पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी | Environment and Ecology Notes PDF

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी | Environment and Ecology Notes PDF

Environment and ecology (पर्यावरण एंव पारिस्थिकी) Notes

Environment PDF Study Notes !! पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण ( Ecology and Environment ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF
:-
Today, we are sharing easy and important noites pdf of Environment PDF Study Notes !! पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण ( Ecology and Environment ) for you. This Environment and Ecology (पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी) PDF Books in Hindi can prove to be important for the preparation of upcoming government exams like SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, LIC AAO, and many other exams. पर्यावरण और पारिस्थितिकी Environment Notes PDF in Hindi are very important for any Sarkari exam.

This General Knowledge PDF is being provided to you free of charge, which you can DOWNLOAD by clicking on the DOWNLOAD button given below, and you can also DOWNLOAD some more new PDFs related to this GK Environment Question Answer PDF by going to the related notes. You can learn about all the new updates on PDFDOWNLOAD.IN by clicking on the Allow button on the screen.

pdfdownload.in is an online educational website, where we are sharing Ecology & Environment {पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण} PDF Notes for free DOWNLOAD for UPSC, SSC, BANK, RAILWAY, LIC, and many other exams. Our GK Questions are very simple and easy to understand. We also cover basic subjects like Mathematics, Geography, History, General Science, Politics, etc. We also share study material including previous year question papers, current affairs, important sources, etc. for upcoming government exams. Our PDF will help you prepare for any SARKARI EXAM.

More Related PDF Download

Environment Question Answers :-

1. जल में जीवो को जीवित रहने के लिए BOD  कितना होना चाहिए?

उत्तर- 4 %

2. ध्वनि की तीव्रता कैसी मापी जाती है?

उत्तर- डेसीबल

3.  इटाई इटाई रोग किसके कारण होता है?

उत्तर-  कैडियम

4.  धान के खेतों में कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?

उत्तर-मीथेन

5. प्रोजेक्ट एलीफेंट कब शुरू हुआ?

उत्तर-  1992

6. भूतापीय ऊर्जा किस प्रकार की ऊर्जा है, नवीनीकरण या अनवीनीकरण?

 उत्तर- नवीनीकरण

7. भारत में कुल कितना वन क्षेत्र है?

 उत्तर- 24.16 प्रतिशत

8. भारत में सर्वाधिक सघन वन वाला राज्य कौन सा है?

 उत्तर-  अरुणाचल प्रदेश

9.  कार्बन मोनोऑक्साइड प्राथमिक प्रदूषक है याद वित्तीय प्रदूषक?

 उत्तर-  प्राथमिक प्रदूषक

10.  प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरू हुआ?

 उत्तर-  1973

11. जैव मंडल के लिए आरक्षित क्षेत्र  “शीत रेगिस्तान” कहां स्थित है?

 उत्तर-  हिमाचल प्रदेश

12.  भारत के प्रमुख हॉट स्पॉट(Hotspot) क्षेत्रों के नाम क्या है?

 उत्तर-  पश्चिमी घाटी, पूर्वी हिमालय

13.  24 D क्या है?

 उत्तर-  खरपतवारनाशी

14  हयूमेलिन क्या है?

उत्तर-  मानव जनित प्रदूषण

15.   स्पेस ढिबरी से आप क्या समझते हैं?

उत्तर-  अंतरिक्ष में कूड़ा करकट

16.  कृत्रिम वर्षा कराने में कौन से तत्व शामिल है?

 उत्तर- Ag  और I

17.  अम्ल वर्षा कराने में कौन से तत्व शामिल है?

 उत्तर-  Na और S   के डाई और ट्राई ऑक्साइड

18.  अम्ल वर्षा किस प्रकार का प्रदूषण है?

 उत्तर- वायु प्रदूषण

19.  इकोसिस्टम तथा इकोलॉजी शब्द किसने दिया?

 उत्तर- ओस्लो

20.  ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

 उत्तर-16 सितंबर




 

Other Related PDF Download 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download
English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download
History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download
EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download
SSC Notes Download > Click Here To Download

 




Environment And Ecology Questions Answer 

  • वे जंतु, जो दूसरे जंतुओं का शिकार (Animal Hunting) करके अपना भोजन प्राप्त करते हैं, कहलाते है –प्रिडेटर्स (Predators)
  • कुछ जंतु, शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों होते है, कहलाते है –सर्वभक्षी (Omnivorous)
  • प्रकृति का मेहतर (Nature Scavenger) कहा जाता है –अपघटक (Decomposer) एवं कवक (Fungi)
  • जीविय एवं अजीविय घटकों में संबंध स्थापित करते है –अपघटक
  • किसी भी परिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) में एक निश्चित समय में अजीवित पदार्थ की मात्रा को संज्ञा प्रदान की जाती है –खड़ी अवस्था
  • खाद्य श्रृंखला (Food Chain) में ऊर्जा का प्रभाव होता है –एक ही दिशा में
  • एक संपूर्ण समुदाय (इकोसिस्टम) के सभी जीवों में संबंध स्थापित करता है –खाद्य जाल (Food Web)
  • ऊर्जा का प्रवाह (Energy Flow) एक ही दिशा में होते हुए भी कई पथो से गुजरता है –खाद्य जल में
  • पारिस्थितिकी विज्ञान (Ecology) में ऊर्जा मापने की इकाई (Energy Measuring Unit) है –ऊष्मा (Heat)
  • प्रकृति (Nature) की एक क्रियात्मक इकाई (Functional Unit) है –परिस्थितिकी तंत्र (ecosystem)
  • पारिस्थितिक तंत्र की विचारधारा (Ecosystem Ideology) को काॅर्ल मोबियस तथा कोल्र्स ने संज्ञा प्रदान की –क्रमशः बायो सिनोसिस तथा माइक्रो कॉम
  • पर्यावरण (Environment) क्या है –हमारे चारो ओर का वातावरण, जो हमे और अन्य जीवधारियो को प्रभावित करता है।
  • भारत में सबसे अधिक वन (Large Forest) किस प्रदेश में है –मध्यप्रदेश
  • पौधे अपनी खाद्य निर्माण प्रक्रिया (Food Manufacturing Process) में कार्बन डाइआक्साइड गैस (CO2) वायुमंडल से लेते है एवं बदले में जीवधारियो को सांस लेने के लिए मुक्त करते है –ऑक्सीजन
  • कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) द्वारा कौन सा प्रदूषण होगा –वायु प्रदूषण (Air Pollution)
  • बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड परीक्षा (बीओडी- बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड) किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है –जल प्रदूषण (Water Pollution)
  • पेराॅक्सीएसीटिल नाइट्रेट (C2H3NO5) क्या है –वायु प्रदूषक (Air Pollutants)
  • राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र (एनईईआरआई) कहां स्थित है –नागपुर महाराष्ट्र
  • वायुमंडल (Atmosphere) में ओजोन परत (Ozone Layer) हमारी रक्षा किन किरणो से करती है –पराबैंगनी किरणों से
  • वायुमंडल (Atmosphere) में कौन सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है –नाइट्रोजन (N)
  • आकाश नीला (Sky Blue) किसके कारण दिखाई देता है –प्रकीर्णन के कारण
  • विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) किस तारीख को मनाया जाता है –5 जून
  • ‘ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse Effect)‘ के कारण पृथ्वी का तापमान (Earth’s Temperature) बढ़ता है या घटता है –बढ़ जाता है
  • ‘पर्यावरण का दुश्मन (Enemy of Environment)‘ किस वृक्ष को कहा जाता है –सफेदा अथवा यूकेलिप्टस 
  • ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse Effect) क्या है –ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse Effect) में सूर्य की कीरणे पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस (CO2) के घेरे के कारण वापस नही जा पाती है।
  • राष्ट्रीय वन नीति (NFP- National Forest Policy 1988) के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है –33 प्रतिशत
  • ‘ग्रीनपीस‘ (Greenpeace) क्या है –पर्यावरण योजना (हरित शान्ति- कनाडा अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संगठन)
  • चिपको आंदोलन (Chipko Movement Motive) के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है –वनों की सुरक्षा
  • भारत सरकार द्वारा, केन्द्र में पर्यावरण विभाग की स्थापना (Environment Department) किस वर्ष की गई –1980 में
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम पर्यावरण (UNEP) का मुख्यालय कहां स्थित है –5 जून 1972, नैरोबी (केन्या)
  • पर्यावरण के कुछ कारक (Environment Act) संसाधन के रूप में कार्य करते हैं तथा कुछ कारक (Factors) कार्य करते हैं –नियंत्रक के रूप में
  • धारणीय विकास (Sustainable Development) के उपयोग के संदर्भ में अंतर पीढ़ीगत संवेदनशीलता (Generational Sensitivity) का विषय है –प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources)
  • विकास की वह अवधारणा, जिसके तहत वर्तमान की आवश्यकताओं के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखता है –धारणीय विकास (Sustainable Development Goals)
  • वर्ष 2002 में जोहाॅन्सबर्ग में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन (Earth Summit) का मुख्य मुद्दा था –सतत विकास
  • संयुक्त राष्ट्र संघ (USA) ने सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) का निर्धारण किया है, वे है कुल –17
  • सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) को प्राप्त करने की प्रगति की दिशा में विभिन्न देशो द्वारा किए गए प्रयासो की प्रगति जानने हेतु निर्माण किया गया है –सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंडेक्स का
  • ग्रीनपीस इंटरनेशनल (Greenpeace Headquarter) का मुख्यालय कहाँ स्थित है –एक्सटर्डम में
  • ‘इको मार्क (Ecomark)‘ उन भारतीय उत्पादों (Indian Product) को दिया जाता है, जो –पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण (Environment Friendly) हो
  • ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS Act) द्वारा, वर्ष 1991 से दिया जा रहा है –‘इकोमार्क‘ प्रमाण पत्र (‘EcoMark’ Certificate)
  • पर्यावरण अनुकूल उपभोक्ता उत्पादों (Eco Friendly Consumer Products) को चिंहित करने के लिए सरकार ने आरंभ किया –इको मार्क (EcoMark)
  • धारणीय कृषि (Sustainable Agriculture) का अर्थ है –भूमि का इस प्रकार प्रयोग कि, उसकी गुणवत्ता अक्षण बनी रहे
  • राजीव गांधी के नेतृत्व में पर्यावरण एवं वन संसाधन (Environment and Forest Resources) का सृजन किया गया था –17 सितंबर 1985
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (Environment Protection Act) पारित किया गया था –23 मई, 1986 में
  • राजीव गांधी ने अपने शासन काल में शुरू किया था –गंगा कार्य योजना या गैप (GAP) 1985
  • इंदिरा गांधी द्वारा 1972 में, विश्व की सबसे बड़ी वन्यजीव परियोजना (Largest Wildlife Project) प्रारंभ किया था –वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1973 (Wildlife Protection Act, 1973)
  • राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम (NGT- National Green Tribunal Act) पारित किया गया –18 अक्टूबर 2010
  • प्रथम बार चौथी पंचवर्षीय योजना (Fourth Five-Year Plan) के दौरान जोड़ा गया –पर्यावरण को विकास के साथ
  • एक भौमिकीय प्रक्रिया (Geological Process) होती है –अपदाय
  • जो पौधे बिना सूर्य के प्रकाश में सबसे अच्छी तरह विकसित होते है –हेलियोफाइट्स
  • सूर्य प्रकाश की कम तीव्रता में सबसे अच्छे उगते है – सियोकाइट्स
  • वे जन्तु, जिनका रूधिर (Blood) गर्म होता है और जो अपने शरीर का तापमान (Body Temperature) किसी भी वातावरणीय परिस्थिति में स्थिर बनाये रखते हैं –होमियोथर्मिक या एण्डोथर्मिक (पक्षी व स्तरधारी)
  • वायुमंडल का ठंडा होना या गर्म होना प्रत्यक्षः सूर्यताप के कारण न होकर निर्भर होता है –भौमिक विकिरण पर
  • मानव को सामूहिक जीवन (Human Beings Life) प्रदान किया –पशुपालन (Animal Husbandry)
  • खेती की सर्वाधिक पुरातन प्रणाली (Archaic Farming System) है –झूम या स्थानांतरण कृषि (Slash and Burn Farming)
  • विश्व तथा भारत में आज भी झूम या स्थानांतरण कृषि (Slash Farming) प्रचलित है –दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी एशिया एवं पूर्वोत्तर भारत में
  • मनुष्य के लिए सर्वाधिक कार्यक्षम तापमान तथा आर्द्रता होती है –25 सेटीग्रेट तापमान एवं 60 प्रतिशत आर्द्रता
  • औद्योगिक क्रांति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी –इंग्लैण्ड में
  • सांस्कृतिक पर्यावरण (Cultural Environment) के विभिन्न तत्वों का विकास एवं संवर्धन किस काल में संभव हुआ –कृषि विकास के विभिन्न चरणों एवं अवस्थाओं में
  • मानव भूगोल के जन्मदाता (Father of Human Geography) की संज्ञा प्रदान की गई थी –फ्रेडरिक रेटजल (Friedrich Ratzel) को
  • पर्यावरणीय समस्याओं (Environmental Problems) का प्रादुर्भाव प्रारंभ हुआ था –औद्योगिक क्रांति (Industrial Revolution) एवं आर्थिक निश्चयवाद (Economic Determinism) से
  • मेघ बीजन या क्लाउड सीडिंग में यौगिकों का प्रयोग किया जाता है –ठोस कार्बन डाइआक्साइड (Dry Ice) एवं आयोडीन (I) के यौगिक
  • इकोलॉजी (पारिस्थितिकी) शब्द (Ecology Word) का प्रयोग सर्वप्रथम किया –अर्नस्ट हेकेल 1869 में
  • पारिस्थितिकी के जनक (Father of Ecology) की संज्ञा प्रदान की गई है –अर्नस्ट हेकेल (Ernst Haeckel)
  • पारिस्थितिकी (Ecology) के अंतर्गत पारस्परिक अध्ययन (Mutual Study) किया जाता है –वातावरण एवं जीव समुदाय का
  • रंध्रों (Stomata) का खुलना और बंद होना निर्भर करता है –प्रकाश पर
  • वाष्पोत्सर्जन की क्रिया (Transpiration) है –जैविकीय (biological)
  • विटामिन ए, डी तथा कैरोटीन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है –प्रकाश की
  • अल्पदीप्ति काली पौधे है –तंबाकू एवं सोयाबीन
  • छायाप्रति पौधों को कहते है –हैलियोफोबस
  • एंजाइम क्रियाशील (Enzyme Functional) का सर्वोत्तम ताप है –25-30 सेटीग्रेट
  • एंजाइम का विकृतीकरण (Enzyme Denaturation) हो जाता है –60-70 सेटीग्रेट ताप पर
  • अल्पाइन वृक्ष (Alpine Tree) भारत में कहाँ मिलते है –3600-4000 मीटर उंचाई पर
  • स्थायी बर्फ लाइन (Snow Line) की भारत में उंचाई है –4000 मीट
  • अंकुरण (Germination) के लिए बीजों को कम ताप पर रखना कहलाता है –बसंतीकरण
  • मरूदभिद पौधों (Woody Plants) में प्रायः पत्तियां बदल जाती है –कांटो में
  • आर्द्रता (Humidity) को मापा जाता है –सापेक्षिक आर्द्रता की प्रतिशत इकाई में
  • वनस्पतियों के सड़ने (Rotting of Vegetation) से गैस निकलती है –मिथेन
  • वायुमंडल में आर्गन गैस (Ar) की मात्रा पाई जाती है – 0.93प्रतिशत
  • पौधों की सभी पोषक तत्वों (Nutrients) से युक्त कार्बनिक पदार्थ (Organic Matter) है – ह्ामस
  • भारत में अवनालिका-क्षरण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है –मालवा पठार क्षेत्र, चंबल घाटी क्षेत्र
  • संसार का सबसे बड़ा लोयस (Loess) मैदान स्थित है –चीन में
  • वायु द्वारा उड़कर दूसरे स्थान पर पहुंची मृदा (Soil) कहलाती है – वातोढ़ मृदा (Ecolian Soil)
  • अधोमृदा मृदा (Soil Horizon) के संस्तर को कहते है –बी- संस्तर 
  • मृदा में औसतन कार्बनिक पदार्थ (Organic Matter) पाया जाता है –5.0 प्रतिशत
  • प्राकृतिक ऑक्सिन (Auxin) है –इंडोल एसिटिक एसिड
  • क्लोरोफिल (C₅₅H₇₂O₅N₄Mg) के निर्माण के लिए अति आवश्यक तत्व होता है – मैग्नीशियम (Mg)
  • वाष्पोत्सर्जन क्रिया (Transpiration) के लिए आवश्यक तत्व है –पोटैशियम (K)
  • वह मृदा जल (Soil Water), जिसे पौधे अपनी जड़ों द्वारा अवशोषित (Absorb) करते है –कोशिका जल (Cell Water)
  • जलधारण क्षमता (Maximum Water Holding) सर्वाधिक होती है –मटियार मृदा में
  • जलक्रांत मृदा (Waterlogged Soil) में वनस्पतियां मिलती है –मन्ग्रोव (Mangrove)
  • पौधों की वृद्धि (Plant Growth) तथा मृदा से पोषक तत्वों का अवशोषण (Absorption of Nutrients) सर्वाधिक पीएच मान (pH Value) होता है –pH 6.0-7.0
  • सर्वाधिक उर्वरता (Fertility) को धारण करने वाली मृदा कण है –मटियार क्ले
  • सर्वाधिक उर्वर मृदा एवं मिट्टी (Fertility Soil) है –दोमट मृदा एवं जलोद मिट्टी
  • चूना प्रधान मृदा (Lime-Dominated Soil) में उगने वाले पौधे को क्या कहा जाता है –कैल्सीकोल्स
  • सर्वाधिक कार्बनिक पदार्थ (Organic Material) पाया जाता है – पीट मृदा (Peat Soil) में
  • न्यूमेटाफोर्स (श्वसन मूल) मिलता है –मैंग्रोव वनस्पतियों में
  • पूर्णमूल परजीवी तथा स्तंभ परजीवी (Parasite) है –औरोबंकी तथा अमरबेल
  • अपक्षय का विचार (Weathering) संबंधित है –एक प्राकृतिक क्रिया, जो चट्टानों को सूक्ष्म कणो में विभक्त करती है।
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO -World Meteorological Organization) का मुख्यालय अवस्थित है –जेनेवा (Geneva) में
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन अभिसमय (Meteorological Organization Convention) लागू हुआ –23 मार्च 1950
  • UNEP (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम) का मुख्यालय कहाँ स्थित है –नैरोबी (Nairobi) में



Environment PDF Download

Click here to download PDF

pdfdownload.in will bring you new PDFs on Daily Bases, which will be updated in all ways and uploaded on the website, which will prove to be very important for you to prepare for all your upcoming competitive exams.

The above PDF is only provided to you by PDFdownload.in, we are not the creator of the PDF, if you like the PDF or if you have any kind of doubt, suggestion, or question about the same, please send us on your mail. Do not hesitate to contact me. [email protected] or you can send suggestions in the comment box below.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

  1. Facebook Page: https://www.facebook.com/onlyupsc/
  2. Facebook Group: https://www.facebook.com/groups/395366674215955/

TAG-पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download,Environment Handwritten Notes in Hindi PDF,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र नोट्स,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी NCERT PDF,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी दृष्टि PDF Free Download,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी अध्ययन,B.A. 2nd Year Environment Notes,Vision IAS Environment and Ecology PDF in Hindi

Author: pdfdownload

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *