
{Rajasthan Patwari}- Rajasthan Geography notes pdf in Hindi
Hello Aspirants,
Location and Borders:
Rajasthan is located in the northwestern part of India.
It shares its borders with Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, and Gujarat, as well as international borders with Pakistan to the west.
Physical Features:
The Aravalli Range, one of the oldest mountain ranges in the world, runs across the state from southwest to northeast.
The Thar Desert, also known as the Great Indian Desert, occupies a significant portion of Rajasthan’s western area.
Desert and Sand Dunes:
The Thar Desert covers about 60% of Rajasthan’s land area.
It features vast stretches of sandy terrain and unique sand dune formations, some of which are quite large.
Rivers and Lakes:
Rajasthan is relatively dry, but it does have a few important rivers, including the Luni, Chambal, and Banas.
The state’s lakes, like the artificial Lake Pichola in Udaipur and Sambhar Lake, serve as important water sources.
Wildlife and Biodiversity:
Despite the arid conditions, Rajasthan supports diverse wildlife in its various ecosystems.
Ranthambore National Park is known for its tiger population, and Keoladeo National Park (Bharatpur Bird Sanctuary) is a UNESCO World Heritage Site famous for migratory birds.
Climate:
Rajasthan experiences a desert climate with hot summers and relatively cooler winters.
Temperatures can soar to extreme levels in summer, often exceeding 45°C (113°F), while winters are more pleasant.
Agriculture and Irrigation:
Agriculture is practiced through irrigation in the fertile plains along the major rivers.
The Indira Gandhi Canal, an extensive irrigation project, has transformed parts of the desert into cultivable land.
Tourism and Heritage:
Rajasthan is known for its rich cultural heritage, historic cities, and palaces.
Cities like Jaipur (the capital), Jodhpur, Udaipur, and Jaisalmer attract tourists with their architectural marvels and cultural significance.
Minerals and Mining:
Rajasthan is rich in mineral resources like limestone, gypsum, marble, and various types of stones.
The state is a leading producer of cement and contributes significantly to India’s mineral production.
Historical Importance:
Rajasthan has a history of princely states and royal kingdoms, which has left behind a legacy of forts, palaces, and other architectural wonders.
Cultural Diversity:
Rajasthan is known for its vibrant culture, including traditional music, dance (like Ghoomar), art, and festivals like Diwali, Holi, and Pushkar Fair.
Water Conservation:
Given the scarcity of water in many regions, Rajasthan has a long history of water conservation techniques such as building step wells (baoris) and check dams (khadin).
Download GK Notes
- Vajiram and Ravi Polity Handwritten Notes PDF
- Vision IAS Polity Notes PDF In Hindi
- laxmikant polity handwritten notes pdf in hindi Download
- Drishti IAS Indian Polity notes PDF in Hindi
- Indian Polity Handwritten Notes in Hindi PDF Download
- Vision IAS Indian Geography Notes PDF In Hindi
- Mahesh Barnwal Geography Book in Hindi
- Drishti IAS Indian Geography notes PDF in Hindi
- Ankur Yadav Handwritten Notes PDF Download
- Alok Ranjan Geography Handwritten Notes PDF Download
- Khan Sir History Notes PDF Download In Hindi
- Vision IAS History Notes PDF Free Download
- Drishti IAS Indian History Notes PDF In Hindi
- Modern History of India Notes PDF In English
- Indian history notes pdf download In Hindi
- History of Medieval India by Satish Chandra PDF Download
Rajasthan Geography Important Question in Hindi
- राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।
Ans:सिरोही व डूंगरपुर - राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है
Ans:5920 किमी - गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है?(Rpsc 2010)
Ans:भोराठ का पठार - राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है?
Ans:विजय सिंह पथिक - ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।
Ans:गोरबंद - राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है?
Ans:माही नदी - राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं ?
Ans:सूती वस्त्रउद्योग - Rajasthan की भौगोलिक स्थिति ?
Ans:23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य - राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
Ans:दक्षिणीपूर्वी - राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या ?
Ans:7 संभाग और 33 जिले - राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगीसिमा रेखा का नाम
Ans:रेडक्लिफ रेखा - राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी है
Ans: लगभग दोतिहाई - रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं।
Ans: झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)
- Rajasthan की लम्बाई कितनी है ?
Ans: पूर्व से पश्चिम 869 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
Some Important Rajasthan GK Question
- Rajasthan का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? (RPSC 2nd Gr. 2010, 11, B.Ed 05)
Ans: 10 .41 % (प्रथम स्थान)
- राजस्थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
Ans: श्रीगंगानगर
- राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल से कितना गुना है ?
Ans: 17 गुना बङा है
- लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।
Ans: कत्थक
- राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है
Ans: लू
- प्रधानमंत्रीयों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा।
Ans:जवाहर लाल नेहरू (16 वर्ष नौ माह 13 दिन)
Download GK Notes
- Basic English Grammar Exercises
- 500+ Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi
- English Grammar basics PDF
- Mahatma Gandhi Handwritten Notes
- One word substitution in Hindi with Meaning and Definition
- 1000 Vocabulary Words with Meanings and Sentences PDF
- Idioms and Phrases PDF
- Current Affairs In Hindi PDF
Rajasthan Geography Important Question in Hindi
Q.1 : जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?
(a) भुपंग
(b) सुरनाई
(c) मोरचंग
(d) खड़ताल
Q.2 : नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?
(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
Q.3 : मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?
(a) गन्धर्व
(b) रम्मत
(c) भवाई
(d) गवरी
Q.4 : इनमे से रम्मत क्या है ?
(a) संगीतकला शेली
(b) नृत्य कला
(c) चित्रकला शेली
(d) नशे का प्रभाव
Q.5 : राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?
(a) ख्याल
(b) नौटंकी
(c) रामलीला
(d) रम्मत
Q.6 : इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू कश्मीर
Q.7 : हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?
(a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
(d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
Q.8 : राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?
(a) घूमर
(b) केसरिया बालम
(c)प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी
Q.9 : राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?
(a) गरबा
(b) गीदड़
(c) घूमर
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.10 : राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं ?
(a) गीदड नृत्य
(b) गैर नृत्य
(c) तेरहाताली
(d) घूमर नृत्य
Rajasthan Geography Important Question in Hindi
प्रश्न 1. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
(1) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(2) रोजा भाखर पहाड़ियाँ
(3) इसराना भाखर पहाड़ियाँ
(4) गिर्वा पहाड़ियाँ
उतर – (1)
प्रश्न 2. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
(1) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(2) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जैसलमेर
(3) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद
(4) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली
उत्तर – (1)
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है-
(1) लासड़ीया पठार
(2) उड़िया पठार
(3) बघेलखण्ड पठार
(4) भोराट पठार
उत्तर – (3)
प्रश्न 4. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
(1) पैराबोलिक
(2) तारा
(3) बरखान
(4) घोराउड
उत्तर – (4)
प्रश्न 5 निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
(1) प्रतापगढ़
(2) झालावाड़
(3) कोटा
(4) डूंगरपुर
उत्तर – (4)
प्रश्न 6 बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(1) कांठल
(2) भाकर
(3) गिरवा
(4) मेवल
उत्तर – (4)
प्रश्न 7 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) अलवर
(4) सीकर
उत्तर – (3)
प्रश्न 8 निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?
(1) धोलपुर
(2) सवाई माधोपुर
(3) प्रतापगढ़
(4) बांरा
उत्तर – (4)
प्रश्न 9 राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?
(1) करौली
(2)भरतपुर
(3) धौलपुर
(4) अलवर
उत्तर – (3)
प्रश्न 10 बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है-
(1) छप्पन की पहाड़ियां
(2) नाकोड़ा पर्वत
(3) उक्त 1 व 2 दोनों
(4) आडावाल पर्वत
उत्तर – (3)
प्रश्न 11 निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?
(1) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर
(2) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली
(3) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर
(4) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो
उत्तर- – (1)
प्रश्न 12 राजस्थान के संलग्न जिले (Adjoining districts) कौनसे हैं?
(1) झालावाड़, बूँदी, टोंक
(2) सिरोही,बाड़मेर,जैसलमेर
(3) सिरोही,पाली,नागौर
(4) चुरू,झुंझुनूं, जयपुर
उत्तर – (3)
प्रश्न 13 राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
(1) विंध्यन युग
(2) टरशियरी युग
(3) इयोसिन युग
(4) जुरासिक एवं इयोसिन युग
उत्तर – (4)
प्रश्न 14 रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है ?
(1) धरियन
(2) बरखान
(3) खड़ीन
(4) खादर
उत्तर – (3)
प्रश्न 15 आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?
(1) पूर्वी मैदानी भाग
(2) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
(3) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश
(4) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
उत्तर – (4)
प्रश्न.16 राजस्थान सरकार द्वारा वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 कब अपनाया गया-
अ. 09 Sep. 1972
ब. 26 July 1974
स. 10Dec.1972
द. 01Sep.1973
उत्तर (द)
प्रश्न.17. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे बडा़ राष्ट्रीय उधान कोनसा है-
अ. केवलादेव राष्ट्रीय पार्क
ब. दर्रा राष्ट्रीय पार्क
स. रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क
द. राष्ट्रीय मरू उधान
उत्तर (स)
प्रश्न.18. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे छोटा राष्ट्रीय पार्क कोनसा है-
अ. रणथम्भौर नेशनल पार्क
ब. राष्ट्रीय मरू उधान
स. केवलादेव नेशनल पार्क
द. दर्रा नेशनल पार्क
उत्तर (स)
प्रश्न.19. राजस्थान के किस जिले में सर्प उधान स्थित है-
अ. बीकानेर
ब. भीलवाडा़
स. कोटा
द. उदयपुर
उत्तर (स)
प्रश्न.20. राजस्थान का पहला साइंस पार्क कहाँ स्थित है-
अ. बीकानेर
ब. जयपुर
स. जोधपुर
द. कोटा
उत्तर (ब)
प्रश्न.21. राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है-
अ. कोटसर
ब. संवतसर
स. सज्जनगढ़
द. जोहड़बीड़
उत्तर (द)
प्रश्न.22. राजस्थान का सबसे बडा़ अभ्यारणय कोनसा है-
अ. तालछापर अभ्यारण्य
ब. कुंभलगढ़ अभ्यारण्य
स. केलादेवी अभ्यारण्य
द. मरू उधान
उत्तर. (द)
प्रश्न.23. राजस्थान में सर्वाधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र वाला जिला कोनसा है-
अ. जयपुर
ब. जोधपुर
स. उदयपुर
द. कोटा
उत्तर (ब)
प्रश्न.24. राजस्थान का सबसे प्राचीन जन्तुआलय कोनसा है-
अ. कोटा जन्तुआलय
ब. जयपुर जन्तुआलय
स. उदयपुर जन्तुआलय
द. बीकानेर जन्तुआलय
उत्तर (ब)
प्रश्न.25. भारत का प्रथम राष्ट्रीय वानस्पतिक उधान कोनसा है-
अ. सवाई मानसिंह पार्क
ब. माचिया सफारी पार्क
स. जमुआ रामगढ़ पार्क
द. रामसागर पार्क
उत्तर (ब)
प्रश्न.26. टाईगर मैन अॉफ इंडिया किसे कहते है-
अ. देवीलाल सामर
ब. दामोदर दास राठी
स. हरिदास निरंजनी
द. कैलाश सांखला
उत्तर (द)
प्रश्न.27. राजस्थान में सर्वप्रथम बाघ परियोजना की शुरूआत कब हुई-
अ. 1971
ब. 1973
स. 1977
द. 1979
उत्तर (ब)
प्रश्न.28. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है-
अ. 10 फरवरी
ब. 12 फरवरी
स. 14 फरवरी
द. 16 फरवरी
उत्तर (स)
प्रश्न.29. हरे कबूतक किस अभ्यारण्य में पाये जाते है-
अ. नाहरगढ़ अभ्यारण्य
ब. चंबल अभ्यारण्य
स. शेरगढ़ अभ्यारण्य
द. सरिस्का अभ्यारण्य
उत्तर (द)
प्रश्न.30. अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला राज्य का एकमात्र अभ्यारण्य कोनसा है-
अ. सीतामाता अभ्यारण्य
ब. सज्जनगढ़ अभ्यारण्य
स. बस्सी अभ्यारण्य
द. चंबल अभ्यारण्य
उत्तर (द)
प्रश्न 31. राजस्थान में ‘वालरा’ कृषि का एक प्रकार है –
(1) स्थानांतरित कृषि
(2) शुष्क कृषि
(3) आर्द्र एवं शुष्क कृषि
(4) पर्वतीय कृषि
उत्तर – (1)
प्रश्न 32. निम्न में से कोनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं कि जाति है?
(1) मूंगफली (2) तिल
(3) सोयाबीन (4) सरसों
उत्तर – (4)
प्रश्न 33. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने से सम्बद्ध है?
(1) नाबार्ड
(2) राज्य सहकारी बैंक
(3) कृषि विपणन बोर्ड
(4) क्रय-विक्रय समितियां
उत्तर – (3)
प्रश्न 34. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौनसा है?
(1) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
(2) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
(3) बाढ़ सम्भाव्य मैदानी खण्ड
(4) सिंचित उतर-पश्चिमी मैदानी खण्ड
उतर – (2)
प्रश्न 35. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है –
(1) जोधपुर (2) बीकानेर
(3) जैसलमेर (4) बाड़मेर
उत्तर – (3)
प्रश्न 36. निम्न में से फसल एवं किस्मों का कौनसा युग्म असंगत है –
(1) मक्का – माही कंचन व माही धवल
(2) चावल – कावेरी, चम्बल व परमल
(3) गेंहू – मैक्सिकन व कोहिनूर
(4) मूंगफली – चन्द्रा व कुफरी
उत्तर – (4)
प्रश्न 37. भारत मे (1966-67 से) हरित क्रांति के जन्मदाता थे –
(1) एम. एस. स्वामीनाथन
(2) वर्गीज कुरियन
(3) नॉरमन बारलॉग
(4) प्रो. सी. आर. राव
उत्तर – (1)
प्रश्न 38. भूरी क्रांति किससे संबंधित है –
(1) दुग्ध
(2) खाद्य पदार्थ प्रसंस्करण
(3) सरसों
(4) झींगा, मछली
उत्तर – (2)
प्रश्न 39. सेरी कल्चर का संबंध निम्नाकिंत से है –
(1) मछली पालन
(2) दूध उत्पादन
(3) मधुमक्खी पालन
(4) रेशम किट पालन
उत्तर – (4)
प्रश्न 40. राजस्थान के किन जिलों में वालरा कृषि की अधिकता है ?
(1) सिरोही, जालौर, पाली
(2) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, भीलवाड़ा
(3) उदयपुर, डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(4) चितौरगढ़, राजसमंद, बाँसवाड़ा
उत्तर – (3)
प्रश्न 41. राजस्थान में पूर्वी आर्द्र प्रदेशों की प्रमुख उपज है –
(1) बाजरा व चावल
(2) बाजरा व दालें
(3) गेंहू व चना
(4) तंबाकू व गन्ना
उत्तर – (3)
प्रश्न 42. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले है-
(1) जैसलमेर, बाड़मेर
(2) बीकानेर, चुरू
(3) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(4) डूँगरपुर, जैसलमेर
उत्तर – (1)
प्रश्न 43. “राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन” लागू किया गया –
(1) जून 2011 से
(2) जून 2010 से
(3) जुलाई 2010 से
(4) जुलाई 2011 से
उत्तर – (2)
प्रश्न 44. “मल्टीस्टेट एग्रीकल्चर कांप्टटिवनेस योजना” राजस्थान में किसके आर्थिक सहयोग से चलाई जाएगी-
(1) वर्ल्ड बैंक
(2) यूनिसेफ
(3) भारत सरकार
(4) JBIC (जापान)
उत्तर – (1)
प्रश्न 45. राज्य की सर्वाधिक हल्दी उत्पादित होती है –
(1) झाड़ोल (उदयपुर)
(2) छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)
(3) मसूदा (अजमेर)
(4) रेलमगरा (राजसमंद)
उत्तर – (1)
प्रश्न 46. इंद्रधनुष कांति का संबंध है –
(1) बागवानी से (2) सरसों उत्पादन से
(3) मत्सय उत्पादन से (4) कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों से
उत्तर – (4)
प्रश्न 47. मिश्रित कृषि में समिलित है
( 1 ) विभिन्न फसलों को योजनाबद्ध तरीकों से उगाना
( 2 ) रबी एवं साथ साथ खरीफ फसलों को उगाना
( 3 ) कई तरह की फसलें उगाना व साथ साथ पशुपालन भी करना
( 4 ) फसलों को उगाना व शब्जियों को भी
उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 48. राजस्थान में अफीम उत्पादक क्षेत्र कौनसे हैं ?
( 1 ) चितौड़गढ , झालावाड़ , बारा
( 2 ) बयाना , भरतपुर , अलवर
( 3 ) जोधपुर , बाड़मेर , जैसलमेर
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
प्रश्न 49. गेहूं पर पाये जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग है –
( १ ) काला किट और स्मट
( 2 ) श्वेत किट और स्मट
( 3 ) स्मट और पर्ण – कुंचन
( 4 ) काला किट और श्वेत किट
उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 50. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि उत्यंता ( तीव्रता ) वाले जिले हैं –
( 1 ) जैसलमेर , बाड़मेर ( 2 ) डूंगरपुर , बांसवाड़ा
( 3 ) बांसवाड़ा , गंगानगर ( 4 ) अजमेर , पाली
उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 51. किस फसल की खेती हेतु 15 से 24 डिग्री से . तापमान तथा 100 से 200 सेमी . वर्षा की आवश्यकता होती है –
( 1 ) मक्का ( 2 ) गन्ना
( 3 ) गेहूं ( 4 ) कपास
उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 52. राजस्थान का राजकोट बीकानेर के लूणकरणसर को कहा जाता है , इसका कारण है –
( 1 ) यहां सर्वाधिक मूंगफली उत्पादित होती है
( 2 ) यहां सर्वाधिक अरहर होती है
( 3 ) यहां सर्वाधिक सोयाबिन होती है
( 4 ) यहां सर्वाधिक पानी के इंजन बनाये जाते हैं
उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 53. बासमती किस्म है –
( 1 ) गेहूं ( 2 ) चावल – सरसों
( 3 ) चावल ( 4 ) गेहूं – चावल
उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 54. निम्नलिखित में से कौनसी खरीफ की फसल नहीं है-
( १ ) मूंगफली ( 2 ) मक्का
( 3 ) मसूर ( 4 ) धान
उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 55. मक्का की फसल पकने की अवधी है-
( 1 ) 40 दिन ( 2 ) 60 दिन
( 3 ) 110 दिन ( 4 ) 140 दिन
उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 56. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है –
( 1 ) गेहूं ( 2 ) चावल
( 3 ) उड़द ( 4 ) गन्ना
उत्तर – ( 3 )
More Related PDF Download
Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download |
History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download |
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
UPSC Notes > Click Here To Download |
SSC Notes Download > Click Here To Download |
Topic Related Pdf Download
pdf download.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.
The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.
Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Page: https://www.facebook.com/onlyupsc/