New RPSC 2nd Teacher GK NOTES PDF IN Hindi

New RPSC 2nd Teacher GK NOTES PDF IN Hindi

New RPSC 2nd Teacher GK NOTES PDF IN Hindi

Hello Aspirants,

However, I can offer some general tips for preparing for the RPSC 2nd Teacher General Knowledge (GK) exam:

Understand the Syllabus: Familiarize yourself with the exam syllabus provided by the Rajasthan Public Service Commission (RPSC). It will give you a clear idea of the topics and subjects you need to focus on.

Gather Study Materials: Look for reliable and comprehensive study materials that cover the GK topics mentioned in the syllabus. You can refer to books, online resources, previous years’ question papers, and any recommended study guides.

Make a Study Plan: Create a study plan that allocates sufficient time for each subject and topic. Divide your study sessions into smaller, manageable chunks to avoid overwhelming yourself.

Stay Updated: Keep up with current affairs by reading newspapers, watching news channels, or following reputable online sources. This will help you stay updated on recent events, national and international news, and important developments.

Take Mock Tests: Practice mock tests and previous years’ question papers to get acquainted with the exam pattern, time management, and to identify your strengths and weaknesses. It will also give you an idea of the types of questions asked in the exam.

Note-taking and Revision: While studying, make concise notes of important points, facts, and figures. Regularly revise these notes to reinforce your learning and ensure better retention of information.

Seek Clarification: If you come across any difficult concepts or have doubts, don’t hesitate to seek clarification from teachers, mentors, or online forums. It’s essential to have a clear understanding of the topics you’re studying.

Remember, it’s crucial to follow the official RPSC guidelines and syllabus while preparing for the exam. Good luck with your preparation!

Download GK Notes 

New RPSC 2nd Teacher GK NOTES PDF IN Hindi

1. राज्य का मुख्यमंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होता है- विधान सभा

2. पंचायत समिति का गठन होता है- प्रखंड स्तर पर

3. राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है – प्रश्न-उत्तर सत्र

4. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते है- प्रधानमंत्री

5. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है – 552

6. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए- 14 दिन

7. राज्यपाल का वेतन–भत्ता किस कोष से आता है- राज्य की संचित निधि द्वारा

8. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है- उपराष्ट्रपति

9. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था – संविधान सभा द्वारा

10. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है- धरा 330 and 332

11. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है- लोक सभा अध्यक्ष

12. मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं- 3

13. मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है- राष्ट्रपति

14. किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

15. विधानपरिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं- 1/3

16. भारत का संविधान बनने में कितना समय लगा था – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

17. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं – आयरलैंड

18. राज्य अच्छे मार्ग में बाधाओं की बाधा है यह कथन है – टी एच ग्रीन का।

19. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर में

20. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर में

21. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर में

22. राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राज्य के मध्य की कड़ी स्थापित करना

23. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए- 14 दिन

24. राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष

25. राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा

26. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010

27. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)

28. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर

29. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में

30. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में

Most Important India History Question Answer

  • प्रश्‍न – ब्रिटिस सेना में सेवारत भारतीय सैनिकों का पहला सैनिक विद्रोह कहाँ हुआ? उत्‍तर – वेल्‍लोर में (1806 में)
  • प्रश्‍न – लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा – व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन
  • प्रश्‍न – दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था? उत्‍तर – जनरल बख्‍त खाँ
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था? उत्‍तर – सौराष्‍ट के
  • प्रश्‍न – सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया – बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी
  • प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने लन्‍दन में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? उत्‍तर – कर्जन वायली की
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – क्‍लीमेंट एटली
  • प्रश्‍न – किस आन्‍दोलन के साथ महात्‍मा गांधी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया? उत्‍तर – चम्‍पारन
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान अभिनव भारत क्‍या था? उत्‍तर – एक गुप्‍त उग्रवादी संगठन
  • प्रश्‍न – 1908 में किस स्‍वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्‍ट्रल जेन में फॉंसी दी गई – खुदीराम बोस को
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्‍वराज (Self Government) को भारत के लोगों का लक्ष्‍य (Goal) अंगीकार किया इस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्‍तोष का जनक किसने कहा था? उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन शिरोल ने
  • प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड’ का निर्णय देते समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – रेम्‍जे मेकडोनेल्‍ड
  • प्रश्‍न – 1857 के प्रथम स्‍वतंत्रता के स्‍वतंत्रता सेनानी नाना साहब कौन थे – पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्‍तक पुत्र
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में मुगल सम्राट बहादुरशाह की सेनाओं का नेतृत्‍व किसने किया था – बख्‍त खाँ ने
  • प्रश्‍न – भारत से ब्रिटेन को होनेवाली सम्‍पदा की निकासी (Drain of Wealth) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया था? उत्‍तर – राजद्रोह
  • प्रश्‍न – 13 अप्रैल 1919 को भारत में कौनसी सर्वाधिक त्रासद घटना घटी – जलियावाला बाग हत्‍याकांड
  • प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की – विनायक दामोदर सावरकर ने
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – चेम्‍सफोर्ड
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने डांडी यात्रा क्‍यों की थी? उत्‍तर – नमक कर के विरोध में
  • प्रश्‍न – लॉर्ड विलिंगटन ने किसके लिए कहा था,’ईमानदार, किन्‍तु बोल्‍शेविक अत: अधिक खतरनाक’– महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – पत्रकार के कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था? उत्‍तर – ऑपरेशन जीरो ऑवर
  • प्रश्‍न – जब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पारित किया उस समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – ‘मैं अंग्रेजों के प्रति राजभक्‍त हूँ क्‍योंकि मैं स्‍वशासन को प्‍यार करता हूँ, यह प्रसिद्ध कथन किनका है? उत्‍तर – विपिनचन्‍द्र पाल
  • प्रश्‍न – भगत सिंह की मुखबिरी करने के कारण फणीन्‍द्र घोष की हत्‍या किसने की थी? उत्‍तर – वैकुण्‍ठ शुक्‍ल ने
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में आतंकवादी गतिविधियों की प्रारंभिक घटना कौन सी थी? उत्‍तर – चापेकर बन्‍धुओं द्वारा प्‍लेग कमिश्‍नर टैंड की हत्‍या
  • प्रश्‍न – अंजुमन-ए-मुहिब्‍वाने वतन’ के संगठन की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार अजीत सिंह
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में मुद्रानीति में सुधार की माँग की गई थी? उत्‍तर – इलाहाबाद, 1892 में
  • प्रश्‍न – नमक आन्‍दोलन से सम्‍बन्‍ध, घरसान आन्‍दोलन का आँखों देशा हाल किस अमेरिका पत्रकार ने वर्णित किया है? उत्‍तर – बेबमिलर ने
  • प्रश्‍न – हैदर अली ने किस स्‍थान पर अपना शस्‍त्रागार स्‍थापित किया था? उत्‍तर – डिंडीगुल में
  • प्रश्‍न – 1957 की क्रांति के विषय में यह कथन किसका है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए एक षड़यंत्र है? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्‍ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था उसके माध्‍यम थे? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – वह प्रसिद्ध कांतिकारी कौन था, जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
  • प्रश्‍न – राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित अन्‍तरित सरकार के प्रधानमंत्री थे? उत्‍तर – बरकतुल्‍ला
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन की स्‍थापना किस क्षेत्र में सुधार हेतु रिपोर्ट देने के लिए की गई थी? उत्‍तर – संवैधानिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन काल में जमींदारों के विरोध में मोपला आन्‍दोलन किस राज्‍य में हुआ था? उत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न – लोकमान्‍य तिलक की चिता-भस्‍म को सिर पर चढ़ाते हुए यह किसने प्रतिज्ञा की थी कि प्राण देकर भी लोकमान्‍य के स्‍वराज्‍य के मंत्र को पूरा करूंगा – महात्‍मा गाँधी
  • प्रश्‍न – ‘केसर-ए-हिन्‍द’ उपाधि किसे मिली थी? उत्‍तर – महात्‍मा गाँधी
  • प्रश्‍न – स्‍वराज्‍य दल के जन्‍मदाता देशबन्‍धु चितरंजन दास की मृत्‍यु कब हुई? उत्‍तर – जून, 1925 में
  • प्रश्‍न – 1939 में कांग्रेसी मंत्रिमण्‍डलों ने किस प्रमुख कारण से त्‍यागपत्र दिया था –विश्‍वयुद्ध में बगैर भारतीयों से पूछकर भारत को शामिल करने के कारण से
  • प्रश्‍न –किस वायसराय के शासनकाल में तीन प्रमुख शहरों कलकत्‍ता, मद्रास और बम्‍बई में हाईकोर्ट स्‍थापित हुए?उत्‍तर – जॉन लॉरेंस के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –मीर कासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ अंग्रेजों के विरूद्ध लडा़ई लड़ने की एक सन्धि की थी, अवध के उस नवाब का क्‍या नाम था?उत्‍तर – शुजा-उद्-दौला
  • प्रश्‍न –किस हड़प्‍पा स्‍थल से चावल उगाने का साक्ष्‍य सूचिఀL हुआ है?उत्‍तर – रंगपुर तथा लोथल से
  • प्रश्‍न –किसने सिंधु सभ्‍यता को ‘हड़प्‍पा सभ्‍यता’ नाम दिया?उत्‍तर – सर जॉन मार्शल ने
  • प्रश्‍न –कालिदास के प्रमुख ग्रन्‍थ हैं?उत्‍तर – अभिज्ञान शकुन्‍तलम्मेघदूतम्मालविकाग्निमित्रम्रधुवंशऋतुसंहारकुमारसम्‍भवम्पुप्‍पवाणविलासम्।
  • प्रश्‍न –किस राष्‍ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्ध कैलाश मंदिर बनवाया?उत्‍तर – कृष्‍ण-ने
  • प्रश्‍न –फिरोज तुगलक के 37 वर्ष के लम्‍बे शासनकाल में सिर्फ एक अमीर ने राजद्रोह किया था, वह कौन था?उत्‍तर – शम्‍सुद्दीन दमगानी
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सेनापति ने लूटमार के लिए दक्षिण भारत में कन्‍याकुमारी तक आक्रमण किए और यह आक्रमण किसके शासनकाल में किए गए?उत्‍तर – मलिक काफूर ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –बिना दुर्ग के अकेलासैंधव नगर कौन सा था?उत्‍तर – चान्‍हूदड़ो
  • प्रश्‍न –सैंधव सभ्‍यता के किस नगर से घोड़ों के अवशेष प्राप्‍त हुए है?उत्‍तर – सुरकोटदा से
  • प्रश्‍न –किस वेद में सर्वप्रथम ‘गोत्र’ शब्‍द आया?उत्‍तर – अथर्ववेद में
  • प्रश्‍न –अकबर के शासनकाल राजस्‍व प्रबन्‍ध के प्रवर्तक थे?उत्‍तर – राजा टोडरमल
  • प्रश्‍न –ग्राण्‍ड ट्रंक रोड का निर्माण किस शासक के शासनकाल में हुआ?उत्‍तर – शेरशाह सूरी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –स्‍वतंत्र सिख राज्‍य के संस्‍थापक कौन थे?उत्‍तर – महाराजा रणजीत सिंह
  • प्रश्‍न –बंगाल में स्‍थायी बन्‍दोबस्‍त किसने प्रारम्‍भ किया था?उत्‍तर – लॉर्ड कार्नवालिस ने
  • प्रश्‍न –मुगलों के विरूद्ध शिवाजी ने कौनसी युद्ध नीति अपनाई?उत्‍तर – छापामार युद्ध नीति
  • प्रश्‍न –संगम साहित्‍य की भाषा क्‍या थी?उत्‍तर – तमिल
  • प्रश्‍न –पहली, दूसरी, तीसरी तथा चौथी संगीतियाँ क्रमश: कहाँ आयोजित की गई?उत्‍तर – गिरिब्रिजवैशालीपाटलिपुत्र तथा कश्‍मीर में
  • प्रश्‍न –चीनी बौद्ध यात्रियों ह्वेनसांग, वांग हून सी, इत्सिंग तथा फाहियान के भारत आगमन का ऐतिहासिक क्रम था?उत्‍तर – फाहियानह्वेनसांगवांग हून सी तथा इत्सिंग
  • प्रश्‍न –राजकुमारसलीम के भड़काने पर किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की हत्‍या की थी?उत्‍तर – वीरसिंह बुन्‍देला ने
  • प्रश्‍न –अकबर के शानकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्‍कृत से फारसीमें अनुवाद किया। इस फारसी अनुवाद को क्‍या कहा गया?उत्‍तर – रज्‍मनामा
  • प्रश्‍न –हम्‍पी विजयनगर में विट्ठल स्‍वामी मन्दिर, वरदराज मन्दिर तथा कृष्‍णास्‍वामी मन्दिर किस शासक ने बनवाये?उत्‍तर – कृष्‍णदेव राय ने
  • प्रश्‍न –भारत में पुर्तगाली राजधानी कहाँ थी?उत्‍तर – गोआ में
  • प्रश्‍न –कालानौर में राज्‍याभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?उत्‍तर – तेरह वर्ष
  • प्रश्‍न –अन्तिम मुगल सम्राट कौन थे?उत्‍तर – बहादुर शाह जफर
  • प्रश्‍न –बाबर की मृत्‍यु कहाँ हुई थी?उत्‍तर – आगरा में
  • प्रश्‍न –प्रसिद्ध विरूपक्ष मन्दिर (Virupaksha Temple) कहाँ स्थित है?उत्‍तर – हम्‍पी (Hampi) में
  • प्रश्‍न –कलकत्‍तामेंडेविड हरे (David Hare) तथा एलेक्‍जेण्‍डर डफ (Alexander Duff) के साथ काम करके हिन्‍दू कालेज की स्‍थापना किसने की थी?उत्‍तर – राजा राममोहन राय ने
  • प्रश्‍न –शेख मोइनुद्दीन (Shaikh Moinuddin), बख्तियार काकी (Bakhtiyar Kaki), तथा फरीद-उद्-दीन गज-ए-शंकर (Farid-ud-din Ganj-i-Shakar) कौन थे?उत्‍तर – प्रसिद्ध चिश्‍ती सन्‍त (Prominent Chisti Saints)
  • प्रश्‍न –किस स्‍थान के उत्‍खनन में ताँबे की मुहरें प्राप्‍त हुई थी? उत्‍तर हड़प्‍पा के उत्‍खनन में
  • प्रश्‍न –कौन सी सभ्‍यता सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के समकालीन मानी जाती है?उत्‍तर – मेसोपोटामिया की सभ्‍यता
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ?उत्‍तर – वैशाख पूर्णिमा को
  • प्रश्‍न –कौटिल्‍य ने किस भाषा में अर्थशास्‍त्र की रचना की थी?उत्‍तर – संस्‍कृत में
  • प्रश्‍न –मंगोलों ने सबसे किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश के शानकाल में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम एक वस्‍त्र निर्माणशाला स्‍थापित की थी?उत्‍तर – मोहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –तैमूर का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?उत्‍तर – महमूद शाह के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों ने हुगली में 1651 में अपनी प्रथम कोठी किसकी अनुपति से बनाई थी?उत्‍तर – शाहशुजा की अनुमति से
  • प्रश्‍न –किसके विरूद्ध अंग्रेजों ने अवध को मध्‍यस्‍थ राज्‍य (Buffer State) के रूप में रखा था?उत्‍तर – मराठों के विरूद्ध
  • प्रश्‍न –यह किस विदेश यात्री ने कहा था कि भारत में दास प्रभा नहीं है?उत्‍तर -मेगास्‍थनीज ने
  • प्रश्‍न –गंगा और सोन के संगम पर पटना में किसने किला बनवाया था?उत्‍तर -उदयिन ने
  • प्रश्‍न –महाबलीपुरम किसके शासनकाल में प्रसिद्धथा? उत्‍तर – पल्‍लवों के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –तंजौर का राजराजेश्‍वर मन्दिर किस वंश के राजा ने बनवाया था?उत्‍तर -चोल वंश के राजा ने
  • प्रश्‍न –चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के शासनकाल में कौनसा यात्री भारत भ्रमण के लिए आया था?उत्‍तर -फाह्यान (Fe-Hien)
  • प्रश्‍न –पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार मंसूर किस मुगल सम्राट के दरबार में था?उत्‍तर – जहाँगीर के दरबार में
  • प्रश्‍न –किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने भारतीय स्‍मारकों के संरक्षण में रूचि ली?उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन ने
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध ने मध्‍यम मार्ग का उपदेश क्‍यों दिया?उत्‍तर – क्‍योंकि मध्‍यम मार्ग अतित भोग-विलासपूर्ण जीवन और घोर तपस्‍या द्वारा शरीर को यातना देने वाले जीवन के बीच का मार्ग था।
  • प्रश्‍न –भगवान महावीर ने पूर्ण अहिंसा का उपदेश क्‍यों दिया?उत्‍तर – क्‍योंकि सभी चेतन और अचेतन के अन्‍दर जीव विद्यमान है।
  • प्रश्‍न –नागानंद, रत्‍नावली एवं प्रियदर्शिका नाटक किसने लिखे?उत्‍तर – हर्ष ने
  • प्रश्‍न –खानवा के युद्ध में मेवाड़ को पराजित करने वाला शासक कौन था?उत्‍तर – बाबर
  • प्रश्‍न –भक्ति आन्‍दोलन का जन्‍मदाता किसे माना जाता है?उत्‍तर – रामानुजाचार्य को
  • प्रश्‍न –कुव्‍वत-उल-इस्‍लाम मस्जिद का निर्माण किसने करवाय था?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन एबक ने
  • प्रश्‍न –बंगाल के किस शासक ने सबसे पहले स्‍वतंत्रता की घोषणा की?उत्‍तर – अलीवर्दी खाँ
  • प्रश्‍न –मुगल सेना और नादिरशाह के बीच फरवरी 1739 में युद्ध कहाँ हुआ?उत्‍तर – करनाल में
  • प्रश्‍न –काँची का कैलाशनाथ मन्दिर, जिसके द्वारा स्‍थापत्‍य की द्रविड़ शैली का उद्भवहोता है, किसके द्वारा बनवाया गया था?उत्‍तर – पल्‍लव राजा राजसिंह द्वारा प्रारम्‍भ व पुत्र महेन्‍द्र द्वारा पूर्ण
  • प्रश्‍न –किसने दिल्‍ली सल्‍तनत के सन्‍दर्भ में ‘दीवान-ए-अमीर कोही’ (कृषि विभाग) की स्‍थापना की?उत्‍तर – मुहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –औषधि के महान विशेषज्ञ चरक किसकी राजसभा में थे?उत्‍तर – कनिष्‍क की राजसभा में
  • प्रश्‍न –फारस से आने वाले अब्‍दुर रज्‍जाक की हम्‍पी यात्रा के समय दक्षिण भारत में विजयनगर का शासक कौन था?उत्‍तर – देवराय द्वितीय
  • प्रश्‍न –विजयनगर साम्राज्‍य का प्रसिद्ध शासक कृष्‍णदेव राय किस राजवंश से सम्‍बद्ध था?उत्‍तर – तुलुव राजवंश से
  • प्रश्‍न –किस स्‍थान के शासक ने अफजल खाँ के साथ 1659 में शिवाजी के विरूद्ध एक विशाल सेना भेजी थी?उत्‍तर – बीजापुर के शासक ने
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पाकालीन स्‍थल ‘सुरकोतदा’ कहाँ पाया गया था?उत्‍तर – गुजरात में
  • प्रश्‍न –अलबरूनी द्वारा लिखित भारत का वृतान्‍त है?उत्‍तर – किताब-उल-हिन्‍द
  • प्रश्‍न –1585 में अकबर ने अपनी राजधानी कहाँ स्‍थानांतरित की?उत्‍तर – लाहौर
  • प्रश्‍न –मुगलों ने कौनसे सिख गुरू को यातनाएं देकर मारा था?उत्‍तर – गुरू तेगबहादुर को
  • प्रश्‍न –अमृतसर की संधि महाराजा रणजीत सिंह तथा किस अन्‍य के साथ हुई थी?उत्‍तर – लॉर्ड मिन्‍टों
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों के विरूद्ध बक्‍सर के युद्ध में किन्‍होने मिलकर भाग लिया?उत्‍तर – मीर कासिमशुजाउद्दौला तथा शाहआलम द्वितीय ने
  • प्रश्‍न –भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?उत्‍तर – लॉर्ड विलियम बेन्टिक (Lord William Bentinck)
  • प्रश्‍न –औरंगजेब ने ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी के किस अंग्रेज गवर्नर को भारत से निकाला था?उत्‍तर – सर जॉन चाइल्‍ड (Sir John Child) को
  • प्रश्‍न –अंग्रेज ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी को भारत में पहली निर्णायक सफलता किस युद्ध में मिली?उत्‍तर – बक्‍सर के युद्ध में
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों ने किस राज्‍य के शासक को कुशासन का आरोप लगाकर सत्‍ताच्‍युत कर दिया था?उत्‍तर – अवध के शासक को
  • प्रश्‍न –भारत का प्रथम वास्‍तवित सम्राट किसे कहा जाता है?उत्‍तर – अशोक को
  • प्रश्‍न –पाल वंश के किस शासक ने विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की?उत्‍तर – धर्मपाल ने
  • प्रश्‍न –किस युद्ध में मोहम्‍मद गौरी ने जयचन्‍द को हराया था?उत्‍तर – चन्‍दवार के युद्ध (1194 ई.) में
  • प्रश्‍न –वैदिक काल में कौनसा जानवर ‘अघन्‍य’ माना जाता था?उत्‍तर – गाय
  • प्रश्‍न –प्राचीन साम्राज्‍य ‘अवन्ति’ की राजधानी कहाँ थी?उत्‍तर – उज्‍जैन
  • प्रश्‍न –किस शासक ने बारंगल के प्रतापरूद्र देव से कोहिनूर हीरा प्राप्‍त किया था?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी ने 
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली के निकट तुगलकाबाद के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था?उत्‍तर – गियासुद्दीन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल बादशाह के शासनकाल में हुआ था?उत्‍तर – शाहजहाँ के शासन काल में
  • प्रश्‍न –मलिक अम्‍बर मूलरूप से कहाँ का निवासी था?उत्‍तर – इथोपिया का
  • प्रश्‍न –भारत में ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी का शासन कब समाप्‍त किया गया?उत्‍तर –1858 ई. में
  • प्रश्‍न –लोक सेवा में भारतीयों की नियुक्ति न करने की नीति का आरम्‍भ किसने किया था?उत्‍तर – लॉर्ड कार्नवालिश ने
  • प्रश्‍न –बनारस में सेन्‍ट्रल हिन्‍दू स्‍कूल की स्‍थापना किसने की थी?उत्‍तर – ऐनी बेसेट ने
  • प्रश्‍न –किस शासक ने राजकीय अभिलेखों को खुदवाने की परम्‍परा शुरू कर भारतीय इतिहास को व्‍यवस्थित रूप प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है?उत्‍तर – मौर्य सम्राट अशोक ने
  • प्रश्‍न –‘तहकीक-ए-हिन्‍द’ नामक ग्रन्‍थ की रचना किसने की?उत्‍तर – अलबरूनी ने
  • प्रश्‍न –किन सैंधव स्‍थलों से यज्ञीय वेदियाँ प्राप्‍त हुई है?उत्‍तर – लोथल और कालीबंगा से
  • प्रश्‍न –महावीर का जन्‍म 540 ईसा पूर्व के लगभग वैशाली में कहाँ हुआ था?उत्‍तर – कुण्‍डग्राम में
  • प्रश्‍न –पृथ्‍वीराज चौहान के विरूद्ध मुहम्‍मद गौरी की सहायता करने के काराण्‍ किस शासक को देशद्रोही की संज्ञा दी जाती है?उत्‍तर – कन्‍नौज के राजा जयचंद को
  • प्रश्‍न –सल्‍तनत काल के सुल्‍तानों द्वारा बनवाई गई मस्जिदों में सबसे पहले कुव्‍वत-उल-इस्‍लाम मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • प्रश्‍न –किस प्रसिद्ध सूफी संत के जीवनकाल में एक के बाद एक सात शासक दिल्‍ली सल्‍तनत की गद्दी पर आसीन हुए?उत्‍तर – निजामुद्दीन औलिया के जीवनकाल में
  • प्रश्‍न –नूरजहाँ ने अपने प्रभाव से खुद ‘पादशाह बेगम’ की उपाधि ली और अपने पिता को ‘एतमाद-उद्दौला’ की उपाधि प्रदान करवाई उसके पिता का नाम क्‍या था?उत्‍तर – मिर्जा गयास बेग
  • प्रश्‍न –‘इलाहाबाद की संधि’ किन दो पक्षों के बीच हुई थी?उत्‍तर – अंग्रेज और शाहआलम द्वितीय के बीच
  • प्रश्‍न –लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक सन्धि किस राज्‍य के शासक ने की थी?उत्‍तर – हैदराबाद के निजाम ने 
  • प्रश्‍न –यूनानी लेखकों ने चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य के लिए किस नाम का प्रयोग कियाहै?उत्‍तर – सैन्‍ड्रोकोटस तथा एन्‍ड्रोकोटस का
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत पर शासन करने वाली एकमात्र महिला रजिया सुल्‍तान किसकी पुत्री थी?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश की
  • प्रश्‍न –‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ की रचना किसने की?उत्‍तर – जियाउद्दीन बरनी ने
  • प्रश्‍न –1570 ई. तक लगभग सभी राजपूत राज्‍यों ने अकबर की अधीनता स्‍वीकार कर ली थी, परन्‍तु किस एक मात्र राज्‍य ने उसकी अधीनता नहीं मानी?उत्‍तर – मेवाड़ ने
  • प्रश्‍न –मराठा राज्‍य का द्वितीय संस्‍थापक किसे माना जाता है?उत्‍तर – बाजीराव प्रथम को
  • प्रश्‍न –अवध का अन्तिम नवाब कौन था?उत्‍तर – वाजिद अली शाह
  • प्रश्‍न –भारत में ब्रिटिश व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों की स्‍थापना हेतु आज्ञा प्राप्‍त करने हेतु आने वाला ब्रिटिश सम्राट जेम्‍स का पहला प्रतिनिधि कौन था?उत्‍तर – विलियम हॉकिन्‍स
  • प्रश्‍न –आयुर्वेद किस वेद का उपवेद माना जाता है?उत्‍तर – ऋग्‍वेद का
  • प्रश्‍न –गुप्‍तकाल के किस प्रसिद्ध गद्य लेखक ने ‘स्‍वप्‍नवासवदत्‍ता’ की रचना की?उत्‍तर – भास ने
  • प्रश्‍न –महाबलीपुरम् किनके शासनकाल में सर्वाधिक प्रसिद्ध रहा?उत्‍तर – पल्‍लव शासकों के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के शासनकाल में कौन सा यात्री भारत भ्रमण के लिए आया था?उत्‍तर – फाह्यान (Fe-Hien)
  • प्रश्‍न –इब्राहीम खाँ गर्दी किस पेशवा का महत्‍वपूर्ण सैनिक अधिकारी था?उत्‍तर – बालाजी बाजीराव का
  • प्रश्‍न –तैमूर ने किस सुल्‍तान के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – नासिरूद्दीन मुहम्‍मद (तुगलक वंश) के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –नादिरशाह ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – मुहम्‍मद शाह (मुगल वंश) के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –खिज खाँ किस राजवंश का संस्‍थापक था?उत्‍तर – सैयद राजवंश का
  • प्रश्‍न –गयासुद्दीन तुगलक किस सूफी संत से विद्वेष रखता था?उत्‍तर – निजामुद्दीन औलिया से
  • प्रश्‍न –बंगाल के द्वितीय विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था?उत्‍तर – लॉर्ड माउण्‍टबेटेन
  • प्रश्‍न –महावीर का जन्‍म कुंडग्राम में हुआ था, इसका आधुनिक नाम क्‍या है?उत्‍तर – बासुकुण्‍ड
  • प्रश्‍न –खिज खाँ ने किस खिलजी शासक के सेनानायक (Commander-in-Chief) के पद पर कार्य किया? उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी के
  • प्रश्‍न –किस सुल्‍तान ने अब्‍दुर्रजाक को देवराय द्वितीय के दरबार में राजदूत के रूप में भेजा था?उत्‍तर – खुरासान के सुल्‍तान शाहरूख ने
  • प्रश्‍न –किस शासक के शासनकाल में अहमदनगर राज्‍य को मुगल साग्राज्‍यों में मिलाया गया?उत्‍तर – शाहजहाँ के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –अवध के किस नवाब ने अंग्रेजों के साथ सहायक सन्धि (Subidiary Alliance) की व्‍यवस्‍था स्‍वीकार की?उत्‍तर – शुजाउद्दौला ने
  • प्रश्‍न –अकबर के जन्‍म के समय हुमायूँ किसकी शरण में था?उत्‍तर – अमरकोट के राजा की शरण में
  • प्रश्‍न –बाजार नियंत्रण प्रणाली किस शासक ने प्रारम्‍भ की थी?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी ने
  • प्रश्‍न –किस वेद में जादू-टोना का अध्‍ययन किया गया है?उत्‍तर – अथर्ववेद में
  • प्रश्‍न –अंग्रेज राजदूत सर टॉमस से किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत आया था?उत्‍तर – जहाँगीर के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्‍त यिका था?उत्‍तर – लॉर्ड एलेनबरो ने
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुलतन ने अपने संस्‍मरण (Memiirs) लिखे?उत्‍तर – फिरोज तुगलक ने
  • प्रश्‍न –किसके शासन में गुरू नानक देव ने सिख धर्म की स्‍थापना की?उत्‍तर – सिकन्‍दर लोदी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –किस युद्ध से भारत में अंग्रेजों का शासन दृढ़ता से स्‍थापित हुआ?उत्‍तर – बक्‍सर के युद्ध से
  • प्रश्‍न –ब्राह्मी लिपि का अर्थ उद्घाटन किसने किया?उत्‍तर – जेम्‍स प्रिंसेप ने
  • प्रश्‍न –महावीर के देहान्‍त के बाद जैन धर्म का आध्यात्मिक नेता (Spriritual Leader) कौन बना?उत्‍तर – सुधर्मण
  • प्रश्‍न –जब 1833 में राजा राममोहन राय का निधन हुआ, तब ब्रह्म समाज का नेतृत्‍व किसने संभाला?उत्‍तर – देवेन्‍द्रनाथ टैगोर ने
  • प्रश्‍न –ऐहोल अभिलेख किसकी कीर्ति का विवरण देता है?उत्‍तर – पुलकेशिन द्वितीय की
  • प्रश्‍न –किस देवी/देवता (Deity) को गायत्री मंत्र समर्पितहै?उत्‍तर – सावित्री को
  • प्रश्‍न –किस मौर्य शासक के पश्चिम एशिया के शासक सेल्‍यूकस निकेटर के साथ वैवाहिक सम्‍बन्‍ध थे?उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य के
  • प्रश्‍न –किस बौद्ध सन्‍यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना?उत्‍तर – उपगुप्‍त के प्रभाव में आकर
  • प्रश्‍न –किस मुगलसम्राट को उसके सिक्‍कों पर बांसुरी या वीणा बजाते हुए प्रस्‍तुत कियागया?उत्‍तर – समुद्र गुप्‍त को
  • प्रश्‍न –प्रसिद्ध प्रयोग प्रशस्ति किसने लिखी?उत्‍तर – हरिषेण ने
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सेनापति ने लूटमार के लिए भारत में कन्‍याकुमारी तक आक्रमण किए और किसके शासनकाल में किए?उत्‍तर – मलिक काफूर ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किन दो इतिहास लेखकों की ऐतिहासिक कृतियों का नाम ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ था?उत्‍तर – जियाउद्दीन बरनी शम्‍स-ए-शिराज अफीम की कृतियों का
  • प्रश्‍न –विश्‍व प्रसिद्ध ‘मयूर सिंहासन’ किस मुगल इमारत में रखा है?उत्‍तर – दिल्‍ली के लाल किले के दीवाने आम ने
  • प्रश्‍न –हैदराबाद के निजाम के राजवंश का क्‍या नाम था?उत्‍तर – आसफजाही
  • प्रश्‍न –किसके वासयराय काल में (1885) तीन प्रमुख शहरों कलकत्‍ता, मद्रास और बम्‍बई में हाईकोर्ट स्‍थापित हुए?उत्‍तर – जॉन लारेंस के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –सूर्य देवी गायत्री को सम्‍बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है?उत्‍तर – ऋग्‍वेद संहिता में
  • प्रश्‍न –किस गुप्‍त शासकने अपने शासन के अन्तिम काल में बौद्ध धर्म को अपनाया और नालंदा विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की?उत्‍तर – कुमारगुप्‍त प्रथम ने
  • प्रश्‍न –मुहम्‍मद गजनी ने कितनी बार भारत पर आक्रमण किए? अंतिम आक्रमण का लक्ष्‍य (Targer) क्‍या था?उत्‍तर –17 बारसोमनाथ का मंदिर
  • प्रश्‍न –गुजरात का सोमनाथ मन्दिर किस देवता को समर्पित है?उत्‍तर – शिव को
  • प्रश्‍न –वास्‍को-डि-गामा प्रारम्‍भ में भारत के किस बन्‍दरगाह पर पहुँचा था?उत्‍तर – कालीकट पर
  • प्रश्‍न –दसवें गुरू गोविन्‍द सिंह ने अपने बाद किसको सिखों का गुरू मनोनीत किया था?उत्‍तर – ग्रन्‍थ साहिब को
  • प्रश्‍न –दिल्ली से दौलताबाद हेतु राजनधानी के स्‍थानान्‍तरण का आदेश किसनेदिया था?उत्‍तर – मुहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण कराया था?उत्‍तर – हाजी बेगम ने
  • प्रश्‍न –किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों  को बंगाल में शुल्‍क-मुक्‍त व्‍यापार की सुविधा प्रदान की थी?उत्‍तर – जहाँगीर ने
  • प्रश्‍न –लोकप्रिय गायत्री मंत्र का उल्‍लेख किस वेद में किया गया है?उत्‍तर – ऋग्वेद में
  • प्रश्‍न –किस तुर्क ने लूटमार की नीति छोड़कर भारत में स्‍थायी शासन की नीति अपनाई?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • प्रश्‍न –अकबर ने ‘इबादतखाना’ की स्‍थापना कहाँ की थी?उत्‍तर – फतेहपुर सीकरी में
  • प्रश्‍न –प्‍लासी के युद्ध के समय मुगल साम्राज्‍य का शासक कौन था?उत्‍तर – आलमगीर द्वितीय
  • प्रश्‍न – मेरठ षड़यंत्र केस मुख्‍यत: किसके विरूद्ध था – मजदूर संगठन के साम्‍यवादी नेताओं के
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश पार्लियामेंट के ‘हाउस ऑफ कॉमन्‍स’ में किस अंग्रेजने 1857 के भारतीय विद्रोह को ‘राष्‍ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी थी – डिजरैली ने
  • प्रश्‍न – ‘बहिष्‍कृत भारत’ पत्रिका किसने प्रारम्‍भ की थी? उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर
  • प्रश्‍न – 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – प्रथम अखिल भारतीय किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था– 1936 में
  • प्रश्‍न – माउण्‍टबेटन योजना (3 जून, 1947) का सम्‍बन्‍ध था – अंग्रेजों द्वारा भारत को सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण की प्रक्रिया से
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने भारत में अपनी सत्‍याग्रह की तकनीक का प्रथम प्रयोग कहाँ पर किया? उत्‍तर – चम्‍पारण (बिहार)
  • प्रश्‍न – कांग्रेस का 50वां अधिवेशन कहाँ और किसकी अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुआ था? उत्‍तर – फॅजपुर (1936) जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – स्‍वामी विवेकानन्‍द ने रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना कहाँ की थी? उत्‍तर – वेलूर में
  • प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन के प्रणेता थे? उत्‍तर – सैयद अहमद बरेलवी
  • प्रश्‍न – वल्‍लभभाई पटेल को सरदार का खिताब किसने दिया था? उत्‍तर – बारदोली की महिलाओं ने
  • प्रश्‍न – तेमागा आन्‍दोलन का संगठन किसने किया था? उत्‍तर – बंगाल किसान सभा ने
  • प्रश्‍न – ‘वेदों की ओर चलो’ नारा किसने दिया था? उत्‍तर – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती ने
  • प्रश्‍न – 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्‍तवकि कारण था? उत्‍तर – बंगाल के राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन को विघटित करना।
  • प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो’ आन्‍दोलन का प्रस्‍ताव कहाँ पारित हुआ था? उत्‍तर – बम्‍बई में
  • प्रश्‍न – अहमदिया आन्‍दोलन का श्रीगणेश हुआ था? उत्‍तर – पंजाब में
  • प्रश्‍न – ‘तरूण स्‍त्री सभा’ की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – कलकत्‍ता में
  • प्रश्‍न – ‘सवर्ण हिन्‍दुओं की फासीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था? उत्‍तर – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासनकाल द्वारा भारत से धन निष्‍कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने महात्‍मा गांधी को भारत का ‘फकीर’ कहा था? उत्‍तर – बिन्‍स्‍टन चर्चिल ने
  • प्रश्‍न – ”ठीक उस समय जब जन-उत्‍साह अपनी पराकाष्‍ठा पर था पीछे हटने का आदेश देना राष्‍ट्रीय विपत्ति से कुछ कम नहीं था” असहयोग आन्‍दोलनके संदर्भ में यह कथन किसका था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस का
  • प्रश्‍न – भारत के लिए संविधान सभा बनाने की घोषणा किसके द्वारा की गई? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली के प्रथम भारतीय अध्‍यक्ष एवं भारत के संसदीय इतिहास में स्‍वस्‍थ परम्‍पराएं डालने वाले व्‍यक्ति कौन थे? उत्‍तर – विट्ठल भाई पटेल
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष होने का सम्‍मान किसे प्राप्‍त हुआ? उत्‍तर – जार्ज यूल
  • प्रश्‍न – 1928 में प्रथम बाद ‘क्रान्ति अमर रहे’ का नारा किस संगठन ने दिया था? उत्‍तर – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिक एसोसिएशन
  • प्रश्‍न – ‘फादर ऑफ इंडियन अनरेस्‍ट’ किस भारतीय को कहा जाता है? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – किस तिथि को कांग्रेस ने ‘राजनैति पीडि़तों का दिन’ मनाया– 18 अगस्‍त, 1929
  • प्रश्‍न – ”हिन्‍दू तथा मुसलमान एक सुन्‍दर वधू अर्थात् भारत की दो आँखें हैं।” यह किसका कथन है? उत्‍तर – सैयद अहमद खान
  • प्रश्‍न – किस वासराय के शासनकाल में एनी बेसेन्‍ट एवं बाल गंगाधन तिलक ने ‘होमरूल लीग’ की स्‍थापना की? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
  • प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति के बारे में किसने यह मत दिया कि क्रान्ति अंग्रेजों के विरूद्ध हिन्‍दू–मुसलमानों का षड़यंत्र था? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
  • प्रश्‍न – सिंगापुर में 5वीं लाइट इम्‍फैन्‍ट्री के सात सौ लोगों ने गदर पार्टी से प्रेरित होकर किसके नेतृत्‍व में विद्रोह किया – जमादार चिश्‍ती खान एवं सूबेदार डुंडे खान
  • प्रश्‍न – मार्च 1925 में किस राष्‍ट्रवादी नेता को केन्‍द्रीय धारा सभा का अध्‍यक्ष चुना गया – विट्ठलभाई पटेल
  • प्रश्‍न – प्रथम अखिल बंगाल छात्र सम्‍मेलन अगस्‍त 1928 में किसकी अध्‍यक्षता में हुआ – जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – सशस्‍त्र क्रान्ति के संगठन के उद्देय से हिन्‍दुस्‍तान प्रजातंत्र संघ की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी –अक्‍टूबर 1924 में
  • प्रश्‍न – 1913 में मेवाड़ कृषक प्रतिरोध का नेतृत्‍व किसने किया था –सीताराम दास ने
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी द्वारा स्‍थापित हरिजन सेवक संघ ने संस्‍थापक अध्‍यक्ष तथा महासचिव कौन थे? उत्‍तर – संस्‍थापक अध्‍यक्ष घनश्‍यामदास बिड़ला महासचिव? उत्‍तर – ठक्‍कर बाबा
  • प्रश्‍न – इण्डियन एसोसिएशन का कांग्रेस में विलय कब हुआ? उत्‍तर – 1886 में
  • प्रश्‍न – सुभाष को प्रथम बार कांग्रेस का अध्‍यक्ष कब और कहाँ चुना गया? उत्‍तर – 1938 हरपुरा (गुजरात में)
  • प्रश्‍न – 1820-30 के दशक के अन्‍त में युवा बंगाल आन्‍दोलन का नेता और प्रेरणास्रोत कौन था – हेनरी विवियन डेरोजियो
  • प्रश्‍न – गदर पार्टी ने 21 फरवरी, 1915 को भारत के किस प्रदेश में सशस्‍त्र विद्रोह की योजना बनाई? उत्‍तर – पंजाब में
  • प्रश्‍न – किस प्रमुख अंग्रेज सांसद और राजनीतिज्ञ ने यह स्‍वीकार किया कि 1857 का विद्रोह ‘एक राष्‍ट्रीय विद्रोह था न कि एक सैनिक विद्रोह’? उत्‍तर – डिजरायली
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह के किस मुख्‍य केन्‍द्र पर अंग्रेजों ने सर्वप्रथम पुनर्अधिकार किया? उत्‍तर – दिल्‍ली पर
  • प्रश्‍न – अप्रैल 1858 में किस प्रमुख विद्रोही की गिरु्तारी के बाद विद्रोह समाप्‍त हुआ माना जा सकता है – तात्‍या टोपे
  • प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन के संस्‍थापक कौन थे? उत्‍तर – सैयद अहमद रायबरेली
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान मजदूर सभा की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
  • प्रश्‍न – किस संस्‍था को मदन मोहन मालवीय ने आगे जलकर बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय के रूप में विकसित किया? उत्‍तर – श्रीमती एनी बिसेन्‍ट द्वारा स्‍थापित केन्‍द्रीय हिन्‍दू स्‍कूल को
  • प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड'(Communal Award) किसके द्वारा प्रस्‍तुत किया गया –रैम्‍जे मैकडोनाल्‍ड द्वारा
  • प्रश्‍न – सन् 1943 में आजाद हिन्‍द फौज की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – सिंगापुर में
  • प्रश्‍न – युवा बंगाल आन्‍दोलन का मुख्‍य केन्‍द्र क्‍या था? उत्‍तर – हिन्‍दू कॉलेज कलकत्‍ता
  • प्रश्‍न – ‘एक देश के लिए स्‍वराज्‍य परम आवश्‍यक है सुधार अथवा उत्‍तम राज्‍य इसके विकल्‍प नहीं हो सकते’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – लाला लाजपतराय का
  • प्रश्‍न – मुजफ्फरपुर में किंग्‍सफोर्ड की हत्‍या का प्रयास किसने किया था? उत्‍तर – खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी ने
  • प्रश्‍न – किस वायसराय के शासनकाल में दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को कैसर-ए-हिन्‍द की उपाधि से सम्‍मानित किया गया – लॉर्ड लिटन के शासनकाल में
  • प्रश्‍न – ‘बुनियादी शिक्षा’ का विस्‍तृत ब्‍यौरा तैयार किया था? उत्‍तर – जाकिर हुसैन समिति ने
  • प्रश्‍न – ‘विधवा पुनर्विवाह एसोसिएशन’ नामक संगठन की स्‍थापना की? उत्‍तर – महादेव गोविन्‍द रानाडे ने
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन के विरूद्ध किसानों और आदिवासियों का रामोसी विद्रोह किसके नेतृत्‍व में किया गया था? उत्‍तर – उमाजी नायक के नेतृत्‍व में
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के प्रारम्भिक 20-21 वर्षों तक (1885-1906) किसने तीन बार कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में कार्य किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – लोकहितवादी के रूप में प्रसिद्ध थे? उत्‍तर – गोपाल हरि देशमुख
  • प्रश्‍न – सत्‍य शोधक समाज की स्‍थापना किसके द्वारा की गई? उत्‍तर – ज्‍योतिबा फुले
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने किस वर्ष तथा किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की थी– 1924, बेलगाम अधिवेशन
  • प्रश्‍न – 1939 के त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाषचन्‍द्र बोस किसे पराजित करके कांग्रेस अध्‍यक्ष बने थे – डॉपट्टाभि सीतारमैया को
  • प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने 1909 में लन्‍दन में कर्जन वायली की हत्‍या किसके विरोध में की थी? उत्‍तर – भारतीय युवाओं को काले पानी तथा फांसी की क्रूर सजाएंदेने के विरोध में
  • प्रश्‍न – ‘अभिनव भारत’ नाम गुप्‍त क्रान्तिकारी समिति का गठन किसने किया था बी.डी. सावरकर ने
  • प्रश्‍न – 1888 में इलाहाबाद के कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता करने वाला प्रथम अंग्रेज व्‍यक्ति कौन था? उत्‍तर – जॉर्ज यूले
  • प्रश्‍न – ‘भारत एक राष्‍ट्र नहीं दो राष्‍ट्र है’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
  • प्रश्‍न –
  • कम्‍युनल ट्राइएगिल (Communal Triangle) नामक पुस्‍तक की रचना अच्‍युत पटवर्धन के साथ किसने की– डॉ. अशोक मेहता ने
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय व्‍यवस्‍थापिका सभा (Central Legislative Assembly) में किसके साथ भगतसिंह ने बम गिराया था? उत्‍तर – बटुकेश्‍वर दत्‍त
  • प्रश्‍न – प्रसिद्ध क्रान्तिकारी जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
  • प्रश्‍न – ‘रेशमी पत्र षड़यत्र’ का प्रमुख केन्‍द्र कौन था? उत्‍तर – अफगानिस्‍तान
  • प्रश्‍न – रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि किस नगर में है? उत्‍तर – ग्‍वालियर
  • प्रश्‍न – नन्‍द कुमार के मुकदमें का सम्‍बन्‍ध है? उत्‍तर – वारेन हेस्टिंग्ज से
  • प्रश्‍न – दक्षिण भारत में ब्रह्म समाज की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – श्री धरलू नायडू ने
  • प्रश्‍न – भारत में प्रथम छापाखाना किसके द्वारा स्‍थापित किया गया? उत्‍तर – पुर्तगालियोंद्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीयों द्वारा साइमन कमीशन का विरोध क्‍यों किया गया? उत्‍तर – आयोग में कोई भारतीय सदस्‍य न होने के कारण
  • प्रश्‍न – कर्नल वायली की हत्‍या के आरोप में किसको मृत्‍यु दण्‍ड दिया गया था? उत्‍तर – मदनलाल धींगरा
  • प्रश्‍न – ‘यंग बंगाल आन्‍दोलन’ के प्रणेता कौन थे? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरोजियो
  • प्रश्‍न – 1929 में केन्‍द्रीय एसेम्‍बली में बम फेंकने वाले भगतसिंह के साथी कौन थे – बटुकेश्‍वर दत्‍त
  • प्रश्‍न – जिन्‍ना द्वारा ‘सीधी कार्यवाही'(Direct Action) किया जाना कब निश्चित किया गया था- 16 अगस्‍त, 1946
  • प्रश्‍न – ‘वन्‍दे मातरम्’ पत्र के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसी समिति नियुक्‍त की गई थी? उत्‍तर – हण्‍टर समिति
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने डांडी यात्रा कब प्रारम्‍भ की थी? उत्‍तर – 12 मार्च, 1930
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्‍थान पर एक राष्‍ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था? उत्‍तर – डिजरैली
  • प्रश्‍न – यंग बंगाल के संस्‍थापक थे? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरोजियो
  • प्रश्‍न – ‘हिन्‍द स्‍वराज’ पुस्‍तक किसने लिखी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • प्रश्‍न – कूका आन्‍दोलन कहाँ हुआ था? उत्‍तर – पंजाब में
  • प्रश्‍न – क्रान्तिकारी युगान्‍तर दल के नेता थे? उत्‍तर – जतीन्‍द्रनाथ मुकर्जी
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था? उत्‍तर – फैजाबाद में
  • प्रश्‍न – ”राष्‍ट्रीयता एक धर्म है जो ईश्‍वर से प्राप्‍त होता है” यह किसका कथन है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
  • प्रश्‍न – प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया थ्‍ज्ञा – 1855-56
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश नीतियों के विरूद्ध सर्वप्रथम विद्रोह करने वाला प्रथम जनजाति समूह (Tribal group) कौनसा था? उत्‍तर – खस्‍सी
  • प्रश्‍न – भारतीय ट्रेड यूनियन एक्‍ट कब पारित हुआ? उत्‍तर – 1926 में
  • प्रश्‍न – इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई? उत्‍तर – 1947 में
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोगके अध्‍यक्ष कौन थे – पं. मोतीलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – किस घटना के बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट
  • प्रश्‍न – ‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
  • प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी – विनायक दामोदर सावरकर ने
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोनल शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड
  • प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो’ का प्रस्‍ताव कांग्रेस ने कब पारित किया? उत्‍तर – 8 अगस्‍त, 1942 को बम्‍बई में
  • प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए किया गया एक षड़यंत्र है – जेम्‍स आउट्रम का
  • प्रश्‍न – प्रार्थना समाज का गठन किसने किया था? उत्‍तर – आत्‍माराम पाण्‍डुरंग ने
  • प्रश्‍न – कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन कब हुआ था? उत्‍तर – 1934 में
  • प्रश्‍न – भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी की सजा कब दी गई? उत्‍तर – 23 मार्च, 1931 को
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 9 से 10 सितम्‍बर, 1928
  • प्रश्‍न – जातीय दुर्भावना के विरूद्ध आत्‍मसम्‍मान आन्‍दोलन सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्‍भ हुआ था? उत्‍तर – ट्रावनकोर
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रेाह की असफलता के बाद बहादुरशाह द्वितीय का क्‍या किया गया – उसे रंगून निर्वासित कर दिया गया।
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसा कमीशन नियुक्‍त किया था? उत्‍तर – हंटर कमीशन
  • प्रश्‍न – यंग बंगाल आन्‍दालन का सूत्रपात किसने किया था? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरेजियो ने
  • प्रश्‍न – महान स्‍वातंत्रता सेनानी रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि कहाँ है? उत्‍तर – ग्‍वालियर में

Important Rajasthan Polity Question Answer

1. राजस्थान का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?

  • 1 नवंबर को
  • 30 मार्च को
  • 26 जनवरी को
  • 30 नवम्बर को

Answer :  (2) 30 मार्च को

2. राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है ?

  • उदयपुर
  • जयपुर
  • जोधपुर
  • चित्तौड़गढ़

Answer : (2) जयपुर

3. राजस्थान राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

  • 25
  • 30
  • 35
  • 38

Answer :  (1) 25

4. राजस्थान के राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

  • 9
  • 10
  • 12
  • 15

Answer :  (2) 10

5. राजस्थान राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

  • सवाई मानसिंह
  • सरदार‌ गुरमुख निहाल
  • डॉ. संपूर्णानन्द
  • सरदार हुकुम सिंह

Answer :  (2) सरदार‌ गुरमुख निहाल

6. राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?

  • हीरालाल शास्त्री
  • सी.एस. वेंकटाचारी
  • जय नारायण व्यास
  • अशोक गहलोत

Answer :  (1) हीरालाल शास्त्री

7. राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?

  • कमला बेनीवाल
  • वसुंधरा राजे
  • तमिलिसाई सौंदराराजन
  • इनमें से कोई नहीं

Answer :  (1) कमला बेनीवाल

8. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?

  • कमला बेनीवाल
  • वसुंधरा राजे
  • ममता भूपेश
  • तमिलिसाई सौंदराराजन

Answer :  (2) वसुंधरा राजे

9. राजस्थान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?

  • हरिदेव जोशी
  • अशोक गहलोत
  • वसुंधरा राजे
  • कालराज मिश्र

Answer :  (2) अशोक गहलोत

10. राजस्थान राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?

  • राम नायक
  • कल्याण सिंह
  • कालराज मिश्र
  • बिस्वभुसन हरिचंदन

Answer :  (3) कालराज मिश्र

11. राजस्थान राज्य के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ?

  • रघु शर्मा
  • गोविंद सिंह डोटासरा
  • हरीश चौधरी
  • प्रताप सिंह खाचरियावास

Answer :  (2) गोविंद सिंह डोटासरा

12. राजस्थान राज्य के वर्तमान कृषि मंत्री कौन है ?

  • प्रमोद भाया
  • हरीश चौधरी
  • लालचंद कटारिया
  • रघु शर्मा

Answer :  (3) लालचंद कटारिया

13. राजस्थान राज्य के किस जिले में राज्य का सबसे बड़ा दुग्ध शीतलन केंद्र स्थित है ?

  • उदयपुर
  • जयपुर
  • अजमेर
  • रावतभाटा

Answer :  (2) जयपुर

14. राजस्थान में राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम कब दिया गया ?

  • 1955 ई.
  • 1956 ई.
  • 1957 ई.
  • 1958 ई.

Answer :  (2) 1956 ई.

15. बृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?

  • हीरालाल शास्त्री
  • अशोक गहलोत
  • सी.एस. वटाचारी
  • जय नारायण व्यास

Answer : Option (1) हीरालाल शास्त्री

16. राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को ‘ राजस्थान ‘ नाम कब दिया गया था ?

  • 15 अगस्त 1947
  • 8 मार्च 1950
  • 1 नवंबर 1956
  • 23 मार्च 1957

Answer :  (3) 1 नवंबर 1956

17. राजस्थाान में राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया किस वर्ष शुरू हुई थी ?

  • 1947
  • 1948
  • 1950
  • 1952

Answer : (2) 1948

18. कितने राजवाड़ा एवं क्षेत्रीय राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी ?

  • 16
  • 19
  • 22
  • 25

Answer :  (2) 19

19. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना राजस्थान के वर्धा में किस वर्ष की गई थी ?

  • 1919
  • 1921
  • 1922
  • 1936

Answer :  (1) 1919

20. राजस्थान राज्य का आकार किस प्रकार है ?

  • त्रिभुजाकार
  • गोलाकार
  • विषम कोणीय
  • चतुर्भुजाकार

Answer :  (3) विषम कोणीय

Topic Related Pdf Download

Download PDF

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep