Rajasthan Forest Guard Notes in Hindi Pdf 2022

Rajasthan Forest Guard Notes in Hindi Pdf 2022

Rajasthan Forest Guard Notes in Hindi Pdf 2022

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती  NOTES PDF जारी कर दिया है. जिसकी मदद से उमीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकता है. Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 का नोटिफिकेशन 14 मार्च 2022 में जारी कर दिया गया है, और इस भर्ती की परीक्षा अक्टूबर 2022 महीने में आयोजित किए जाने की संभावना है, इसलिए अब आपके पास इतना समय नहीं है कि आप किताबों की सहायता से तैयारी करें, इसलिए इस लेख में हम आपके लिए प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों के द्वारा तैयार किए गए राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के नोट्स की पीडीएफ उपलब्ध करा रहे हैं, आप नीचे दिए गए लिंक से Rajasthan Forest Guard Handwritten Notes in Hindi Pdf  डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए 2399 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती के लिए Syllabus & Exam Pattern जारी कर दिया गया है. RSMSSB Forest Guard Bharti 2022 में 99 पद वनपाल तथा 2300 वनरक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी. Rajasthan Forest Guard Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च से शुरू होंगे, जो भी विद्यार्थी राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा है और आवेदन करना चाहते हैं वह इस लेख में प्राप्त Rajasthan Forest Guard Notes in Hindi Pdf के माध्यम से अच्छी तैयारी कर सकते हैं.

Download GK Notes 

Question Answer

1. राजस्थान की प्रथम वन (forest in rajasthan) निति कब घोषित की गयी ?

(A) 2008

(B) 2009

(C) 2010

(D) 2011

ans. (C) 2010
2. राष्ट्रीय वन (forest in rajasthan) निति के अनुसार राज्यों के कुल क्षेत्रफल की वन भूमि कितने प्रतिशत होनी चाहिए ?

(A) 20 %

(B) 33 %

(C) 25 %

(D) 30 %

ans. (B) 33 %
3. 1949 – 50 में राज्य के कुल भोगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर वन थे ?

(A) 9.45 %

(B) 13 %

(C) 17 %

(D) 21.03 %

ans. (B) 13 %
4. राज्य में वनों को सर्वप्रथम सुरक्षित रखने की योजना जोधपुर नरेश ने किस वर्ष में बनवाई ?

(A) 1905 में

(B) 1910 में

(C) 1917 में

(D) 1929 में

ans. (B) 1910 में
5. देहरादून के फारेस्ट सुर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट 2013 के अनुसार वर्तमान में राजस्थान में सर्वाधिक वन्य क्षेत्र (forest in rajasthan) वाला जिला कोनसा है

(A) उदयपुर

(B) राजसमन्द

(C) झालावाड

(D) कोटा

ans. (A) उदयपुर

6. गोडावण पक्षी राजस्थान के किस क्षेत्र में पाया जाता है ?

(A) पूर्वी मैदान

(B) मध्यवर्ती मैदान

(C) दक्षिणी पठार

(D) पश्चिमी मरुस्थल

ans. (D) पश्चिमी मरुस्थल
7. शेरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है ?

(A) कोटा

(B) भीलवाड़ा

(C) बारां

(D) चित्तौड़गढ़

ans. (C) बारां
8. नाहरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है ?

(A) बीकानेर

(B) बूंदी

(C) जयपुर

(D) भीलवाड़ा

ans. (C) जयपुर
9. केवलादेव घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?

(A) जयपुर

(B) झालावाड़

(C) भरतपुर

(D) चित्तौड़गढ़

ans. (C) भरतपुर

10. मरुस्थल वनरोपण शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) जैसलमेर

(B) अलवर

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

ans. (C) जोधपुर

More PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

 

11. वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर शहीद महिला कौन है ?

(A) काली बाई

(B) जानकी देवी

(C) सीता राम

(D) अमृता देवी

ans. (D) अमृता देवी
12. सागवान के वृक्ष किस जिले में संकेंद्रित हैं ?

(A) सिरोही

(B) बारां

(C) बाँसवाड़ा

(D) उदयपुर

ans. (D) उदयपुर
13. राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के मिलते हैं ?

(A) सागवान

(B) खेजड़ी

(C) धौक

(D) खैर

ans.(B) खेजड़ी
14. दर्रा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

(A) कोटा

(B) पाली

(C) अजमेर

(D) धौलपुर

ans. (A) कोटा

राजस्थान का क्षेत्रफल

  •  राजस्थान का क्षेत्रफल – 342,239 वर्ग किलोमीटर है।
  •  सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला – जैसलमेर (38 हजार 401 वर्ग किलोमीटर)।
  •  न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला  – धौलपुर (3034 वर्ग किलोमीटर)।
  •  क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में  1st स्थान है।

Question Answer

11. राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाये जाते है ?

(A) मध्य

(B) उत्तर-दक्षिण

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण

ans. (A) मध्य
12. राजस्थान में किस जिले में सिल्वीकल्चर की जाती है ?

(A) कोटा

(B) गंगानगर

(C) बांसवाड़ा

(D) बूंदी

ans.(B) गंगानगर
13. राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?

(A) उदयपुर और राजसमंद जिलों में

(B) सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों में

(C) चित्तौड़गढ़ जिले में

(D) कोटा और बारां जिलों में

ans. (D) कोटा और बारां जिलों में
14. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में कौन-सी वनस्पति राजस्थान में प्राप्य नहीं है ?

(A) उष्णकटिबंधीय कंटीली

(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क

(C) उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय

(D) उष्णकटिबंधीय तट पतझड़ी

ans. (B) उष्णकटिबंधीय शुष्क
15. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिला है ?

(A) जालौर एवं सिरोही

(B) भरतपुर एवं अलवर

(C) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर

(D) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर

ans. (B) भरतपुर एवं अलवर

राजस्थान की साक्षरता प्रतिशत

  •  राजस्थान की साक्षरता % कितना है – 66.11%
  •  राजस्थान की पुरुष साक्षरता % कितना है – 79.19%
  •  राजस्थान की महिला साक्षरता % कितना है – 52.12%
  •  साक्षरता दर के मामले में राज्य का स्थान -** वां स्थान
  •  राजस्थान की सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौनसा है – कोटा (76.56%)
  •  राजस्थान की सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौनसा है – जालौर (54.86%)।
  •  सबसे अधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला – कोटा (86.31%)।
  •  सबसे अधिक महिला साक्षरता वाला जिला – कोटा (65.87%)।
  •  सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला – प्रतापगढ़ (69.5%)।
  •  सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला – जालौर (38.47%)।

राजस्थान में प्रथम 

  •  राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री – श्री हीरालाल शास्त्री
  • राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री – वसुंधरा राजे।
  •  राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री – श्री टीकाराम पालीवाल
  •  राजस्थान के प्रथम राज्यपाल – श्री गुरुमुख निहाल सिंह
  •  राजस्थान की प्रथम महिला विधायक – यशोदा देवी।
  •  राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल – प्रतिभा पाटिल।
  •  राजस्थान की प्रथम महिला न्यायाधीश – रेखा दोषित।
  •  राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीश – श्री कमल कांत वर्मा
  •  राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष – नरोत्तम जोशी।
  •  राजस्थान के प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष – सुमित्रा सिंह।
  •  राजस्थान के प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्ष – तारा भंडारी।
  •  राजस्थान विधान परिषद् की प्रथम महिला सभापति – राजेश्वरी देवी
  •  राजस्थान की प्रथम महिला पायलट – नम्रता भट्ट
  •  राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री – कमला बेनीवाल।

Hindi Study Material Notes for Rajasthan Forest Guard

Rajasthan Art & Culture Notes PDF:- Download pdf

Rakesh Yadav reasoning notes pdf:- Download pdf

General Science Notes PDF:- Download pdf

Rajasthan Geography Handwritten Notes PDF 1:- Download pdf

Rajasthan Geography Handwritten Notes PDF 2:- Download pdf

pdfdownload.in डेली बेसेस पर आपके लिए नई नई PDF लेकर आएंगे जो की सभी तरीके से अपडेट करके वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा जिससे आपको अपनी आने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी करने के लिए अति- महत्वपूर्ण साबित होगी |

उपरोक्त PDF केवल PDFdownload.in द्वारा आपको प्रदान की गई है, हम PDF के निर्माता नहीं हैं, यदि आप पीडीएफ को पसंद करते हैं या यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह, सुझाव या प्रश्न उसी के बारे में है, तो हमें अपने मेल पर संपर्क करने में संकोच न करें। id- [email protected] या आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सुझाव भेज सकते है |

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

TEGS:-rajasthan history handwritten notes pdf in hindi,rajasthan राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड gk,राजस्थान वनपाल सिलेबस 2022 pdf,वनरक्षक की किताब 2022,वनरक्षक बुक राजस्थान,वनरक्षक gk,forest guard old paper,वनरक्षक पेपर 2015 राजस्थान pdf

Author: pdfdownload

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *