Most Important questions and answers of {Physics}

Most Important questions and answers of {Physics}

Most Important questions and answers of {Physics}

Hello Aspirants,

Today we are sharing Most {भौतिक विज्ञान} के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. This Most {भौतिक विज्ञान} के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for SSC CGL EXAM.

किनेमेटिक्स और गतिविद्या (Kinematics and Dynamics): गतिविद्या उदाहरण के रूप में गति, वेग, एकत्रिम गति, बल, मात्रक बल, निष्क्रियता, आदि की अध्ययन करती है।

तापमान और ऊष्मा विज्ञान (Thermodynamics and Heat): यह ऊष्मा के प्रवाह, गरमी, वायुमंडल, तापमान, विधुतवायु, आदि की विज्ञान का अध्ययन करता है।

आध्यात्मिकता और आवेश (Electricity and Magnetism): इसमें विद्युत के क्षेत्र, विद्युत धारा, विद्युतमान और चुम्बकीय क्षेत्र, मैग्नेटिज्म, आदि शामिल होते हैं।

प्रकाशिकी और तत्त्विक भौतिकी (Optics and Modern Physics): प्रकाशिकी में अपवर्तन, दर्पण, दोपहरी आदि की अध्ययन किया जाता है। तत्त्विक भौतिकी में आयाम, घटिकांक, यौगिकी और नाभिकीय तत्त्वों का अध्ययन किया जाता है।

आवेशिकी (Nuclear Physics): यह नाभिकीय परिवर्तन, परमाणु कुछन, आदि की अध्ययन करती है।

भौतिकी के सिद्धांत (Principles of Physics): यह मानक मॉडल, नियम और सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताता है जो भौतिक घटनाओं को समझने में मदद करते हैं।

संचित्रित और गैस्सी अवस्था (Solid State and Gaseous State): इसमें क्रिस्टल संरचना, आयोनिक बंधन, गैस की गुणवत्ता, विलयन, आदि का अध्ययन किया जाता है।

पृथ्वी और ग्रहों का गतिविद्या (Mechanics of Earth and Celestial Bodies): इसमें भूकम्प, ग्रहों का गतिविद्या, उपग्रहों की गतिविद्या, आदि का अध्ययन किया जाता है।

Download GK Notes 

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

  1. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है – इसका कारण परावर्तन है।
  2. पेरिस्कोप बनाने में कौन-सा एक दर्पण प्रयुक्त होता है – समतल दर्पण
  3. कूलिज–नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता है – एक्स किरणें
  4. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनाना किस परिघटना का परिणाम है – बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
  5. पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है – उत्तल
  6. वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है – परावलयिक दर्पण
  7. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करना चाहिए – उत्तर दर्पण
  8. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है – वास्तविक तथा उल्टा
  9. जब कोई बस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी – अनन्त
  10. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे – 5
  11. हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं – समांतर
  12. डाइऑप्टर किसकी इकाई है – लेंस की क्षमता की
  13. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है – 7
  14. किस रंग का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है – लाल
  15. सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं – 7
  16. यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा – काला
  17. फोटोग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है – फिल्म
  18. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है – उत्तल
  19. मानव की आंख वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनाती है – रेटिना
  20. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा निंयत्रित होती है – आइरिस
  21. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया
  22. स्वस्थ नेत्र के लिये स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है – 25 सेमी.
  23. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा – निकट दृष्टि
  24. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है – उत्तल लेन्स
  25. चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए – उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए
  26. एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है – दूर दृष्टि
  27. घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जी को देखने के लिये किसका उपयोग करता है – आवर्द्धक लेन्स
  28. दूर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है – दूरदर्शी
  29. तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप से प्रवाहित होता है – प्रकाश तरंग
  30. काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है – क्रुक्स काँच
  31. प्रकाश के प्रकारों में से किनका पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है – नीला और लाल
  32. जब प्रकाश की तरंगें वायु से कांच में होकर गुजरती है, तब कौन से परितर्त्य प्रभावित होंगे – केवल तरंगदैर्ध्य तथा वेग
  33. निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए कौन-सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है – नतोदर
  34. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते हैं – आभासी प्रतिबिम्ब
  35. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है – प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
  36. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं – तन्तु को गर्म करके
  37. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है – काँच 136
  38. किस तिथि को दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है – 21 जून
  39. फोटॉन किसकी मूलभूत यूनिट/मात्रा है – प्रकाश
  40. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है – प्रकाश वैद्युत प्रभाव
  41. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए – सिलिंडरी लेंस
  42. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है – रेक्टीफायर
  43. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है – टंगस्टन
  44. ट्यूब लाइट में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है – 60-70%
  45. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया – बेंजामिन फ्रेंकलिन
  46. मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत् प्रतिरोध के परिणाम की कोटि क्या है – 10° ओम
  47. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है – यूरेनियम
  48. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप किसकी बनी होती है – सिलिकॉन
  49. यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं – अर्द्धचालक
  50. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है – वायु प्रदूषक
  51. लौह चुम्बकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओं के असंख्य अति सूक्ष्म संरचनाओं को क्या कहा जाता है – डोमेन
  52. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है – उत्तर दक्षिण दिशा
  53. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग किसको बनाने में उपयोग किया गया है – जनित्र
  54. पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में में विस्तृत होता है – दक्षिण से उत्तर
  55. जिस तत्व में परमाणु में दो प्रोटॉन दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है – 4
  56. पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है – यूरेनियम विधि
  57. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – मंदक
  58. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है – एक्स किरणें
  59. परमाणु बम में विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है – द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन
  60. सेमीकंडक्टर में उसके प्रयोग के आधार पर अशुद्धियां किसलिए मिलायी जाती है – उसकी विद्युत चालकता बढ़ाने
  61. जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं, तो वह क्या बन जाता है – बाह्य सेमीकंडक्टर
  62. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है – यूरेनियम
  63. कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया था – एस. चन्द्रशेखर ने
  64. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने किसकी खोज की थी – डायनामाइट की
  65. इस सदी की शुरूआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने की थी – राइट ब्रदर्स
  66. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था – नोल और रूस्का
  67. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – सोनार
  68. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं – हाइग्रोमीटर
  69. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है – स्ट्रोबोस्कोप
  70. कौन-सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है – स्टेथोस्कोप
  71. चन्द्रा एक्स रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के समान में रख गया – एस. चन्द्रशेखर
  72. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है – परमाणु
  73. पाइरोमीटर किसके मापने में प्रयोग में लाया जाता है – उच्च तापमान
  74. कार्य का मात्रक क्या होता है – जूल
  75. प्रकाशवर्ष मात्रक किसका है – दूरी का
  76. ल्यूमेन किसका मात्रक है – ज्योति फ्लक्स का
  77. ‘क्यूरी’ किसकी इकाई का नाम है – रेडियोधर्मिता
  78. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है – द्रव्यमान
  79. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने के किसका उत्पादन होता है – प्रकाशीय ऊर्जा
  80. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है – पास्कल का नियम
  81. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है – अपकेन्द्रीय बल
  82. जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है – रैखिक संवेग के
  83. किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है – 36,000 km
  84. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया – न्यूटन
  85. एक किग्रा. द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के गुरुत्वबल का सही मान है – 9.8 N
  86. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है – 746 वाट
  87. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण तैरती रहती है – पृष्ठ तनाव के कारण

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep