500+ General Science Q & A for Railway ALP 2023

500+ General Science Q & A for Railway ALP 2023

500+ General Science Q & A for Railway ALP 2023

Hello friends,

General science is the study of the physical, natural, and social world around us. It includes a wide range of fields such as physics, chemistry, biology, astronomy, geology, environmental science, psychology, sociology, and many others. General science seeks to understand the principles and laws that govern the behavior of matter, energy, and living organisms, and how they interact with each other and the environment. Its scope is vast and covers everything from the tiniest particles to the largest structures in the universe, from the deepest oceans to the highest mountains, and from the simplest life forms to the most complex ecosystems. General science plays a critical role in our understanding of the world and in the development of new technologies that can help solve some of the most pressing challenges facing humanity today.

General science is a broad field of study that encompasses various scientific disciplines, such as physics, chemistry, biology, earth science, and astronomy. It deals with understanding the physical, chemical, and biological processes that occur in the natural world, and how these processes interact with each other.

General science involves the study of fundamental concepts and principles that underlie different scientific fields, such as energy, matter, motion, and forces. It also encompasses the scientific method, which is a systematic approach used to gather, analyze, and interpret data to answer questions or solve problems.

Some of the key areas of study in general science include:

Physics: The study of matter, energy, and the interactions between them.

Chemistry: The study of the properties and behavior of matter and how it interacts with other substances.

Biology: The study of living organisms, including their structure, function, and evolution.

Earth science: The study of the Earth, including its geology, oceans, atmosphere, and climate.

Astronomy: The study of celestial objects, such as stars, planets, galaxies, and the universe as a whole.

General science is an important field of study as it helps us understand the world around us and make informed decisions about issues that affect our lives.

Download GK Notes 

Most Important Science Question Answer

Q 1. पादपों में बेलामेन उत्तक (Velamen tissue) का कार्य है।

【1】 सुरक्षा प्रदान करना
【2】 श्वसन करना
【3】 वायु से नमी का अवशोषण करना
【4】 उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – 【3】 वायु से नमी का अवशोषण करना
Q 2. कोलॉइडल विलयन

【1】 एक समांगी मिश्रण है
【2】 के कणों का आकार 1 nm से कम होता है तथा कणों को छानन विधि द्वारा पृथक् किया जा सकता है।
【3】 अस्थायी होता है।
【4】 कणों का आकार 1-100 nm के बीच होता है तथा कणों को अपकेन्द्रीकरण तकनीक द्वारा पृथक् करते हैं

Answer – 【4】 कणों का आकार 1-100 nm के बीच होता है तथा कणों को अपकेन्द्रीकरण तकनीक द्वारा पृथक् करते हैं
Q 3. सल्फर (S), एल्युमीनियम (A) और लौह (Fe) के गलनांक (°C में) क्रमशः 113, 666 तथा 1535 हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ?

【1】 Fe, 200°C ताप पर ठोस है
【2】 Al तथा Fe 200°C ताप पर ठोस हैं
【3】 Fe, S तथा AI 200°C ताप पर ठोस हैं
【4】 S. 200°C ताप पर ठोस है

Answer – 【2】 Al तथा Fe 200°C ताप पर ठोस हैं
Q 4. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

【1】 15 जून को
【2】 5 जून को
【3】 10 अक्टूबर को
【4】 8 मार्च को

Answer – 【2】 5 जून को
Q 5. पानी का भारीपन निम्नलिखित में से किसके कारण होता है ?

【1】 Na+ एवं K+ के क्लोराइड और सल्फेट के कारण
【2】 Ca2+ एवं Mg2+ के क्लोराइड और सल्फेट के कारण
【3】 Al3+ के नाइट्राइट और नाइट्रेट के कारण
【4】 Na+ एवं K+ के कार्बोनेट के कारण

Answer – 【2】 Ca2+ एवं Mg2+ के क्लोराइड और सल्फेट के कारण
Q 6. जलीय जीवों के जीवित रहने के लिए अपेक्षित अनुकूलतम घुली हुई ऑक्सीजन का स्तर (मिग्रा/ली) है

【1】 4-6
【2】 2-4
【3】 8-10
【4】 12-16

Answer – 【1】 4-6
Q 7. विषाणुओं का आनुवंशिक पदार्थ है:

【1】 DNA या RNA
【2】 DNA और RNA
【3】 क्रोमोसोम
【4】 प्रोटीन

Answer – 【1】 DNA या RNA
Q 8. मनुष्यों में मर्करी के विषाक्ता से कौन-सा रोग होता है ?

【1】 ब्लैक लंग
【2】 एरसेनिकोसिस
【3】 मिनामाटा
【4】 इटाई-इटाई

Answer – 【3】 मिनामाटा
Q 9. टैमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है ?

【1】 बर्ड फ्लू
【2】 कैंसर
【3】 एड्स
【4】 पोलियो

Answer – 【1】 बर्ड फ्लू

Q 10. एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है, इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी

【1】 200 मेगावाट-घण्टा
【2】 4800 मेगावाट-घण्टा
【3】 4800 मेगावाट
【4】 9800 जूल

Answer – 【2】 4800 मेगावाट-घण्टा

Q 11. 5% जल वाले एथेनॉल को कहते हैं

【1】 परिशोधित स्प्रिट
【2】 परिशुद्ध एल्कोहॉल
【3】 तनु एल्कोहॉल
【4】 पॉवर एल्कोहॉल

Answer – 【1】 परिशोधित स्प्रिट
Q 12. सूक्ष्म संसाधित्र की महत्त्वपूर्ण यूनिट है।

【1】 ALU
【2】 रजिस्टरों का व्यूह
【3】 नियन्त्रण यूनिट
【4】 ये सभी

Answer – 【4】 ये सभी
Q 13. रेडियोधर्मिता की परिघटना की खोज की थी

【1】 मैरी क्यूरी ने
【2】 जे. जे. थॉमसन ने
【3】 रोएन्जन ने
【4】 बैकुरल ने

Answer – 【4】 बैकुरल ने
Q 14. एक लकड़ी के टुकड़े को पानी के नीचे पकड़कर रखने पर उस पर कितना उत्प्लावन बल लगेगा ?

【1】 लकड़ी के भार के बराबर
【2】 लकड़ी के भार से कम
【3】 लकड़ी के भार से अधिक
【4】 शून्य

Answer – 【1】 लकड़ी के भार के बराबर
Q 15. हरित-गृह प्रभाव (Green-House Effect) के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है

【1】 कार्बन डाइ-ऑक्साइड
【2】 कार्बन मोनोक्साइड
【3】 क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
【4】 मेथेन

Answer – 【1】 कार्बन डाइ-ऑक्साइड
Q 16. आन्तरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है ?

【1】 16
【2】 28
【3】 32
【4】 33

Answer – 【2】 28
Q 17. मध्य में वर्तुल छिद्र वाली धातु की एक प्लेट को गर्म किया गया है। छिद्र के क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

【1】 बढ़ेगा
【2】 घटेगा
【3】 उतना ही रहेगा
【4】 पहले बढ़ेगा, फिर घटेगा

Answer – 【1】 बढ़ेगा

Q 18. वायु में ध्वनि की चाल (गति) निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन करने पर अप्रभावित रहती है।

【1】 दाब
【2】 आर्द्रता
【3】 तापमान
【4】 आयतन

Answer – 【1】 दाब
Q 19. एक आदमी 10 मी से दूर साफ नहीं देख पाता। वह किस रोग से ग्रस्त है ?

【1】 दूर दृष्टि
【2】 निकट दृष्टि
【3】 मोतियाबिन्द
【4】 दीर्घदृष्टि (हाइपर मेट्रोपिया)

Answer – 【2】 निकट दृष्टि
Q 20. सबसे बाह्यकोश से सबसे अन्तःकोश की ओर आने पर कोश की ऊर्जा

【1】 बढ़ती है
【2】 घटती है
【3】 समान रहती है
【4】 अनुमान नहीं लगाया जा सकता

Answer – 【2】 घटती है

Q 21. प्रतिअम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है

【1】 कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
【2】 बेरियम हाइड्रॉक्साइड
【3】 मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
【4】 सिल्वर हाइड्रॉक्साइड

Answer – 【3】 मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
Q 22. खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है

【1】 सोडियम कार्बोनेट
【2】 टार्टरिक अम्ल
【3】 ऐसीटिक अम्ल
【4】 बेन्जोइक अम्ल का सोडियम लवण

Answer – 【4】 बेन्जोइक अम्ल का सोडियम लवण
Q 23. प्रकाश की किरण को पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है ?

【1】 काँच से जल
【2】 जल से काँच
【3】 वायु से जल
【4】 वायु से काँच

Answer – 【1】 काँच से जल
Q 24. टायफॉइड पैदा किया जाता है।

【1】 स्यूडोमोनास स्पी. द्वारा
【2】 स्टैफाइलोकोकस द्वारा
【3】 बैसिलस द्वारा
【4】 साल्मोनेला टाइफी द्वारा

Answer – 【4】 साल्मोनेला टाइफी द्वारा

Q 25. सिल्वर फिश किस संघ का सदस्य है ?

【1】 कॉर्डेटा
【2】 एनीलिडा
【3】 आर्थोपोडा
【4】 मोलस्का

Answer – 【3】 आर्थोपोडा

Most Important Science Question Answer

Q 1. 40 किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु को पृथ्वी से 5 मी की ऊँचाई तक उठाया जाता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा होगी

【1】 4000 जूल
【2】 3000 जूल
【3】 2000 जूल
【4】 1000 जूल

Answer – 【3】 2000 जूल
Q 2. यदि किसी स्वरित्र का दोलनकाल 1/140 सेकण्ड हो, तो उसकी आवृत्ति होगी

【1】 70 प्रति 6 सेकण्ड
【2】 240 प्रति सेकण्ड
【3】 140 प्रति सेकण्ड
【4】 300 प्रति सेकण्ड

Answer – 【3】 140 प्रति सेकण्ड
Q 3. यदि किसी परिपथ में प्रवाहित धारा 10 ऐम्पियर है तथा परिपथ का प्रतिरोध 10 ओम है, तो परिपथ की विद्युत शक्ति होगी

【1】 100 वाट
【2】 10 वाट
【3】 1000 वाट
【4】 1 वाट

Answer – 【3】 1000 वाट
Q 4. निम्न में से प्रकन्द है

【1】 अदरक
【2】 प्याज
【3】 आलू
【4】 अरबी

Answer – 【1】 अदरक
Q 5. सामान्यतया वाष्पोत्सर्जन की दर मापी जाती है

【1】 ऑक्सिनोमीटर
【2】 बारवर्गमीटर
【3】 पोटोमीटर
【4】 माइक्रोमीटर

Answer – 【3】 पोटोमीटर
Q 6. कोई विलयन अण्डे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया करके एक गैस उत्पन्न करता है, जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है, इस विलयन में क्या होगा ?

【1】 NaCl
【2】 HCI
【3】 LiCI
【4】 KCl

Answer – 【2】 HCI
Q 7. पीलिया रोग किसके संक्रमण से होता है ?

【1】 मस्तिष्क
【2】 यकृत
【3】 गुर्दा
【4】 प्लीहा

Answer – 【2】 यकृत
Q 8. एक माइक्रोन किसके बराबर है।

【1】 0.1 मिमी
【2】 0.00001 मिमी
【3】 0.001 मिमी
【4】 0.01 मिमी

Answer – 【3】 0.001 मिमी
Q 9. गुरुत्व की क्रिया के अन्तर्गत मुक्त रूप से गिर रही वस्तु का भार

【1】 अधिकतम होता है
【2】 न्यूनतम होता है
【3】 परिवर्ती होता है
【4】 शून्य होता है

Answer – 【4】 शून्य होता है

Q 10. बायोगैस बनाने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त द्रव्य है

【1】 पशुओं का अपशिष्ट
【2】 शस्य अवशेष
【3】 जलीय पादप
【4】 वन अवशेष

Answer – 【1】 पशुओं का अपशिष्ट

Q 11. श्वेत फॉस्फोरस को सदा रखा जाता है

【1】 बेन्जीन में
【2】 किरोसीन में
【3】 ईथर में
【4】 जल में

Answer – 【4】 जल में
Q 12. जब वाष्प-दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, तो द्रव पर क्या प्रभाव पड़ता

【1】 द्रव ठण्डा हो जाता है
【2】 द्रव उबलने लगता है
【3】 द्रव में कोई परिवर्तन नहीं होता है
【4】 द्रव वाष्पीकृत होने लगता है

Answer – 【2】 द्रव उबलने लगता है
Q 13. निम्नलिखित में से कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है ?

【1】 लैक्टोज
【2】 सेल्युलोज
【3】 माल्टोज
【4】 ग्लूकोज

Answer – 【4】 ग्लूकोज
Q 14. Na+ आयन में कुल इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी

【1】 11
【2】 12
【3】 10
【4】 23

Answer – 【3】 10
Q 15. निम्नांकित जोड़ों में कौन-सा सुमेलित है।

【1】 निमोनिया : फेफड़े
【2】 मोतियाबिन्द : थायरॉइड ग्रन्थि
【3】 पीलिया : आँख
【4】 मधुमेह : यकृत

Answer – 【1】 निमोनिया : फेफड़े
Q 16. साइक्लोप्रोपेन में कार्बन परमाणुओं की संख्या होती है

【1】 4
【2】 2
【3】 3
【4】 5

Answer – 【3】 3
Q 17. ओजोन परत के न होने पर वायुमण्डल में कौन-सी किरणें प्रवेश कर जाएँगी ?

【1】 अवरक्त
【2】 दृश्य
【3】 पराबैंगनी
【4】 x-किरणें

Answer – 【3】 पराबैंगनी

Q 18. ध्वनि को आँखों के रूप में प्रयोग करने वाला प्राणी है

【1】 कुत्ता
【2】 बिल्ली
【3】 साँप
【4】 चमगादड़

Answer – 【4】 चमगादड़
Q 19. परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा

【1】 आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती
【2】 आपतन कोण के बढ़ने के साथ बढ़ती है
【3】 आपतन कोण के बढ़ने के साथ घटती है
【4】 आपतन कोण 45° के बराबर होने पर अधिकत हो जाती है

Answer – 【1】 आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती
Q 20. यदि पदार्थ के द्रव्यमान और वेग दोनों को उनके परिमाण से दोगुना कर दिया जाए, तो गतिक ऊर्जा कितनी हो जाएगी ?

【1】 दोगुनी
【2】 चार गुनी
【3】 आठ गुनी
【4】 सोलह गुनी

Answer – 【3】 आठ गुनी

Q 21. निम्नलिखित में से कौन रंगहीन है ?

【1】 क्लोरीन
【2】 ऑक्सीजन
【3】 फॉस्फोरस
【4】 सल्फर

Answer – 【2】 ऑक्सीजन
Q 22. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?

【1】 प्रिस्टले
【2】 न्यूटन
【3】 चार्ल्स
【4】 मैडम क्यूरी

Answer – 【1】 प्रिस्टले
Q 23. भाप इंजन का आविष्कारक था

【1】 जेम्स वॉट
【2】 लुई ब्रेल
【3】 आईन्सटीन
【4】 एडिसन

Answer – 【1】 जेम्स वॉट
Q 24. भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम भारतीय थे

【1】 सी. वी. रमण
【2】 हरगोविन्द खुराना
【3】 सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर
【4】 अमर्त्य सेन

Answer – 【1】 सी. वी. रमण

Q 25. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) कहाँ है ?

【1】 श्री हरिकोटा
【2】 बंगलौर
【3】 चेन्नई
【4】 चांदीपुर

Answer – 【2】 बंगलौर

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download
English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

Topic Related PDF Download

Download pdf

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep