner Related railway exam in India

1. न्यूटन के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त होती है? – प्रथम
2. इमली में कौन–सा अम्ल पाया जाता है? – टार्टरिक अम्ल
3. जम्मू–कश्मीर के अलग संविधान की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है? – 370
4. अवध (लखनऊ) के अन्तिम नवाब कौन थे? – वाजिद अली शाह
5. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण होते हैं? – उत्तल
6. विश्व की सबसे पुरानी संसद किस देश में है? – ब्रिटेन
7. ‘बुद्ध’ के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध किससे था? – विचारों और चरित्र की शुद्धता
8. टी–20 विश्व कप क्रिकेट में श्रीलंका को ​हराकर किसने वर्ल्ड कप जीता? वेस्टइण्डीज
9. पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र ‘कबन पार्क’ किस शहर में स्थित है? – बंगलुरु
10. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष में अपनाया गया था? – 1952
11. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे किनसे पराजित हुए थे? – अफगानों
12. ‘नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया’ कौन कहलाती हैं? – सरोजिनी नायडू
13. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन–सा है? – बृहस्पति
14. कस्तूरी रंगन, सी आर चिदम्बरम और जॉर्ज फर्नांडीज में से किसे भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का जनक माना जाता है? – किसी को नहीं
15. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को किस पर देखा जा सकता है? – चट्टान आलेख पर
16. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, वह क्या कहलाता है? – गुरुत्व केन्द्र
17. भारत के प्रथम ‘गवर्नर जनरल’ का पद किसे दिया गया था? – वॉरेन हेस्टिंग्स
18. विवेकानन्द शैल स्मारक कहाँ पर स्थित है? – कन्याकुमारी
19. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौन–सा है? – सातवाँ
20. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका एकक नहीं है? – दूरी
21. किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय पाई थी? – राजेन्द्र
22. तम्बाकू में पाये जाने वाला रसायन क्या है? – निकोटीन
23. राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी स्वीकृति से लागू किया जाता है? – राष्ट्रपति
24. किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित किया था? – औरंगजेब
25. श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल किस राज्य में स्थित है? – आन्ध्र प्रदेश

Railway GK Questions Answer

Q.1 : भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
Ans: लॉर्ड डलहौजी

Q.2 : भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिविजनों की संख्या कितनी है ?
Ans: 17 रेलवे जोन तथा 67 डिविजन

Q.3 : भारतीय रेलवे की स्थायी शुभंकर क्या है ?
Ans: भोलू (गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए)

Q.4 : भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ चली थी ?
Ans: 16 अप्रैल, 1853 को, मुम्बई एवं थाणे के मध्य

Q.5 : भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या है ?
Ans: माल भाड़ा

Q.6 : भारतीय रेलवे का प्रशासन व् संचालन किसके पास है ?
Ans: रेलवे बोर्ड

Q.7 : भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं ?
Ans: 13.28 लाख नियमित कर्मचारी

Q.8 : भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है ?
Ans: 19

Q.9 : रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया ?
Ans: 1924 में

Q.10 : रेलवे मैनेजमेंट गुरु के नाम से कौन रेल मंत्री प्रसिद्ध है ?
Ans: लालू प्रसाद यादव

Q.11 : भारत-पाकिस्तान के बीच कौन – सी ट्रेन चलती है ?
Ans: समझौता एक्सप्रेस व् थार एक्सप्रेस

Q.12 : मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच चलती है ?
Ans: भारत-बांग्लादेश

Q.13 : स्टेशन टिकट का वर्तमान मूल्य क्या है ?
Ans: 5 रुपया

Q.14 : कोंकण रेलवे (765 किमी) रोहा से मंगलौर तक जाती है | यह किन – किन राज्यों से गुजरती है ?
Ans: महाराष्ट्र, गोआ और कर्नाटक

Q.15 : भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ ?
Ans: 1950 में

Q.16 : भारत का सबसे लंबा प्लेटफार्म कहाँ है ?
Ans: खड़गपुर (प. बंगाल)

Q.17 : भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?
Ans: मार्च 1905 में

Q.18 : भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है ?
Ans: मुगलसराय (उत्तर प्रदेश)

Q.19 : भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी ?
Ans: पैलेस ऑन हवील्स, 1982 में , दिल्ली – जयपुर के बीच

Q.20 : भारत में सबसे लंबा रेल मार्ग कौन – सा है ?
Ans: डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

Q.21 : तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन कौन है ?
Ans: सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन

Q.22 : भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन है ?
Ans: लखनऊ

Q.23 : मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते है ?
Ans: श्रीधरन

Q.24 : भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौन – सा है ?
Ans: सिमिलिगुड़ा

Q.25 : भारत की सबसे लंबी रेलगाड़ी कौन है ?
Ans: प्रयागराज-एक्सप्रेस

Q.26 : देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन है ?
Ans: विवेक एक्सप्रेस

Q.27 : भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन (अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से) का नाम क्या है ?
Ans: ईब (IB)

Q.28 : रेलवे के सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं ?
Ans: वेंकटनरसिंह राजू वारिपेटा (तमिलनाडु)

Railways NTPC Complete notes pdf in Hindi

One Liner Related railway exam in India

  1. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस जोन की है – उत्तरी रेलवे की
  2. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
  3. भारत में सबसे तेज चलवेवाली गाड़ी कौन सी है – शताब्दी एक्सप्रेस
  4. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी – 1905
  5. ब्रांड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है – 1.676 मीटर
  6. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी – 34 Km.
  7. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? – बम्बई ( वर्तमान मुंबई ) से थाने तक
  8. भारत में पहली बार मेट्रों रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?- कोलकाता
  9. रेल इंजन के आविष्कारक कौन है ? – जार्ज स्टीफेंसन
  10. भारतीय रेल का ” व्हील एंड एक्सल ” प्लांट कहाँ है – बैंगलोर में
  11. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ – 1853
  12. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है – कन्याकुमारी
  13. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ – 1950
  14. भारत में सबसे लंबी दूर तय करने वाली रेल कौन सी है – विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
  15. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है – डेक्कन क्वीन ( कल्याण से पुणे)
  16. जीवन रेखा एक्सप्रेस ( Life Line Express ) किस वर्ष आरम्भ हुई – 1991 में
  17. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है – पीर पंजाल ( बैनिहाल रेलवे टनल)
  18. सबसे लंबी रेलवे प्लेटउफाँर्म कहाँ है – गोरखपुर में
  19. भारत और बाँग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है – मैत्री एक्सप्रेस
  20. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है – मेघालय

Railways NTPC Question Answer

1. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ? •
(A) 1915 •
(B) 1903 •
(C) 1899 •
(D) 1905
Answer- D

2. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ? •
(A) पंजाब और तमिलनाडु •
(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल •
(C) पश्चिम बंगाल और पंजाब •
(D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
Answer- A 

3. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ? •
(A) 2004 में •
(B) 2005 में •
(C) 2006 में •
(D) 2007 में
Answer- A 

4. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ? •
(A) वायु सेवा •
(B) रेलवे •
(C) बस •
(D) नौ परिवहन सेवा
Answer- B 

5. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ? •
(A) बंगलौर और मैसूर •
(B) चेन्नई और मैसूर •
(C) चेन्नई और बंगलौर •
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C

6. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ? •
(A) वाराणसी •
(B) मुम्बई •
(C) चेन्नई •
(D) कपूरथला
Answer- B

7. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ? •
(A) फेयरी क्वीन •
(B) अन्तिम सितारा •
(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस •
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A 

8. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ? •
(A) उत्तर प्रदेश •
(B) महाराष्ट्र •
(C) राजस्थान •
(D) हरियाणा
Answer- A

9. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है? •
(A) परिवहन उपकरण •
(B) भारतीय रेल •
(C) पर्यटक उपकरण •
(D) वित्तीय उपकरण
Answer- B

10. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है? •
(A) जॉन मथाई •
(B) लार्ड डलहौजी •
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन •
(D) अन्य
Answer- B 

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

polity notes- Download pdf 

General Science notes- 

Download pdf

Download pdf

Download pdf

Reasoning notes pdf- Download pdf

Download pdf

Mathematics  notes pdf –

Download pdf

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023

RRB ALP Reasoning MCQs in Hindi pdf

Download pdf 

Download pdf

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams. The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep