SSC Reasoning Previous Year Questions PDF In Hindi

SSC Reasoning Previous Year Questions PDF Download

SSC Reasoning Previous Year Questions PDF

Best SSC Reasoning Previous Year Questions PDF :- आज, हम आपके लिए SSC Reasoning Topic Wise Previous Year Solved Papers लेकर आयें है । यह SSC Reasoning Previous Years Solved Questions PDF in Hindi आगामी सरकारी परीक्षा जैसे SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, LIC AAO और कई अन्य परीक्षाओं की तयारी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

SSC CGL Previous Year Question Papers PDF Download in Hindi and English रीजनिंग की बहुत ही शानदार पीडीऍफ़ डाउनलोड करे किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह PDF आपको यंहा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है जिसे आप निचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके DOWNLOAD कर सकते है साथ ही आप रिलेटेड नोट्स में जाकर इस PDF से सम्बन्धित कुछ और नई PDF भी DOWNLOAD कर सकते है | आप स्क्रीन पर आए हुए अलोव बटन पर क्लिक करके PDFDOWNLOAD.IN पर होने वाले सभी नए अपडेट के बारे में जान सकते है |

pdfdownload.in एक ऑनलाइन शैक्षिक वेबसाइट है, जहां हम UPSC, SSC, BANK, RAILWAY, LIC और कई अन्य परीक्षाओं के लिए मुफ्त DOWNLOAD के लिए PDF शेयर कर रहे हैं। हमारी SSC CGL Reasoning Previous Year Questions PDF  से सबंधित महत्वपूर्णबहुत सरल और समझने में आसान है। हम बुनियादी विषयों जैसे गणित, भूगोल, इतिहास, राजनीति, आदि को भी कवर करते हैं। हम आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों, करंट अफेयर्स, महत्वपूर्ण सूत्रों आदि सहित अध्ययन सामग्री भी साझा करते हैं। हमारी PDF आपको किसी भी SARKARI EXAM की तयारी करने में मदद करेगी।

Reasoning Question Answers

प्रश्‍न (1) एक दिन शाम को सूर्यास्‍त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) उत्‍तर
उत्तर-उत्तर की ओर

प्रश्‍न (2) एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्‍भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाई ओर मुड़ी और दोबार अपने बाई ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाई ओर मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्‍तर
(D) पूर्व
उत्तर- दक्षिण

प्रश्‍न (3) एक व्‍यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्‍तर
उत्तर- उत्‍तर

प्रश्‍न (4) कमरा : फर्श :: नदी : ?
(A) मछली
(B) मगर
(C) तल
(D) पानी
उत्तर- तल

प्रश्‍न (5) पैर : ? :: हाथ : कलाई
(A) जूता
(B) टांग
(C) टखना
(D) लंबाई
उत्तर- टखना

प्रश्‍न (6) सिताने : दूरदर्शक :: रूधिर कोशिकाएं : ?
(A) रूधिर
(B) लेंस
(C) कैमरा
(D) सूक्ष्‍मदर्शी
उत्तर-सूक्ष्‍मदर्शी

प्रश्‍न (7) जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है।
(A) बछेड़ा
(B) पिल्‍ला
(C) छौना
(D) मेमना
उत्तर- मेमना

प्रश्‍न (8) मछली जैसे जल से सम्‍बन्धित है, वैसे ही चिडिया किससे सम्‍बन्धित है।
(A) आकाश
(B) वायु
(C) जल
(D) भोजन
उत्तर देखें

प्रश्‍न (9) जहाज जैसे कप्‍तान से सम्‍बन्धित है, वैसे ही अखबार किससे सम्‍बन्धित है।
(A) प्रकाशक
(B) सम्‍पादक
(C) मुद्रक
(D) पाठक
उत्तर- सम्‍पादक

प्रश्‍न (10) एक विषम ज्ञात कीजिए।
(A) पानी और बाल्‍टी
(B) स्‍याही और दवात
(C) तेल और लैम्‍प
(D) कलम और नोंक
उत्तर- कलम और नोंक

प्रश्‍न (11) दिए गए विकल्‍पों में से उसे चुनिए जो अन्‍य तीन विकल्‍पों से भिन्‍न है।
(A) ACDF
(B) TUOP
(C) HIVW
(D) FGKL
उत्तर- ACDF

प्रश्‍न (12) दिए गए विकल्‍पों में से उसे चुनिए जो अन्‍य तीन विकल्‍पों से भिन्‍न है।
(A) ZXVT
(B) YWUS
(C) PNLJ
(D) IHFG
उत्तर- IHGF

प्रश्‍न (13) दिए गए विकल्‍पों में से विषम शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) सूत
(B) टेरिन
(C) रेशन
(D) उन
उत्तर- टेरिन

प्रश्‍न (14) असंगत को चुने।
(A) XW
(B) FG
(C) ML
(D) PO
उत्तर- FG

प्रश्‍न (15) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) शेर
(B) भालू
(C) बाघ
(D) तेन्‍दुआ
उत्तर- भालू

 

 Important Reasoning Question Answers

पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है| सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है| मेरी, रानी के बांयी ओर हैरीटा, रानी और मेरी के मध्य में है|

Q 1. छायाचित्र में दांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) रीटा

(B) मेरी

(C) बिदु

(D) सीमा

Q 2. छायाचित्र में बांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) मेरी

(B) रीटा

(C) रानी

(D) बिदु

Q 3. एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?

(A) 38

(B) 40

(C) 41

(D) 42

Q 4. पांच लोग आपकी ओर मुह करके एक पंक्ति में बैठे है |Y,X के बायीं ओर है;W,Z के दांयी ओर बैठा है|V,X के दांयी ओर बैठा है ओर W,Y के बांयी ओर| यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है?

(A) V

(B) X

(C) Y

(D) Z

Q 5. 30 बच्चो की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वे रैंक पर है| मनीष सरन से पांच रैंक निचे है|तल से मनीष की रैंक क्या है?

(A) 17वां

(B) 18वां

(C) 16वां

(D) इनमे से कोई नहीं

M,D,K,R,T,H,W और A केंद्रोमुख होकर एक वृत के गिर्द बैंठे है|D,M के दांये दूसरा है जो T के बाये पांचवा है|K,R   के दांये तीसरा है जो D केदांये दूसरा है|H,W के दायें दूसरा है|

Q 6A के दायें कौन है?

(A) M

(B) D

(C) K

(D) डाटा अपर्याप्त है

(E) इनमे से कोई नहीं

Q 7M के बांये तीसरा कौन है?

(A) A

(B) T

(C) H

(D) D

(E) डाटा अपर्याप्त है

Reasoning Question Answers

Q 8H के दांये चोथा कौन है |

(A) A

(B) T

(C) R

(D) K

(E) इनमे से कोई नहीं

Q 9. निम्नलिखित में से किस संयोजन में पहला व्यक्ति, दुसरे और तीसरे व्यक्ति के बीच बैठा है?

(A) KMW

(B) MWD

(C) RHT

(D) TAK

(E) इनमे से कोई नहीं

Q 10A और W परस्पर अपने स्थान बदल ले, तो R के बांये तीसरा कौन होगा?

(A) M

(B) D

(C) A

(D) K

(E) इनमे से कोई नहीं

Q 11. निम्नलिखित प्रश्न में आपको निम्नलिखित प्रतिको के अनुसार दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनना है यदि – का अर्थ × है, × का अर्थ + है, + का अर्थ ÷ है, और ÷ का अर्थ – है, तो 

14 10 ÷ 4 × 16 + 8 = ?

(A) 142

(B) 138

(C) 19

(D) 6

Q 12. यदि P, + को,Q, – को,R, ÷ को और S, × को व्यक्त करे तो 18 S 36 R 12 Q 6 P 7 =?

(A) 115

(B) 25

(C) 55

(D) 52

Q 13. यदि P = %,A= –,B = +,C = ×, D = ÷  हो तो (100  का 5PB53A4)D9= ?

(A) 3

(B) 6

(C) 8

(D) 7

Q 14. यदि ‘P’ का अर्थ है Q का अर्थ है ‘x’,‘R’ का अर्थ है ÷ और S का अर्थ है +, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा ?

14 Q 3 P 12 S 4 R 2 = ?

(A) 17

(B) 32

(C) 28

(D) 6

SSC Resoning Book PDF

pdfdownload.in डेली बेसेस पर आपके लिए नई नई PDF लेकर आएंगे जो की सभी तरीके से अपडेट करके वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा जिससे आपको अपनी आने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी करने के लिए अति- महत्वपूर्ण साबित होगी |

उपरोक्त PDF केवल PDFdownload.in द्वारा आपको प्रदान की गई है, हम PDF के निर्माता नहीं हैं, यदि आप पीडीएफ को पसंद करते हैं या यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह, सुझाव या प्रश्न उसी के बारे में है, तो हमें अपने मेल पर संपर्क करने में संकोच न करें। id- [email protected] या आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सुझाव भेज सकते है |

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

  1. Facebook Page: https://www.facebook.com/onlyupsc/

TAG-ssc cgl reasoning previous year questions pdf,reasoning previous year question pdf in english,ssc reasoning previous year questions pdf in hindi,ssc chsl reasoning previous year questions pdf,ssc reasoning previous year questions topic wise,ssc cgl reasoning previous year questions with answers,ssc reasoning previous year questions book,ssc reasoning previous year questions pdf – qmaths

Author: pdfdownload

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *