UPPSC EO & RO MCQs PDF 2023

UPPSC EO & RO MCQs PDF 2023

UPPSC EO & RO MCQs PDF 2023

Hello Aspirants,

UPPSC EO (Evaluation Officer) Exam:

The UPPSC EO exam is conducted by the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC).
The role of an Evaluation Officer involves assessing and evaluating the performance of various government departments, programs, and projects.
UPPSC RO (Review Officer) Exam:

The UPPSC RO exam is also conducted by the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC).
Review Officers are responsible for reviewing and editing documents, reports, and communications within government offices to ensure accuracy, clarity, and adherence to official language and guidelines.
Exam Pattern:

Both the EO and RO exams generally consist of two stages: the Preliminary Examination and the Main Examination.
Preliminary Examination:

The Preliminary Examination is usually objective in nature and tests candidates on subjects like General Studies and General Hindi.
This stage serves as a screening test to shortlist candidates for the Main Examination.
Main Examination:

The Main Examination is a descriptive test that assesses candidates’ knowledge and understanding of various subjects related to the role of EO and RO.
Subjects typically include General Studies, General Hindi, Essay Writing, and optional subjects relevant to the position.
Preparation Tips:

Understand the Syllabus: Carefully go through the exam syllabus to understand the topics and subjects that you need to cover.

Study Material: Gather relevant study materials, textbooks, and resources for each subject. Make use of authentic sources to ensure accurate information.

Time Management: Create a study schedule that allocates sufficient time to cover all subjects. Allocate more time to areas you find challenging.

Practice Writing: Since the Main Examination involves descriptive writing, practice writing essays, answers, and explanations to improve your writing skills.

Mock Tests: Take mock tests and previous years’ question papers to get a feel for the exam pattern and to manage your time effectively.

Stay Updated: Keep up with current affairs, government policies, and relevant developments in Uttar Pradesh to answer questions related to contemporary issues.

Revision: Regularly revise what you have studied to retain information effectively.

Stay Healthy: Proper sleep, a balanced diet, and regular exercise are essential for maintaining focus and productivity.

Stay Positive: Maintain a positive attitude and stay motivated throughout your preparation journey.

Mock Interviews: If the selection process includes an interview stage, consider practicing mock interviews to improve your communication and presentation skills.

Remember that both exams require a thorough understanding of the subjects and a disciplined study approach. It’s important to manage your time effectively and maintain consistency in your preparation. Good luck!

Download GK Notes 

Most Important EO & RO Test Series Question

Q 1 – भारत का सर्वाधिक निर्यात और आयात होने वाला माल है

(A) चाय और पेट्रोलियम

(B) चाय और कोयला

(C) रबर और कपड़ा मशीनरी

(D) सूत और जूट के उत्पाद

Ans. (A) चाय और पेट्रोलियम

Q 2. भारत की 1991-2001 के दौरान दशाब्द जनसंख्या वृद्धि दर लगभग रही है

(A) 21%

(B) 23%

(C) 22%

(D) 24%

Ans. (A) 21%

Q 3. भारत के भागों में औसत वार्षिक वर्षा

(A) 100 से 200 सेमी तक होती है।

(B) 200 से 300 सेमी तक होती है

(C) 300 से 400 सेमी तक होती है

(D) 100 सेमी से कम होती है

Ans. (A) 100 से 200 सेमी तक होती है।

Q 4. बन्दरगाह जहाँ कोई पेट्रोलियम रिफायनरी नहीं है, है

(A) डायमंड हार्बर

(B) मंगलौर

(C) चेन्नई

(D) कोचीन

Ans. (A) डायमंड हार्बर

Q 5. अन्टार्कटिका का अध्ययन केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली में

(B) गोआ में

(C) कर्नाटक में

(D) महाराष्ट्र में

Ans. (B) गोआ में

Q 6. आजादी के बाद बिहार में सिंचित क्षेत्र बढ़ा है, लगभग

(A) दो गुना

(B) चार गुना

(C) पाँच गुना

(D) दस गुना

Ans. (D) दस गुना

Q 7 – नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है

कथन (A): पूर्वी भारत में व्यापारिक स्तर पर अन्तः स्थलीय (Inland) मत्स्य उद्योग विकसित नहीं हुआ है.

कारण (R) : पूर्वी भारत के अधिकांश लोग शाकाहारी उपर्युक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से क्या सत्य है ?

(A) A और R दोनों सत्य हैं एवं A की सही व्याख्या R करता है

(B) A और R दोनों सत्य हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं करता

(C) A सत्य है, किन्तु R असत्य

(D) A असत्य है, किन्तु R सत्य

Ans. (B) A और R दोनों सत्य हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं करता

Q 8. निम्नलिखित में से किस राज्य में कुकी जनजाति मुख्यतः निवास करती है ?

(A) नागालैण्ड

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) मणिपुर

Ans. (D) मणिपुर

Q 9. नगरीकरण (Urbanisation) की दृष्टि से भारत है

(A) एक उच्च नगरीकृत देश

(B) एक निम्न नगरीकृत देश

(C) एक मध्यम उच्च नगरीकृत देश

(D) एक मध्यम निम्न नगरीकृत देश

Ans. (D) एक मध्यम निम्न नगरीकृत देश

Q 10 – भारत आन्ध्र प्रदेश में बहुतायत से मूल-मसाला (Root spice) के उत्पादन में विश्व कीर्तिमान रखता है. प्रश्नगत मूल-मसाला है-

(A) अदरक

(B) लहसुन

(C) लम्बी मिर्च

(D) हल्दी

Ans. (D) हल्दी

Q 11. भारत में अधिकांश व्यक्ति बेकार हैं

(A) उद्योग में

(B) कृषि में

(C) खनन में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) कृषि में

Q 12. नवीनतम जनगणना (2001) के अनुसार भारत में जन संख्या की औसत वार्षिक वृद्धि दर-

(A) बढ़ोत्तरी का रुख दिखाती है

(B) कमी कर रुख दिखाती है

(C) विस्फोटक ढंग से बढ़ी

(D) एक जैसी स्थिर रही

Ans. (B) कमी कर रुख दिखाती है

Q 13. हरित-क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है-

(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म

(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ

(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक

(D) इनमें से सभी

Ans. (D) इनमें से सभी

Q 14. भारत में सबसे अधिक गेहूँ उत्पादक राज्य है-

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

Ans. (C) उत्तर प्रदेश

Q 15 – भारत से निर्यात होने वाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है.

(A) चमड़े का सामान

(B) चाय

(C) कपड़े

(D) चावल

Ans. (B) चाय

Q 16. बिहार में उत्पादन की दृष्टि से, चावल के बाद दी फसल है-

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) चना

(D) आलू

Ans. Ans. (A) गेहूँ

Q 17. आजादी के बाद बिहार में सिंचित क्षेत्र बढ़ा है, लगभग

(A) दो गुना

(B) चार गुना

(C) पाँच गुना

(D) दस गुना

Ans. (D) दस गुना

Q 18. भारत में निम्नलिखित के उत्पादन में झारखण्ड का एकाधिकार है-

(A) चूना पत्थर

(B) कोयला

(C) पाइराइट

(D) ग्रेफाइट

Ans. (B) कोयला

Q 19. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है

(A) माउण्ट एवरेस्ट

(B) कंचनजंगा

(C) गाडविन ऑस्टिन

(D) नंगा पर्वत

Ans. (C) गाडविन ऑस्टिन

Q 20. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ

(A) इयोजोइक में

(B) पैल्योजोइक में

(C) मेसोजोइक में

(D) केनोजोइक में

Ans. (D) केनोजोइक में

Most Important EO & RO Test Series Question

प्रश्न 1.किस वर्ष तिथि एवं मास में अजमेर का विलय राजस्थान में हुआ था?
उत्तर- 1 नवंबर 1956

प्रश्न 2.मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराजा प्रमुख बने थे?
उत्तर- 1949

प्रश्न 3.सिरोही का राजस्थान संघ में विलय कितने चरणों में हुआ था?
उत्तर- दो

प्रश्न 4.कितने सोपानो में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ था?
उत्तर- दो

प्रश्न 5.दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूरा हुआ था वह कौन से थे?
उत्तर- आबूरोड -देलवाड़ा एवं अजमेर

प्रश्न 6.स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत कौन सी थी?

उत्तर- मारवाड़

प्रश्न 7.भारत संघ में अधिमिलन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले राजस्थान के प्रथम शासक कौन थे?
उत्तर- बीकानेर के सादुल सिंह प्रथम

प्रश्न 8.माउंट आबू को राजस्थान राज्य में औपचारिक रूप से कब एकीकृत किया गया?

उत्तर- 1956 ईस्वी

प्रश्न 9.18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया था ?

उत्तर-जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न 10.किसे मत्स्य संघ का राज प्रमुख नियुक्त किया गया था ?

उत्तर- धौलपुर का महाराजा उदय भान सिंह

प्रश्न 11.संयुक्त राजस्थान जो राजस्थान संघ में मेवाड़ के विलय से अस्तित्व में आया, उसका उद्घाटन किसने किया ?
उत्तर- पंडित जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न 12.मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया?
उत्तर- शोभाराम कुमावत

प्रश्न 13.मत्स्य संघ कब मनाया गया?

उत्तर- 18 मार्च 1948 को

प्रश्न 14.मत्स्य संघ की राजधानी किसे बनाया गया ?

उत्तर-अलवर

प्रश्न 15.स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री कौन बने थे ?

उत्तर- श्री हीरालाल शास्त्री

प्रश्न 16.मत्स्य संघ का राजस्थान में विलय कब हुआ?
उत्तर- 15 मई 1949

प्रश्न 17.5 जनवरी 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का शासन प्रबंध किस सरकार को सौंपा था?
उत्तर- बंबई सरकार

प्रश्न 18.वृहत्तर राजस्थान का उद्घाटन किसने किया था?

उत्तर- सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न 19.राजस्थानी निर्माण के प्रथम में मत्स्य संघ नाम रखने का सुझाव किसने दिया था?
उत्तर- के. एम. मुंशी

प्रश्न 20.26 मई 1948 को किस समाचार पत्र के माध्यम से जोधपुर के राजा के पाकिस्तान में मिलने के इरादे का भंडाफोड़ किया गया?
उत्तर- रियासती

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important EO & RO Test Series Question

प्रश्न-1 मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट कौन तैयार करता है?
A UNDP✔✔
B UNO
C WTO
D UNDC

प्रश्न -2 मानव विकास सूचकांक तैयार करने हेतू निम्न मे से-किसको आधार नही माना जाता है?
A शिक्षा
B स्वास्थ्य
C जीवन स्तर
D आयु✔✔

प्रश्न -3 मानव विकास सूचकांक का जनक किसे माना जाता है?
A यहबूब उल हक✔✔
B आर्थर डंकन
C कौशिक बसु
D एडम स्मिथ

प्रश्न -4 मानव विकास सूचकांक की प्रथम रिपोर्ट कब जारी हुई ?
A 1985
B 1980
C 1987
D 1990✔✔

प्रश्न -5 मानव विकास सूचकांक मे विभिन्न देशो की स्थिति 2016 के अनुसार सही नही है?
देश स्थान
1⃣स्विट्जरलैंड 2
2⃣मालदीव 105
3⃣भारत 131
4⃣बांग्लादेश 139
A 1
B 2
C 4✔✔
D 3

प्रश्न -6 भारत मे मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट 2011 के अनुसार राजस्थान का कौनसा स्थान है?
A 17 ✔✔
B 12
C 27
D 19

प्रश्न -7 विश्व व्यापार संगठन को स्थापना कब की गई ?
A 1JAN 1995✔✔
B 1 JULY 1995
C 5 JAN 1995
D 5 JULY 1995

प्रश्न -8 GATT व WTO एक संगठन है ?
A अस्थाई व स्थाई✔✔
B स्थाई व अस्थाई
C दोनो स्थाई
D दोनो अस्थाई

प्रश्न -9 GATT के संगठन मे कुल सदस्य देशो की संख्या थी ?
A 153
B 133
C 143
D 123✔✔

प्रश्न -10 WTO के सदस्य देशो मे 163 वाँ देश कौनसा है?
A सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
B भारत
C लाइबेरिया✔✔
D अफगानिस्तान

Topic Related Pdf Download

Download pdf 

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep