
General Science Notes pdf & Important Question for RAS
Hello friends,
- Scientific Method:
- Steps of the scientific method (observation, hypothesis, experimentation, analysis, conclusion)
- Importance of control groups and variables
- Peer review and the scientific community
- Biology:
- Cell structure and function
- Genetics and heredity
- Evolution and natural selection
- Classification of organisms
- Human anatomy and physiology
- Chemistry:
- Atomic structure and the periodic table
- Chemical bonding and reactions
- Acids, bases, and pH
- States of matter and phase changes
- Organic chemistry basics
- Earth Science:
- Earth’s structure and layers
- Plate tectonics and continental drift
- Weather and climate
- Rocks, minerals, and the rock cycle
- Water cycle and freshwater resources
- Astronomy:
- Solar system and planets
- Stars, galaxies, and the universe
- Light and electromagnetic spectrum
- Celestial objects and their characteristics
- Big Bang theory and cosmic evolution
- Environmental Science:
- Ecosystems and biodiversity
- Pollution and its impacts
- Climate change and global warming
- Conservation and sustainable practices
- Renewable and non-renewable resources
- Physics:
- Mechanics, thermodynamics, electromagnetism (as mentioned in the previous response)
- Waves and sound
- Light and optics
- Quantum mechanics and relativity
- Energy and its forms
These are just a few highlights across different scientific disciplines. Science is a vast and ever-expanding field, so there is much more to explore. If you have any specific questions or need further explanations on a particular topic, feel free to ask!
- General Science ( सामान्य विज्ञान )Notes in Hindi PDF
- 500 General Science Question Answer In Hindi PDF
- General Science Book PDF For Competitive Exams PDF
- Chemistry Handwritten Notes In Hindi PDF Download
- Physics Handwritten Notes In Hindi PDF
- Biology Handwritten Notes PDF in Hindi Free Download
- General Science Handwritten Notes PDF in Hindi
- General Science book for Competitive Exams PDF Download
- Drishti IAS science and technology book pdf
Most Important Science Question Answer
प्रश्न 1. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-
(A)सोडियम
(B)मर्करी
(C)कॉपर
(D)आयरन
उत्तर- (A)
प्रश्न 2.विद्युत का सर्वोत्तम चालक है-
(A)सिल्वर
(B)लेड
(C)कॉपर
(D)एलुमिनियम
उत्तर- (A)
प्रश्न 3.सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-
(A)क्षार
(B)अम्ल
(C)उदासीन
(D)उपरोक्त सभी
उत्तर- (A)
प्रश्न 4.कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-
(A)आयरन ऑक्साइड
(B)पोटेशियम ऑक्साइड
(C)एल्यूमीनियम ऑक्साइड
(D)सोडियम ऑक्साइड
उत्तर- (A)
प्रश्न 5.चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?
(A)ऑक्सीजन
(B)कार्बन डाइऑक्साइड
(C)हाइड्रोजन
(D)हिलियम
उत्तर- (B)
प्रश्न 6.हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?
(A)लासोन
(B)पोटेशियम
(C)कार्बन
(D)आयरन
उत्तर- (A)
प्रश्न 7.ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-
(A)ऑक्सीजन का जुड़ना
(B)हाइड्रोजन का जुड़ना
(C)ऑक्सीजन का अलग होना
(D)इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
उत्तर- (A)
प्रश्न 8.नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है-
(A)सफेद
(B)लाल
(C)काला
(D)बैंगनी
उत्तर- (B)
प्रश्न 9.क्षार लाल लिटमस को करता है-
(A)काला
(B)सफेद
(C)नीला
(D)बैंगनी
उत्तर- (C)
प्रश्न 10.कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-
(A)कैल्शियम
(B)जिंक
(C)आयरन
(D)आयोडीन
उत्तर- (D)
प्रश्न 11.निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-
(A)डोडो पक्षी
(B)कौआ
(C)हाथी
(D)टाइगर
उत्तर- (A)
प्रश्न 12.कायिक जनन पाया जाता है-
(A)आलू में
(B)गेहूं में
(C)नीम में
(D)मटर में
उत्तर- (A)
प्रश्न 13.नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं-
(A)परागण कण
(B)निषेचन
(C)मुकुलन
(D)बीजाणु
उत्तर- (B)
प्रश्न 14.एकलिंगी पुष्प है-
(A)मक्का
(B)सरसों
(C)गुलाब
(D)पिटूनिया
उत्तर- (A)
प्रश्न 15.द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है-
(A)पपीता
(B)मक्का
(C)ककड़ी
(D)सरसों
उत्तर- (D)
प्रश्न 16.रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है-
(A)70%
(B)90%
(C)10%
(D)45%
उत्तर- (B)
प्रश्न 17.वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है-
(A)50 बार
(B)72 बार
(C)100 बार
(D)120 बार
उत्तर- (C)
प्रश्न 18.लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है-
(A)बिंबाणु
(B)पल्स
(C)RBC
(D)WBC
उत्तर- (C)
प्रश्न 19.एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है-
(A)रक्त में हीमोग्लोबिन की
(B)विटामिन की
(C)जल की
(D)खनिज लवणों की
उत्तर- (A)
प्रश्न 20.मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है-
(A)एड्स
(B)कैंसर
(C)मलेरिया
(D)डेंगू
उत्तर- (C)
More Related PDF Download
Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download |
History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download |
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
UPSC Notes >Click Here To Download |
SSC Notes Download > Click Here To Download |
Most Important Science Question Answer
प्रश्न 21. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?
[A] रेडियो सीसा
[B] रेडियो कोबाल्ट
[C] रेडियो फॉस्फोरस
[D] रेडियो आयोडीन
Answer: C
प्रश्न 22.बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
[A] का आकार बढ़ जाता है
[B] की संख्या बढ़ जाती है
[C] का आकर छोटा हो जाता है
[D] की संख्या घट जाती है
Answer: B
प्रश्न 23.आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?
[A] निकेल
[B] जस्ता
[C] क्रोमियम
[D] सीसा
Answer: C
प्रश्न 24.स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?
[A] नीलाभ हरा
[B] सेब का हरा रंग
[C] किरमिजी लाल
[D] इनमें से कोई नही
Answer: C
प्रश्न 25.कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल?
[A] उस स्थान पर शून्य होता है
[B] चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है
[C] अभिकेन्द्र बल के समान होता है
[D] सैटेलाइट के विशेष डिज़ाइन के कारण प्रभावहीन होता है
Answer: C
प्रश्न 26.आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?
[A] लौह-यौगिकों से
[B] लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
[C] एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
[D] लोहा, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
Answer: C
प्रश्न 27.निम्नलिखित में से कौनसी घटना सबसे पहले घटी थी?
[A] अलबर्ट आइन्स्टीन ने सामान्य आपेक्षिकता सिद्धांत प्रस्तुत किया
[B] मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया
[C] मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
[D] मैडम क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनीं
Answer: C
प्रश्न 28.फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है?
[A] लाल, नीला, पीला
[B] लाल, पीला, हरा
[C] लाल, नीला, हरा
[D] नीला, पीला, हरा
Answer: C
प्रश्न 29.जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
[A] हाइड्रोजन
[B] ऑक्सीजन
[C] कार्बन डाइऑक्साइड
[D] इनमें से कोई नही
Answer: C
प्रश्न 30.निम्नलिखित में से किस कोटि के फोटो प्रिंट की जीवन अवधि सबसे लम्बी होती है?
[A] फिक्सर वाले रंगीन प्रिंट
[B] पिक्सर के बिना रंगीन प्रिंट
[C] श्वेत-श्याम प्रिंट
[D] कंप्यूटर विकसित श्वेत-श्याम प्रिंट
Answer: C
प्रश्न 31.ताप उपक्रम होता है?
[A] धनात्मक ह्रास पर
[B] ऋणात्मक ह्रास पर
[C] तटस्थ अवस्था
[D] इनमें से कोई नही
Answer: [A]
प्रश्न 32.किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?
[A] 1000 घन फीट वायु प्रत्येक 20 मिनट में
[B] 1000 घन फीट वायु प्रत्येक 20 सेकण्ड में
[C] 1000 घन फीट वायु प्रत्येक 10 मिनट में\
[D] 1000 घन फीट वायु प्रत्येक 10 सेकण्ड में
Answer: [D]
प्रश्न 33.रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे?
[A] कीटाणु मर जाते है
[B] कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
[C] कीटाणुओं की कार्यक्षमता रुक जाती है
[D] कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है
Answer: [B]
प्रश्न 34.एशिया की विशालतम परवर्ती दूरबीन कहाँ है?
[A] कोडइकनाल
[B] ऊटी
[C] कवालूर
[D] नैनीताल
Answer: [C]
प्रश्न 35.वाहन-चालन हेतु पश्च-दृश्य दर्पण होता है?
[A] साधारण
[B] अवतल
[C] उत्तल
[D] प्रतिलोमित
Answer: [C]
प्रश्न 36.पनडुब्बियाँ पानी में चलती है| उनके इंजनों में निम्नलिखित में से किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है?
[A] पेट्रोल तथा ऑक्सीजन
[B] डीजल
[C] बैटरी
[D] भाप
Answer: [D]
प्रश्न 37.होलोग्राम किसे कहते है?
[A] आवृति वितरण दर्शाने के लिए ग्राफीय निरूपण
[B] त्रिविमीय एम. आर. आई.
[C] एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकॉर्ड
[D] एक द्रव क्रिस्टल प्रदर्शन
Answer: [C]
प्रश्न 38.निम्नलिखित में से कौनसा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
[A] नारंगी और नीला
[B] श्वेत और काला
[C] पीला और नीला
[D] लाल और हरा
Answer: [D]
प्रश्न 39.निम्नलिखित में से कौनसा द्रव सर्वाधिक घनी (विस्कासी) होता है?
[A] तेल
[B] दूध
[C] पानी
[D] पेट्रोल
Answer: [A]
प्रश्न 40.हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है?
[A] पास्कल का नियम
[B] बर्नोली का नियम
[C] आर्किमिडिज का सिद्धांत
[D] बॉयल का नियम
Answer: [A]
Topic Related PDF Download
pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.
The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. id-zooppr@gmail.com or you can send suggestions in the comment box below.
Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Page: https://www.facebook.com/onlyupsc/