Indian Geography Questions and Answers

Indian-geography-questions-and-answers

Indian Geography Questions and Answers

Hello Aspirants,

Of course! I can provide you with some questions and answers related to Indian geography. Feel free to ask for more information or clarification on any of these topics.

1. Question: What are the major rivers of India?

Answer: India has several major rivers, including the Ganges, Yamuna, Brahmaputra, Godavari, Krishna, and Kaveri.

2. Question: Which is the highest mountain peak in India?

Answer: The highest mountain peak in India is Mount Kanchenjunga, which is 8,586 meters (28,169 feet) tall and located in the Himalayas.

3. Question: What is the Thar Desert, and in which Indian state is it located?

Answer: The Thar Desert, also known as the Great Indian Desert, is located in the northwestern part of India, primarily in the state of Rajasthan.

4. Question: Which are the Western and Eastern Ghats in India?

Answer: The Western Ghats run parallel to the western coast of India and are known for their lush forests and biodiversity. The Eastern Ghats run along the eastern coast of India.

5. Question: What is the significance of the Indus River?

Answer: The Indus River is historically significant as it was the cradle of the ancient Indus Valley Civilization, one of the world’s oldest urban civilizations, which thrived around 2500 BCE.

6. Question: What is the location and importance of the Andaman and Nicobar Islands?

Answer: The Andaman and Nicobar Islands are a group of islands in the Bay of Bengal. They are strategically located and serve as an important naval and geopolitical outpost for India.

7. Question: Which state is known as the “Land of Five Rivers”?

Answer: Punjab is known as the “Land of Five Rivers” because it is the region where five major rivers of the Indian subcontinent – Jhelum, Chenab, Ravi, Beas, and Sutlej – flow.

8. Question: What is the significance of the Aravalli Range in India?

Answer: The Aravalli Range is one of the oldest mountain ranges in India and plays a significant role in the country’s geography. It stretches across the states of Rajasthan, Haryana, and Gujarat and serves as a natural barrier between the Thar Desert and the fertile plains of North India.

9. Question: What is the location of the Andhra Pradesh capital city, and what is its significance?

Answer: The capital city of Andhra Pradesh is Amaravati. However, please note that my knowledge is up to September 2021, and there may have been changes in the status of Amaravati or the capital city since then.

10. Question: Which Indian state is known for the Sundarbans mangrove forest?

Answer: The Sundarbans mangrove forest is primarily located in the Indian state of West Bengal, along with parts in Bangladesh. It is famous for its rich biodiversity, including the Bengal tiger.

Please let me know if you have more specific questions or if you’d like to learn more about a particular aspect of Indian geography.

Download math Ns PDF

  • Rakesh Yadav Advance Math book PDF Download
  • Quicker Maths Book in Hindi PDF Download
  • Rakesh Yadav Advance Math Book PDF in Hindi
  • Abhinay Sir Maths Class Notes and Book Pdf
  • Rakesh Yadav Math Class Notes Maths PDF in Hindi
  • Math Trick in Hindi Notes PDF Download
  • Disha Maths Book For SSC PDF Download
  • maths books for competitive exams pdf free download
  • Math Short Tricks Notes PDF in Hindi Download
  • Math formula in hindi pdf for Competitive exam 
  • 1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) महाराष्ट्र
    (D) राजस्थान
    Hide Answer
    Correct Answer: (D) राजस्थान
    Explanation: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किमी. है। इसके बाद क्रमश: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का स्थान हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य गोवा है।
  • 2. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से गुजरती है-
    (A) ओडिशा
    (B) झारखण्ड
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) आन्ध्र प्रदेश
    Hide Answer
    Correct Answer: (B) झारखण्ड
    Explanation: कर्क रेखा (Tropic of Cancer) या 23.5° उत्तरी अक्षांश भारत के कुल आठ राज्यों से गुजरती है, जिसमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल त्रिपुरा और मिजोरम राज्य शामिल हैं। भारत में माही नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है।

    3. भारत का सुदूर बिन्दु किस राज्य में है?
    (A) 68°7′ पश्चिमी देशांतर, गुजरात में
    (B) 68°7′ पश्चिमी देशांतर, राजस्थान में
    (C) 68°7’ पूर्वी देशांतर, गुजरात में
    (D) 68°7′ पूर्वी देशांतर, राजस्थान में
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) 68°7’ पूर्वी देशांतर, गुजरात में
    Explanation: भारत की मुख्य भूमि का सुदूर पश्चिम बिन्दु 68°7′ पूर्वी देशांतर पर गौर मोता (गुहार मोती-गुजरात) में स्थित है। जबकि मुख्य भुमि का सुदूरस्थ पूर्वी विन्दु किबिथु (अरुणाचल प्रदेश) में अवस्थित है।

    4. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पूर्वोत्तर की सात बहनों (Seven Sisters) का सदस्य है?
    (A) पश्चिम बंगाल
    (B) त्रिपुरा
    (C) ओडिशा
    (D) बिहार
    Hide Answer
    Correct Answer: (B) त्रिपुरा
    Explanation: भारत के पूर्वोतर राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम को सात बहनों (Seven Sisters) के नाम से जाना जाता है।

    5. भारतीय मानक समय (IMT) की याम्योत्तर रेखा निम्न में किस राज्य से नहीं गुजरती है?
    (A) आन्ध् प्रदेश से
    (B) छत्तीसगढ़ से
    (C) महाराष्ट्र से
    (D) उत्तर प्रदेश से
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) महाराष्ट्र से
    Explanation: भारतीय मानक समय की याम्योत्तर रेखा (82.5° पूर्वी देशांतर) देश के 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आन्ध्र प्रदेश) से गुजरती है।

    6. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन सा है?
    (A) जम्मू-कश्मीर
    (B) पुदुचेरी
    (C) लद्दाख
    (D) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) लद्दाख
    Explanation: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1,74,852 वर्ग किमी है। इसके बाद क्रमश: जम्मू-कश्मीर, अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली, दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव, पुद्द्चेरी, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप का स्थान है।

    7. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?
    (A) दूसरा
    (B) चौथा
    (C) छठा
    (D) सातवाँ
    Hide Answer
    Correct Answer: (D) सातवाँ
    Explanation: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का रूस, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, ब्राजील एवं ऑस्ट्रेलिया के पश्चात् विश्व में सातवाँ स्थान है। इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 32,87,263 वर्ग किमी. है। जबकि जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में चीन के बाद दूसरा स्थान है।

    8. निम्नलिखित में से कहाँ सूर्य की किरणें ऊर्ध्वाधर पड़ती हैं?
    (A) मुंबई
    (B) चेन्नई
    (C) तिरुवनंतपुरम
    (D) श्रीनगर
    Hide Answer
    Correct Answer: (D) श्रीनगर
    Explanation: कर्क एवं मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं। श्रीनगर कर्क रेखा से बहुत दूर (लगभग 34° उत्तरी अक्षांश पर) स्थित है। इसलिए सूर्य की किरणें यहाँ सीधी नहीं पड़ती हैं।

    9. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार से स्पर्श नहीं करती है?
    (A) असम
    (B) मणिपुर
    (C) अरुणाचल प्रदेश
    (D) मिजोरम
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) असम
    Explanation: म्यांमार की सीमा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा से स्पर्श करती है, जो 1643 किमी. लम्बी है।

    10. संघ राज्य क्षेत्र पुदुच्चेरी की सीमा किस राज्य के साथ स्पर्श नहीं करती है?
    (A) कर्नाटक
    (B) तमिलनाडु
    (C) आध्र प्रदेश
    (D) केरल
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) कर्नाटक
    Explanation: पुदुच्चेरी, संयुक्त रूप से माहे, कराईकल, यनम तथा पुदुचेरी के साथ भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है, जो आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू तथा केरल राज्यों के साथ अपनी सीमा बनाता है।

    यह भी पढ़े * भारतीय कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर

    11. भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान से लगभग कितना गुना अधिक है?
    (A) 3
    (B) 4
    (C) 6
    (D) 9
    Hide Answer
    Correct Answer: (B) 4
    Explanation: भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी. है और वर्तमान में पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8,81,913 वर्ग किमी. हैं। अर्थात भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के क्षेत्रफल से लगभग चार गुना अधिक है।

    12. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु का क्या नाम है?
    (A) कन्याकुमारी
    (B) रामेश्वरम
    (C) इंदिरा प्वाइंट
    (D) प्वाइंट केलिमर
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) इंदिरा प्वाइंट
    Explanation: भारत का सुदूरस्थ दाक्षिणी बिन्दु इंदिरा प्वाइंट (ग्रेट निकोबार अथवा बड़ा निकोबार द्वीप) है। वर्ष 2004 में सुनामी लहरों के कारण यह समुद्र में जलमग्न हो गया। वर्ष 1984 से पहले इस बिन्दु को पिग्मेलियन प्वाइंट या पारसन प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता था। जबकि भारत का सुदूरस्थ उत्तरी बिन्दु इंदिरा कॉल (लद्दाख) है।

    13. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श करती है?
    (A) नेपाल
    (B) पाकिस्तान
    (C) बांग्लादेश
    (D) चीन
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) बांग्लादेश
    Explanation: भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश (4096.7 किमी. लम्बी) के साथ लगती है। यह सीमा पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के साथ लगती है, जबकि सबसे छोटी अन्तर्राषट्रीय सीमा अफगानिस्तान (106 किमी.) का है जो संघ राज्य क्षेत्र लददाख के साथ सीमा साझा करती है।

    14. पशिच्रয बंगाल की सीमा कितने देशों के साथ लगती है?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) तीन
    Explanation: पश्चिम बंगाल की सीमा 3 देशों (बांग्लादेश, नेपाल एवं भूटान) के साथ लगती है। यह राज्य सबसे बड़ी सीमा रेखा बांग्लादेश के साथ साझा (Share) करता है।

    15. भारत का वह कौन सा स्थान है, जहां बंगाल की खाड़ी अरब सागर तथा हिंद महासागर मिलते हैं?
    (A) कन्याकुमारी
    (B) इंदिरा प्वाइंट
    (C) नागरकोइल
    (D) रामेश्वरम
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) कन्याकुमारी
    Explanation: भारतीय मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा पर तमिलनाड़ राज्य में स्थित कन्याकूमारी वह स्थान है, जहाँ बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिन्द महासागर आपस में मिलते हैं।

    16. भारत के निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
    (A) जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान

    (B) पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान तथा गुजरात
    (C) पंजाब, हरियाणा, जम्मू एव कश्मीर तथा राजस्थान
    (D) पजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात
    Hide Answer
    Correct Answer: (B) पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान तथा गुजरात
    Explanation: भारतीय राज्य पंजाब जम्मू-कश्मीर लद्दाख, राजस्थान तथा गुजरात पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं, जिसे रेडक्लिफ सीमा रेखा कहा जाता है। इस सीमा रेखा का निर्धारण 17 अगस्त, 1947 को सर सिरील रेडक्लिफ की अध्यक्षता में गठित रेडक्लिफ समिति की अनुशंसाओं के आधार पर हुआ था।

    17. निम्नलिखित संघशासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है?
    (A) चंडीगढ़
    (B) दादर और नगर हवली
    (C) दमन और दीव
    (D) लक्षद्वीप
    Hide Answer
    Correct Answer: (D) लक्षद्वीप
    Explanation: क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संघ शासित क्षेत्र लक्षद्वीप (32 वर्ग किमी.) है इसका क्षेत्रफल मात्र 32 वर्ग किमी, है तथा सबसे बड़ा केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख (174852 वर्ग किमी.) है।

    18. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
    (A) उत्तरी और पूर्वी
    (B) दक्षिणी और पूर्वी
    (C) उत्तरी और पश्चिमी
    (D) उत्तरी और दक्षिणी
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) उत्तरी और पूर्वी
    Explanation: भारत अक्षांशीय दृष्टि से उत्तरी गोलार्द्ध में एवं देशान्तरीय दृष्टि से पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है। इस प्रकार यह उत्तरी-पूर्वी गोलार्ध में स्थित है। इसका अक्षांशीय विस्तार 8°4′ उत्तरी अक्षांश से 37°6′ उत्तरी अक्षांश तथा देशान्तरीय विस्तार 68°7′ पूर्वीं देशांतर से 97°25′ पूर्वी देशांतर के मध्य है।

    19. निम्नलिखित में से किस राज्य के तीन ओर से बांग्लादेश की सीमा लगी है?
    (A) नागालैण्ड
    (B) असम
    (C) अरुणाचल प्रदेश
    (D) त्रिपुरा
    Hide Answer
    Correct Answer: (D) त्रिपुरा
    Explanation: त्रिपुरा राज्य के तीनों ओर से बांग्लादेश की सीमा लगी हुई है। त्रिपुरा के अतिरिक्त मिजोरम, मेघालय, पश्चिम बंगाल तथा असम की सीमा भी बांग्लादेश को स्पर्श करती है। अगरतला, त्रिपुरा राज्य की राजधानी है।

  • 20. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
    (A) भारत देश की लंबाई उत्तर से दक्षिण की ओर पूर्व से पश्चिम की अपेक्षा अधिक है।

    (B) 82°30′ पूर्वी देशांतर रेखा को भारत का मानक याम्योत्तर माना गया है।
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Hide Answer
    Correct Answer: (C) (A) और (B) दोनों

    Explanation: भारत उत्तर से दक्षिण 3,214 किमी. और पूर्व से पश्चिम 2,933 किमी. की लम्बाई में विस्तृत है। गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय समय में दो घंटे का अंतर है। अत: 82°30′ पूर्वी देशांतर रेखा को भारत की मानक देशांतर रेखा माना गया है, जो कि उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर से गुजरती है।

    यह भी पढ़े * अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न उत्तर

    21. भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) मेघालय
    (C) मध्य प्रदेश
    (D) राजस्थान
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) उत्तर प्रदेश
    Explanation: उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा सवाधिक राज्यों को स्पर्श करती है। ये राज्य हैं- बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश. हरियाणा. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली। साथ ही यह राज्य नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी साझा करता है।

    22. भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है ?
    (A) 22 दिसम्बर
    (B) 21 मार्च
    (C) 23 सितम्बर
    (D) 22 जून
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) 22 दिसम्बर
    Explanation: भारत में सबसे छोटा दिन 22 दिसम्बर को होता है, क्योंकि 22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत् चमकता है। इस स्थिति को शीत अयनांत (Winter Solstice) कहते हैं। इस समय उत्तरी गोलार्द्ध में दिन छोटा तथा रातें बड़ी होती हैं।

    23. निम्नलिखित में से कोन सा राज्य झारखण्ड के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) छत्तीसगढ़
    (C) ओड़िशा
    (D) पश्चिम बंगाल
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) मध्य प्रदेश
    Explanation: झारखण्ड राज्य की सीमा बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से साझा करती है। इसकी राजधानी राँची है। यह राज्य लौह अयस्क एवं कोयले के भण्डार के लिए प्रसिद्ध है।

    24. भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा-रेखा एक उदाहरण है-
    (A) अध्यारोपित सीमा का
    (B) पूर्ववर्ती सीमा का
    (C) अवशिष्ट सीमा का
    (D) परवर्ती सीमा का
    Hide Answer
    Correct Answer: (A) अध्यारोपित सीमा का
    Explanation: दो या दो से अधिक देशों के मध्य वैसी सीमा रेखा जिसका निर्धारण किसी बाहरी शक्ति (जैसे- औपनिवेशिक शासन) ने किया हो, अध्यारोपित सीमा रेखा (Superimposed Border Line) कहलाता है। उदाहरण भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के मध्य अध्यारोपित सीमा रेखा है, क्योंकि इन दोनों देशों के मध्य ग्रेट ब्रिटेन के द्वारा सीमा रेखा का निर्धारण किया गया है।

    25. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश इनमें से किन राज्य से भी गुजरता है?
    (A) हरियाणा
    (B) राजस्थान
    (C) उत्तराखंड
    (D) हिमाचल प्रदेश
    Hide Answer
    Correct Answer: (B) राजस्थान
    Explanation: पूर्व में स्थित सिक्किम राज्य से गुजरने वाला अक्षांश भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान से भी होकर गुजरता हैं।

    26. उत्तर-पश्चिम में भारत भूमि की सीमाएँ किस देश के साथ लगती है?
    (A) श्रीलंका
    (B) म्यांमार
    (C) बांग्लादेश
    (D) पाकिस्तान
    Hide Answer
    Correct Answer: (D) पाकिस्तान
    Explanation: उत्तर-पश्चिम में भारत भूमि की सीमाएँ पाकिस्तान देश के साथ लगी हुई हैं। पाकिस्तान की राजथानी इस्लामाबाद है। किरथर, सूलेमान और हिन्दुकुश यहाँ की प्रमुख पर्वत श्रेणियाँ है। भारत के दक्षिण में श्रीलंका एवं उत्तर-पूर्व में बांग्लावेश व म्यांमार सीमा रेखा साझा करते हैं।

  • More Related PDF Download

    Maths Topicwise Fre>e PDF Click Here To Download
    English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
    GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
    Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
    Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
    History  Free PDF > Click Here To Download
    Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
    EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, We are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Page: https://www.facebook.com/onlyupsc/ 

Tags-,Indian geography questions and answers pdf notes download mcq,Indian geography questions and answers pdf notes download in hindi,Indian geography questions and answers pdf notes download in english,indian geography questions and answers pdf in hindi,mcq on indian geography pdf,multiple choice geography questions and answers pdf,indian geography objective questions pdf in english,indian geography mcq pdf 2022

Author: Rajendra