{Biology Notes}- A Complete notes for UP SI

{Biology Notes}- A Complete notes for UP SI

{Biology Notes}- A Complete notes for UP SI

Hello aspirants,

Introduction to Biology

Definition of Biology
Characteristics of Living Organisms
Levels of Biological Organization (Cells, Tissues, Organs, Organisms, etc.)
Scientific Method in Biology
Cell Structure and Function

Cell Theory
Prokaryotic vs. Eukaryotic Cells
Cell Organelles (Nucleus, Mitochondria, Endoplasmic Reticulum, Golgi Apparatus, etc.)
Cell Membrane and Transport (Diffusion, Osmosis, Active Transport)
Genetics

Mendelian Genetics (Law of Segregation, Law of Independent Assortment)
Punnett Squares and Genetic Crosses
Chromosomes and DNA Structure
DNA Replication, Transcription, and Translation
Evolution

Charles Darwin’s Theory of Natural Selection
Evidence for Evolution (Fossils, Homologous Structures, Embryology)
Microevolution vs. Macroevolution
Speciation and Adaptive Radiation
Ecology

Levels of Ecological Organization (Organisms, Populations, Communities, Ecosystems, Biomes)
Interactions in an Ecosystem (Predation, Competition, Symbiosis)
Energy Flow in Ecosystems (Food Chains, Food Webs, Trophic Levels)
Ecological Succession and Biodiversity
Photosynthesis and Cellular Respiration

Overview of Photosynthesis
Light-dependent and Light-independent Reactions
Overview of Cellular Respiration
Glycolysis, Krebs Cycle, and Electron Transport Chain
Plant Biology

Plant Structure and Function (Roots, Stems, Leaves)
Plant Reproduction (Asexual and Sexual)
Plant Hormones and Tropisms
Plant Responses to Environmental Stimuli
Animal Biology

Animal Tissues and Organ Systems
Animal Reproduction (Sexual and Asexual)
Nervous System and Endocrine System
Behavior and Adaptations
Human Anatomy and Physiology

Major Organ Systems (Skeletal, Muscular, Circulatory, Respiratory, Digestive, etc.)
Homeostasis and Feedback Mechanisms
Immune System and Immunity
Nervous System and Sensory Perception
Microbiology

Types of Microorganisms (Bacteria, Viruses, Fungi, Protists)
Role of Microorganisms in Health and Disease
Antibiotics and Antivirals

Download GK Notes 

Most Important Biology Question Answer

Q 1. सूत्रकणिका (माइटोकॉड्रिया) निम्नलिखित में से किसका केन्द्र होती हैं?
(a) प्रोटीन संश्लेषण
(b) वसा संश्लेषण
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) कोशिकीय श्वसन

Ans: (d)
Q.2. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने डी.एन.ए.का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?
(a) आर्थर कोर्नबर्ग
(b) हरगोविन्द खुराना
(c) एम. डब्ल्यू. नीरेनबर्ग
(d) वाटसन और क्रिक

Ans: (a)
Q.3.किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(a) क्लोरोप्लास्ट्स
(b) कोशिका-भित्ति
(c) कोशिका-कला
(d) केंद्रक (नाभिक)

Ans: (a)
Q.4.कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बन्धित जैविकी की शाखा को कहते हैं
(a) साइटोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइकोलॉजी
(d) फिजिओलॉजी

Ans: (a)
Q.5.टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?
(a) वाइरसों के
(b) बैक्टीरिया के
(c) रोगों के
(d) विषों के

Ans: (d)
Q.6. निम्नलिखित में से किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है?
(a) गॉल्जी काय
(b) माइटोकॉन्ड्रिअन
(c) राइबोसोम
(d)लाइसोसोम

Ans: (b)
Q.7. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती
(a) फॉस्फोलिपिड
(b) लिपोप्रोटीन
(c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(d)फॉस्फो-प्रोटीन

Ans: (a)
Q.8. सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(a) कोशिका-भित्ति
(b) कोशिका-कला
(c) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(d) कीटों की शरीर-भित्ति

Ans: (a)
Q.9. निम्नलिखित में वह कौनसा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रुप में किया जाता है?
(a) सेडियम बेंजोएट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) सोडियम बाइकार्बोनेट

Ans: (a)
Q.10. मिलान कीजिए : सूची-I सूची-II
(a) एक्वाकल्चर(1) रेशम
(b)फ्लोरिकल्चर (2) अंगूर
(c) सेरिकल्चर (3) पुष्प
(d)विटिकल्चर (7) मत्स्य
कूट :

(a) (b) (c) (d)

(a) 4321
(b) 3412
(c) 3421
(d) 4312

Ans: (d)

Most Important Biology Question Answer

प्रश्न –: जीव-विज्ञान के जनक कौन हैं ?

उत्तर –: अरस्तू

प्रश्न –: वनस्पति-विज्ञान के जनक कौन हैं ?

उत्तर –: थियोफ्रेस्ट्स

प्रश्न –: बायोलॉजी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

उत्तर –: लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

प्रश्न –: शरीर में खून की कमी होने को क्या कहते हैं ?

उत्तर –: एनीमिया

प्रश्न –: बीसीजी का टीका किस रोग से बचाव करता है ?

उत्तर –: क्षय रोग।

प्रश्न –: श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है ?

उत्तर –: मेडुला आबलोंगेटा

प्रश्न –: कौन सा हार्मोन लड़ो और उड़ो हार्मोन कहलाता है ?

उत्तर –: एंड्रीनेलीन

प्रश्न –: पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?

उत्तर –: एलेग्जेंडर फ्लेमिंग

प्रश्न –: पौधों में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है ?

उत्तर –: जाइलम

प्रश्न –: गाजर का रंग किस की मौजूदगी के कारण होता है ?

उत्तर –: कैरोटीन

प्रश्न –: बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?

उत्तर –: ग्रीक भाषा

प्रश्न –: फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

उत्तर –: शैवाल का

प्रश्न –: फलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?

उत्तर –: पोमोलॉजी

प्रश्न –: प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण किसने किया था ?

उत्तर –: खुराना ने

प्रश्न –: मनुष्य में दिव्गुणित क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है ?

उत्तर –: 23

प्रश्न –: एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?

उत्तर –: 46

प्रश्न –: मनुष्य में नर का गुणसूत्र सम्मिश्रण होता है ?

उत्तर –: XY

प्रश्न –: नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किस से वंशागति हुए गुणसूत्र द्वारा किया जा सकता है ?

उत्तर –: पिता

प्रश्न –: गुणसूत्र में होते हैं ?

उत्तर –: डीएनए और प्रोटीन

प्रश्न –: मनुष्य ने कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है ?

उत्तर –: पुरुष का Y स्त्री का X

प्रश्न –: अशुद्ध रक्त किस में बहता है ?

उत्तर –: शिराओं में

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

उत्तर –: यकृत

प्रश्न –: मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

उत्तर –: रिलैक्सिन

प्रश्न –: प्रकाश संश्लेषण के दौरान निकली ऑक्सीजन किससे उत्पन्न होती है ?

उत्तर –: जल से

प्रश्न –: क्लोरोफिल नामक पदार्थ कहां उपस्थित होता है ?

उत्तर –: पौधों की कोशिकाओं में

प्रश्न –: मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

उत्तर –: सेरीब्रम

प्रश्न –: पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होती है ?

उत्तर –: सूर्य के प्रकाश में

प्रश्न –: पौधे अपना भोजन कैसे प्राप्त करते हैं ?

उत्तर –: प्रकाश संश्लेषण से

प्रश्न –: अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?

उत्तर –: कूटपाद

प्रश्न –: गाजर क्या है ?

उत्तर –: जड़

प्रश्न –: आलू का खाने योग्य भाग कौन सा होता है ?

उत्तर –: तना

प्रश्न –: प्याज में खाद्य भाग कौन सा है ?

उत्तर –: तना

प्रश्न –: सबसे लंबा जीवित वृक्ष कौन सा है ?

उत्तर –: शिकुआ

प्रश्न –: तारपीन का तेल कहां से प्राप्त किया जाता है ?

उत्तर –: चीड़ से

प्रश्न –: बांस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है ?

उत्तर –: घास में

प्रश्न –: जैव ईंधन किस के बीज से प्राप्त होता है ?

उत्तर –: जेट्रोफा

प्रश्न –: पादप रोगों का सबसे उत्तरदाई कारक कौन सा है ?

उत्तर –: फफूंदी

प्रश्न –: हरित बाली रोग किस फसल से संबंधित है ?

उत्तर –: बाजरा

प्रश्न –: टिक्का रोग किस फसल से संबंधित है ?

उत्तर –: मूंगफली

प्रश्न –: धान का प्रसिद्ध रोग खैरा रोग किसके कारण होता है ?

उत्तर –: जस्ता की कमी के कारण

प्रश्न –: नींबू का कैंकर रोग किससे होता है ?

उत्तर –: जीवाणु से

प्रश्न –: आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ?

उत्तर –: ऑक्सीजन की कमी

प्रश्न –: करनाल बंट नामक बीमारी किस से संबंधित है ?

उत्तर –: गेहूं की

प्रश्न –: वंशागति के अध्ययन से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?

उत्तर –: आनुवंशिकी

प्रश्न –: अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक कौन हैं ?

उत्तर –: ग्रेगर मेंडल

प्रश्न –: जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?

उत्तर –: जोहानसन

प्रश्न –: किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया ?

उत्तर –: बेटसन

प्रश्न –: आनुवंशिकी उत्परिवर्तन किसमें होता है ?

उत्तर –: क्रोमोसोम

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती हैं ?

उत्तर –: 206

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Most Important Biology Question Answer

प्रश्न –: मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?

उत्तर –: स्टेपीज

प्रश्न –: मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन सी है ?

उत्तर –: फीमर

प्रश्न –: मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है ?

उत्तर –: जांघ

प्रश्न –: लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?

उत्तर –: टायलिन

प्रश्न –: पेट में भोजन को पचाने के लिए किस की खास आवश्यकता होती है ?

उत्तर –: एंजाइम्स की

प्रश्न –: लार किसके पाचन में सहायक होती है ?

उत्तर –: स्टार्च

प्रश्न –: सोते समय रक्तदाब में क्या परिवर्तन होता है ?

उत्तर –: घटता है

प्रश्न –: रुधिर दबाव मापक यंत्र क्या है ?

उत्तर –: स्फिग्मोमैनोमीटर

प्रश्न –: स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पंद कितनी बार होता है ?

उत्तर –: 72 बार

प्रश्न –: मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?

उत्तर –: 4

प्रश्न –: दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप में क्या परिवर्तन होता है ?

उत्तर –: बढ़ जाता है

प्रश्न –: मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?

उत्तर –: प्लीहा

प्रश्न –: रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है ?

उत्तर –: हीमोग्लोबिन

प्रश्न –: हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?

उत्तर –: RBC का

प्रश्न –: मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहा जाता है ?

उत्तर –: प्लीहा को

प्रश्न –: लाल रक्त कणिकाएं किस नाम से जानी जाती हैं ?

उत्तर –: इरिथ्रोसाइट

प्रश्न –: मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है ?

उत्तर –: 120 दिन

प्रश्न –: मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहां होता है ?

उत्तर –: अस्थि मज्जा में

प्रश्न –: सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य क्या होता है ?

उत्तर –: रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

प्रश्न –: रक्त समूह की खोज किसने की थी ?

उत्तर –: लैंडस्टीनर

प्रश्न –: मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केंद्र क्या होता है ?

उत्तर –: सेरेब्रम

प्रश्न –: मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा होता है ?

उत्तर –: प्रमस्तिष्क

प्रश्न –: मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है ?

उत्तर –: तंत्रिका कोशिका

प्रश्न –: मूत्र का पीला रंग किस की मौजूदगी के कारण होता है ?

उत्तर –: यूरोक्रोम

प्रश्न –: मानव शरीर की किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है ?

उत्तर –: पीयूष ग्रंथि

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है ?

उत्तर –: पिट्यूटरी

प्रश्न –: भोजन में प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है ?

उत्तर –: क्वाशियोरकर

प्रश्न –: कुत्ते के काटने से कौन सा रोग फैलता है ?

उत्तर –: रेबीज

प्रश्न –: सेब में कौन सा तत्व अधिक पाया जाता है ?

उत्तर –: लोहा

प्रश्न –: ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?

उत्तर –: ग्लूकोज

प्रश्न –: पेप्सिन नामक एंजाइम शरीर की किस क्रिया में सहायता करता है ?

उत्तर –: पाचन में

प्रश्न –: मानव शरीर का कौन सा अंग रक्त शुद्धिकरण के लिए उत्तरदाई है ?

उत्तर –: वृक्क

प्रश्न –: शरीर के अंगों से हृदय तक अशुद्ध रक्त लाने वाली वाहिनियां क्या कहलाती हैं ?

उत्तर –: शिराएं

प्रश्न –: हृदय से शरीर के अंगों तक शुद्ध रक्त ले जाने वाली वाहिनियां क्या कहलाती हैं ?

उत्तर –: धमनियां

प्रश्न –: एक सामान्य युवा मनुष्य में रक्तचाप कितना होता है ?

उत्तर –: 80/120 mm पारा

प्रश्न –: मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली को क्या कहते हैं ?

उत्तर –: ड्यूरामीटर

प्रश्न –: मानव शरीर में रक्त चाप किस से नियंत्रित होता है ?

उत्तर –: अधिवृक्क ग्रंथि से

प्रश्न –: थायराइड ग्रंथि का स्थान कहां है ?

उत्तर –: गला में

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी कौन सी है ?

उत्तर –: जबड़ा

प्रश्न –: नेत्रदान में आंख का कौन सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?

उत्तर –: कार्निया

प्रश्न –: आंख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिंब बनता है ?

उत्तर –: रेटीना

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep