Hindi Grammar Question For RAJASTHAN POLICE

Hindi Grammar Question For RAJASTHAN POLICE

Hindi Grammar Question For RAJASTHAN POLICE

Hello Aspirants,

Nouns (संज्ञा – Sangya): Nouns in Hindi are called “संज्ञा” (Sangya). They are words used to identify people, places, things, or abstract concepts. Hindi nouns are gendered, classified into masculine (पुल्लिंग – Pulling) and feminine (स्त्रीलिंग – Striling) genders.

Pronouns (सर्वनाम – Sarvanam): Pronouns are words used in place of nouns to avoid repetition. In Hindi, there are different pronouns for different genders and cases.

Verbs (क्रिया – Kriya): Verbs in Hindi are called “क्रिया” (Kriya). They indicate actions, states, or occurrences. Hindi verbs change based on the subject’s gender, number, and tense.

Adjectives (विशेषण – Vishesan): Adjectives are words that describe or modify nouns. In Hindi, adjectives agree with the gender and number of the noun they refer to.

Adverbs (क्रिया विशेषण – Kriya Vishesan): Adverbs modify verbs, adjectives, or other adverbs. They provide information about how, when, where, or to what extent an action happens.

Prepositions (सम्बन्ध सूचक – Sambandh Suchak): Prepositions indicate the relationship between different elements in a sentence. They are used to show location, direction, possession, time, etc.

Conjunctions (समुच्चय बोधक – Samucchay Bodhak): Conjunctions are used to join words, phrases, or clauses together. Hindi has both coordinating and subordinating conjunctions.

Tenses (काल – Kaal): Hindi verbs have various tenses to indicate the time of an action or event. Common tenses include the present, past, and future tenses.

Cases (विभक्ति – Vibhakti): Hindi nouns and pronouns change based on their function in a sentence. There are eight cases (vibhaktis) in Hindi: Nominative, Accusative, Instrumental, Dative, Ablative, Genitive, Locative, and Vocative.

Sentence Structure: Hindi follows a Subject-Object-Verb (SOV) sentence structure. The subject usually comes first, followed by the object, and finally, the verb.

Negation: The word “नहीं” (nahin) is commonly used for negation in Hindi sentences.

Honorifics: Hindi uses different forms of address to show respect and politeness. The use of pronouns and verb forms can vary depending on the social status and relationship between speakers.

More Hindi Grammar PDF Download

Most Important Hindi grammar Question Answer

Q (1) स्थावर का विलोम शब्द है-
(A)सचल
(B) चंचल
(C)चेतन
(D)जंगम
Answer- (D)

Q (2) अथ का विलोम शब्द है-
(A)अन्त
(B) इति
(C)अर्थ
(D)अध
Answer- (B)

Q (3) अथ का विलोम शब्द है-
(A)अन्त
(B) इति
(C)अर्थ
(D)अध
Answer- (B)

Q (4) भूषण का विलोम शब्द है-
(A)विष्णु
(B) भूशक
(C)दूषण
(D)भूषा
Answer- (C)

Q (5) अवनि का विलोम शब्द है-
(A)आसमान
(B)आकाश
(C)अम्बर
(D)गगन
Answer- (C)

Q (6) हेय का विलोम शब्द है-
(A)हास्य
(B)हार
(C)ग्राम्य
(D)ग्राहय
Answer- (D)

Q (7) चिरंतन का विलोम शब्द है-
(A)अलौकिक
(B)लौकिक
(C)नश्वर
(D)नैसर्गिक
Answer- (C)

Q (8) निम्नलिखित में जो जोड़ा विपरीतार्थक नहीं है उसे चुने
(A)आय-व्यय
(B)सरल-कठिन
(C)गुरु-लघु
(D)धर्म-अधम
Answer- (D)

Q (9) ब्रह्म का विपरीतार्थक शब्द है-
(A)जीव
(B)माया
(C)जगत
(D)अज्ञान
Answer- (A)

Q (10) उद्धत का विलोम शब्द है-
(A)सौम्य
(B)सौख्य
(C)उत्तम
(D)कोमल
Answer- (A)

Q (11) विपरीतार्थक शब्द चुनिए- शोषक
(A)शोषित
(B)पोषक
(C)पोसक
(D)पोषित
Answer- (B)

Q (12) पाश्चात्य का विलोम शब्द है-
(A)प्रतीची
(B)प्राची
(C)पौर्वात्य
(D)प्रत्यक्ष
Answer- (C)

Q (13) सूक्ष्म का विलोम शब्द है-
(A)अदृश्य
(B)दृष्टव्य
(C)निश्चित
(D)स्थूल
Answer- (D)

Q (14) जो पहले कभी न हुआ हो-
(A)अदभुत
(B)अभूतपूर्व
(C)अपूर्व
(D)अनुपम
Answer- (B)

Q (15) जो कहा न जा सके-
(A)अकथनीय
(B)अक्षम्य
(C)अजर
(D)अगम्य
Answer- (A)

Q (16) समय की दृष्टि से अनुकूल-
(A)अनुकूल
(B)समानुकूल
(C)प्रतिकूल
(D)समयानुकूल
Answer- (D)

Q (17) जिसकी गर्दन सुन्दर है-
(A)सुदर्शन
(B)सुगत
(C)सुगर्दन
(D)सुग्रीव
Answer- (D)

Q (18) लौकिक-
(A)पकड़ लिया गया
(B)एक समान दिखने वाला
(C)लौकी से बना
(D)जो इस लोक की बात हो
Answer- (D)

Q (19) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-
(A)पति-पत्नी
(B)युग्म
(C)युगल
(D)दम्पती
Answer- (D)

Q (20) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-
(A)पति-पत्नी
(B)युग्म
(C)युगल
(D)दम्पती
Answer- (D)

Q (21) विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-
(A)अधिनियम
(B)नियम
(C)विनिमय
(D)अध्यादेश
Answer- (A)

Q (22) कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति-
(A)पारस्परिक
(B)नवागतरूप
(C)नवीनीकरण
(D)आधुनिकीकरण
Answer- (C)

Q (23) निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जानेवाला पत्र-
(A)प्रतिवेदन
(B)ज्ञापन
(C)परिपत्र
(D)अनुस्मारक
Answer- (D)

Q (24) जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो-
(A)बागी
(B)विश्वासघाती
(C)देशद्रोही
(D)विद्रोही
Answer- (C)

Q (25) जंगल में लगने वाली आग-
(A)जठरानल
(B)दावानल
(C)बड़वानल
(D)कामानल
Answer- (B)

Most Important Hindi grammar Question Answer

Q (26) रसास्वादन-
(A)किसी रस से भरा होना
(B)किसी विषय में मस्त रहना
(C)किसी रस का उपभोग करना
(D)किसी बात में रूचि लेना
Answer- (C)

Q (27) पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला
(A)उत्तरीय
(B)उत्तरायणी
(C)उत्तराधिकारी
(D)उत्तरापेक्षी
Answer- (D)

Q (28) वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते है
(A)गोधूलि
(B)सूर्यास्त
(C)सायं बेला
(D)अपराह
Answer- (A)

Q (29) आयु में बड़ा व्यक्ति
(A)कनिष्ठ
(B)वरिष्ठ
(C)ज्येष्ठ
(D)पूजनीय
Answer- (C)

Q (20) बिना घर का
(A)अनाथ
(B)अनाहत
(C)अनिकेत
(D)अनिग्रह
Answer- (C)

Q (21) हमेशा रहनेवाला
(A)शाश्वत
(B)समसामयिक
(C)प्राणदा
(D)पार्थिव
Answer- (A)

Q (22) अंकेक्षक
(A)आय-व्याय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(B)अंगरक्षकों का कर्म निर्धारित करने वाला
(C)अंको के साथ खेलने वाला
(D)गणना करने वाला
Answer- (A)

Q (23) जिजीविषा
(A)जीवन से मुक्ति की इच्छा
(B)जीवन की इच्छा
(C)जीविका कमाने की इच्छा
(D)किसी चीज को पाने की तीव्र उत्कंठा
Answer- (B)

Q (24) पार्थिव
(A)जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B)जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D)जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
Answer- (B)

Q (25) पार्थिव
(A)जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B)जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D)जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
Answer- (B)

Q (26) अनुपम बहुत ध्यान से पुस्तक पढ़ रहा था
(A)सरलता
(B)धैर्य
(C) तन्मयता
(D)धीरज
Answer- (C)

Q (27) पलकों को गिराए बगैर
(A)अपलक
(B)उन्मीलित
(C)निमीलित
(D)निर्निमेष
Answer- (D)

Q (28) किसी विषय की पूरी छान-बीन करना
(A)विवेचन
(B)विश्लेषण
(C)मीमांसा
(D)समीक्षा
Answer- (A)

Q (29) जिसके पास कुछ न हो
(A)अकिंचन
(B)निर्धन
(C)नंगा
(D)दरिद्र
Answer- (A)

Q (30) क्षेपक
(A)दूसरों को क्षमा कर देने वाला
(B)शत्रु पर घातक वार करने वाला
(C)किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
(D)किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करनेवाला
Answer- (C)

Q (31) जिस तर्क का कोई जवाब न हो
(A)जोरदार
(B)तीखा
(C)सटीक
(D)अकाट्य
Answer- (D)

Q (32) ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो
(A)अरोगी
(B)अतिरोगी
(C)विरोगी
(D)असाध्य
Answer- (D)

Q (33) ताजमहल …. का अदभुत नमूना है
(A)शिल्पकला
(B)मूर्तिकला
(C)चित्रकला
(D)स्थापत्यकला
Answer- (D)

Q (34) उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख …. है
(A)कहानीकार
(B)निबंधकार
(C)उपन्यासकार
(D)नाटककार
Answer- (D)

Q (35) रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ….जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा
(A)दर्शन
(B)संगीत
(C)साहित्यिक
(D)चित्रकला
Answer- (C)

Q (36) अनथक परिश्रम और सतत….से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है
(A)व्यवसाय
(B)अध्यवसाय
(C)समवाय
(D)संकाय
Answer- (B)

Q (37) केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का….. नहीं कर सकता
(A)अमर्ष
(B)उन्मेष
(C)पीयूष
(D)प्रत्यूष
Answer- (B)

Q (38) देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा….है
(A)दयनीय
(B)अनुकरणीय
(C)शोभनीय
(D)हास्यास्पद
Answer- (B)

Q (39) कमल का …. सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं
(A)सौम्य
(B)रम्य
(C)सौरभ
(D)सुकुमार
Answer- (C)

Q (40) विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए है, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ….होती जा रही है
(A)दुर्गम
(B)दुर्लभ
(C)विलम्ब
(D)अलभ्य
Answer- (B)

Q (41) विश्व में … की ही प्रधानता है
(A)ज्ञान
(B)धर्म
(C)कर्म
(D)वाणी
Answer- (C)

Q (42) वैज्ञानिकों ने अब जीवों में…..गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है
(A)आनुपातिक
(B)आनुश्राविक
(C)आनुषंगिक
(D)आनुवंशिक
Answer- (D)

Q (43) रामायण और महाभारत का समय…… हो गया, पर ये ग्रन्थ अभी तक नए हैं
(A)अतीत
(B)अभिभूति
(C)आविनीत
(D)कालातीत
Answer- (D)

Q (44) पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर…. में दिया
(A)अभिवादन
(B) अवनीश
(C)बख्शीश
(D)स्नेहाशीष
Answer- (D)

Q (45) अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें….परिश्रम करना पड़ेगा
(A)अथाह
(B) अक्षुण्ण
(C)अथक
(D)अपार
Answer- (C)

Q (46) दैनिक जीवन में जो व्यक्ति ….को स्थान देता है उसकी कलात्मक रूचि का विकास होता है
(A)शील
(B) सौन्दर्य
(C)स्वार्थ
(D)शक्ति
Answer- (B)

Q (47) मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास-भूमि में ….कर देती थी
(A)परित्यक्त
(B) परिगणित
(C)परिणीत
(D)परिणत
Answer- (D)

Q (48) सभी धर्मों में….. प्रवणता को महत्व दिया गया है
(A)आचार
(B) विचार
(C)सत्कार
(D)व्यवहार
Answer- (D)

Q (49) ज्यों-ज्यों व्यक्ति के अनुभवों में विस्तार होता है, उसके समक्ष नए-नए …..खुलते हैं
(A)क्षितिज
(B) अन्तरिक्ष
(C)आवरण
(D)ध्वान्त
Answer- (A)

Q (50) मानव हृदय का जगत …. जगत जैसा नहीं है
(A)प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C)अनुभूत
(D)अदृश्य
Answer- (A)

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep