River of Madhya Pradesh Important Questions

River of Madhya Pradesh Important Questions

River of Madhya Pradesh Important Questions

Hello aspirants,

Madhya Pradesh is known for its numerous rivers that flow through the state. Here are some of the major rivers of Madhya Pradesh:

Narmada River: The Narmada River is one of the most important rivers in Madhya Pradesh, flowing through the state from east to west. It originates from Amarkantak in eastern Madhya Pradesh and flows through several districts of the state, including Jabalpur and Hoshangabad. The river is considered holy by Hindus and is home to several important temples and pilgrimage sites.

Tapti River: The Tapti River flows through the southern part of Madhya Pradesh, forming the boundary between the state and Maharashtra. The river originates in the Satpura range and flows westward, eventually emptying into the Arabian Sea. The Tapti River is known for its scenic beauty and is a popular destination for rafting and other water sports.

Chambal River: The Chambal River is a major river that flows through northwestern Madhya Pradesh. It originates in the Vindhya range and flows through several districts of the state, including Morena and Bhind. The river is known for its wildlife, including crocodiles, gharials, and dolphins.

Betwa River: The Betwa River is a major tributary of the Yamuna River, flowing through several districts of Madhya Pradesh, including Chhatarpur, Vidisha, and Raisen. The river is known for its scenic beauty and is home to several dams and reservoirs.

Son River: The Son River is a major river that flows through the eastern part of Madhya Pradesh, originating in the Maikal Hills. It is a major tributary of the Ganges River and flows through several districts of the state, including Rewa and Sidhi. The river is known for its potential for hydroelectric power generation.

These are some of the major rivers of Madhya Pradesh, but there are several other smaller rivers and tributaries that flow through the state.

भारत की प्रमुख 7 नदियों में से अनुपम नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है । और यह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में है।अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम स्थल आदि काल से ही ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है।नर्मदा का उद्गम यहां एक कुंड से और सोनभद्र के पर्वत शिखर से हैं मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां इस प्रकार है-

Download GK Notes 

Most Important History Question Answer

मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां (Major Rivers in MP)

नदियों का प्रवाह–
चंबल, बेतवा, सोन, केन- उत्तर दिशा की ओर

नर्मदा, ताप्ती- पूर्व दिशा की ओर

बेनगंगा, वर्धा- दक्षिण दिशा की ओर

1.नर्मदा

उद्गम- अनूपपुर जिले के अमरकंटक से

समापन– खंभात की खाड़ी (अरब सागर)

लंबाई- 1312 (कुल लंबाई) 1077( एमपी में)

अन्य नाम- रेवा, मेकलसूता, नामादोस

सहायक नदियां- नर्मदा नदी की 41 सहायक नदियां हैं जिनमें से प्रमुख है-

वरना, हिरन, हथिनी,ऊटी, शेर, शक्कर, तवा, बंजर, दूधी आदि।

बेसिन क्षेत्र- 93180 वर्ग किलोमीटर

89.9%( एमपी में),6.5%(गुजरात में),2.7%(महाराष्ट्र में)

परियोजना- इंदिरा सागर बांध परियोजना (पुनासा डैम),सरदार सरोवर बांध परियोजना

प्रमुख तथ्य

यह मध्यप्रदेश की प्रमुख बड़ी तथा लंबी नदी है।

नर्मदा नदी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है।

इस नदी को मध्य प्रदेश के लोक माता और जीवन रेखा कहते हैं।

नर्मदा को मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मेरुरज्जु कहते हैं।

यह नदी डेल्टा नहीं बनाती बल्कि एशचूरी का निर्माण करती है।

नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में हुआ था।

2.चंबल

उद्गम- इंदौर जिले के महू की जानापाव पहाड़ी से

समापन- यमुना नदी (इटावा के पास)

लंबाई – 965 किलोमीटर

अन्य नाम- धर्मावती, चर्मावती ,भूगर्भा

सहायक नदी- पार्वती, कालीसिंध, सिंध, शिप्रा

परियोजना–

गांधी सागर बांध (मंदसौर)- मध्य प्रदेश की प्रथम जल विद्युत परियोजना है

जवाहर सागर/ कोटा बैराज (राजस्थान)

राणा प्रताप सागर परियोजना (राजस्थान)

यह नदी मध्य प्रदेश की सबसे उत्तरी सीमा बनाती है

3.सोन नदी

उद्गम– अनूपपुर के अमरकंटक से

समापन- गंगा नदी (पटना जिले के पास दीनापुर बिहार में)

लंबाई- 780 किलोमीटर

अन्य नाम- स्वर्ण नदी, हिरण्य बाहु

परियोजना- बाणसागर परियोजना शहडोल जिले में (एमपी+ बिहार+ यूपी)

4.ताप्ती नदी

उद्गम- बैतूल के मुलताई से

समापन– अरब सागर में

लंबाई –725 किलोमीटर

अन्य नाम- सूर्य पुत्री

सहायक नदी- पूर्णा

यह नदी भी डेल्टा नहीं बनाती तथा एशचुरी का निर्माण करती है।
सूरत शहर ताप्ती नदी के किनारे बसा हुआ है।

5.बेतवा नदी

उद्गम- रायसेन जिले कुमारा गांव से

समापन- यमुना नदी (हमीरपुर के निकट उत्तर प्रदेश)

लंबाई-540 किलोमीटर

सहायक नदी– बीना,धसान

परियोजना- राजघाट बांध परियोजना, हलाली परियोजना( सम्राट अशोक सागर परियोजना)

इसे मध्यप्रदेश की गंगा( प्रदूषण की दृष्टि से) भी कहा जाता है।

बुंदेलखंड की जीवन रेखा के नाम से भी इस नदी को जाना जाता है।

इसका पौराणिक नाम वेत्रबटी है।

6.तवा नदी

उद्गम- होशंगाबाद पचमढ़ी के पास महादेव पर्वत

समापन– नर्मदा नदी

नर्मदा एवं तवा नदी के संगम पर मांधार जलप्रपात है

मध्य प्रदेश का सबसे लंबा बांध तवा नदी पर ही बनाया गया है जिसकी लंबाई 1322 मीटर( होशंगाबाद) है

सबसे लंबा सड़क पुल तवा नदी पर है

7. शिप्रा नदी

उद्गम- करारी बरड़ी पहाड़ी इंदौर से इंदौर से

समापन- चंबल नदी (देवास के पास)

लंबाई– 195 किलोमीटर

इस नदी को मालवा की गंगा कहा जाता है

इसका प्राचीन नाम अवंती है
शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन में सिंहस्थ का मेला लगता है

8. माही नदी

इस नदी का उद्गम स्थल विंध्याचल पर्वत से माना जाता है

यह नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है

9. कालीसिंध

उद्गम- देवास के बागली गांव से

समापन- चंबल में जाकर मिल जाती है

लंबाई- 150 किलोमीटर

10. सिंध

उद्गम- गुना की सिरोंज से

समापन– चंबल नदी (इटावा)

11. पार्वती

उद्गम– सीहोर (आष्टा)

समापन -चंबल में

12.टोंस( तमसा)

उद्गम– सतना जिले में कैमूर की पहाड़ियों से

समापन– गंगा नदी

13. वैनगंगा

उद्गम- यह सिवनी के पारस बड़ा पठार से

समापन –वर्धा नदी (महाराष्ट्र)

वर्धा तथा बेनगंगा का संगम प्राणहिता के नाम से जाना जाता है

14. केन

उद्गम– कटनी से

समापन- यमुना नदी में

प्रश्न. मध्य प्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?

उत्तर– प्रायद्वीपीय

प्रश्न. मध्य प्रदेश में देश की कितनी नदियां बहती हैं?

उत्तर- सर्वाधिक

प्रश्न. नर्मदा नदी का आप्रवाह क्षेत्र है?

उत्तर 93180वर्ग किलोमीटर

प्रश्न. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?

उत्तर1077 किलो मीटर

प्रश्न. नर्मदा नदी कौन सा जलप्रपात बनाती है?

उत्तर कपिलधारा- दुग्ध धारा, मांधार तथा दर्दी, धुआंधार तथा सहस्त्रधारा

प्रश्न. नर्मदा नदी की कुल कितनी सहायक नदियां हैं?

उत्तर-41

प्रश्न. मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किलोमीटर के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है/

उत्तर -अमरकंटक

प्रश्न. कौन सी नदी नर्मदा के समानांतर बहती है?

उत्तर-ताप्ती

प्रश्न. मध्य प्रदेश की किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?

उत्तर चंबल

Q.1 धार किस नदी के किनारे स्थित है?

Ans- माही

Q.2 ओमकारेश्वर सिंचाई परियोजना किस नदी पर है?

Ans-नर्मदा

Q.3 जोबट परियोजना किस नदी पर है?

Ans-हथिनी

Q.4 मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है?

Ans-1077 किलोमीटर

Q.5 किस नदी का उद्गम इंदौर के निकट काकरी बड़ी पहाड़ी से हुआ है?

Ans-क्षिप्रा

Q.6 राज्य में कौन सी नदी उत्तर की ओर नहीं बहती है?

Ans-बेनगंगा

Q.7 राज्य में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण हुआ?

Ans-बेन गंगा नहर

Q.8 प्रदेश में कौन सी नदी सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करती है?

Ans-चंबल

Q.9 पांडव जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-पन्ना

Q.10 मध्यप्रदेश में की कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

Ans-महानदी

Q.11 राज्य में पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?

Ans-इंदौर

Q.12 नर्मदा नदी का कुल प्रभाव क्षेत्र कितना है?

Ans- 93180 वर्ग किलोमीटर

Q.13 मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा का निर्धारण कौन सी नदी करती है?

Ans-चंबल नदी

(River of MP Important Questions for MP Police 2021)

Q.14 चूलिया जलप्रपात का निर्माण कौन सी नदी करती है?

Ans-चंबल

Q.15 दक्षिण की ओर नहीं बहने वाली नदी कौन सी है?

Ans-केन

Q.16 सोन नदी का उद्गम स्थल कहां है?

Ans-अमरकंटक

Q.17 नर्मदा एवं सोन नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक कहां स्थित है?

Ans-महादेव पर्वत

Q.18 मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किलोमीटर के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम होता है?

Ans-अमरकंटक

Q.19 पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन सी है?

Ans-नर्मदा

Q.20 ताप्ती नदी का उद्गम किस जिले में है?

Ans-बैतूल

Q.21 नर्मदा नदी के समांतर बहने वाली नदी कौन सी है?

Ans-ताप्ती

Q.22 पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?

Ans-तबा

Q.23 नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है?

Ans-अमरकंटक

Q.24 मध्य प्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल प्राणहिता कहलाता है?

Ans- बेनगंगा -वर्धा

Q.25 नर्मदा नदी की कुल कितनी सहायक नदियां हैं?

Ans-41

Q.26 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?

Ans-नर्मदा, चंबल, सोंग

Q.27 भालकुंड जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-सागर

Q.28 प्रदेश का सबसे ऊंचा चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

Ans-बिहड नदी

Q.29 मध्य प्रदेश की कौन सी नदी सीधी गंगा नदी में जाकर मिलती है?

Ans-सोन

Q.30 मध्य प्रदेश की किस नदी का नाम नाम और दोस्त भी है?

Ans-नर्मदा

Q.31 मध्य प्रदेश की वह नदी बताइए जो चंबल में नहीं मिलती है?

Ans-कुंवारी

Q.32 मध्य प्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?

Ans-प्रायद्वीपीय

Q.33 ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?

Ans-चंबल

Q.34 कुंवारी नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?

Ans-शिवपुरी का पठार

Q.35 बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?

Ans-कुमरा गांव रायसेन

Q.36 तमसा नदी कहां से निकलती है?

Ans-कैमूर की पहाड़ी

Q.37 वर्धा नदी कहां से निकलती है?

Ans-बैतूल

Q.38 मालिनी देवना एवं सूखतावा किसकी सहायक नदियां हैं?

Ans-तबा

Q.39 केदारनाथ जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-अरावली

Q.40 पांडव जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

Ans-केन नदी

Q.41 कपिलधारा जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-अमरकंटक

Q.42 चचाई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?

Ans- रीवा (बिहड नदी)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

River of Madhya Pradesh Important Questions

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep