Rajasthan industrial notes pdf in Hindi for RAS

Rajasthan industrial notes pdf in Hindi for RAS

Rajasthan industrial notes pdf in Hindi for RAS

Hello aspirants,

Industrial Policy: The state government of Rajasthan has implemented various industrial policies to promote industrial growth and attract investments. These policies provide incentives, subsidies, and infrastructure support to industries.

Special Economic Zones (SEZs): Rajasthan has established several SEZs to encourage exports and provide a conducive environment for industries. Some notable SEZs in the state include Mahindra World City in Jaipur and Neemrana Industrial Area.

Industrial Corridors: Rajasthan is strategically located and is part of major industrial corridors such as the Delhi-Mumbai Industrial Corridor (DMIC) and the Jaipur-Delhi Industrial Corridor (JDIC). These corridors aim to boost industrialization, infrastructure development, and connectivity.

Mining and Minerals: Rajasthan is rich in mineral resources, including limestone, gypsum, marble, granite, zinc, and lead. The state is a significant producer of minerals, and mining industries play a crucial role in its economy.

Textiles: Rajasthan has a vibrant textile industry known for its traditional handloom and handicraft products. Regions like Jaipur, Jodhpur, and Bhilwara are centers for textile manufacturing, including printing, dyeing, and garment production.

Tourism and Hospitality: Rajasthan’s rich cultural heritage, historical sites, and vibrant festivals attract a large number of domestic and international tourists. The tourism and hospitality industry is a significant contributor to the state’s economy, supporting hotels, resorts, travel agencies, and related services.

Automobile and Engineering: Rajasthan has seen significant growth in the automobile and engineering sectors. Companies like Honda, Hero MotoCorp, Mahindra & Mahindra, and BOSCH have established manufacturing facilities in the state.

Renewable Energy: Rajasthan has vast potential for renewable energy, particularly solar and wind power. The state has implemented policies and attracted investments in the renewable energy sector, contributing to its clean energy transition.

Agro-based Industries: Rajasthan has a strong agricultural base, and there is potential for the development of agro-based industries. Food processing, dairy, and oilseed extraction industries are among the key sectors in this category.

Small and Medium Enterprises (SMEs): Rajasthan has a significant presence of small and medium enterprises, contributing to employment generation and the overall industrial landscape. The state government provides support and incentives to promote the growth of SMEs.

Skill Development: Skill development initiatives and vocational training programs are being implemented in Rajasthan to enhance the employability of the workforce and meet the industry’s skill requirements.

Infrastructure Development: The state government is investing in the development of industrial infrastructure, including industrial parks, logistic hubs, and connectivity through roads, railways, and air transport.

These points provide an overview of the industrial sector in Rajasthan. The state government’s focus on industrial development and favorable policies have contributed to the growth of various industries in the region.

Download GK Notes 

Most Important Rajasthan industrial Question Answer

1. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
उत्तर- वर्ष 1978 में

2. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष अपनाई गई?
उत्तर- 1978 में

3. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग कौन सा है?
उत्तर- सूती वस्त्र उद्योग

4. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत हैं?
उत्तर- 36

5. कौन सा शहर राजस्थान का ‘मानचेस्टर’ कहा जाता है?
उत्तर- भीलवाड़ा

6. राजस्थान का कौनसा शहर वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर- भीलवाड़ा

7. राजस्थान के किस शहर को ‘वस्त्र निर्यातक नगर’ का दर्जा दिया गया है?
उत्तर- भीलवाड़ा को 2009 में

8. राजस्थान में सर्वप्रथम में की फैक्ट्री कहां पर खोली गई थी?
उत्तर- भीलवाड़ा में

9. माणिक्यलाल वर्मा टैक्सटाइल इंस्टिट्यूट की स्थापना किस जिले में की गई?
उत्तर- भीलवाड़ा में

10. मेवाड़ टेक्सटाइल मिल्स कहां पर स्थित है?
उत्तर- भीलवाड़ा में

11. राजस्थान में पहला वस्त्र उद्योग किस वर्ष स्थापित किया गया था?
उत्तर- 1989 में

12. पावरलूम उद्योग के प्रथम ‘ कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन सेट’ कहां पर स्थापित किए गए हैं?
उत्तर- भीलवाड़ा में

13. कौन सा नगर राजस्थान का कानपुर कहलाता है?
उत्तर- कोटा

14. सर्वाधिक सीमेंट कारखाने भारत के किस राज्य में है?
उत्तर- राजस्थान में

15. प्रथम सीमेंट उद्योग राजस्थान में कहां पर स्थापित किया गया था?
उत्तर- लाखेरी में (बूंदी) 1915 में

16. राजस्थान में सबसे पुराना सीमेंट कारखाना है?
उत्तर- लाखेरी में

17. राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन कहां पर होता है?
उत्तर- गोदान में (नागौर)

18. राजस्थान में सीमेंट उत्पादन की प्रमुख जिले कौन से हैं?
उत्तर- बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर

19. राजस्थान के किस शहर में सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
उत्तर- चित्तौड़गढ़

20. किसी को नहीं चार एग्रो पार्क विकसित किए ताकि-
उत्तर- कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने

21. रीको ने कृषि आधारित उद्योग के विकास के लिए चार कृषि खाद्य पार्क कहां पर विकसित किए हैं?
उत्तर- कोटा, गंगानगर, अलवर एवं जोधपुर

22. राजस्थान में प्रस्तावित निर्यात संवर्धन औद्योगिक उद्यान को किसके द्वारा स्थापित किया जाएगा?
उत्तर- भारत सरकार

23. जयपुर के किस क्षेत्र में ‘ इको- टूरिज्म पार्क’ विकसित किया जा रहा है?
उत्तर- झालाना

24. राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहां पर स्थित है?
उत्तर- कूकस

25. राजस्थान में प्रथम चीनी उद्योग कहां पर स्थापित किया गया था?
उत्तर- भोपालसागर( 1932 में चित्तौड़गढ़)

26. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स को स्थापित किया गया?
उत्तर- चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में

27. महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड कहां स्थित है?
उत्तर- ब्यावर (अजमेर)

28. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड उद्योग को कच्चा माल कहां से उपलब्ध होता है?
उत्तर- खेतड़ी क्षेत्र से

29. किस औद्योगिक क्षेत्र को ‘जापानी जून’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- नीमरानी

30. राजस्थान के किस जिले में कांच उद्योग स्थापित हुआ है?
उत्तर- धौलपुर में

31. राज्य में कौन सा जिला खस एवं इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर- सवाई माधोपुर

32. राजस्थान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है?
उत्तर- कोटा में

33. सीसा एवं जस्ता गलाई संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर- देबारी, उदयपुर

34. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राज्य में किन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं?
उत्तर- खनिज

35. राजस्थान में सीमेंट उद्योग के स्थानीयकरण का प्रमुख कारक है?
उत्तर – कच्चे माल की उपलब्धता

36. रीको की स्थापना कब की गई?
उत्तर- 1969 ( जयपुर में)

37. राजस्थान में वर्तमान में कुल कितनी औद्योगिक क्षेत्र है?
उत्तर- 323

38. राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
उत्तर- 1955

39. महिला उद्यम निधि किससे संबंधित है?
उत्तर- महिलाओं के स्वरोजगार हेतु ऋण

40. स्पाइस पार्क किन जिलों में स्थित है?
उत्तर- कोटा, जोधपुर

41. जापानी पार्क कहां पर स्थित है?
उत्तर- खुशखेड़ा (अलवर)

42. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कहां पर स्थित है?
उत्तर- खेतड़ी (झुंझुनू)

43. राजस्थान का सबसे कम औद्योगिक इकाई वाला जिला कौन सा है?
उत्तर- हनुमानगढ़

44. मध्यम एवं बृहद उद्योग इकाई की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
उत्तर- अलवर, भीलवाड़ा

45. चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कहां स्थित है?
उत्तर- गढेपान (कोटा)

46. कृष्णा मिल्स लिमिटेड सूती वस्त्र मिल कहां स्थित है?
उत्तर- ब्यावर ( अजमेर) स्थापना- 1889

47. राजस्थान में कुल कितने सूचना प्रौद्योगिकी पार्क है?
उत्तर- 4

48. हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड का कारखाना कहां स्थित है?
उत्तर- अजमेर

49. महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड कहां स्थित है?
उत्तर- पाली

50. राजस्थान में स्थित पार्क के नाम बताइए?
उत्तर- राजस्थान के प्रमुख पार्क इस प्रकार है।

Most Important Rajasthan industrial Question Answer

प्रश्न 1. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न संगठनों (रीको, आरएफसी, राजसीको आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक संभावनाओं के आधार पर ‘A’ श्रेणी में राजस्थान के कौनसे जिले सम्मिलित किए गए हैं?
(1) जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
(2) बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(3) अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर
(4) कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर
उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 2. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी ?
(1) वर्ष 1948 में
(2) वर्ष 1956 में
(3) वर्ष 1978 में
(4) वर्ष 1991 में
उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 3. राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले हैं –
(1) बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर
(2) चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा
(3) सिरोही, कोटा, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(4) कोटा, बूंदी, टोंक एवं भीलवाड़ा
उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 4. राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना हुई –
(1) चित्तौड़गढ़ में
(2) लाखेरी में
(3) मोडक में
(4) निंबाहेड़ा में
सही उत्तर – ( 2 )

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(1) इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड – कोटा
(2) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स – सांभर
(3) चंबल फ़र्टिलाइज़र – गड़ेपान
(4) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड – देबारी
उत्तर – (2)

प्रश्न 6. राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केंद्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(1) पहली
(2) पांचवी
(3) चौथी
(3) तीसरी
उत्तर – ( 2 )

प्रश्न 7. राज्य में हैंडीक्राफ्ट के लिए टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा किसे मिला हुआ है ?
(1) उदयपुर
(2) बीकानेर
(3) जयपुर
(4) जोधपुर
उत्तर – (4)

प्रश्न 8. राज्य में कृषिगत औजारों को बनाने के लघु कारखाने कहां स्थित है?
(1) गेगल (अजमेर)
(2) गजसिंहपुर (गंगानगर)
(3) कैथून (कोटा)
(4) हिंडोली (बूंदी)
उत्तर – (2)

प्रश्न 9. बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केंद्र कहां स्थित है ?
(1) दूदू (जयपुर)
(2) गंगापुर (भीलवाड़ा)
(3) जसोल (बाड़मेर)
(4) खेतड़ी (झुंझुनू)
उत्तर – (3)

प्रश्न 10. राज्य का कौनसा जिला खस व इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(1) कोटा – झालावाड़
(2) बांरा – कोटा
(3) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(4) सवाई माधोपुर – भरतपुर
उत्तर – (4)

प्रश्न 11. सफेद सीमेंट बनाने वाली राज्य की पहली फैक्ट्री सन 1984 में कहां पर स्थापित की गई ?
(1) रींगस (जयपुर)
(2) ब्यावर (अजमेर)
(3) गोटन (नागौर)
(4) केकड़ी (अजमेर)
उत्तर – (3)

प्रश्न 12. राजस्थान वित्त निगम (आरएफसी) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(1) 1952
(2) 1955
(3) 1965
(4) 1971
उत्तर – (2)

प्रश्न 13. राज्य में लोहे के औजारों को बनाने के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ?
(1) नागौर
(2) जयपुर
(3) झुंझुनू
(4) राजसमंद
उत्तर – (1)

प्रश्न 14. जयपुर जिले में मानपुरा – माचेड़ी किस रूप में विकसित किया गया है ?
(1) सॉफ्टवेयर कांपलेक्स के रूप में
(2) हार्डवेयर कांपलेक्स के रूप में
(3) लेदर कोंप्लेक्स के रूप में
(4) हैंडीक्राफ्ट कांपलेक्स के रूप में
उत्तर – (3)

प्रश्न 15. RIICO एवं KOTRA राजस्थान में साउथ कोरियन इंडस्ट्रियल जोन की स्थापना घिलोट में करेगी उस जिले का नाम क्या है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) अलवर
(4) जोधपुर
उत्तर – (3)

More Related Notes PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep