Fundamental Duties as per Indian Constitution

Fundamental Duties as per Indian Constitution

Fundamental Duties as per Indian Constitution

Hello Aspirants,

Fundamental Duties in the Indian Constitution are a set of moral and ethical obligations that are outlined in Part IVA (Article 51A) of the Constitution. These duties were added by the 42nd Amendment Act in 1976 on the recommendations of the Swaran Singh Committee. As of my last knowledge update in September 2021, there are 11 Fundamental Duties that citizens of India are expected to follow:

To abide by the Constitution and respect its ideals and institutions.: This duty emphasizes the importance of upholding the Constitution and its values.

To cherish and follow the noble ideals that inspired the national struggle for freedom.: Citizens are encouraged to honor and adopt the principles that guided the Indian freedom movement.

To uphold and protect the sovereignty, unity, and integrity of India.: This duty highlights the importance of safeguarding the nation’s sovereignty and territorial integrity.

To defend the country and render national service when called upon to do so.: Citizens may be required to serve in the armed forces or participate in other national service activities when necessary.

To promote harmony and the spirit of common brotherhood among all the people of India transcending religious, linguistic, and regional diversities.: This duty encourages citizens to work towards fostering unity and harmony among India’s diverse population.

To value and preserve the rich heritage of the country’s composite culture.: Citizens are expected to protect and promote India’s diverse cultural heritage.

To protect and improve the natural environment, including forests, lakes, rivers, and wildlife, and to have compassion for living creatures.: This duty underscores the importance of environmental protection and animal welfare.

To develop scientific temper, humanism, and the spirit of inquiry and reform.: Citizens should cultivate a scientific outlook and a commitment to rational thinking.

To safeguard public property and to abjure violence.: This duty emphasizes the need to protect public resources and reject violence as a means of achieving objectives.

To strive towards excellence in all spheres of individual and collective activity.: Citizens should aim for personal and collective excellence in their endeavors.

To provide opportunities for education to one’s child or ward between the ages of 6 and 14 years.: Parents and guardians are obligated to ensure that children receive education during this age range.

Download GK Notes 

भारतीय संविधान में मूल रूप से मौलिक कर्तव्य

Q1. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यो को शामिल करने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है?

[A] फ्रांस
[B] ब्रिटेन
[C] सोवियत संघ
[D] अमेरिका

Answer. [C] सोवियत संघ

Q2. निम्मलिखित में से कौन सी एक समिति ने नागरिको के मूल कर्तव्य को 1976 में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी?

[A] स्वर्ण सिंह समिति
[B] अशोक मेहता समिति
[C] कोठारी समिति
[D] बलवंत राय मेहता समिति

Answer. [A] स्वर्ण सिंह समिति

Q3. भारतीय सविंधान में किस वर्ष मूल्य कर्तव्यो को स्थापित किया गया?

[A] 1967 ई.
[B] 1969 ई.
[C] 1973 ई.
[D] 1976 ई.

Answer. [D] 1976 ई.

Q4. किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यो को निर्धारित किया गया?

[A] 39वे संविधान संशोधन द्वारा
[B] 42वे संविधान संशोधन द्वारा
[C] 45वे संविधान संशोधन द्वारा
[D] 49वे संविधान संशोधन द्वारा

Answer. [B] 42वे संशोधन द्वारा

Q5. 42वे संविधान संशोधन के 10 आचार आदर्शो को किस नाम से जाना जाता है?

[A] मौलिक अधिकार
[B] नीति-निर्देशक सिद्धांत
[C] पंचायती राज सिद्धांत
[D] मौलिक कर्तव्य

Answer. [D] मौलिक कर्तव्य

Q6. 1976 में 42वे संशोधन द्वारा संविधान में नागरिको के लिए कितने मौलिक कर्तव्य निश्चित किये गये?

[A] 5
[B] 9
[C] 10
[D] 12

Answer. [C] 10

Q7. भारतीय संविधान में मूल्य कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये?

[A] 1968 ई.
[B] 1976 ई.
[C] 1979 ई.
[D] 1981 ई.

Answer. [B] 1976 ई.

Q8. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यो के अध्याय को जोड़ा गया है?

[A] भाग III
[B] भाग III क
[C] भाग IV
[D] भाग IV क

Answer. [D] भाग IV क

Q9. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यो की सूची किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी?

[A] 2
[B] 4
[C] 6
[D] 22

Answer. [B] 4

Q10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य की चर्चा की गई है?

[A] अनुच्छेद 51 A
[B] अनुच्छेद 50 A
[C] अनुच्छेद 49 A
[D] अनुच्छेद 52 A

Answer. [A] अनुच्छेद 51 A

Q11. वर्तमान समय में कुल कितने मूल कर्तव्यो का उल्लेख है?

[A] 4
[B] 8
[C] 11
[D] 20

Answer. [C] 11

Q12. मौलिक कर्तव्यो को संविधान में सम्मिलित किये जाने का प्रयोजना है 一

[A] मौलिक अधिकारों के दुरुपयोग पर रोक
[B] मौलिक अधिकारों को और अधिक सबल बनाना
[C] विनाशक एवं संवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना
[D] कार्यपालिका की बढती शक्ति को नियंत्रण में रखना
Answer. [C] विनाशक एवं संवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना

Q13. भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्य किसके लिए है?

[A] सभी नागरिको के लिए
[B] सभी व्यक्तियों के लिए
[C] केवल गैर नागरिको के लिए
[D] केवल केन्द्रीय और राज्य के कर्मचारियों के लिए

Answer. [A] सभी नागरिको के लिए

Q14. मौलिक कर्तव्यो की अवहेलना करने वालो को一

[A] दंड देने की व्यवस्था है
[B] दंड देने की व्यवस्था नही है
[C] कुछ विशेष मामलो में दंड देने की व्यवस्था है
[D] अधिनियम बनाकर दंड देने की व्यवस्था है

Answer. [B] दंड देने की व्यवस्था नही है

Q15. ‘प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है?

[A] अनुच्छेद 21
[B] अनुच्छेद 48 A
[C] अनुच्छेद 51 A
[D] अनुच्छेद 56 A

Answer. [C] अनुच्छेद 51 A

Q16. निम्मलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्तव्य नही है?

[A] राज्य का आज्ञापालन
[B] कानून का आज्ञापालन
[C] समाज का आज्ञापालन
[D] करो की अदायगी

Answer. [D] करो की अदायगी

One Liner Related Indian Polity In Hindi PDF

  1. प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम (1976) ने
  2. प्रश्‍न – भारत के कौन से राष्‍ट्रपति ‘द्वितीय पसंद'(Second Preference) के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुए? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
  3. प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत वित्‍तीय आपातकाल की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 360
  4. प्रश्‍न – भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है? उत्‍तर – एकल नागरिकता
  5. प्रश्‍न – प्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान)
  6. प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्‍तर – 1/10
  7. प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  8. प्रश्‍न – राज्‍य स्‍तर पर मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राज्‍यपाल
  9. प्रश्‍न – नए राज्‍य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  10. प्रश्‍न – भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्‍ट्रपति द्वारा
  11. प्रश्‍न – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति में
  12. प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ? उत्‍तर – 3 अप्रैल, 1952
  13. प्रश्‍न – संसद का कोई सदस्‍य अपने अध्‍यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्‍थान रिक्‍त घोषित कर दिया जाता है? उत्‍तर – 60 दिन
  14. प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष को कौन चुनता है? उत्‍तर – लोकसभा के सदस्‍य
  15. प्रश्‍न – क्‍या संघ शासित क्षेत्र भी राज्‍य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं? उत्‍तर – हाँ, भेजते हैं।
  16. प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  17. प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को
  18. प्रश्‍न – देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया? उत्‍तर – 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related Pdf Download

Download Notes PDF

Download pdf 

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: pdfdownload