RPSC Asst Professor- Hindi literature notes

RPSC Asst Professor- Hindi literature notes

RPSC Asst Professor- Hindi literature notes

Hello Aspirants,

Historical Overview:

Hindi literature has a long history, dating back to ancient and medieval periods when it was primarily in the form of poetry and religious texts.
During the medieval period, Bhakti and Sufi poets made significant contributions to Hindi literature, emphasizing devotion and spiritual themes.
Bhakti and Sufi Poetry:

Bhakti poets like Kabir, Sant Tulsidas, and Mirabai composed devotional poetry in Hindi, emphasizing the love and devotion to God.
Sufi poets like Amir Khusro and Baba Farid contributed to the fusion of Persian and Hindi elements in their poetry.
Tulsidas and Ramcharitmanas:

Tulsidas’ “Ramcharitmanas” is one of the most celebrated works in Hindi literature. It narrates the life of Lord Rama in Avadhi (a dialect of Hindi) and has had a profound impact on Indian culture.
Premchand and Modern Hindi Literature:

Munshi Premchand (1880-1936) is often referred to as the “Upanyas Samrat” (Emperor of Novels). He wrote novels and short stories that depicted the struggles and aspirations of ordinary people in India.
His notable works include “Godan,” “Gaban,” and “Nirmala.”
Chhayavad Poetry:

Chhayavad was a literary movement in the early 20th century that emphasized romanticism and subjective poetry.
Prominent poets of the Chhayavad movement include Jaishankar Prasad, Suryakant Tripathi Nirala, and Sumitranandan Pant.
Progressive Writers’ Movement:

The Progressive Writers’ Movement, which emerged in the mid-20th century, aimed to address social issues through literature.
Writers like Ismat Chughtai, Saadat Hasan Manto, and Rajendra Yadav were associated with this movement.
Modern Hindi Fiction:

Contemporary Hindi literature includes works by authors like Chetan Bhagat, Amish Tripathi, and Durjoy Datta, known for their novels on various themes, including love, relationships, and social issues.
Hindi Poetry and Poetry Festivals:

Hindi poetry remains a vibrant part of Indian culture, with various poetry festivals and events celebrating the art form.
Renowned contemporary Hindi poets include Kedarnath Singh, Ashok Chakradhar, and Waseem Barelvi.
Hindi in Bollywood:

Hindi cinema, often referred to as Bollywood, has played a significant role in popularizing Hindi language and culture through its songs and dialogues.
Awards and Recognitions:

Several prestigious awards are given for excellence in Hindi literature, including the Sahitya Akademi Award and the Jnanpith Award.
Hindi Literature in the Digital Age:

The digital age has brought Hindi literature to a global audience through online publications, e-books, and social media platforms.
Hindi literature is diverse and continues to evolve, reflecting the ever-changing social and cultural landscape of India. It encompasses a wide range of genres, themes, and voices, making it a vibrant and integral part of Indian culture.

More Hindi Grammar PDF Download

ost Important Hindi literature Question Answer

प्रश्न 1- घनानंद किस काव्य – धारा के कवि है ?
उत्तर – बिहारी

प्रश्न 2- ‘बादल को घिरते देखा है ‘ कविता के रचयिता का नाम लिखिए |
उत्तर – नागार्जुन

प्रश्न 3- ‘ विश्वास बढ़ता ही गया ‘ कविता किसने लिखी है ?
उत्तर – शिवमंगल सिंह ‘सुमन ‘

प्रश्न 4- ‘ शबरी ‘ नामक कृति के रचयिता कौन है ?
उत्तर – जगदीश गुप्त

प्रश्न 5- हिंदी का प्रतिनिधि गजलकार किसे माना जाता है ?
उत्तर – दुष्यंत कुमार

प्रश्न 6- ‘ संसद से सड़क तक काव्य संग्रह को किसने लिखा है ?
उत्तर – धुमिल

प्रश्न 7- ‘ आँगन के पार द्वार ‘ काव्य संग्रह को किस कवि ने लिखा है ?
उत्तर – अज्ञेय

प्रश्न 8- ‘ अँधेरे में ‘ कविता का रचनाकार कौन है ?
उत्तर – मुक्तिबोध

प्रश्न 9- ‘ चाँद का मुँह टेढ़ा है ‘ काव्य संग्रह के कवि कौन है ?
उत्तर – ‘मुक्तिबोध ‘ गजानन माधव मुक्तिबोध

प्रश्न 10- प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा गया है ?
उत्तर – सुमित्रानंदन पंत

प्रश्न 11- ‘ मधुशाला ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए ?
उत्तर – हरिवंशराय बच्चन

प्रश्न 12- ‘ रसवंती ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए ?
उत्तर – रामधारि सिंह दिनकर

प्रश्न 13- आधुनिक काल की मीरा किसे कहा जाता है ?
उत्तर – महादेवी वर्मा

प्रश्न 14- ‘ सरस्वती ‘ पत्रिका ने निराला की किस रचना को अस्वीकृत कर दिया था ?
उत्तर – जूही की काली

प्रश्न 15- ‘ सरोज स्म्रति ‘ नामक रचना किस कवि ने की है ?
उत्तर – निराला

प्रश्न 16- कामायनी में किस दर्शन की अभिव्यक्ति हुई है ?
उत्तर – शैव दर्शन

प्रश्न 17- छायावाद को ‘ स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह ‘ किस आलोचक ने कहा है ?
उत्तर – डॉ. नगेंद्र

प्रश्न 18- ‘ पुष्प की अभिलाषा ‘ कविता का कवि कौन है ?
उत्तर – माखनलाल चतुर्वेदी

प्रश्न 19- ‘ साकेत ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए ?
उत्तर – मैथली शरण गुप्त

प्रश्न 20- आधुनिककाल में लिखा गया खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन सा है ?
उत्तर – प्रिय प्रवास

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important Hindi literature Question Answer

Q (21) आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती हैं ?

(A) देश विशेष से
(B) लोक विशेष से
(C) क्षेत्र विशेष से
(D) जाति विशेष से
Answer- (C)

Q (22) निर्गुण भक्ति काव्य का प्रमुख कवि है ?

(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) केशवदास
Answer- (C)

Q (23) ‘श्रद्धा’ किस कृति की नायिका है ?

(A) कामायनी
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रामायण
(D) साकेत
Answer- (A)

Q (24) तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)रहीम
(B)कबीरदास
(C) रसखान
(D)बिहारी
Answer-(A)

Q (25) तरनि-तनूजा-तट तमाल तरुवर बहु छाए।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B)रामधारी सिंह दिनकर
(C)माखनलाल चतुर्वेदी
(D) राम नरेश त्रिपाठी
Answer- (A)

Q (26) बुँदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)सत्यनारायण पाण्डेय
(B)मैथलीशरण गुप्त
(C)सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा
Answer- (C)

Q (27) मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फ़ेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A) सत्यनारायण पाण्डेय
(B)सोहन लाल द्विवेदी
(C)बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(D) माखन लाल चतुर्वेदी
Answer- (D)

Q (28) दरवाजे से चंडालगढ़ी की तरफ नजर दौड़ाने पर एक अद्भुत दृश्य दिखाई देता था।- इस पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A)राहुल सांकृत्यायन
(B)रामचन्द्र शुक्ल
(C)जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer- (A)

Q (29) भूषण की कविता का प्रधान स्वर है-

(A) व्यंग्यात्मक
(B)प्रशस्तिपरक
(C)श्रृंगारिक
(D)कारुणिक
Answer- (B)

Q (30) अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता हैं-

(A) पुष्पदन्त
(B)शालिभद्र सूरि
(C)स्वयंभू
(D) हरिभद्र सूरि
Answer- (A)

Q (31) प्रथम सूफी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता हैं-

(A)नूर मुहम्मद
(B)जायसी
(C)मुल्ला दाऊद
(D) कुतबन
Answer- (C)

Q (32) हिन्दी के प्रथम गद्यकार है-

(A) राजा शिवप्रसाद ‘सितारेहिन्द’
(B)लल्लूलाल
(C)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) बालकृष्ण भट्ट
Answer- (B)

Q (33) हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम है-

(A) सम्मेलन पत्रिका
(B)उतण्ड मार्तण्ड
(C)सरस्वती
(D)नागरी प्रचारिणी पत्रिका
Answer- (B)

Q (34) छायावाद के प्रवर्तक का नाम है-

(A)सुमित्रानंदन पंत
(B)श्रीधर पाठक
(C) मुकुटधर पांडेय
(D) जयशंकर प्रसाद
Answer- (D)

Q (35) ‘प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है।’- यह कथन किसका है ?

(A)राम विलास शर्मा
(B)प्रेमचंद
(C) नन्द दुलारे बाजपेयी
(D)सुमित्रनंदन पंत
Answer- (C)

Q (36) प्रेमचन्द्र के अधूरे उपन्यास का नाम है

(A)गबन
(B)रंगभूमि
(C) मंगलसूत्र
(D)सेवासदन
Answer- (C)

Q (37) रामधारी सिंह दिनकर को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था-

(A)’रश्मिरथी’ पर
(B)’परशुराम की प्रतीक्षा’ पर
(C) ‘कुरुक्षेत्र’ पर
(D)’उर्वशी’ पर
Answer- (D)

Q (38) हिन्दी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम है-

(A)जार्ज ग्रियर्सन
(B)शिवसिंह सेंगर
(C)आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D)गार्सा द तासी
Answer- (D)

Q (39) ‘पद्मावत’ किसकी रचना है ?

(A)नाभादास
(B)केशवदास
(C)तुलसीदास
(D)जायसी
Answer- (D)

Q (40) ‘बैताल पचीसी’ के रचनाकार हैं-

(A)लल्लूलाल
(B)सदल मिश्र
(C)नाभा दास
(D) सुरति मिश्र
Answer- (D)

Q (41) ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-

(A)निराला
(B)मोहन राकेश
(C)अमृत लाल नागर
(D) प्रेमचन्द्र
Answer- (C)

Q (42) ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी रचना है ?

(A)रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B)भगवती चरण वर्मा
(C)माखनलाल चतुर्वेदी
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer- (A)

Q (43 ) ‘अशोक के फूल’ (निबंध-संग्रह) के रचनाकार हैं-

(A)कुबेरनाथ राय
(B)गुलाब राय
(C)रामचन्द्र शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer- (D)

Q (44) ‘झरना’ (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं-

(A)सोहन लाल द्विवेदी
(B)महादेवी वर्मा
(C)जयशंकर प्रसाद
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer- (C)

Q (45) ‘भारत भारती’ (काव्य) के रचनाकार है-

(A)गोपालशरण सिंह ‘नेपाली’
(B)नरेश मेहता
(C)मैथलीशरण गुप्त
(D) धर्मवीर भरती
Answer- (C)

Q (46) ‘दोहाकोश’ के रचयिता हैं-

(A)लुइपा
(B)जोइन्दु
(C)सरहपा
(D) कण्हपा
Answer- (C)

Q (47) ‘प्रेमसागर’ के रचनाकार है-

(A)सदल मिश्र र
(B)उसमान
(C)लल्लूलाल
(D)सुन्दर दास
Answer- (C)

Q (48) ‘पंच परमेश्वर’ (कहानी) के लेखक हैं-

(A)रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B)प्रेमचन्द
(C)मैथलीशरण गुप्त
(D) सुमित्रनंदन पंत
Answer- (B)

Q (49) ‘तोड़ती पत्थर’ (कविता) के कवि हैं-

(A)सुभद्रा कुमारी चौहान
(B)महादेवी वर्मा
(C)सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D)माखन लाल चतुर्वेदी
Answer- (C)

Q (50) ‘हार की जीत’ (कहानी) के कहानीकार हैं-

(A)सुदर्शन
(B)यादवेन्द्र शर्मा ‘चन्द्र’
(C)कमलेश्वर
(D) रांगेय राघव
Answer- (A)

Topic Related Pdf Download

Download pdf

Download pdf

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: pdfdownload