{Rajasthan Police Constable} Rajasthan Art and Culture notes

{Rajasthan Police Constable} Rajasthan Art and Culture notes

{Rajasthan Police Constable} Rajasthan Art and Culture notes

Hello Aspirants,

Folk Music and Dance:

Ghoomar Dance: A traditional dance performed by women, characterized by graceful movements and vibrant attire.
Kalbelia Dance: Performed by the Kalbelia tribe, known for their snake-charming skills. This dance imitates the movements of snakes.
Bhavai Dance: Performed while balancing pots on the head, it requires tremendous skill and control.
Langas and Manganiars: These are traditional folk musicians known for playing instruments like the sarangi and dholak, singing ballads and folk songs.
Festivals:

Pushkar Camel Fair: A famous event in Pushkar where traders and tourists gather for trading camels and livestock, cultural events, and competitions.
Desert Festival: Celebrated in Jaisalmer, this festival showcases the culture, folk music, dance, and crafts of Rajasthan.
Teej Festival: Dedicated to Goddess Parvati, it’s celebrated by married women with song, dance, and swings.
Gangaur Festival: Celebrated by women to honor Goddess Gauri, involving processions, songs, and prayers.
Art and Craft:

Miniature Paintings: Rajasthan is known for its intricate miniature paintings that depict stories, myths, and royal life.
Puppetry: Kathputli is a traditional puppetry art form that uses handcrafted puppets to tell stories and entertain.
Block Printing: Jaipur is famous for its vibrant block-printed textiles and fabrics.
Blue Pottery: Jaipur’s blue pottery involves using a distinctive blue and white glaze to create various decorative and functional items.
Jewelry: Rajasthan’s jewelry is renowned for its intricate designs, incorporating precious and semi-precious stones.
Architecture:

Fortresses and Palaces: Rajasthan is home to magnificent forts and palaces like the Amber Fort, Jaipur City Palace, and Mehrangarh Fort in Jodhpur.
Havelis: Intricately designed mansions with ornate facades and courtyards, found in cities like Jaisalmer and Shekhawati.
Stepwells: Elaborate water storage structures with intricate carvings, like Chand Baori in Abhaneri.
Cuisine:

Rajasthan’s cuisine is known for its use of spices, ghee, and dairy products.
Dishes like dal baati churma, gatte ki sabzi, and ker sangri showcase the state’s unique flavors.
Clothing:

Traditional clothing includes colorful turbans for men and vibrant ghagras (skirts) and odhnis (veils) for women.
Languages:

Rajasthani is the main language, with various dialects spoken across the region.
Hindi is widely understood and used for official communication.
Cultural Heritage Sites:

Rajasthan has several UNESCO World Heritage Sites, including Jantar Mantar (Jaipur), Keoladeo National Park (Bharatpur), and Hill Forts of Rajasthan.

Download GK Notes 

Rajasthan Art and Culture Question Answer

प्रश्न 1 सोनार का किला स्थित है-
(अ)जैसलमेर (ब)जोधपुर
(स)बाड़मेर (द)कोटा
उत्तर (अ)
प्रश्न 2 सोनार के किले का निर्माण किस भाटी शासक ने करवाया-
(अ) राव जैसल (ब)राव दूदा
(स)राव बिका (द)राव कुंभा
उत्तर (ब)
प्रश्न 3 जैसलमेर का किला प्रसिद्ध है-
(अ) ढाई साके के लिए
(ब) दो साके के लिए
(स) एक साके के लिए
(द)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (अ)
प्रश्न 4 रणथंबोर दुर्ग पर अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया-
(अ) 1301 (ब) 1305
(स) 1303 (द)1310
उत्तर (अ)

प्रश्न 5 कुंभलगढ़ का दुर्ग स्थित है-
(अ) उदयपुर (ब) जयपुर
(स) राजसमंद (द) दोसा
उत्तर (स)

प्रश्न 6 गागरोन का किला स्थित है-
(अ) अजमेर। (ब) भीलवाड़ा
(स) झालावाड़ (द) बूंदी
उत्तर (स)

प्रश्न 7 अकबर का किला स्थित है-
(अ) जोधपुर (ब) जयपुर
(स) अजमेर (द)बीकानेर
उत्तर (स)
प्रश्न 8 अजमेर के किले का निर्माण अकबर ने कब करवाया था-
(अ) 1570 (ब) 1571
(स) 1559 (द)1576
उत्तर (अ)

प्रश्न 9 1576 के हल्दीघाटी युद्ध को अंतिम रूप किस किले में दिया गया
(अ) अजमेर का किला
(ब)चित्तौड़गढ़ का किला
(स)कुंभलगढ़ दुर्ग
(द)गागरोन दुर्ग
उत्तर (अ)

प्रश्न 10 गढ़ बिठली के नाम से कौनसा किला जाना जाता है-
(अ)अजमेर का किला
(ब) तारागढ़ का किला
(स) सोनार का किला
(द)मीठे साहब की दरगाह
उत्तर (ब)

Rajasthan Art and Culture Question Answer

प्रश्न 11 नाहरगढ़ के किले का निर्माण करवाया था-
(अ) जय सिंह
(ब)उदय सिंह
(स) विक्रमादित्य
(द)पृथ्वीराज रासो
उत्तर (अ)

प्रश्न 12 जाट राजा सूरजमल ने किस किले का निर्माण करवाया-
(अ) लोहागढ़ दुर्ग
(ब) तारागढ़ दुर्ग
(स)बीकानेर दुर्ग
(द) गडबीठली दुर्ग
उत्तर (अ)

प्रश्न 13 शेरगढ़ दुर्ग स्थित है-
(अ)कोटा
(ब)बूंदी
(स)झालावाड़
(द) बांरा
उत्तर (द)

प्रश्न 14 भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़) किस नदी के तट पर स्थित है-
(अ) बनास
(ब) चम्बल
(स) लूणी
(द) घग्घर
उत्तर ( द)

प्रश्न.15. भाषा समूह के रूप में राजस्थानी नामकरण सर्वप्रथम किसने दिया-

अ. आर. सी. निगम
ब. डॉ. मोतीलाल मेनारिया
स. श्री के. एम. मुंशी
द. जार्ज ग्रियसन

उत्तर (द)

प्रश्न.16. मुडियां अक्षर के आविष्कारक कोन माने जाते है-

अ. एल. पी. टेस्सीटोरी
ब. गोपाल लाहौरी
स. टोडरमल
द. मुहणौत नैणसी

उत्तर (स)

प्रश्न.17. राजस्थान के सबसे अधिक क्षेत्रफल में बोली जाने वाली भाषा कोनसी हेै-

अ. मेवाडी़
ब. मालवी
स. हाड़ौती
द. मारवाडी़

उत्तर (द)

प्रश्न.18. राजस्थान की शैली “डिंगल” का विकास किससे हुआ है-

अ. नागर अपभ्रंश
ब. शौरसेनी अपभ्रंश
स. गुर्जरी अपभ्रंश
द. सौराष्ट्री अपभ्रंश

उत्तर (स)

प्रश्न.19. किसने राजरूपक की भूमिका में डिंगल को राजस्थानी भाषा कहा है-

अ. डॉ. सुमित कुमार चटर्जी
ब. उदयराज उज्ज्वल
स. प. रामकरण आसोपा
द. नरोत्तम जोशी

उत्तर (स)

प्रश्न.20. किस राजपूत शासक ने ” नेह तरंग ” की रचना की-

अ. महाराजा रायसिंह
ब. राजा सावन्तसिंह
स. राव बुद्धसिंह
द. महाराजा जसवन्तसिंह

उत्तर (स)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Rajasthan Art and Culture Question Answer

प्रश्न.21. ‘ ललित-विग्रहराज ‘ का रचयिता सोमदेव किस शासक के दरबार में था-

अ. पृथ्वीराज प्रथम
ब. अर्णोराज
स. विग्रहराज चतुर्थ
द. सोमेश्वर

उत्तर (स)

प्रश्न.22. आधुनिक राजस्थानी काव्य केे नव जागरण का पुरोधा कवि किसे माना जाता है-

अ. कवि श्यामलदास
ब. सूर्यमल मिश्रण
स. कन्हैयालाल सेठिया
द. मुहणौत नैणसी

उत्तर (ब)

प्रश्न.23. राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है-

अ. शेखावटी
ब. मेवाती
स. बागडी़
द. ढूंढाडी़

उत्तर (द)

प्रश्न.24. राजस्थानी भाषा दिवस कब मनाया जाता है-

अ. 12 फरवरी
ब. 18 फरवरी
स. 21 फरवरी
द. 15 फरवरी

उत्तर (स)

प्रश्न.25. ढो़ला मारू का दूहा किसका साहित्य ग्रन्थ है-

अ. सुरज प्रकाश
ब. नयनचन्द्र सूरि
स. कवि कल्लोल
द. बांकीदास

उत्तर (स)

प्रश्न.26. राजस्थान की सबसे प्राचीन वचनिका कोनसी है-

अ. अचलदास खींची री वचनिका
ब. राव रतन महेश दासोत री वचनिका
स. शिवदास चारण री वचनिका
द. राठौड़ रत्नसिंह जी री वचनिका

उत्तर (अ)

प्रश्न.27. राजपुताने का अबुल फजल किसे कहते है-

अ. बांकीदास
ब. दयालदास
स. शिवदास गाडण
द. मुहणौत नैणसी

उत्तर (द)

प्रश्न.28. ” डिंगल का हैरोस ” किसे कहा जाता है-

अ. नरपति नाल्ह
ब. कल्हण
स. दुरसाजी आढा
द. पृथ्वीराज राठौड़

उत्तर (द)

प्रश्न.29. राजस्थान का गजेटियर किसे कहा जाता है-

अ. वेलि किसन रूकमणि री
ब. अचलदास खींची री वचनिका
स. वातां री फुलवारी
द. मारवाड़ रा परगना री विगत

उत्तर (द)

प्रश्न.30. राग मंजरी व राग माला संदीत ग्रन्थों की रचना किसने की-

अ. पुण्डरिक विट्ठल
ब. उद्धोतम सूरि
स. महाकवि वृंद
द. शारंगधर

उत्तर (अ)

Rajasthan Art and Culture Question Answer

प्रश्न.31. राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीनतम ग्रंथ कोनसा माना जाता है-

अ. भरतेश्वर बाहुबलिघोर
ब. प्रबन्ध चिन्तामणि
स. हम्मीर महाकाव्य
द. कान्हड़दे प्रबन्ध

उत्तर (अ)

प्रश्न.32. राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास कोनसा है-

अ. हम्मीर हठ
ब. प्रबन्ध कोष
स. बिहारी सतसई
द. कनक सुन्दर

उत्तर (द)

प्रश्न.33. राजस्थानी भाषा का प्रथम नाटक कोनसा है-

अ. विश्रात प्रवास
ब. बादली
स. कनक सुन्दर
द. केसर विलास

उत्तर (द)

प्रश्न.34. राजस्थानी भाषा की प्रथम कहानी कोनसी है-

अ. राज वल्लभ
ब. अमरसार
स. विश्रांत प्रवास
द. केसर विलास

उत्तर (स)

प्रश्न 35. निम्न में से कौनसी प्रथा गरासिया जनजाति में नहीं है ?
( अ ) मोरबंधिया
( ब ) पहरावनी
( स ) ताणना
( द ) डाम
उतर – ( द )

प्रश्न 36. राजस्थान में मीणा व भील के पश्चात् तृतीय बड़ी जनजाति हैं
( अ ) सांसी
( ब ) गरासिया
( स ) डामोर
( द ) सहरिया
उतर – ( ब )

प्रश्न 37. मीणा जनजाति मुख्यत : कितने वर्गों में बंटी है ?
( अ ) 2
( स ) 4
( स ) 5
( द ) 6
उतर – ( अ )

Rajasthan Art and Culture Question Answer

प्रश्न 38. निम्न में से कौनसी जनजाति ऐसी है जो कि मकान बनाकर नहीं रहती ?
( अ ) डामोर
( ब ) सहरिया
( स ) सांसी
( द ) गाड़िया लुहार
उतर – ( द )

प्रश्न 39. भील जनजाति के लोगों के घर क्या कहलाते हैं ?
( अ ) पाल
( ब ) फैला
( स ) बस्ती
( द ) कू
उतर – ( द )

प्रश्न 40 राजस्थान में सहरिया जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है ?
( अ ) बारा
( ब ) पाली
( स ) सिरोही
( द ) कोटा
उतर – ( अ )

प्रश्न 41 राजस्थान की ऐसी कौनसी जनजाति है जिसके लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते हैं ?
( अ ) भील
( ब ) मीणा
( स ) गरासिया
( द ) सहरिया
उतर – ( द )

प्रश्न 42 सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं ?
( अ ) हवलदार
( व ) पुखिया
( स ) सेव
( द ) कोतवाल
उतर – ( द )

प्रश्न 43 जाट गुजर , माली , कलपी आदि जातियाँ किस हिंदु जाति के अंतर्गत आती हैं ?
( अ ) वैश्य
( ब ) ब्राहाण
( स ) काश्तकार
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर – ( स )

प्रश्न 44 . बीकानेर के संस्थापक राव बीका को राज्य स्थापित करने में कौनसी जाति ने सहायता की थी ?
( अ ) अहीर
( ब ) गुर्जर
( स ) माली
( द ) जाट
उतर – ( द )

Topic Related Pdf Download

Download pdf

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep