SSC Junior Engineer- Reasoning Notes in Hindi

SSC Junior Engineer- Reasoning Notes in Hindi

SSC Junior Engineer- Reasoning Notes in Hindi

Hello Aspirants,

Reasoning Notes Outline:

Introduction to Reasoning:

Understanding the importance of reasoning skills.
Difference between logical reasoning and verbal reasoning.
Logical Deduction:

Drawing conclusions based on given information.
Syllogisms: Categorical and Venn diagram approaches.
Propositional Logic: Truth tables, logical connectives (AND, OR, NOT), implication.
Analogies:

Identifying relationships between pairs of words or objects.
Types of analogies: verbal, numeric, spatial.
Classification:

Grouping items based on common characteristics.
Understanding hierarchical relationships.
Series Completion:

Recognizing patterns and completing sequences of numbers, letters, or symbols.
Coding-Decoding:

Deciphering codes to reveal the hidden message.
Letter shifting, number substitutions, and coding patterns.
Blood Relations:

Understanding family relationships and pedigrees.
Solving problems involving family members.
Direction Sense:

Navigating directions and distances.
Solving problems involving movement in different directions.
Ordering and Ranking:

Arranging items based on specific criteria.
Determining positions of items in a sequence.
Data Sufficiency:

Evaluating whether given data is sufficient to answer a question.
Identifying what additional information is needed.
Seating Arrangements:

Organizing people or objects in a defined arrangement.
Linear, circular, and rectangular arrangements.
Puzzles:

Solving logical puzzles and brain teasers.
Sudoku, grid-based puzzles, and other variations.
Critical Reasoning:

Evaluating arguments and statements for validity.
Identifying assumptions, strengths, and weaknesses.
Inference and Assumption:

Drawing conclusions and making assumptions based on given information.
Distinguishing between logical inferences and unsupported assumptions.
Statement and Conclusion:

Analyzing statements and deriving valid conclusions.
Evaluating the logical link between premises and conclusions.
Cause and Effect:

Understanding causal relationships between events.
Identifying the reasons behind outcomes.
Remember that these are just outlines of the various topics you might encounter in reasoning. Each topic can have different levels of complexity, and the strategies to solve problems can vary. If you’re interested in more detailed notes on a specific topic or need further explanations, feel free to ask!

Reasoning Notes PDF In Hindi

Most Important Reasoning Questions Answers

Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न

प्रश्‍न (1)  फल : आम :: स्‍तनपायी : ?
(A) सांप
(B) गौरेया
(C) मछली
(D) गाय

प्रश्‍न (2)  पर्वत : पहाड़ :: नदी : ?
(A) नहर

(B) समुद्र
(C) ग्‍लेशियर
(D) सड़क

प्रश्‍न (3)  पृथ्‍वी : अक्ष :: पहिया : ?
(A) टायर
(B) सड़क
(C) धुरा
(D) कार

प्रश्‍न (4)  नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) डॉक्‍टर, (2) मरीज, (3) रोगानिदान, (4) बिल, (5) इलाज
(A) 2,1,3,5,4
(B) 1,2,3,4,5
(C) 3,2,1,5,4
(D) 4,1,3,2,5

प्रश्‍न (5)  5 : 124 :: 7 : ?
(A) 342
(B) 343
(C) 248
(D) 125

प्रश्‍न (6)  यदि DA IF से सम्‍बंधित है, तो NK किससे सम्‍बंधित होगा।
(A) SP
(B) PS
(C) PR

(D) SR

प्रश्‍न (7)  बैडमिंटन : कोर्ट::
(A) हॉकी : छड़ी
(B) स्‍कैटिंग : रिंक
(C) क्रिकेट : बल्‍ला
(D) फुटबॉल : गोल

प्रश्‍न (8)  CFDB:XUWY::GJHF:?
(A) SPRT
(B) TSQU
(C) TQSU
(D) SPTR

प्रश्‍न (9)  जिस प्रकार पौधे का संबंध वृक्ष से है उसी प्रकार लड़की का संबंध किससे है।
(A) औरत
(B) बहन
(C) माँ
(D) पत्‍नी

प्रश्‍न (10)  बर्फ : शीतलता :: पृथ्‍वी : ?
(A) भार
(B) गुरूत्‍वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र

प्रश्‍न (11)  नोकया : हेंडसेट :: रीबोक : ?
(A) जूते
(B) किताबें
(C) पाठक
(D) घडियॉ

प्रश्‍न (12)  भारत : नई दिल्ली :: पाकिस्‍तान : ?
(A) रावलपिंडी
(B) पेशावर
(C) लाहौर
(D) इस्‍लामाबाद

प्रश्‍न (13)  विद्यालय : अध्‍यापक :: फुटबॉल : ?
(A) खेल
(B) गोल
(C) कीपर
(D) कोच

प्रश्‍न (14)  इस्‍पात : रेल :: ? : रनवे
(A) लकड़ी
(B) कांच
(C) मिश्र धातु
(D) कंक्रीट

प्रश्‍न (15)  मस्तिष्‍क : विचार ::
(A) पेट : भूख
(B) आकाश : रौशनी
(C) विद्युत : डायनेमो
(D) जल : वाष्‍प

प्रश्‍न (16)  POLICE : OPILEC :: LEADER : ?
(A) ELDARE
(B) LEDARE
(C) ELADRE
(D) ELDAER

प्रश्‍न (17)  शेर : मांद :: खरगोश : ?
(A) छेट
(B) गढ्ढा
(C) बिल
(D) खाई

प्रश्‍न (18)  P, T का पिता है T, M की पुत्री है M, K की पुत्री है P का K से क्‍या संबंध है।
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्‍न (19)  A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है। B की पत्‍नी से A का क्‍या संबंध है।
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चाची

प्रश्‍न (20)  य‍दि परसों सोमवार था, तो परसों कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी के सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक से आठ तल पर अलग-अलग रहते है. इस ईमारत में भूतल की संख्या 1 है और सबसे उपर के तल की संख्या आठ है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
केवल तीन व्यक्ति, E के तल के नीचे तल पर रहते है. दो व्यक्ति, E और H के तल के मध्य रहते है. एक से अधिक व्यक्ति E और A के तल के मध्य रहता है. C, G के ठीक उपर रहता है. C, विषम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति B और F के मध्य रहता है. B, F के उपर तल पर रहता है. D सम संख्या वाले तल पर रहत अहै परन्तु दुसरे तल पर नहीं रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या आठ पर रहता है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
(e) F
Q2. कितने व्यक्ति F और A के मध्य रहता है?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. G के ठीक नीचे कौन रहता है?
(a) B
(b) H
(c) A
(d) E
(e) F
Q4. दिए गए [पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F
(b) D
(c) G
(d) E
(e) A
Q5. तीसरे तल पर कौन रहता है?
(a) C
(b) F
(c) E
(d) D
(e) B
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे है (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे है). इनमे से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है जबकि कुछ का मुख उत्तर की ओर है.
(नोट: समान दिशा की ओर मुख से तात्पर्य है. यदि एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठा है तो दूसरा व्यक्ति भी उत्तर की ओर मुख करके बैठा होगा और इसी प्रकार. विपरीत दिशा में मुख होने से तात्पर्य है- यदि एक व्यक्ति का उत्तर दिशा में है तो दुसरे व्यक्ति का मुख दक्षिण में होगा और इसी प्रकार विपरीत).
B, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. दो व्यक्ति B और H के मध्य बैठे है. F, रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. C, B और H के आसन्न नहीं बैठा है. D, G के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. D, A के आसन्न नहीं बैठा है. G के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में है ( विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख उत्तर दिशा में है तो दुसरे पडोसी का मुख दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत). वह जो अंतिम छोर पर बैठे है, का मुख विपरीत दिशा में है. D का मुख उत्तर दिशा में है और B के ठीक बायें बैठा है. D और B का मुख समान दिशा में है. F के दोनों पड़ोसियों का मुख F की समान दिशा की ओर है ( यदि F का मुख उत्तर की ओर है तो दोनों पड़ोसियों का मुख भी उत्तर की ओर होगा और इसी प्रकार).
Q6. कितने व्यक्ति D और E के मध्य स्थित है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) H,E
(b) D, H
(c) D, E
(d) G,H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्न में से कौन D के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) G
(d) C
(e) E
Q9. E के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) कोई नहीं.
(d) D
(e) B
Q10. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) G
(e) H
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P, Q, R, S, T, V और W सात मित्र है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग फल पसंद करता है अर्थात. सेब, केले, नाशपाती, अमरूद, संतरा, आम और तरबूज और इसमें से प्रत्येक को अलग-अलग शहर पसंद है अर्थात. मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और कोचीन. सात मित्रो द्वारा फल और पसंदीदा शहर का चयन आवश्यक नहीं समान क्रम में हो.
Q को आम पसंद है और उसका पसंदीदा शहर चेन्नई है. वह व्यक्ति जिसका पसंदीदा शहर पुणे है, तरबूज पसंद करता है. T को कोलकाता शहर पसंद है. R को अमरुद पसंद है और उसका पसंदीदा शहर मुंबई नहीं है. W को कोचीन शहर पसंद है और उसे या तो केला या नाशपाती पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे संतरा पसंद है उसका पसंदीदा शहर हैदराबाद है. T को नाशपाती पसं नहीं है. P का पसंदीदा शहर न तो पुणे है न ही हैदराबाद है. S को तरबूज पसंद नहीं है.
Q11. सेब किसे पसंद है?
(a) W
(b) T
(c) V
(d) P
(e) सूचना आपर्याप्त
Q12. P को कौन सा फल पसंद है?
(a) सेब
(b) संतरा
(c) नाशपाती
(d) तरबूज
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. R का पसंदीदा शहर कौन सा है?
(a) मुंबई
(b) पुणे
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति-फल-शहर का संयोजन गलत है?
(a) R-अमरुद-कोलकाता
(b) V-तरबूज-हैदराबाद
(c) T-केला-कोचीन
(d) S-अमरूद-दिल्ली
(e) सभी गलत है
Q15. V का पसंदीदा शहर कौन सा है?
(a) हैदराबाद
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) सूचना आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं

Most Important Reasoning Questions Answers

दिशा-निर्देश (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

F # O U 7 D $ V 8 C % B < K 1 S 6 £ Q 2 R C M 4 Y A & E Z 9 H I W 5 *

Q 1) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उपरोक्त व्यवस्था में Q और बाईं छोर से इसी श्रृंखला में पहले स्वर के ठीक बीच में है?

a) C

b) %

c) 8

d) 1

e) इनमे से कोई नहीं

Q 2) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाईं छोर से तेईसवें तत्व के बाईं ओर से सातवां होगा?

a) 6

b) K

c) 1

d) C

e) S

Q 3) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के ठीक मध्य में होगा?

a) £

b) 6

c) Q

d) कोई नहीं

e) S

Q 4) उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के तत्काल बाद एक स्वर है, लेकिन तत्काल पहले एक स्वर नहीं है?

a) तीन

b) दो

c) कोई नहीं

d) तीन से अधिक

e) एक

Q 5) यदि उपरोक्त क्रम को उल्टे क्रम में लिखा गया है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दाईं छोर से सोलहवें तत्व के दाईं ओर से छठा होगा?

a) C

b) K

c) A

d) C

e) इनमें से कोई नहीं

दिशा-निर्देश (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

छह व्यक्ति –  L, M, N, P, R और S एक समबाहु त्रिभुजाकार मेज पर बैठे हैं। उनमें से तीन त्रिभुजाकार मेज के कोने पर बैठते हैं और उनमें से तीन भुजा के मध्य पर बैठते हैं। उनमें से कुछ का मुख मेज के केंद्र की ओर है और उनमें से कुछ का मुख बाहर की ओर हैं। एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति का मुख एक ही दिशा की ओर नहीं है। त्रिभुज की परिमाप 36 मी है।

टिप्पणी: एक समबाहु त्रिभुज की परिमाप = 3a, जहाँ ‘a’ एक त्रिभुज की भुजा है।

N, एक कोने में बैठता है और उसका मुख केंद्र की ओर है। P और R के बीच की दूरी 6 मी है, जहाँ दोनों N के तत्काल पड़ोसी नहीं हैं। R और N के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है। S, R के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है। यदि S अपने दाईं ओर से 12 मी की दूरी तक चलता है तो यह N के साथ समाप्त होगा। L का मुख केंद्र (अंदर)की ओर है। M जो R का एक तत्काल पड़ोसी है, P के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है।

Q 6) N और P के बीच की सबसे छोटी दूरी क्या है?

a) √108 मी

b) 5√6 मी

c) 6√3 मी

d) (a) और (b) दोनों

e) (a) और (c) दोनों

Q 7) निम्नलिखित में से कौन N के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है?

a) R

b) S

c) P

d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

e) इनमें से कोई नहीं

Q 8) यदि M और R के बीच की दूरी को 8 मी से परिवर्तित कर दिया जाए, तो समबाहु त्रिभुज की स्थिति को संतुष्ट करते हुए S और N के बीच की दूरी क्या होगी?

a) 4 मी

b) 8 मी

c) 16 मी

d) √180 मी

e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q 9) निम्नलिखित में से कौन M के तत्काल दाईं ओर बैठता है?

a) N

b) R

c) L

d) S

e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q 10) निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं। निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?

a) P

b) R

c) N

d) M

e) L

Answers :

दिशा-निर्देश (1-5):

1) उत्तर: b)

F # O U 7 D $ V 8 C %B < K 1 S 6 £ Q 2 R C M 4 Y A & E Z 9 H I W 5 *

2) उत्तर: e)

F # O U 7 D $ V 8 C % B < K 1 S 6 £ Q 2 R C M 4 Y A & E Z 9 H I W 5 *

3) उत्तर: a)

F # O U 7 D $ V 8 C % B < K 1 S 6 £ Q 2 R C M 4 Y A & E Z 9 H I W 5 *

4) उत्तर: e)

F # O U 7 D $ V 8 C % B < K 1 S 6 £ Q 2 R C M 4 Y A & E Z 9 H I W 5 *

5) उत्तर: a)

* 5 W I H 9 Z E & A Y 4 M C R 2 Q £ 6 S 1 K < B % C 8 V $ D 7 U O # F

दिशा-निर्देश (6-10):

N, एक कोने में बैठता है और उसका मुख केंद्र की ओर है। P और R के बीच की दूरी 6 मी है, जहाँ दोनों N के तत्काल पड़ोसी नहीं हैं। R और N के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है।

यहां हमें दो स्थितियाँ: स्थिति (1) और स्थिति (2) प्राप्त होती है।

S, R के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है। M, R का तत्काल पड़ोसी हैं |यदि S अपने दाईं ओर से 12 मी की दूरी तक चलता है तो यह N के साथ समाप्त होगा।

M जो R का एक तत्काल पड़ोसी है, P के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है।L का मुख केंद्र (अंदर)की ओर है।

यहां, स्थिति (2) को हटा दिया जाता है क्योंकि एक साथ बैठे तीन व्यक्तियों का मुख  समान दिशा का ओर नहीं हो सकता है।

और अंतिम व्यवस्था है,

6) उत्तर: e)

7) उत्तर: b)

8) उत्तर: c)

9) उत्तर: b)

10) उत्तर: d)

More Related PDF Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

Download pdf

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: pdfdownload