Advanced Maths Book In Hindi PDF Download

Rukmini Advanced Maths Book In Hindi PDF Download

Advanced Maths Book In Hindi PDF Download

Hello friends,

Advanced Math Book in Hindi PDF Download:- Today we are sharing Advanced Maths Book In Hindi PDF Download. This Advanced Maths Book In Hindi PDF Download for upcoming examinations like  SSC CGL, NTPC, PSU, DSSSB, LIC AAO, DRDO, MES, SSB, BRO, UPSC, ALL STATE PCS EXAM  Like you, all students would know that “Rukmini Prakashan Publication“ publishes essential books for candidates preparing for competitive examinations. Many candidates have requested us to upload Rukmini Prakashan, i.e., The Platform Book PDF, through comments. So today, our team has brought you all the competitive students through Rukmini Prakashan S.S.C and advanced Maths Book PDF Download. So that you will be able to prepare well for the upcoming exams, like S.S.C, C.G.L, Bank, Railway, Police, N.D.A, Air Force, Patwari, and Other One Day Examination, click on the link given below to download this book and start your preparation better.

Complete Advance Maths Notes in Hindi PDF Download. This Advance Maths Book in Hindi pdf in advance math pdf. Let us tell all of you that S.S.C. Advance Maths Book Vol-1, Vol-2 & Vol-3 have brought the books of Vol-4, which are very useful for preparing for your various competitive exams. After carefully reading the topic-wise topic of The Platform S.S.C. Advance Maths Book, you will understand how many types of cases are given in this book like  SSC CGL, NTPC, PSU, DSSSB, LIC AAO, DRDO, MES, SSB, BRO, UPSC, ALL STATE PCS EXAM.

Advanced Math Book PDF Download For SSC, Bank, And Other Exams. All This Math Book PDF Volume 1 This book is for the competitive candidates of S.S.C. who have prepared the basic maths completely, friends, the competition in S.S.C. is very high, in such a situation you have to work hard, and at the same time, you have to read a book that will help you. The knowledge should be different and unique so that your selection can be made quickly. In the S.S.C. Advance Maths Book Volume 1 and platform arithmetic book pdf, you will get to read all the following topics, which you can download by clicking on the download.

More Math PDF Download

Important Maths Question Answers

Q  .न्यूनकोण त्रिभुज- प्रत्येक कोण 90 डिग्री से कम होता है
Q  .समकोण त्रिभुज- एक कोण 90 डिग्री शेष दोनों कोण एक दूसरे के पूरक होते है
Q  .अधिक कोण त्रिभुज- कोई भी एक कोण 90 डिग्री से अधिक का होता है
Q  .विषमबाहु त्रिभुज- सभी भुजाएं आपस में असमान होती है
Q  .समद्विबाहू त्रिभुज- कोई दो भुजाएं आपस में समान होती है एवं समान भुजाओं के विपरीत कोण भी समान होते है
Q  .समबाहु त्रिभुज- सभी तीनों भुजाओं समान होती है व प्रत्येक कोण 60 डिग्री का होता है

Q  .अभिलंब- किसी त्रिभुज में एक भुजा के विपरीत शीर्ष से भुजा पर डाला गया लंब अभिलंब कहलाता है एवं एक त्रिभुज में तीन अभिलंब होते है
Q  .मध्यिका- शीर्ष के सामने वाली भुजा के मध्य बिंदु से मिलाने वाली रेखा मध्यिका कहलाती है एवं त्येक त्रिभुज में तीन मध्यिकायें होती है तथा मध्यिका त्रिभुज को दो बराबर क्षेत्रफल में बांटती है
Q  .कोण समद्विभाजक- रेखाखंड, जो त्रिभुज के शीर्ष से प्रारंभ होता है एवं कोण को दो समान भागों में बांटता है
Q  .लंब समद्विभाजक- रेखाखंड, जो त्रिभुज की भुजा के साथ समकोण बनाते हुए उसे दो समान भागों में बांटता है
Q  .लम्ब केंद्र- वह बिंदु जहाँ किसी त्रिभुज के तीनों अभिलंब मिलते है
Q  .केंद्रक- त्रिभुज की तीनों मध्यिकायें जिस बिंदु पर मिलती है केंद्रक कहलाता है एवं केंद्रक प्रत्येक मध्यिका को 2:1 में विभाजित करता है
Q  .अंत: केंद्र- त्रिभुज के कोण समद्विभाजक जिस बिंदु पर मिलते है अंत: केंद्र कहलाता है
Q  .परिकेंद्र- वह बिंदु जहाँ भुजाओं के लम्ब समद्विभाजक मिलते है परिकेंद्र कहलाता है एवं परिकेंद्र हमेशा तीनों शीर्षो से समान दूरी पर होता है

Q  .किसी समकोण त्रिभुज में कर्ण का वर्ग अन्य दो भुजाओं के वर्गों के योग के बराबर होता है
Q  .त्रिभुज में किसी भुजा के समानांतर खींची गई रेखा अन्य दोनों भुजाओं को भुजाओं को समान अनुपात में बांटती है
Q  .त्रिभुज की भुजाओं के मध्य बिंदुओं को मिलाने वाली तीसरी भुजा के समांतर एवं आधी होती है
Q  .किसी त्रिभुज में किन्ही दो भुजाओं के वर्गो का योग तीसरी भुजा की माध्यका एवं उसके आधे के वर्गो के योग के दोगुने के बराबर होती है
Q  .त्रिभुज में किसी कोण का समद्विभाजक विपरीत भुजा को अन्य भुजाओं के अनुपात में विभाजित करता है
Q  .किन्हीं दो त्रिभुजों की संगत भुजाएं समान होने पर वह दोनों त्रिभुज सर्वागसम कहलाते है
Q  .किन्हीं दो त्रिभुजों की कोई दो संगत भुजाएं एवं उनके बीच का कोण समान होने पर वह दोनों पर वह दोनों त्रिभुज सर्वागसम कहलाते है
Q  .किन्हीं दो त्रिभुजों के कोई दो कोण एवं उनके बीच की भुजा समान होने पर वह दोनों त्रिभुज सर्वागसम कहलाते है

More Related PDF Download 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

More Math PDF Download

Important Maths Question Answers

Q.1.  1.75, 5.6, 7 का महत्तम समापवर्तक = ?

(A) 0.7

(B) 0.07

(C) 3.5

(D) 0.35

Ans .   D

Q.2.  3, 2.7, 0.09 का लघुतम समापवर्त्य = ?

(A) 2.7

(B) 0.27

(C) 0.027

(D) 27

Ans .   D

Q.3.  रोहित ने रु 22.25 के 25 पैसे तथा 50 पैसे के कुल 52 टिकट ख़रीदे. इसमें उसने 50 पैसे वाले टिकटो पर कितनी राशी व्यय की ?

(A) रु 12.50

(B) रु 14

(C) रु 18

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans .   D

Q.4.  किसी संख्या का वर्ग दो संख्याओ 75.15 तथा 60.12 के वर्गों के अंतर के बराबर है. वह संख्या कोनसी है?

(A) 46.09

(B) 48.09

(C) 45.09

(D) 47.09

Ans .   C

Q.5.  दो संख्याओ का गुणनफल 0.008 है. इनमे से एक संख्या दूसरी संख्या के 1/5 के बराबर है. इनमे से छोटी संख्या क्या होगी?

(A) 0.2

(B) 0.4

(C) 0.02

(D) 0.04

Ans .   D

Q.6. यदि A तथा B मिलकर किसी कार्य को 15 दिन में समाप्त करे तथा B अकेला इस कार्य को 20 दिन में समाप्त करे, तो A अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ?

(A) 60 दिन

(B) 45 दिन

(C) 40 दिन

(D) 30 दिन

Ans .   A

Q.7.  A अकेला किसी कार्य को 18 दिन में तथा B अकेला इसे 15 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेले ने इस पर 10 दिन में कार्य करके छोड़ दिया. शेष कार्य को A अकेला कितने और दिनों में पूरा करेगा?

(A) 5 दिन

(B) 7/2 दिन

(C) 6 दिन

(D) 8 दिन

Ans .   C

Q.8.  A और B मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते है. B अकेला उसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेला इस कार्य में पुरे 4 दिन लगा रहता है. इसके पश्चात् A अकेला उसे पूरा करने में कितने दिन और लेगा ?

(A) 3 दिन

(B) 16 दिन

(C) 18 दिन

(D) 20 दिन

Ans .   B

Q.9.  A तथा B मिलकर एक कार्य को 18 दिन में समाप्त कर सकते है, जबकि B तथा C मिलकर इसे 24 दिन में और C तथा A मिलकर इसे 36 दिन में समाप्त कर सकते है. A, B, C तीनो मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेंगे?

(A) 15 दिन

(B) 16 दिन

(C) 17 दिन

(D) 18 दिन

Ans .   B

Download PDF

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: pdfdownload

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *