Political science handwritten notes pdf in Hindi for UPPSC

Political science handwritten notes pdf in Hindi for UPPSC

Political science handwritten notes pdf in Hindi for UPPSC

Hello Aspirants,

Political science is the scientific study of political systems and behavior, including the structure, processes, and behavior of governments, political parties, and other political actors. It is a social science that uses quantitative and qualitative methods to study politics in both domestic and international arenas. Political science focuses on the analysis of political behavior and the relationship between politics and other social, economic, and cultural forces.

Political science is the study of the state, government, and politics. It focuses on the institutions and processes of government, as well as the analysis of political behavior and public policy. Political science also examines the relationships between states and other international actors, such as non-governmental organizations, multinational corporations, and international organizations.

Polity is an international publisher focusing on political science, international relations, and international law. Its books and journals provide analysis, research, and scholarly debate on the structure and behavior of governments, the nature and exercise of power, and the effects of public policies. Polity publishes a wide range of books and journals, including monographs, edited volumes, textbooks, and reference works. It also publishes research papers, policy briefs, and reviews. Polity also organizes a number of conferences and seminars throughout the year, and hosts an annual International Political Science Conference.

Download GK Notes 

“हमारे अधिकारों का सही स्रोत हमारे कर्तव्य होते हैं और यदि हम अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाह करेंगे तो हमें अधिकार मांगने की आवश्यकता नहीं होगी।”

                                                                                                                                                                                                                    –  महात्मा गांधी

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी पुन: कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष बनें?
उत्तर-1892, इलाहाबाद अधिवेशन के .

प्रश्न-भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का प्रावधान है?
उत्तर – अनुच्छेद 17 में .

प्रश्न – कन्ट्रोलर एण्ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्त होते हैं?
उत्तर – नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर .

प्रश्न- मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति .

प्रश्न- किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है?
उत्तर- लोकसभा अध्यक्ष .

प्रश्न – डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हदय एवं आत्मा (Heart and soul of Constitution) कहा था?
उत्तर -संवैधानिक उपचारों के अधिकार को .

प्रश्न- किसी मंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है?

उत्तर-मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देना पड़ता है। .

प्रश्न- राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है?
उत्तर – निर्वाचन आयोग .

प्रश्न- राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा भंग कर सकता है?

उत्तर – अनुच्छेद-85 के अन्तर्गत

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न- किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए?
उत्तर-26वाँ संविधान संशोधन (191) .

प्रश्न- संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्यपाल, राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश आदि के वेतन दिए गए है? उत्तर- द्वितीय अनुसूची में .

प्रश्न- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होताहै –14 दिन .

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है।
उत्तर अनुच्छेद 54 .

प्रश्न- विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है? उत्तर-1/3 भाग .

प्रश्न- संविधान के अनुच्छेद 75 में किसके बारे में चर्चा है? उत्तर – मन्त्रिपरिषद .

प्रश्न- किसी सदस्य द्वारा किसी अन्य सार्वजनिक महत्व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्द करने का प्रस्ताव क्या कहलाता है? उत्तर-कामरोको प्रस्ताव .

प्रश्न- संविधान के सातवीं अनुसूची के अन्तर्गतजो केन्द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है?
उत्तर-97 विषय है। .

प्रश्न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्विरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर – राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा .

प्रश्न-पंचायती राज-प्रणाली किस पर आधारित है? उत्तर-सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर .

प्रश्न-भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – एम. अनन्तशयनम आयंगर .

प्रश्न- शिक्षा पहले राज्य सूची के अन्तर्गत आती थी। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूची में लाया गया है? उत्तर-42वें सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न. भारतीय संविधानके किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? उत्तर – अनुच्छेद 51(A) में .

प्रश्न-संविधान के किस, संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है?
उत्तर-44वें संशोधन द्वारा .

प्रश्न- स्वतंत्र भारतमें राज्य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?
उत्तर- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन .

प्रश्न- स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर- गणेश वासुदेव मावलंकर .

प्रश्न- जम्मू-कशमीर को संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है?
उत्तर – अनुच्छेद 370 के अन्तर्गत .

प्रश्न- लोकसभा सदस्यों को शपथ कौन ग्रहण कराता है?
उत्तर – राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति .

प्रश्न- अप्रत्याशित (Unforeseen) व्ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है?
उत्तर-राष्ट्रपति .

प्रश्न- किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए ‘शारदा एक्ट’ बनाया गया था? उत्तर-बाल-विवाह .

प्रश्न-संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?
उत्तर-9 दिसम्बर, 1946 .

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न- भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर-सरदार वल्लभ भाई पटेल .

प्रश्न-भारत में संघ राज्य-क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है?
उत्तर राष्ट्रपति द्वारा .

प्रश्न- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा अखण्डता’ शब्दों को किस संशोधव द्वारा जोड़ा गया?
उत्तर-42वें संविधान संशोधन के द्वारा

प्रश्न- यदि भारत का राष्ट्रपति पदत्याग करना चाहता है तो उसे पदत्याग का पत्र किसे भेजना पड़ता है?
उत्तर – उपराष्ट्रपति को .

प्रश्न- वित्त आयोग का गठन होता है? उत्तर-संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत . प्रस्व-दसवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर- के.सी. पन्त .

प्रश्न- भारत के संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित है?
उत्तर-संसद

प्रश्न- भारतीय संविधान के अंग नीति-निर्देशक सिद्धान्तो’ का स्रोत क्या है?
उत्तर-आयरलैण्ड का संविधान .

प्रश्न-संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है?
उत्तर- अनुच्छेद 368 में .

प्रश्न- “समाजवाद वह टोपी है, जो सुविधानुसार पहनी जा सकती है” यह कथन किस प्रसिद्ध आलोचक का है?
उत्तर- सी. ई. एम. जोड का .

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न- किस एक्ट के तहत भारत सचिव की स्थापना हुई थी?
उत्तर-भारतीय परिषद अधिनियम, 1858 .

प्रश्न-परिसीमन आयोग का पदेन सदस्य कौन होता है?
उत्तर – मुख्य चुनाव अधिकारी .

प्रश्न – संविधान के किस अनुच्छेद में यह उक्ति कि “केन्द्रीय कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई व्यवधान न उपस्थित हो” उल्लिखित है?
उत्तर- अनुच्छेद 257 में .

प्रश्न- सावर्जनिक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर- 7 (सात) .

प्रश्न- किस संविधान संशोधन के तहत लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया
उत्तर-44वें .

प्रश्न- भारतीय संविधानकी प्रस्तावना (Preamble) में अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है?
उत्तर – एक बार

प्रश्न- वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसके प्रावधानों के अन्तर्गत अपवाद स्वरूप भारत सरकार द्वारा भारत रत्न, पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किया जाता
है?
उत्तर- अनुच्छेद 18

प्रश्न- किस संविधान संशोधन के तहत सिक्कम को भारत का 22वाँ राज्य घोषित किया गया?
उत्तर-36वाँ (1975) .

प्रश्न- डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हदय एवं आत्मा (Heart and Soul of the Constitution) कहा था?
उत्तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार को .

प्रश्न- भारतीय संविधान; संविधान सभा में कब अंगीकृत किया गया?
उत्तर 26 नवम्बर, 1949 को .

प्रश्न- सरकारिया आयोग किस विषय से सम्बन्धित था?
उत्तर- अनुच्छेद 85 के अन्तर्गत

प्रश्न. सरकारिया आयोग किस विषय से सम्बन्धित था?
उत्तर- केन्द्र-राज्य सम्बन्ध की जाँच से .

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न- भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलम्बित करने वाली सत्ता है?
उत्तर- राष्ट्रपति .

प्रश्न- भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है?
उत्तर-42वें संविधान संशाधन द्वारा .

प्रश्न- योजना आयोग का गठन 1950 में किसके द्वारा हुआ?
उत्तर- मंत्रिमण्डल के निर्णय द्वारा .

प्रश्न- संविधान सभा के सदस्यों को किसवे प्रत्यक्ष रूप से विर्वाचित किया?
उत्तर-प्रान्तों की विधान सभाओं ने

प्रश्न- संविधान में मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किए गए है?
उत्तर – स्वर्ण सिंह समिति

प्रश्न- भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है?
उत्तर-द. अफ्रीका के संविधान से .

प्रश्न- पंचायती राज अधिनियम 1992 द्वारा संविधान में कौनसी अनुसूची जोड़ी गई?
उत्तर – 11वीं अनुसूची .

प्रश्न- राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में निहित है –
भाग 4 में .

प्रश्न-दल-बदल विरोधी कानून (Anto Defection Law) संविधान का कौनसा संशोधन सम्बन्धित है?
उत्तर-52वाँ संविधान संशोधन (1985) .

प्रश्न-लोक सभा की सदस्यता हेतु न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
उत्तर-25 वर्ष

Important Polity Question And Answer In Hindi

प्रश्न-87वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का आधार किस जनगणना को निश्चित किया गया है?
उत्तर-2001 की जनगणना को .

प्रश्न – मूल अधिकार एवं राज्य नीति निर्देशक तत्वों में क्या अन्तर है?
उत्तर मूल-अधिकारवाद योग्य है, जबकि नीति निर्देशक तत्व नहीं। .

प्रश्न- भारतीय संविधान के अनुसार राजनीतिक शक्ति का आधार है?
उत्तर-भारत की जनता

प्रश्न- ‘मिनी कस्टीट्यूशन (Mini Constitution) किसे कहा जाताहै?
उत्तर -42वें संविधान संशोधन को .

प्रश्न- भारतीय संविधान किस प्रकार की वागरिकता प्रदान करता है?
उत्तर- एकल .

प्रश्न-किस संविधान संशोधन में संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया?
उत्तर-42वें संविधान संशोधन (1976) में .

प्रश्न-संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे?
उत्तर- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Topic Related Pdf download

Download PDF

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *