100 MOST IMPORTANT SCIENCE QUESTION

100 MOST IMPORTANT SCIENCE QUESTION

100 MOST IMPORTANT SCIENCE QUESTION

Hello Aspirants,

Scientific Method: The scientific method is a systematic approach to investigating and understanding the natural world. It involves making observations, formulating hypotheses, conducting experiments or gathering data, analyzing the results, and drawing conclusions. The scientific method emphasizes evidence-based reasoning and reproducibility.

Branches of Science: Science is divided into different branches or disciplines that focus on specific areas of study. Some major branches include physics (study of matter and energy), chemistry (study of substances and their interactions), biology (study of living organisms), astronomy (study of celestial objects and the universe), geology (study of the Earth’s structure and history), and environmental science (study of the environment and its interactions with organisms).

Scientific Laws and Theories: In science, laws and theories are key concepts. A scientific law describes a fundamental principle or relationship observed in nature that is consistent and predictable, such as Newton’s laws of motion. A scientific theory, on the other hand, is a well-substantiated explanation of natural phenomena that is supported by extensive evidence and has undergone rigorous testing. Theories are broader in scope and provide a framework for understanding multiple related phenomena.

Empirical Evidence: Science relies on empirical evidence, which is gathered through systematic observation and experimentation. This evidence is objective and verifiable, allowing scientists to draw reliable conclusions about the natural world. The use of empirical evidence helps ensure that scientific knowledge is based on factual observations rather than personal beliefs or opinions.

Peer Review: Peer review is an essential part of the scientific process. It involves the evaluation of research papers or studies by experts in the same field to assess their quality, validity, and significance. Peer review helps maintain the integrity and credibility of scientific research by ensuring that it meets rigorous standards before publication.

Scientific Advancements and Discoveries: Throughout history, scientific research has led to numerous groundbreaking discoveries and advancements. These include the understanding of gravity by Isaac Newton, the theory of evolution by Charles Darwin, the discovery of the structure of DNA by James Watson and Francis Crick, and the development of quantum mechanics by Max Planck and Albert Einstein, among many others.

Technology and Science: Science and technology are closely intertwined. Advances in scientific knowledge often lead to the development of new technologies, while technological advancements provide tools and methods for scientific research. This symbiotic relationship between science and technology has fueled progress in various fields, including medicine, communication, transportation, and energy.

Limitations of Science: While science is a powerful tool for understanding the natural world, it also has limitations. Scientific knowledge is provisional and subject to revision as new evidence emerges. Science cannot address questions that fall outside the realm of empirical investigation, such as matters of personal belief, morality, or aesthetics.

These notes provide a general overview of science, but each scientific discipline has its own unique principles, methods, and areas of study. If you have specific questions or would like to explore a particular scientific topic further, feel free to ask!

Download Related General Science PDF

Most Important SCIENCE Questions and Answers

1. जीव विज्ञान की परिभाषा दें ?

उत्तर- विज्ञान की वह शाखा जिसमें अंतर्गत जीवधारियों का अध्ययन किया जाता हैं, उसे जीव विज्ञान कहते हैं

2. जीव विज्ञान शब्द का पहला प्रयोग किस वैज्ञानिक ने और अब किया था ?

उत्तर- जीव विज्ञान शब्द का पहला प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस नामक वैज्ञानिक ने 1801 ई. में किया था

3. जीव विज्ञान का जनक किसे कहा जाता हैं ?

उत्तर- अरस्तू को

4. जीव विज्ञान की शाखा एपिकल्चर के अंतगर्त किसका अध्ययन किया जाता हैं ?

उत्तर- मधुमक्खी पालन का

5. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया ?

उत्तर- हरगोविंद खुराना

6. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होता हैं ?

उत्तर- लैमोनेरिया

7. चेचक के टिके का अविष्कार किसने किया ?

उत्तर- एडवर्ड जेनर ने

8. 1 किलो सहद में कितनी उर्जा होती हैं ?

उत्तर- 3500 कैलोरी

9. सबसे बड़ा सर्प कौन-सा हैं ?

उत्तर- अजगर

10. सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहने वाला कशेरुकी कौन हैं

उत्तर- कछुआ

11. अरस्तू के द्वारा समस्त जीवों को कितने समूहों में विभाजित किया गया हैं ?

उत्तर- दो ( जंतु समूह एवं वनस्पति समूह )

12. जीव विज्ञान के आधुनिक वर्गीकरण का पिता किसे कहा जाता हैं ?

उत्तर- लिनियस को

13. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या हैं ?

उत्तर- Homo sapiens

14. कोशिका के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता हैं ?

उत्तर- कोशिक विज्ञान

15. फल का निर्माण कहाँ होता हैं ?

उत्तर- अंडाशय में

16. पत्ती का मुख्या कार्य क्या होता हैं ?

उत्तर- प्रकाश-संश्लेषण क्रिया द्वारा भोजन बनाना

17. वायु, पर्यावरण का कौन-सा घटक हैं ?

उत्तर- अजैविक घटक

18. पर्यावरण अधिनियम कब पारित हुआ ?

उत्तर- 1986 ई.

19. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता हैं ?

उत्तर- 5 जून

20. भूमि का विकृत रूप क्या कहलाता हैं ?

उत्तर- मृदा प्रदुषण

21. जल प्रदुषण नियंत्रण एवं निवारण अधिनियम कब पारित हुआ ?

उत्तर- 19८७ ई. में.

22. भारतीय प्राणी विग्यांसर्व्क्षण कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर- कोलकाता

23. ध्वनी प्रदुषण का मुख्य स्रोत हैं ?

उत्तर- ऊँची आवाज या शोर

24. रक्त का रंग लाल क्यों होता हैं ?

उत्तर- होमोग्लोबिन के कारण

25. हिमोग्लोबिन में पाए जाने वाला लौह यौगिक कौन-सा हैं ?

उत्तर- हिमैटिन

26. रक्त किस प्रकार का ऊतक हैं ?

उत्तर- तरल संयोजी ऊतक

27. रक्त का ph मन कितना होता हैं ?

उत्तर- 7.4

28. रक्त बिम्बाणु की मृत्यू कहाँ पर होती हैं ?

उत्तर- प्लीहा में

29. रक्त बिम्बाणु का मुख्य कार्य क्या होता हैं ?

उत्तर- रक्त का थक्का बनाने में मदद करना ०.

30. थैलेमस का क्या कार्य हैं ?

उत्तर- दर्द, ठंडा तथा गरम की पहचान

31. मनुष्य में श्वसन तंत्र का सबसे महत्पूर्ण अंग कौन-सा हैं ?

उत्तर- फेफड़ा या फुफ्फुस

32. मनुष्यमें अवशेषी अंग कौन-सा हैं ?

उत्तर- कर्ण पल्लव पेशियाँ

33. महिलाओं में मासिक धर्म की अवधि कितनी होती हैं ?

उत्तर- २८ दिन

34. महिलाओं में गर्भावस्था की अवधि कितनी होती हैं ?

उत्तर- 266-270

35. टिकाऊ विकास के मुख्य पांच क्षेत्र कौन-से हैं ?

उत्तर- जल, उर्जा, स्वास्थ्य, कृषि तथा जैवविविधता

36. सर्वप्रथम जैव-विविधता का प्रयोग किसने किया ?

उत्तर- ई. ओं. विल्सन

37. उड़ने वाली मछली कौन-सी हैं ?

उत्तर- इक्सोइटस

38. क्षय रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं ?

उत्तर- फेफड़ा

39. क्षय रोग का लक्षण क्या हैं ?

उत्तर- बार-बार खांसी के साथ कफ, रक्त निकलना

40. हैजा रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं ?

उत्तर- आंत

41. मटर में कितने गुण सूत्र पाए जाते हैं ?

उत्तर- 14

42. मनुष्य में लगभग कितने अवशेषी अंग पाए जाते हैं ?

उत्तर- 100

43. रेजिन किस प्रकार के पौधे से निकलता हैं ?

उत्तर- शंकु के पौधें से

४४. सेब का खाने योग्य भाग कौन-सा हैं ?

उत्तर- पुष्पासन

45. हैजा रोग का लक्षण क्या हैं ?

उत्तर- लगातार डीएसटी और उल्टियाँ

46. पोषण पदार्थ किस कहते हैं ?

उत्तर- वे पदार्थ जो जोवों में विभिन्न प्रकार के जैविक कार्यों के संचालन एवं संपादन के लिए आवश्यक होता हैं उसे पोषण पदार्थ कहते हैं

47. ग्लूकोज के एक अणु में श्वसन में कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं ?

उत्तर- 38ATP

48. श्वसन किस प्रकार की क्रिया हैं ?

उत्तर- उपचयी क्रिया

49. प्रकाश रासायनिक क्रिया का एक एनी नाम क्या हैं ?

उत्तर- हिल क्रिया

50. वन उत्पादन केंद्र कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर- रांची

भौतिक विज्ञान
51. भौतिक विज्ञान किसे कहाँ जाता हैं ?

उत्तर- विज्ञान की वह शाखा जिसने द्रव्य तथा उर्जा और उसकी परस्पर क्रियाओं का अध्ययन किया जाता हैं, उसे भौतिक विज्ञान कहते हैं

52. किसी राशी के मापन के निर्देश मानक को क्या कहते हैं?

उत्तर- मात्रक

53. उर्जा का SI मात्रक क्या हैं ?

उत्तर- जूल

54. कार्य द्वारा प्राप्त उर्जा क्या कहलाता हैं ?

उत्तर- यांत्रिक उर्जा

55. उपग्रह का कक्षीय चाल किस भर निर्भर करती हैं ?

उत्तर- पृथ्वी तल से ऊंचाई आर

56. दाब किसे कहते हैं ?

उत्तर- किसी सतह के एकांत क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं ?

57. पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई का क्या कारण हैं ?

उत्तर- वायुमंडलीय दाब की कमी

58. पास्कल का नियम संबंधित हैं ?

उत्तर- द्रव दाब से

59. दाब का SI मात्रक मात्रक क्या हैं ?

उत्तर- पास्कल

60. वायुमंडलीय दाब को किस यन्त्र से मापते हैं ?

उत्तर- बैरोमीटर

61. पानी की भरी बोतल में सबसे अधिक दाब कहाँ पर होती हैं ?

उत्तर- बोतल की पेंदी पर

62. द्रव की शुद्धता की जाँच किस यन्त्र द्वारा किया जाता हैं ?

उत्तर- लैक्तिमीटर

63. घनत्व का सूत्र क्या हैं ?

उत्तर- द्रव्यमान/आयतन

64. पारे का हिमांक कितना होता हैं ?

उत्तर- 39°C

65. गरम सूप स्वादिष्ट क्यों लगता हैं ?

उत्तर- गरम द्रव का पृष्ठ तनाव कम होने के कारण

66. श्यान बल किसे कहते हैं ?

उत्तर- किसी द्रव का गैस की दो क्रमागत परतों के बिच उनकी आपेक्षित गति का विरोध करने वालें घर्षण बल , श्यान बल कहते हैं

67. एक आदर्श तरल की श्यानता कितनी होती हैं ?

उत्तर- शून्य

68. धारा द्रव प्रवाह के महत्त्व वेग को क्या कहते हैं ?

उत्तर- क्रांतिक वेग

69. ध्वनि की तीव्रता व्यक्त करने का क्या मात्रक हैं ?

उत्तर- बेल

70. जल में ध्वनि का चाल कितना होता हैं ?

उत्तर- 14८३ मी/सें

71. लोहे में ध्वनि का चाल क्या होता हैं ?

उत्तर- 5130 मी/सें

72. J का मान कितना होता है ?

उत्तर- 4.186 जूल/कैलोरी

73. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक कौन-सा हैं ?

उत्तर- चाँदी

74. ऊष्मा धारिता का मात्रक क्या हैं ?

उत्तर- जूल/K

७५. पूर्णतः कृष्ण पिंड की अवशोषकता कितनी होती हैं ?

उत्तर- एक

76. प्रकश क्या हैं ?

उत्तर- एक उर्जा

77. प्रकश किस प्रकार का रंग हैं ?

उत्तर- अनुप्रस्थ तरंग

78. प्रकश की वेग की गणना सबसे पहले किसने की थी ?

उत्तर- रोमन ने

79. प्रकाश की तरंगदैधर्य का परास कितना होता हैं ?

उत्तर- 3900 A° से 7800 A° तक

80. इन्द्रधनुष में कौन-सा रंग दिखाई नहीं देता हैं ?

उत्तर- काला

८१. दूरबीन का अविष्कार किसने किया ?

उत्तर- गैलीलियों

82. प्रकाश की गति किसके अन्दर न्यूनतम हो जाती हैं /

उत्तर- कांच में

83. रंगीन टेलीविजन में किस रंगों का उपयोग किया जाता हैं ?

उत्तर- लाल, हरा, नीला

84. धुप में चमरे की क्षमता कितनी होती हैं ?

उत्तर- 0 दयोप्टर

85. लाल कांच को अधिक ताप तक गर्म करने पर वह कैसा दिखाई देगा ?

उत्तर- हरा

86. चुम्बक लोहे अपनी ओर आकर्षित करती हैं., इस गुण को कहते हैं ?

उत्तर- चुम्बकत्व

87. चुम्बकत्व का क्या कारण हैं ?

उत्तर- आवेशों की गति

88. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक क्या हैं ?

उत्तर- गौस

89. मन्दाकिनी का निर्माण किससे होता हैं ?

उत्तर- 98% भाग तारों से तथा शेष 2% गैसों या धूल से

90. एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं ?

उत्तर- 2.54 सेंटीमीटर

91. गामा किरणों की खोज किसने की ?

उत्तर- बैकुरल ने

92. चीनी का घुलना कौन-सा परिवर्तन हैं ?

उत्तर- भौतिक परिवर्तन

93. कोयले का जमना कौन-सा परिवर्तन हैं ?

उत्तर- रासायनिक परिवर्तन

94. बर्फ का पिघलाना कौन-सा परिवर्तन हैं ?

उत्तर- भौतिक परिवर्तन

95. प्रकृति में जल कितनी अवस्थाओं में पाई जाती हैं ?

उत्तर- ठोस, गैस व् द्रव

96. अश्रु गैस का क्या नाम हैं ?

उत्तर- हाइड्रोजन सल्फाइड

97. खाना पचाने में किस अम्ल का उपयोग किया जाता हैं ?

उत्तर- HCI का

98. PH मूल्याँक क्या दर्शाता हैं ?

उत्तर- किसी घोल का अम्लीय या क्षारीय होना

99. बारूद बनाने में किस लवन का उपयोग किया जाता हैं ?

उत्तर- पोटेशियम नाइट्रेट

100. विलयन किसे कहते हैं ?

उत्तर- दो या दो से अधिक पदार्थों का समांस मिश्रण को विलयन कहा जाता हैं

More Related PDF Download

Topic Related Pdf Download

100 MOST IMPORTANT SCIENCE QUESTION

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Author: Deep