Indian Art & Culture handwritten notes in Hindi pdf for RAS

Indian Art & Culture handwritten notes in Hindi pdf for RAS

Indian Art & Culture handwritten notes in Hindi pdf for RAS

Hello aspirants,

Indian art and culture have a rich and diverse history that spans thousands of years. Here are some notes on the topic:

Art:

Indian art includes a wide range of forms such as paintings, sculptures, textiles, and crafts.
The earliest known Indian art dates back to the Indus Valley Civilization (3300-1300 BCE), which produced intricate pottery, bronze sculptures, and seals.
The Maurya Empire (322-185 BCE) is known for its rock-cut architecture, including the famous Buddhist caves at Ajanta and Ellora.
The Gupta Empire (320-550 CE) is considered the “golden age” of Indian art, with notable achievements in sculpture, painting, and literature.
Indian painting traditions include miniature painting, which flourished under the Mughal Empire (1526-1858 CE), and the modernist movement that emerged in the 20th century.
Indian textiles, such as silk and cotton, are renowned for their intricate designs and embroidery techniques.
Culture:

India has a diverse culture with many regional languages, religions, and traditions.
Hinduism is the dominant religion in India, followed by Islam, Christianity, Sikhism, and others.
Festivals and rituals are an important part of Indian culture, including Diwali, Holi, and Eid.
Indian cuisine is known for its rich flavors and spices, and varies widely across different regions.
Music and dance are integral to Indian culture, with classical forms such as Bharatanatyam, Kathak, and Odissi, as well as folk and contemporary styles.
Indian cinema, popularly known as Bollywood, is a major industry and has a global audience.
I hope this gives you a brief overview of Indian art and culture. Let me know if you have any further questions!

Download GK Notes 

Indian Art & Culture Questions and Answers

Q. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं?

Ans. भारत

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषाएँ हाल ही में प्राचीन भाषाएँ (Classical language) घोषित की गई है?

Ans. कन्नड़ एवं तेलुगू

Q. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है?

Ans. जम्मू-कश्मीर

Q. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है?

Ans. बांग्ला

Q. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी?

Ans. खरोष्ठी

Q. दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया?

Ans. 1972 ई.

Q. सम्पूर्ण विश्व में संचार का सबसे तेज और सस्ता साधन कौन-सा है?

Ans. ई-मेल

Q. ‘प्रोजेक्ट ऐरो’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?

Ans. डाकघर

Q. भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे?

Ans. राजा राममोहन राय

Q. बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुविख्यात हैं?

Ans. मणिपुरी

Q. छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है?

Ans. श्रावण

Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुम्भ मेला का आयोजन नहीं किया जाता है?

Ans. भोपाल

Q. मन्दिरों की उत्तरी शैली किस नाम से जानी जाती है?

Ans. नागर

Q. बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस शासक ने कराया था?

Ans. अशोक

Q. प्रसिद्ध विजय विट्ठल मन्दिर, जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्तर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है?

Ans. हम्पी

Q. ‘डायमण्ड हार्बर’ और ‘साल्ट लेक सिटी’ कहाँ स्थित है?

Ans. (A) कोलकाता

Q. कुतुबमीनार का निर्माण किस शासक ने पूरा कराया था?

Ans. इल्तुतमिश

Q. एतमाउदौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया?

Ans. नूरजहाँ

Q. सांची स्तूप का निर्माण किसने कराया था?

Ans. अशोक

Q. अंगकोरवाट मंदिर समूह किस देश में स्थित है?

Ans. कम्पूचिया (कम्बोडिया)

Q. इंडोनेशिया में उस मन्दिर का क्या नाम है, जहाँ रामायण और महाभारत के चित्र बनाये गये हैं?

Ans. बोरोबुदुर

Q. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?

Ans. भोपाल

Q. निम्नलिखित में से किस भाषा को केन्द्रीय सरकार द्वारा श्रेव्य भाषा (क्लासिकल भाषा) का दर्जा दिया गया था?

Ans. तमिल

Q. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?

Ans. तेलुगू

Q. कुरियर सेवा से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने द्रुत डाक सेवा (Speed Post Service) का आरम्भ कब किया?

Ans. 1986 ई.

Q. यदि पोस्टल इंडेक्स नम्बर (PIN) 6 से शुरू हो, तो वह डाकघर संभवतः किस राज्य में स्थित होगा?

Ans. केरल

Q. पश्चिम बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौन-सा रूप प्रसिद्ध है?

Ans. अल्पना

Q. चित्रकला की मुगल कला भारतीय लघु चित्रकला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से किस कला पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?

Ans. कालीघाट

Q. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ?

Ans. एशिया

Q. निम्नलिखित गुफा चित्रों में से सबसे पुराने चित्र कौन-से हैं?

Ans. एलोरा

Q. अजन्ता चित्रकारी का विषय वस्तु निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

Ans. बौद्ध धर्म

Q. गुरुगोविन्द सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना कब की गई थी?

Ans. 1699 ई.

Q. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुईमाया और वशीकरण का वर्णन है?

Ans. अथर्वेद

Q. जिपिटक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

Ans. बौद्धों से

Q. सिखों के धार्मिक स्थलों में निम्न में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है?

Ans. ननकाना साहिब

Q. बौद्ध, जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन-सी धारण एक जैसी है?

Ans. कर्मवाद का सिद्धान्त

Q. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है?

Ans. मेघालय

Q. लोकनृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है?

Ans. बुन्देलखण्ड क्षेत्र से

Q. शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त की विवेचना कहाँ की गई है?

Ans. सामवेद में

Q. निम्नलिखित में से कौन बाँसुरी के प्रसिद्ध वादक के रूप में जाने जाते हैं?

Ans. रोनू मजूमदार

Q. मधुबनी चित्रकला शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है?

Ans. बिहार

Q. उस्ताद मंसूर किसके शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे?

Ans. जहाँगीर

Q. कौन-सी सभ्यताओं ने गन्धार कला शैली की रचना में सहायता प्रदान की है?

Ans. भारतीय एवं यूनानी

Q. किसके शासनकाल में राजकीय धर्म इस्लाम समाप्त किया गया था?

Ans. अकबर

Q. बौद्ध धर्म को मानने वालों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?

Ans. महाराष्ट्र

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में बौद्ध स्थल टेबो मठ स्थित है?

Ans. हिमाचल प्रदेश

Q. किस संत ने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया?

Ans. (A) शंकराचार्य

Q. इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद का जन्म किस वर्ष हुआ था?

Ans. 570 ई.

Q. अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका कोड सिद्धान्त एवं दर्शन है?

Ans. जैनमत

Q 1. महाराष्ट्र के संगीत रंगमंच का प्रसिद्ध लोकरूप कौन-सा है?
(a) लावणी
(b) नौटंकी
(c) तमाशा
(d) गाथा
Ans:(a)

Q 2. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में कथा/भाव हमेशा महाभारत या रामायण से लिया जाता है?
(a) ओडिसी
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचीपुड़ी
(d) मोहिनीअट्टम
Ans: (c)

Q 3. कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा (Dialect) में लिखते थे?
(a) अवधी
(b) भोजपुरी
(c) बृजभाषा
(d) मैथिली
Ans:(a)

Q 4. सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में किसमें अन्तर होता है?
(a) तारत्व
(b) गुणता
(c) तारत्व और गुणता दोनों में
(d) इन दोनों में से किसी में नहीं
Ans: (b)

Q 5. एक ही स्थान पर लगने वाले दो “महा कुम्भ” मेलों के बीच कितना अंतराल होता है ?
(a) 6 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 15 वर्ष
Ans: (c)

Q 6. निम्नोक्त में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय वाक् संगीत में सुविख्यात है?
(a) शोभना नारायण
(b) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
(c) पं. जसराज
(d) एम. एस. गोपालकृष्णन
Ans: (b)
Q 7. चंडीगढ़ का वास्तुविद् ले कोर्बुजिया किस देश का राष्ट्रिक था?
(a) नीदरलैंड्स
(b) पुर्तगाल
(c) यू. के.
(d) फ्रांस
Ans: (d)

Q 8. निम्नलिखित में प्रसिद्ध वायलिन वादक कौन है ?
(a) प्रोफेसर टी. एन. कृष्णन
(b) सोनल मानसिंह
(c) परवीन सुल्ताना
(d) अमृता शेरगिल
Ans:(a)

Q 9.“पुष्कर मेले” का आयोजन कहाँ होता है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Ans: (b)

Q 10.यामिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
(a) मूर्तिकला
(b) संगीत
(c) चित्रकला
(d) नाट्यकला
Ans: (c)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep