RPSC EXAM- Political and Administrative System of Rajasthan

RPSC EXAM- Political and Administrative System of Rajasthan

RPSC EXAM- Political and Administrative System of Rajasthan

Hello Aspirants,

The political and administrative system of Rajasthan, a state in India, is structured in accordance with the Constitution of India. Here are some key features:

State Government: Rajasthan has a parliamentary form of government with a bicameral legislature. The state is headed by the Governor, who is the constitutional head, appointed by the President of India. The Chief Minister is the head of the elected government and exercises executive powers.

Legislature: The legislative branch consists of the Rajasthan Legislative Assembly (Vidhan Sabha) and the Rajasthan Legislative Council (Vidhan Parishad). The Vidhan Sabha is the lower house, consisting of elected representatives, while the Vidhan Parishad is the upper house with members elected by various constituencies.

Executive: The Chief Minister, along with the Council of Ministers, exercises executive powers. They are responsible for implementing policies, governing the state, and overseeing various departments.

Judiciary: The judicial system of Rajasthan is independent and follows the hierarchical structure of the Indian judiciary. The Rajasthan High Court, located in Jodhpur and Jaipur, is the highest judicial authority within the state. It is responsible for hearing appeals, writs, and other cases arising within Rajasthan.

Administrative Divisions: Rajasthan is divided into administrative units called districts, each headed by a District Collector or District Magistrate. The state is further divided into divisions, tehsils, and panchayats for effective governance and administration.

Local Government: The state implements the Panchayati Raj system, which decentralizes power to local self-governing bodies. Rajasthan has Gram Panchayats at the village level, Panchayat Samitis at the block level, and Zila Parishads at the district level. These bodies are responsible for local governance and development.

Political Parties: Various political parties, such as the Bharatiya Janata Party (BJP), Indian National Congress (INC), and others, are active in Rajasthan’s political landscape. Elections are held periodically to elect representatives at the state and national levels.

It’s important to note that specific details regarding the political and administrative system may change over time due to legislative amendments or policy changes.

Download GK Notes 

Political and Administrative System of Rajasthan

1. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं- 33%

2. राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल

3. राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है— 35 वर्ष

4. राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष

5. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है-7 से 9%

6. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है –मेडता सिटी

7. राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं-दामोदरलाल व्यास

8. ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं- सरोजनी नायडू

9. किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है- राज्यपाल

10. कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है- राज्यपाल

11. राज्यपाल का वेतन–भत्ता किस कोष से आता है- राज्य की संचित निधि द्वारा

12. राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है- राष्ट्रपति

13. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है – धर्म विरहित राष्ट्र

14. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ – 2 अक्टूबर 2014

15. राज्य की उत्पत्ति का दैवीय सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था – जेम्स प्रथम ने

16. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में

17. राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है— राज्यपाल

18. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है- उपराष्ट्रपति

19. किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है- राज्यपाल में

20. संविधान निर्मात्री परिषद के वैधानिक परामर्शदाता थे – बी एन राव

21. राज्य का मुख्यमंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होता है- विधान सभा

22. पंचायत समिति का गठन होता है- प्रखंड स्तर पर

23. राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है – प्रश्न-उत्तर सत्र

24. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते है- प्रधानमंत्री

25. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है – 552

26. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए- 14 दिन

27. राज्यपाल का वेतन–भत्ता किस कोष से आता है- राज्य की संचित निधि द्वारा

28. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है- उपराष्ट्रपति

29. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था – संविधान सभा द्वारा

30. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है- धरा 330 and 332

31. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है- लोक सभा अध्यक्ष

32. मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं- 3

33. मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है- राष्ट्रपति

34. किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

35. विधानपरिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं- 1/3

36. भारत का संविधान बनने में कितना समय लगा था – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

37. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं – आयरलैंड

38. राज्य अच्छे मार्ग में बाधाओं की बाधा है यह कथन है – टी एच ग्रीन का।

39. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर में

40. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर में

41. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर में

42. राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राज्य के मध्य की कड़ी स्थापित करना

43. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए- 14 दिन

44. राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष

45. राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा

46. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010

47. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)

48. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर

49. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में

50. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में

Political and Administrative System of Rajasthan

1. राज्य का मुख्यमंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होता है- विधान सभा

2. पंचायत समिति का गठन होता है- प्रखंड स्तर पर

3. राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है – प्रश्न-उत्तर सत्र

4. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते है- प्रधानमंत्री

5. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है – 552

6. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए- 14 दिन

7. राज्यपाल का वेतन–भत्ता किस कोष से आता है- राज्य की संचित निधि द्वारा

8. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है- उपराष्ट्रपति

9. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था – संविधान सभा द्वारा

10. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है- धरा 330 and 332

11. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है- लोक सभा अध्यक्ष

12. मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं- 3

13. मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है- राष्ट्रपति

14. किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

15. विधानपरिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं- 1/3

16. भारत का संविधान बनने में कितना समय लगा था – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

17. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं – आयरलैंड

18. राज्य अच्छे मार्ग में बाधाओं की बाधा है यह कथन है – टी एच ग्रीन का।

19. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर में

20. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर में

21. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर में

22. राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राज्य के मध्य की कड़ी स्थापित करना

23. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए- 14 दिन

24. राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष

25. राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा

26. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010

27. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)

28. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर

29. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में

30. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Important Rajasthan Polity Question Answer

Q : निम्नलिखित में से एक, प्रसार के “ग्रामीण सहभागिता समीक्षा” कार्यक्रम का भाग नहीं है :

(A) स्थानीय व्यक्तियों की योग्यताओं को काम में लेना

(B) व्यवहार एवं प्रवृत्ति में बदलाव लाना

(C) निर्देशन की विधि केवल मौखिक होना

(D) स्थानीय व्यक्तियों का सशक्तीकरण होना

Answer : C

Q : निम्नांकित में से किसे सबसे पहले राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया?
(A) टी. वी. राजेश्वर

(B) कैलाशपति मिश्र

(C) धनिकलाल मण्डल

(D) स्वरूप सिंह

Answer : D

Q : निम्नांकित में से कौन राजस्थान के पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय विधानसभा के सदस्य नहीं थे?
(A) भैरोसिंह शेखावत

(B) बरकतुल्लाह ख़ान

(C) अशोक गहलोत

(D) जग्गनाथ पहाड़िया

Answer : A

Q : निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी नहीं है?
(A) पटवारी

(B) नगर निगम वार्ड काउंसिलर

(C) भूमि रिकार्ड अधिकारी

(D) लेखपाल

Answer : B

Q : निम्नलिखित में से जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा कौन करता है?
(A) सत्र न्यायालय

(B) जिला न्यायालय

(C) जिला फोरम

(D) जिलाधीश

Answer : C

Q : निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) महाधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधिक मामलों में सलाह दें|

(B) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है ।

(C) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है ।

(D) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।

Answer : C

Q : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती हैI
(A) अनुच्छेद 60

(B) अनुच्छेद 164

(C) अनुच्छेद 270

(D) अनुच्छेद 350

Answer : B

Q : राजस्थान में जिला आयोजना समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(A) 30

(B) 25

(C) 40

(D) 35

Answer : B

Q : राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के राज्य प्रावधान को लिया गया है-
(A) स्विट्जरलैण्ड से

(B) आयरलैण्ड से

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) कनाडा से

Answer : D

Q : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) पुलिस अधीक्षक

(B) आयुक्त नगर निगम

(C) जिला कलेक्टर

(D) सी.ई.ओ. ( जिला परिषद )

Answer : C

Rajasthan Polity PDF

Download PDF

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep