Indian Polity in Hindi PDF (भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था)

Indian Polity in Hindi PDF (भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था)

Indian Polity in Hindi PDF (भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था)

भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था (द्वितीय संस्करण):- Today, we are sharing an भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था (तृतीय संस्करण) for you. This Indian Polity Book PDF Download (भारतीय राजव्यवस्था) Indian Polity PDFcan prove to be important for the preparation of upcoming government exams like SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, LIC AAO, and many other exams. भारतीय राजव्यवस्था ( Indian Polity ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करें !! Indian Polity PDF Notes are very important for any Sarkari exam. This Indian Polity And Constitution भारतीय संविधान और राजव्यवस्था के बहुत ही शानदार नोट्स की पीडीऍफ़ is being provided to you free of charge, which you can DOWNLOAD by clicking on the DOWNLOAD button given below, and you can also DOWNLOAD some more new PDFs related to this Indian Polity Question Answer PDF by going to the related notes. You can learn about all the new updates on PDFDOWNLOAD.IN by clicking on the Allow button on the screen.

pdfdownload.in is an online educational website, where we are sharing Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) Notes In Hindi PDF PDF for free DOWNLOAD for UPSC, SSC, BANK, RAILWAY, LIC, and many other exams. Our Polity Questions are very simple and easy to understand. We also cover basic subjects like Mathematics, Geography, History, General Science, Politics, etc. We also share study material including previous year question papers, current affairs, important sources, etc. for upcoming government exams. Our भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था PDF in Hindi Download PDF will help you prepare for any SARKARI EXAM.

Download GK Notes 



One Liner Related Indian Polity in Hindi PDF

One Liner Polity Question 

प्रश्न :- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसके द्वारा हल किया जा सकता है ?

उत्तर :- भारत का उच्चतम न्यायालय

प्रश्न :- संविधान सभा ने अन्तिम रूप से संविधान को कब पारित किया था ?

उत्तर :- 26 नवम्बर, 1949

प्रश्न :- भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई थी ?

उत्तर :- 26 अक्टूबर, 1962

प्रश्न :- संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँगने का अधिकार प्राप्त है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 143

प्रश्न :- अनुच्छेद 368 संसद को कौन-सी शक्ति प्रदान करता है ?

उत्तर :- संविधान संशोधन करने की शक्ति

प्रश्न :- संविधान में मूल कर्त्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया था ?

उत्तर :- सरदार स्वर्ण सिंह समिति

प्रश्न :- भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश किस समिति के द्वारा की गई थी ?

उत्तर :- बलवन्त राय मेहता समिति

प्रश्न :- 1953 ई. में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- न्यायमूर्ति फजल अली

प्रश्न :- जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है ?

उत्तर :- भारत का मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न :- किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 21 (A)

प्रश्न :- लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?

उत्तर :- लोकसभा उपाध्यक्ष

प्रश्न :- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

प्रश्न :- संविधान का अनुच्छेद-40 राज्य को किसका निर्देश देता है ?

उत्तर :- ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश

प्रश्न :- किसी भी विधेयक को धन विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है ?

उत्तर :- लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्न :- उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन–कौन शामिल होते हैं ?

उत्तर :- राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य

प्रश्न :- संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर :- सच्चिदानन्द सिन्हा

प्रश्न :- वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर :- अनुच्छेद 280

प्रश्न :- 73वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बन्धित है ?

उत्तर :- पंचायती राज से

प्रश्न :- भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है ?

उत्तर :- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

प्रश्न :- लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर :- 25 वर्ष

 

More PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

 




 Important Polity Question Answers 

  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने एक महत्‍वपूर्ण निर्णय में मुस्लिम पिताओं को भी आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के दायरे में ला दिया है, इस निर्णय में क्‍या है? उत्‍तर – तलाकशुदा पत्‍नी के साथ रह रहे बच्‍चों के बालिग होने तक पिता पर उनके खर्चे की जिम्‍मेदारी है।
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी पुन: कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्‍यक्ष बनें? उत्‍तर – 1892, इलाहाबाद अधिवेशन के
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में अस्‍पृश्‍यता समाप्‍त करने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 17 में
  • प्रश्‍न – कन्‍ट्रोलर एण्‍ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्‍त होते हैं? उत्‍तर – नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर
  • प्रश्‍न – मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and soul of Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
  • प्रश्‍न – किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्‍या होता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद से त्‍यागपत्र देना पड़ता है।
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत लोकसभा भंग कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद-85 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्‍यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्‍त कर दिए गए? उत्‍तर – 26वाँ संविधान संशोधन (1971)
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति, भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश आदि के वेतन दिए गए है? उत्‍तर – द्वितीय अनुसूची में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होताहै – 14 दिन
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति का निर्वाचन होता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 54
  • प्रश्‍न – विधान परिषद की कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है? उत्‍तर – 1/3 भाग
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 75 में किसके बारे में चर्चा है? उत्‍तर – मन्त्रिपरिषद
  • प्रश्‍न – किसी सदस्‍य द्वारा किसी अन्‍य सार्वजनिक महत्‍व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्‍द करने का प्रस्‍ताव क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – कामरोको प्रस्‍ताव
  • प्रश्‍न – संविधान के सातवीं अनुसूची के अन्‍तर्गतजो केन्‍द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है? उत्‍तर – 97 विषय है।
  • प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – पंचायती राज-प्रणाली किस पर आधारित है? उत्‍तर – सत्‍ता के विकेन्‍द्रीकरण पर
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – एम. अनन्‍तशयनम आयंगर
  • प्रश्‍न – शिक्षा पहले राज्‍य सूची के अन्‍तर्गत आती थी। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूची में लाया गया है? उत्‍तर – 42वें सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न –
  • भारतीय संविधानके किस अनुच्‍छेद में मौलिक कर्तव्‍यों की चर्चा की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51(A) में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस, संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है? उत्‍तर – 44वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारतमें राज्‍य सभा के प्रथम सभापति कौन थे? उत्‍तर – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – गणेश वासुदेव मावलंकर
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कशमीर को संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत विशेष दर्जा प्राप्‍त है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 370 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – लोकसभा सदस्‍यों को शपथ कौन ग्रहण कराता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्‍यक्ति
  • प्रश्‍न – अप्रत्‍याशित (Unforeseen) व्‍ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति

Indian Polity Question :-

  • प्रश्‍न – किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए ‘शारदा एक्‍ट’ बनाया गया था? उत्‍तर – बाल-विवाह
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई? उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर, 1946
  • प्रश्‍न – भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
  • प्रश्‍न – भारत में संघ राज्‍य-क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में ‘समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा अखण्‍डता’ शब्‍दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन के द्वारा
  • प्रश्‍न – यदि भारत का राष्‍ट्रपति पदत्‍याग करना चाहता है तो उसे पदत्‍याग का पत्र किसे भेजना पड़ता है? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न – वित्‍त आयोग का गठन होता है? उत्‍तर – संविधान के प्रावधानों के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – दसवें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – के. सी. पन्‍त
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में अवशिष्‍ट शक्तियाँ किसमें निहित है? उत्‍तर – संसद में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अंग ‘नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तो’ का स्रोत क्‍या है? उत्‍तर – आयरलैण्‍ड का संविधान
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 368 में
  • प्रश्‍न – ”समाजवाद वह टोपी है, जो सुविधानुसार पहनी जा सकती है” यह कथन किस प्रसिद्ध आलोचक का है? उत्‍तर – सी. ई. एम. जोड का
  • प्रश्‍न – किस एक्‍ट के तहत भारत सचिव की स्‍थापना हुई थी? उत्‍तर – भारतीय परिषद अधिनियम, 1858
  • प्रश्‍न – परिसीमन आयोग का पदेन सदस्‍य कौन होता है? उत्‍तर – मुख्‍य चुनाव अधिकारी
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह उक्ति कि ”केन्‍द्रीय कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई व्‍यवधान न उपस्थित हो” उल्लिखित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 257 में
  • प्रश्‍न – सार्व‍जनिक लेखा समिति में राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य होते हैं? उत्‍तर – 7 (सात)
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के तहत लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया– 44वें
  • प्रश्‍न – संविधान में मूल कर्तव्‍यों से सम्‍बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्‍तुतियों के आधार पर सम्मिलित किए गए है? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधानकी प्रस्‍तावना (Preamble) में अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? उत्‍तर – एक बार
  • प्रश्‍न – वह कौन सा अनुच्‍छेद है, जिसके प्रावधानों के अन्‍तर्गत अपवाद स्‍वरूप भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्‍न, पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किया जाता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 18
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के तहत सिक्‍कम को भारत का 22वाँ राज्‍य घोषित किया गया? उत्‍तर – 36वाँ (1975)
  • प्रश्‍न – डॉ. बी.आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and Soul of the Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान; संविधान सभा में कब अंगीकृत किया गया? उत्‍तर – 26 नवम्‍बर, 1949 को
  • प्रश्‍न – सरकारिया आयोग किस विषय से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 85 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न –
  • सरकारिया आयोग किस विषय से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – केन्‍द्र-राज्‍य सम्‍बन्‍ध की जाँच से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति






Polity Questions And Answers

Q 1) Which of the following committee was appointed by the Central Government on Union-State relations in 1983?

a. Sarkariya commission

b. Dutt commission

c. Setalvad commission

d. Rajamannar Commission

Answer:(A)

Q 2) Which of the following taxes are levied by the Union but are collected and appropriated by the states?

a. Stamp duties

b. Excise duties on medical and toilet materials

c. Sales tax

d. a and b

Answer:(D)

Q 3) Which of the following taxes are imposed and collected by the state government?

a. Estate duty

b. Sales tax

c. Land revnue

d. All the above

Answer:(D)

Q 4) Which of the following tax is levied and collected by the Union government but the proceeds are distributed between the Union and states?

a. Sales tax

b. Income tax

c. Estate duty

d. Land revenue

Answer:(B)

Q 5) Which of the following is levied and collected by the Union government?

a. Custom duty

b. Excise duty

c. Estate duty

d. All the above

Answer:(D)

Q 6) Which of the article deals with the grants in aid by the Union government to the states?

a. Article 270

b. Article 280

c. Article 275

d. Article 265

Answer:(C)

Q 7) Which of the following article deals with the election of the Vice-president?

a. Article 64

b. Article 68

c. Article 66

d. Article 62

Answer:(C)

Q 8) Who can remove the Vice-President from his office?

a. President

b. Prime minister

c. Parliament

d. Legislative assemblies of the state

Answer:(C)

Q 9) The term of office of the Vice-president is as follows?

a. 6 years

b. 4 years

c. 7 years

d. 5 years

Answer:(D)

Q 10) The Vice-president is the ex-officio chairman of the Rajya sabha?

a. Rajya Sabha

b. Lok Sabha

c. Planning Commission

d. National Development Council

Answer:(A)




Topic name:-Indian Polity in Hindi PDF (भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था)

Number Of Pages: -53

Download PDF

MORE SUBJECT COMPLETE SYLLABUS:-

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

  1. Facebook Page : https://www.facebook.com/onlyupsc/

Author: pdfdownload

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *